मिशन 2019; मोदी मध्यप्रदेश तो अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर पहुंचे
मध्य प्रदेश के लिए कई नई योजनाओं का तोहफा #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार को) एक दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर हैं #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के लिए कुल 46 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास #इसके अलावा पीएम मोदी इंदौर में कुल 4 हजार 713 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के 1750 मकानों का ई-लोकार्पण # बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं. अमित शाह जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आज जम्मू में बड़ी रैली करने जा रहे हैं. हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो
मध्य प्रदेश के एकदिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजगढ़ में मोहनपुरा बांध परियोजना का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने बांध का डिजिटल लोकार्पण किया. इसी साल के आखिर में राज्य में चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मोहनपुरा स्थित बांध करीब 3,800 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ है. इसका काम दिसंबर 2014 में शुरू हुआ था. इसमें 17 गेट हैं, जिससे करीब 1.35 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. मध्यप्रदेश का राजगढ़ सूखा प्रभावित क्षेत्र है जहां किसान सिंचाई के लिए सिर्फ बारिश के पानी पर निर्भर थे.
एक दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर को एक खास तोहफा देने वाले हैं. पीएम मोदी इंदौर में 4 हजार 713 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकर्पण करेंगे. पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट से हेलीपैड से राजगढ़ पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मालवा की परंपरा के अनुसार पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. पीएम के साथ मंच पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, शिवराज सिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्र और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मंच पर मौजूद. यहां पर पीएम प्रदेश को मोहनपुरा डैम परियोजना की सौगात समर्पित करेंगे. मध्य प्रदेश में पीएम मोदी के कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सांसद सुमित्रा ताई, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह भी उनके साथ हैं।
प्रधानमंत्री का ये दौरा किसानों की नजर में चढ़ा हुआ है. डैम लोकार्पण के पहले ही ये कार्यक्रम विवादों में रहा, क्योंकि डैम में करीब 32 गांव डूब गये हैं. डैम की वजह से डूबी कई जमीनों का ग्रामीण किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है. इस बात से नाराज बंजारे के पुरा (कराड़िया) के किसानों ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ही हाइवे के बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिए हैं ओर पोस्टर पर शीघ्र मुआवजे की राशि का भुगतान करने की मांग की है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर वहां गए थे और किसानों को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद किया था. राहुल ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया था.
पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंच थे. यहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित अन्य पार्टी नेताओं ने पीएम का स्वागत किया है. मोदी इस प्रवास के दौरान राजगढ़ और इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के पुरस्कारों को वितरण करेंगे. सुबह 10.50 पर मोदी दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुए. 12.10 बजे पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे. 12.50 बजे वह मोहनपुरा डैम हेलीपेड, राजगढ़ पहुंचें और कायक्रम में शिरकत करेंगे. 2 बजे तक मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे. 2.15 बजे वह मोहनपुरा से हेलीकाप्टर के जरिए 3.15 बजे इंदौर पहुंचे. इंदौर पहुंचने के बाद मोदी एक कार्यक्रम में शिरकत कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के पुरस्कार वितरण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – ने कहा इतनी बड़ी संख्या में आपका आना इस बात की गवाही दे रहा है कि सरकार पर, उसकी नीतियों पर आपका कितना विश्वास है। जो लोग देश में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं, वो जमीनी सच्चाई से किस तरह कट चुके हैं, आप इसकी साक्षात तस्वीर हैं। -इन सिचाई परियोजनाओं से जुड़े हर व्यक्ति को, अपने सिर पर ईंट उठाने वाले को, तसला उठाने वाले को, फावड़ा चलाने वाले को, छोटी-छोटी मशीनों से लेकर बड़े-बड़े यंत्र चलाने वाले को मैं नमन करता हूं। गर्मी हो या बरसात, राष्ट्र निर्माण के जिस पुण्य कार्य में वो जुटे हैं, वो अतुलनीय है। -पीएम मोदी ने कहा ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज 4 हज़ार करोड़ रुपए की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के साथ-साथ पानी की 3 बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने का अवसर मिला। -पीएम मोदी ने तीन सिंचाई परियोजनों का भी लोकार्पण किया।
-पीएम मोदी ने मोहनपुरा बांध का डिजीटल लोकार्पण किया। -पीएम मोदी मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कर रहे हैं। -राजगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे मोहनपुरा बांध। इस परियोजना के शुरु होने से राजगढ़ के लोगों को पीने के पानी के साथ-साथ खेतों की सिचाई के लिए भी पानी की सुविधा मिलेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी राजगढ़ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। – मोहनपुरा बांध लगभग 3800 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसका निर्माण कार्य साल 2014 में शुरु हुआ था। बता दे कि मोहनपुरा बांध के शुरु होने के बाद करीब 1.35 लाख हेक्टयर भूमि की सिंचाई होगी।
मध्यप्रदेश का राजगढ़ सूखा प्रभावित क्षेत्र है जहां किसान सिंचाई के लिए सिर्फ बारिश के पानी पर निर्भर थे. मोहनपुरा स्थित बांध करीब 3,800 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ है. इसका काम दिसंबर 2014 में शुरू हुआ था. इसमें 17 गेट हैं, जिससे करीब 1.35 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. इंदौर पहुंचेंगे में पीएम शहरी विकास महोत्सव के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी राज्य के विभिन्न इलाकों में करीब 46 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
पिछले महीने मई में केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की घोषणा की थी. हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ये नतीजे घोषित किए थे. 4 जनवरी से 10 मार्च 2018 तक 4,203 शहरों का सर्वेक्षण किया गया. सर्वेक्षण में 94,000 घरों में डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने की जांच हुई. 46,000 आवासियों क्षेत्र पर ओचक निरीक्षण किया गया. 25,000 स्कूलों में स्वच्छता समीती की जांच की गई, 37.66 लाख लोगों की राय ली गई. 63 सर्वेक्षकों की टीम ने इस पूरे सर्वेक्षण को अंजाम दिया.
