प्रसिद्व हनुमान मंदिर में राहुल ने पूजा की
मकर संक्रांति के मौके पर तिलक लगाकर अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने हिंदू धर्म की परंपरा के अनुसार विविधता से पूजा करके खिचड़ी का दान किया. गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान मंदिरों में पूजा करते दिखे राहुल गांधी ने अमेठी पहुंचने से पहले रास्ते में हनुमान मंदिर पर रूककर पूजा-अर्चना की. लखनऊ रायबरेली मार्ग पर स्थित चुरवा हनुमान मंदिर में राहुल ने करीब 10 मिनट तक पूजा अर्चना की, मंदिर में पूजा के दौरान राहुल माथे ने माथे पर तिलक लगाया – राहुल के माथे पर तिलक लगाने को हिंदुत्व कार्ड से जोड़कर से जोडकर देखा जायेगा
Top Breaking: Presented by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं. जब सुबह वह लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरे तो वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी, राज बब्बर व अन्य कांग्रेसी नेताओं समेत अमेठी की ओर चल पड़े. राहुल गांधी जब लखनऊ ने निगोहां इलाके में पहुंचे तो उन्होंने अपने काफिले को एक स्थानीय ढाबे पर रुकने के लिए कहा. यहां राहुल गांधी ने अपने साथियों समेत चाय, पकौड़ी न समोसे का स्वाद लिया. अखिलेश प्रताप सिंह और राज बब्बर से इस दौरान राहुल बातचीत करते रहे. रायबरेली की सीमा में घुसते ही चुरवा इलाके के हनुमान मंदिर में राहुल गांधी पहुंचे और दर्शनों के बाद प्रसाद भी ग्रहण किया. इस मंदिर को सिद्ध हनुमान मंदिर भी कहा जाता है. इस मंदिर की काफी मान्यता है और लोग दूर-दूर से यहां दर्शनों के लिए आते हैं. राहुल गांधी के पहुंचने से पहले अमेठी में पोस्ट वॉर छिड़ गया. एक ओर जहां राहुल गांधी लापता के पोस्टर इलाके भर में चिपकाए गए वहीं दूसरी ओर ऐसे पोस्टर भी लगाए गए जिनमें राहुल को राम और पीएम मोदी को रावण दिखाया गया.
कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा कर रहे हैं. दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा. राहुल ने कहा पीएम मोदी ने आम जनता से रोजगार का झूठा वादा किया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया योजना पूरी तरह से विफल साबित हुई है. चीनी सरकार से भारतीय सरकार की तुलना करते हुए मोदी ने कहा कि जो काम चीन की सरकार दो दिन में करती है, उसे करने में मोदी सरकार को एक साल का वक्त लग जाता है. राहुल का भाजपा पर वार नहीं रूका, आगे बोलते हुए उन्होंने पार्टी पर जाति और धर्म के नाम पर झगड़े कराने का आरोप लगा दिया.
राहुल का यह अमेठी दौरा वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिहाज से काफी खास माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल अमेठी दौरे के दौरान आम जनता से कोई ऐसा वादा कर सकते हैं, जिसका फायदा उन्हें लोकसभा चुनावों में होगा. गौरतलब है कि इससे पहले 9 सितंबर 2016 को अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर गए थे. बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के बाद वह अयोध्या जाने वाले वह नेहरू-गांधी परिवार के ऐसे पहले सदस्य हैं. हनुमान गढ़ी, मंदिर जाने से पहले राहुल ने महंत ज्ञानदास से मुलाकात की थी.
राहुल के अमेठी पहुंचने से पहले ही एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. राहुल गांधी के दौरे को भव्य बनाने की कवायद में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ऐसा पोस्टर लगा दिया है जिसमें राहुल गांधी को राम और पीएम नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया है. इस पोस्टर के नीचे अभय शुक्ला का नाम लिखा जो जिसने खुद को कांग्रेस कार्यकर्ता तो नहीं बताया है सिर्फ अपने नाम के आगे अभय शुक्ला गौरीगंज अमेठी लिखा है.
इस पोस्टर में राहुल गांधी धनुष-बाण हाथों में लिए पीएम मोदी की तरफ निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस पोस्टर में लिखा है, ‘राहुल रूप में भगवान राम का अवतार, 2019 में आएगा राहुल राज (राम राज). मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पोस्टर को लगवाने वाले अभय शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी से संबंध होने किसी भी तरह से खुद के कांग्रस पार्टी से संबंघ स्थानीय निवासी अभय शुक्ला ने लगाया है. हालांकि शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने किसी भी तरह के संबंध होने से मना किया है.
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media.
Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030