पंजाब में 117 में से 100 से अधिक सीटें जीत रहे हैं- किसने कहा ?
पंजाब में सुनामी का रूझान #अकाली-भाजपा गठबंधन के खिलाफ भारी गुस्सा #कांग्रेस की इस बार भी पंजाब में दाल नहीं गलेगी #अगला निशाना हिमाचल और गुजरात # पंजाब और गोवा के बाद हिमाचल और गुजरात में सरकार बनायेगे- केजरीवाल # लालू प्रसाद यादव का कहना है कि गोवा और पंजाब में बीजेपी का सफाया होने वाला है. www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper)
चुनाव आयोग के अनुसार गोवा में 83 फीसदी और पंजाब में 70 फीसदी मतदान हुआ.
पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और पार्टी प्रमुख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राजनीतिक विकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है. पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन के खिलाफ भारी गुस्सा है. उनका दावा है कि सरकार विरोधी लहर का सीधा लाभ आम आदमी पार्टी को मिल रहा है. केजरीवाल का कहना है कि कांग्रेस की इस बार भी पंजाब में दाल नहीं गलेगी. इन दोनों राज्यों में पूरी ताकत झोंकने के बाद अरविंद केजरीवाल अब नए राज्यों में पार्टी के मिशन पर निकलने के लिए तैयार हैं. केजरीवाल को भरोसा है कि पंजाब के लोग दिल्ली का इतिहास दोहराएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में करीब 400 जनसभाएं की. मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में वे पंजाब को लेकर आश्वस्त दिखे. इसी के साथ केजरीवाल ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं का अगला निशाना हिमाचल और गुजरात है. पंजाब चुनाव के बाद हिमाचल और गुजरात की तैयारी शुरू कर दी जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि इन राज्यों के प्रभारियों को पहले से ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मोहाली में मतदान के बाद आप के भगवंत मान ने कहा कि मैं सुखबीर सिंह बादल को 1 लाख से अधिक वोटों से हराऊंगा. पंजाब की राजनीति में पहली बार दांव आजमा रही आम आदमी पार्टी के 112 उम्मीदवारों में केवल 9 महिलाएं हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में वे कांग्रेस की जीत को लेकर निश्चिंत हैं. वे पंजाब चुनाव जीतकर राहुल गांधी को बड़ा तोहफा देंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है. हमें पोलिंग बूथों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, कांग्रेस ही जीतेगी:
भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरे हैं. शनिवार सुबह जब उन्होंने वोट डाला तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा माहौल है. हम 100 से अधिक जीतने वाले हैं. माझा, मालवा, दोआब (पंजाब के तीनों क्षेत्र) में. मैं कल माझा में था, उससे पहले मैं जलालाबाद में था. मैं दोआब भी गया था. 11 मार्च को सुबह 11 बजे आप देखेंगे कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.
उन्होंने जलालाबाद सीट से भारी बहुमत से जीतने की भी उम्मीद जताई. मान यहां से उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.” “मैं भारी बहुमत से जीतूंगा. 50000 से भी अधिक वोटों से” उन्होंने कहा. यह भी कहा, “लोग गुंडागर्दी और माफिया राज से परेशान हैं और वे इस सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे.”
यह पूछे जाने पर कि अगर पार्टी को पंजाब में सत्ता में आने का मौका मिलता है तो क्या वे मुख्यमंत्री बनेंगे? कॉमेडियन से नेता बने मान ने कहा, “मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैंने आज वोट किया. अपने शब्द मेरे मुंह में मत डालिए. लोग पहले से ही सब जानते हैं.” चुनाव के बारे में पूर्वानुमान लगाते हुए उन्होंने कहा यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में 117 में से 100 से अधिक सीटें जीतेगी. पंजाब चुनाव में जलालाबाद सीट पर सबकी नजर है. इस वीआईपी सीट पर से पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के सामने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने युवा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू हैं. सुखबीर 2009 के उपचुनाव में जलालाबाद सीट जीतने के बाद से ही यहां से विधायक हैं. मजेदार बात यह है कि अकाली दल के स्थानीय सांसद रहे शेर सिंह घुबाया ने अकाली दल का साथ छोड़ दिया है और कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं.
पंजाब के चुनावी मैदान में 1,145 उम्मीदवार हैं जिनमें 81 महिलाएं हैं. एक ट्रांसजेंडर भी चुनाव मैदान में है. पंजाब में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन में साथ उतरी हैं. बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसके प्रत्याशियों में केवल 2 महिला उम्मीदवार हैं. वहीं, अकाली दल 94 सीटों पर उतर रही है और इसमें महिलाओं की संख्या 5 है.
कांग्रेस पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों पर अकेले ताल ठोंक रही है. लेकिन कांग्रेस उम्मीदवारों में भी महिलाओं की संख्या केवल 11 हैं.
वहीं पंजाब की राजनीति में पहली बार दांव आजमा रही आम आदमी पार्टी के 112 उम्मीदवारों में केवल 9 महिलाएं हैं.
पंजाब के 1.98 करोड़ मतदाताओं में से 47 फीसदी महिलाएं हैं. गोवा में लगभग 11.08 लाख मतदाता कुल 1,649 मतदान केंद्रों पर वोट डाल रहे हैं. प्रदेश की 40 विधानसभा सीटों पर 251 उम्मीदवार आमने-सामने हैं.
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने 37, आम आदमी पार्टी ने 39 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. दोनों राज्यों में 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी.
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (WEB & PRINT MEDIA)
MAIL; himalayauk@gmail.com mob. 9412932030