पीएम मोदी के राजगढ़ और इंदौर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजगढ़ दौरे के लिए प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया है. इंदौर में जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है और ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी. मोदी की सभा के लिए 2000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
वही दूसरी ओर
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन समाप्त होने के बाद अमित शाह राज्य के दौरे पर जा रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष शाह आज जम्मू में एक रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने बताया कि पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर अमित शाह जम्मू जा रहे हैं. जहां बलिदान दिवस मनाया जाएगा और अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय जाएंगे. शाम 4 बजे शाह जनसभा को संबोधित करेंगे.
महबूबा सरकार गिरने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं. अमित शाह जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आज जम्मू में बड़ी रैली करने जा रहे हैं. ये रैली शाम पांच बजे होगी. बीजेपी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 जैसे अपने कोर मुद्दों को लेकर 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर सकती है. जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता बेहद जोश में हैं. इस मौके पर अमित शाह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही ब्राहमण सभा परेड रोड के सामने एक विशाल जनसभा का आयोजन होगा, जिसे शाह संबोधित करेंगे. अमित शाह अगले चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी की चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बीजेपी के पीडीपी नीत गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद शाह का यह जम्मू कश्मीर का पहला दौरा होगा. राज्य में फिलहाल राज्यपाल शासन लागू है. इस दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है लेकिन साथ ही इस दौरे की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि अमित शाह का यह दौरा बीजेपी के संस्थापक शयमा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि वाले दिन हो रहा है. डॉ शयमा प्रसाद ने जम्मू कश्मीर के भारत में पूर्ण विलय के लिए श्रीनगर की एक जेल में प्राणों की आहूति दी थी.
भाजपा-पीडीपी का गठबंधन टूटने के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा है।
इस दौरान वे सबसे पहले लोकसभा चुनाव 2019 पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं से मिलेंगे। इसके बाद अमित शाह जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 65वें बलिदान दिवस के मौके पर उन्हें श्रद्धाजंलि देंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि अमित शाह इस रैली में जम्मू कश्मीर के हालात और भाजपा-पीडीपी गठबंधन तोड़ने के कारणों पर संबोधन देंगे और धारा 370 पर भी प्रतिक्रिया देंगे। इतना ही अमित पाकिस्तान की कायराना हरकतों और अलगाववादियों पर भी निशाना साधेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को अमित शाह ‘प्रजा परिषद आंदोलन’ पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन करेंगे। अमित शाह के इस दौरे में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम लाल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अनीरबन गांगुली भी साथ रहेंगे। इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने ट्वीट किया कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अंत्योदय को देश की प्रगति का आधार मानने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान-नहीं चलेंगे,नहीं चलेंगे’ का नारा दिया और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्हें कोटि-कोटि वंदन।
अब उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर अमित शाह का जम्मू आने का मतलब साफ़ है कि अब बीजेपी अपने कोर मुद्दों पर वापस लौटेगी. बीजेपी यह मान रही है कि अमित शाह का यह दौरा ना केवल पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकेगी बल्कि इसी दौरे के साथ राज्य में लोकसभा और राज्य के चुनावी की तैयारी शुरू हो जाएगी. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में कोलकाता में हुआ था. वह भारतीय जनसंघ (अब बीजेपी) के संस्थापक थे. इन्होंने साल 1929 में राजनीति की शुरूआत की थी. वह बंगाल विधान परिषद में चुने गए थे. श्यामा प्रसाद मुखर्जी साल 1947 में पंडित जवाहर लाल नेहरु की कैबिनेट में भी शामिल हुए थे. हालाकिं तीन साल बाद साल 1950 में उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने साल 1951 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोलवलकर के कहने पर भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी. साल 1952 के चुनाव में जनसंघ के तीन सांसद चुने गए. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत की अखंडता और कश्मीर का भारत में विलय के समर्थक थे. मुखर्जी जम्मू-कश्मीर में धार 370 हटाने का विरोध करते रहे.
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137