पांच दिनों में 750 करोड़ पुराने नोट बदले- शाह जी बधाई हो.
एक बैंक में 745 करोड़ रुपये जमा कराया गया-बेहद गंभीर आरोप #अमित शाह पर बेहद गंभीर आरोप # राहुल गांधी ने भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमलावर ट्वीट किया – # अहमदाबाद जिला कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर, अमित शाह जी बधाई हो. आपके बैंक ने (नोटबंदी के बाद) पुराने नोटों को बदलकर नया करने में बाज़ी मार ली है. पांच दिनों में 750 करोड़.” उन्होंने आगे लिखा है कि उन लाखों भारतीयों का आपको सलाम जिनकी ज़िंदगी नोटबंदी की वजह से बर्बाद हो गई.
एक आरटीआई के हवाले से बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) अध्यक्ष अमित शाह पर बेहद गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप है कि नोटबंदी के दौरान गुजरात के 370 कोऑपरेटिव बैंकों में से एक बैंक में 745 करोड़ रुपये जमा कराया गया. अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक में सबसे ज़्यादा 745 करोड़ जमा कराया गया. इस बैंक के डायरेक्टर अमित शाह और उनके दो सहयोगी थे.
नोटबंदी के दौरान के इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमलावर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, “अहमदाबाद जिला कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर, अमित शाह जी बधाई हो. आपके बैंक ने (नोटबंदी के बाद) पुराने नोटों को बदलकर नया करने में बाज़ी मार ली है. पांच दिनों में 750 करोड़.” उन्होंने आगे लिखा है कि उन लाखों भारतीयों का आपको सलाम जिनकी ज़िंदगी नोटबंदी की वजह से बर्बाद हो गई.
कांग्रेस के मुताबिक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि 10 से 14 नवंबर के बीच अहमादबाद जिला कोऑपरेटिव बैंक में 745 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा कराए गए. वहीं पार्टी ने आगे कहा कि नोटबंदी के दौरान गुजरात के 11 जिला सहकारी बैंकों से 3,118 करोड़ रुपये जमा कराए गए, सभी बैंकों का बीजेपी के बड़े नेताओं से कनेक्शन है. कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि आखिर कोऑपरेटिव बैंक में जमा पैसा किसका काला धन है. कांग्रेस ने अमित शाह से जवाब मांगा है और जांच की मांग की है.
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी और उनके अध्यक्ष शाह घबराए हुए हैं और पोल खुलने के डर से मीडिया पर दबाव डाल कर एजेंडा बदलने की कोशिश कर रहे हैं. अहमदाबाद जिला कोऑपरेटिव बैंक ने नोटबंदी को नोटबदली का धंधा बना दिया था. नोटबंदी इस देश का सबसे बड़ा घोटाला था. सुरजेवाला ने कहा कि ये बात राहुल गांधी समेत सभी लोगों ने कही थी, लेकिन तब साक्ष्य नहीं थे. अब साक्ष्य आ गया है. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.
7 मई 2018 को RTI के जवाब में ये बात सामने आई है. कांग्रेस ने पूछा है कि ये किसका कालाधन था, इसका जवाब मोदी और अमित शाह को देना होगा. कांग्रेस ने ये भी कहा इससे पहले नोटबंदी से ठीक पहले बीजेपी ने करोड़ो की जमीन खरीदी थी. सुरजेवाला ने कहा कि क्या मोदी, भागवत, शाह सार्वजनिक करेंगे कि अब तक कितनी प्रोपर्टी खरीदी गई. चेक से खरीदा या कैश से?
मामले पर कोऑपरेटिव बैंकों की निगरानी करने वाली संस्था नाबार्ड का कहना है कि अहमदाबाद जिला सहकारिता बैंक ने आरबीआई गाइडलाइन्स के मुताबिक केवाईसी का पालन किया. नोटबंदी के दौरान बैंक ने नोट बदलने की प्रक्रिया का पूरी तरह पालन किया. संस्था ने आगे कहा है कि नोटबंदी के दौरान गुजरात में महाराष्ट्र और केरल की तुलना में कम पैसे जमा हुए.
वही दूसरी ओर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की सैलरी इस साल भले ही नहीं बढ़ी लेकिन उन्होंने दो दिन में ही दुनियाभर में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 15वें नंबर पर आ गए हैं. वॉलमार्ट के जिम वॉल्टन और रोब वॉल्टन को पीछे छोड़कर वह यह रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के अनुसार संपत्ति में जबरदस्त उछाल के साथ मुकेश अंबानीअलीबाबा के जैक मा से नेट वर्थ के मामले में कुछ ही पीछे हैं.
जैक मा की कुल संपत्ति 3.11 लाख करोड़
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार 19 जून को अंबानी की कुल संपत्ति 2.75 लाख करोड़ थी. वहीं 14वें नंबर पर बने जैक मा की कुल संपत्ति 3.11 लाख करोड़ थी. रिलायंस इंडिया के शेयरों में आई तेजी के कारण दो दिन में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 9400 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस तरह 21 जून को उनकी कुल संपत्ति 41.9 अरब डॉलर (करीब 2.84 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गई है और वह अमीर लोगों की लिस्ट में दुनिया में 15वें नंबर पर आ गए हैं.
जेफ बेजोस दुनिया में सबसे अमीर
रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी अपनी संपत्ति से 56.6 करोड़ बैरल क्रूड ऑयल खरीद सकते हैं. वह इससे एक करोड़ ग्राम सोना भी खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि अमेजन डॉट कॉम के जेफ बेजोस दुनिया में सबसे अमीर हैं. उनकी कुल संपत्ति 144.8 बिलियन डॉलर है. वहीं माइक्रो सॉफ्ट कार्पोरेशन के सह संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति 92.8 बिलियन डॉलर है. कुछ समय में 34 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग संपत्ति के मामले में तीसरे सबसे अमीर शख्स वॉरेन बफेट से आगे निकल जाएंगे.