पब्लिक रिलेशंस सोसायटी देदून को अवार्ड
All India Public Relations Conference #विधायक जोशी ने किया 40 लाख के विकास कार्यो का शिलान्यास।
18 दिसम्बर, 2016 देहरादून। कलकत्ता, पश्चिम बंगाल में आयोजित की जा रही 38वीं All India Public Relations Conference में आज Public Relations Society of India Dehradun Chapter को Best Performing New Chapter award दिया गया। यह Award देहरादून चैप्टर को उसकी सालभर की उल्लेखनीय गतिविधियों एवं जन संपर्क से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में सक्रियता के लिए दिया गया। उल्लेखनीय है कि यह Public Relations Society of India का उत्तराखंड चैप्टर है जिसका नाम राजधानी देहरादून के कारण देहरादून चैप्टर है, जिसके सदस्य उत्तराखंड के विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं निजी रूप से जन संपर्क के कार्य से जुड़े प्रोफेशनल हैं।
कलकत्ता में होटल सोनार में आयोजित कार्यक्रम में देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष श्री विमल डबराल एवं सचिव श्री अनिल सती को यह पुरस्कार पायनियर समाचार पत्र के संपादक एवं प्रबन्ध निदेशक श्री चंदन मित्रा एवं रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ के स्वामी वेदातितानंद द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष श्री विमल डबराल ने बताया कि विगत वर्ष में देहरादून चैप्टर द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर कई सेमिनार, कार्यशालाएं, जागरूकता कार्यक्रम एवं बैठकों का विभिन्न संगठनों, विभागों, संस्थाओं एवं स्कूलों के सहयोग से चलाए गए। देहरादून चैप्टर के सचिव श्री अनिल सती ने बताया कि अल्प अवधि में हासिल की गई इन उपलब्धियों की निरंतरता को चैप्टर द्वारा आगे भी बनाए रखा जाएगा।
डॉ. अजित पाठक ने देहरादून चैप्टर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की कि अन्य नए चैप्टर भी इसी ऊर्जा से कार्य करते रहेंगे। कॉन्फ्रेंस में श्री महेश खंकरियाल एवं दीपक शर्मा ने भी प्रतिभाग किया।
फोटो कैप्सन : कलकत्ता, पश्चिम बंगाल में आयोजित 38वीं अखिल भारतीय कार्यशाला के अवसर पर देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल एवं सचिव अनिल सती पुरस्कार प्राप्त करते हुए।
सुरेश चन्द्र भटट्
(कोषाध्यक्ष)
पीआरएसआई देहरादून चैप्टर
मो0-9719157901
:::
विधायक जोशी ने किया 40 लाख के विकास कार्यो का शिलान्यास।
देहरादून 18 दिसम्बर 2016: रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो के सिलसिले को जारी रखते हुए ग्राम पंचायत पुरोहितवाला में विधायक निधि से निर्मित होने वाले पंचायती मंदिर के पास सामुदायिक शेड़ का नारियल फोड़ शिलान्यास किया। बताते चले कि विधायक निधि की 5 लाख की लागत से पुरोहितवाला में सामुदायिक शेड़ का निर्माण किया जाना है।
विधायक जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजनीति मेरा पेशा नहीं अपितु धर्म है। मैं दिमाग से नहीं बल्कि दिल से राजनीति करता हॅू। उन्होनें कहा कि जनता का सहयोग और प्रेम मेरे साथ रहा तो इस बार पिछले बार की अपेक्षा और अधिक मतों से विजयी हुंगा। विधायक जोशी ने कहा कि विकास के लिए अवसरों की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है क्योंकि अवसर तो आते हैं और चले जाते हैं जबकि इच्छाशक्ति से किया गया कार्य बुलन्दियों तक पहुॅचता है। विधायक जोशी ने शिलान्यास के तुरन्त बाद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दूरभाष पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने एवं निर्माण की गुणवता में विशेष ध्यान के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा ने उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीति करने वाले कभी विकास कर ही नहीं सकते हैं। क्योंकि राजनीति और विकास समावेशी धारणा को उजागर करने में असक्षम होते हैं। उन्होनें क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवारों की तरफ भी इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग आज तक प्रधान नहीं बन पाये किन्तु उनके सपने एमपी एमएलए के होते हैं। उन्होनें चुनावी मौसम में ऐसे लोगों से सतर्क रहने का आवाहन भी उपस्थित जनता से किया।
ग्राम प्रधान मीनू क्षेत्री ने विधायक जोशी का धन्यवाद करते हुए कहा कि की दृण इच्छाशक्ति एवं कार्य करने की ललक से ही ग्राम पंचायत पुरोहितवाला को सड़कों, पेयजल एवं सामुदायिक भवनों की कमी से नहीं जुझना पड़ा है। कहा कि जितने कार्य विधायक जोशी जी द्वारा किये गये हैं उनकी जितनी सराहना की जाए, कम है। उन्होनें आज हुऐ पंचायती मंदिर के पास सामुदायिक शेड़ के शिलान्यास के लिए भी विधायक जोशी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, ग्राम प्रधान मीनू क्षेत्री, दीपक पुण्डीर, संध्या क्षेत्री, अनुराग सिंह, उप प्रधान कृष्णा वर्मा, चन्द्रकला क्षेत्री, राधा शर्मा, सुशीला थापा, बधीराम, किशन सिंह, भिमेश्वरी शाही, पार्वती थापा, लक्ष्मी राई, विक्रम राई, लाल बहादुर क्षेत्री, प्रेम क्षेत्री, आशा तंमग आदि उपस्थित रहे।