माफी चाहता हूं रुद्रपुर नहीं पहुंच पाया मैं – उत्तराखंड के दौरे पर मोदी
पीएम मोदी ने मोबाइल से ही जनसभा को किया संबोधित। मोदी की जनसभा के लिए मैदान में प्रशासन ने मिट्टी डालकर लेबल कराया था। जो बारिश के कारण अब दलदल में तब्दील हो गया एक दिन पहले प्रस्तावित स्थल पर पूजापाठ भी की गयी थी परन्तु काले बादलो ने मेहनत पर पानी फेर दिया # करीब 12 बजे पीएम मोदी कालागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने रामगंगा बांध के सौंदर्य को निहारा। कालागढ़ डैम की सैर के बाद प्रधानमंत्री बोट से कॉर्बेट पार्क पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे #मानवीय कोशिशे धरी रह गयी, कुदरत ने रूद्रपुर जाने की इजाजत नही दी # BREAKING; Former CBDT chairman Sushil Sharma appointed as Election Commissioner
प्रधानमंत्री आज सुबह सात बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए थे. उनके स्वागत के लिए राज्य सरकार का कोई मंत्री या अधिकारी नहीं आया था. प्रधानमंत्री जहाज़ से उतरकर सीधे गाड़ी में बैठे और सीधे स्टेट गेस्ट हाउस चले गए. कालागढ़ पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री गाड़ी से कालागढ़ डैम तक गए. देहरादून पहुंचने का उनका कार्यक्रम अचानक बना और गोपनीय था। उनके जौलीग्रांट पहुंचने के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वहां नहीं पहुंच सके थे। वह सीएम आवास से निकले तो जरूर, लेकिन वापस लौट गए।
14 फरवरी को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया कि नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और देहरादून जिलों में अगले 24 घंटों में ओलावृष्टि और आंधी आने की संभावना है।
बोट से प्रधानमंत्री जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के ढिकाला रेंज की ओर गए. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. कालागढ़ से पीएम मोदी जिम कार्बेट पार्क की ढिकाला रेंज के लिए रवाना हुए। इस दौरान वह रामगंगा नदी मार्ग के जरिये मोटर वोट से ढिकाला गए। ढिकाला से उन्हें सड़क मार्ग से करीब चालीस किलोमीटर दूर रामगढ़ी जाना था। वहां से करीब 18 किलोमीटर का सफर रामनगर के लिए तय करना था। इसके बाद रामनगर से हेलीकॉप्टर के जरिये रुद्रपुर पहुंचना था। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी को 3:15 बजे से रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करना था। खराब मौसम के चलते वह अभी वहां नहीं पहुंच सके हैं। बताया जा रहा है कि कालागढ़ से उनका विमान उड़ान नहीं भर सका है। वह कालागढ़ से कार्बेट पार्क पहुंचे हैं।
उत्तराखंड के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देहरादून पहुंच गए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वह लंबे समय तक एयरपोर्ट पर ही फंसे रह गए. वहां से उनको रुद्रपुर जाना है जहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना है. फिलहाल वह कार के जरिए रामगंगा नदी तक गए और इसके बाद नाव के माध्यम से वह मशहूर जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे.
उत्तराखंड: PM मोदी के रुद्रपुर आगमन को लेकर कांग्रेस ने जबरदस्त विरोध किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर पहुंचने से पहले ही राज्य की राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के विरोध का ऐलान किया था जिसे देखते हुए जनसभास्थल और रुद्रपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जनसभा में शामिल होने आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की तरह ही प्रधानमंत्री का विरोध करने के लिए सुबह से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता जुटने इकट्ठे हो गए थे. पुलिस ने भारी गहमागहमी के बीच पार्टी नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया. रुद्रपुर के आंबेडकर चौक पर इकट्ठा हुए सभी कांग्रेसी नेता. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने जनसभा स्थल मार्च करने का ऐलान किया. पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्दयेश, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, जसपुर के कांग्रेसी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी सहित कई कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार किया गया. बस में चढ़ाए जाने से पहले मंत्री प्रसाद नैथानी काले झंडे हिलाकर प्रधानमंत्री वापस जाओ के नारे लगाते रहे. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं. बारिश की वजह से पीएम मोदी साढ़े चार घंटे बाद देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से निकल पाए. सुबह से बारिश होने के चलते प्रधानमंत्री यहीं अटके हुए थे. सुबह सात बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए थे लेकिन बारिश की वजह से उनका हैलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा था. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री जिम कॉर्बेट पार्क की कालागढ़ रेंज से ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर के लिए सड़क मार्ग से निकल चुके हैं. रुद्रपुर प्रधानमंत्री सहकारिता विभाग की 3340 करोड़ रुपए की राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. रुद्रपुर में मौसम खुलने के बाद मोदी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर आगमन को लेकर गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त विरोध किया. काले झंडे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश व पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत करीब 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की नीतियों, गन्ना बकाया और शराब से हुई मौतों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस के द्वारा सख्ती बरते जाने के दौरान पूर्व पार्टी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के पैरों में भी चोट आई हैं.
प्रधानमंत्री आज सुबह सवा 7 बजे ही देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए थे, लेकिन तभी से वह वहां खराब मौसम के कारण फंसे हुए हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि वह मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी को एक चॉपर के जरिए देहरादून से रुद्रपुर जाना था, लेकिन वहां मौसम काफी खराब है. वहां आज सुबह से ही बारिश हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं बल्कि वह वहां को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट प्रोजेक्ट समेत कई विकासोन्मुख परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे प्रधाममंत्री मोदी आज रुद्रपुर के दौरे पर हैं जहां उनकी सभा दोपहर 3 बजे रखी गई थी लेकिन बारिश की वजह से उनका कार्यक्रम देरी से चल रहा है. जनसभा से पहले उनका कॉर्बेट पार्क भ्रमण भी है जिसके लिए वो कालागढ़ से बोट के द्वारा कॉर्बेट की ढिकाला रेंज में पहुंच चुके हैं.
12 फरवरी, 2019- एक दिन पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटीं थी। उन्होंने दावा किया था कि विजय शंखनाद रैली में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे।
14 फरवरी को रूद्रपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा व अन्य कार्यक्रमो के सफल आयोजन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर विधिवत भूमि पूजन किया गया था। आगामी 14 फरवरी को रूद्रपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा व अन्य कार्यक्रमो के सफल आयोजन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर विधिवत भूमि पूजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने रैली व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पीएम मोदी की जनसभा के लिए मंच पर केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद भगत सिंह कोश्यारी, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा शिव प्रकाश, श्याम जाजू, अजय भट्ट, राजलक्ष्मी, सत्यपाल महाराज, अरविंद पांडेय, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, रेखा आर्य आदि मौजदू रहे ।