कैलाश मानसरोवर यात्रा- राहुल 34 किमी0 पैदल चले
राहुल करीब 34 किलोमीटर तक पैदल चले ; इससे पूर्व केदारनाथ यात्रा में भी कई किलोमीटर पैदल चले थे
राहुल की तस्वीर सच्ची – मीडिया की रिपोर्ट # कैलाश यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ मिहिर पटेल..:बीजेपी ने यात्रा पर उठाए सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष 31 अगस्त को भारत से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर रवाना हुए थे. वह नेपाल होते हुए चीन के रास्ते इस यात्रा को पूरा कर रहे हैं. राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 दिन की है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा इस समय सर्वाधिक चर्चा का विषय बन गई है. 31 अगस्त को यात्रा पर निकले राहुल गांधी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. राहुल गांधी इस दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ नज़र आ रहे हैं. तस्वीर पहले राहुल गांधी ने पोस्ट की और उसके बाद जस्ट डायल ने उस तस्वीर को उठा लिया. जिस तस्वीर के जरिए सवाल उठाए गये वो पहले राहुल गांधी ने ही सोशल मीडिया में पोस्ट की. राहुल के ट्वीट करने के बाद ये तस्वीर गूगल पर भी दिखने लगी. राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा पर संदेह पैदा करने वाली तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है. राहुल की तस्वीर सच्ची है- नेशनल मीडिया के इस दावे के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर क्यो खामखां झूठ फैलााया जा रहा है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिना रुके 13 घंटे तक पर्वत की चढ़ाई की. इस दौरान राहुल करीब 34 किलोमीटर तक पैदल चले. कठिन सफर को राहुल ने बिना रुके-थके तय किया. राहुल 46,433 कदम यानी 34.31 किलोमीटर तक पैदल चले. वहीं, उन्होंने 203 सीढ़ियों की चढ़ाई की और इसी पूरी एक्टिविटी में उन्हें 463 मिनट लगे राहुल से जुड़े इस आंकड़े का मतलब हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष ने 7 घंटे 43 मिनट की पैदल चले और इस दौरान 34 किलोमीटर की यात्रा की यानि, हर घंटे चार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की. राहुल गांधी की कैलाश यात्रा की एक्सक्लुसिव तस्वीर है. इस तस्वीर में राहुल गांधी एक साथी तीर्थयात्री के साथ नजर आ रहे हैं.हमेशा पारंपरिक कुर्ता पायजामा पहनने वाले राहुल गांधी फोटो में जींस टीशर्ट, जैकेट और स्पोर्ट शू में नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी के हाथ में एक छड़ी भी हैं. राहुल गांधी की यह तस्वीर दो दिन पुरानी है, उनके साथ जो युवक नजर आ रहा है उसका नाम मिहिट पटेल है. मिहिर पटेल गुजरात से हैं.
मिहिर पटेल ने कहा, ”हमारी यात्रा अद्भुत रही, हमें पहले से ही पता था कि राहुल गांधी भी हमारे साथ ही होटल में रुके थे. अगले दिन वो हमारे साथ ही चल रहे थे, मैंने उनके साथ चल रहे एक शख्स से कहा कि क्या आप हमारी फोटो लेंगे. इसके बाद हमने राहुल गांधी से बात की. उन्होंने पूछा कि आप कहां से हैं?” मिहिर ने बताया, ”राहुल गांधी के साथ करीब 8-10 लोग थे, उनके साथ चलने वालों में सुरक्षाकर्मी थे लेकिन उन्हें पहचानना मुश्किल था. उनके साथ स्थानीय लोग भी थे.”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर खड़े किए जा रहे विवाद के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी पार्टी ने कई तस्वीरें ट्वीट करके जवाब दिया है. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से न सिर्फ यात्रा की ताज़ा तस्वीरें जारी की गई हैं बल्कि ये भी बताया गया कि राहुल गांधी ने कैलाश पर्वत तक पहुंचने के लिए कितने कदमों के साथ कितने किलोमीटर की पैदल यात्रा की है. अपने नेता की यात्रा का सबूत पेश करते हुए कांग्रेस पार्टी ने फिटबिट की एक स्क्रीनशॉट को शेयर किया है जिसमें यात्रा के दौरान उनकी सेहत का ब्यौरा पेश किया गया है. वहीं, अब ताज़ा तस्वीर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई है. तस्वीर में लिखा है, “नफरत करने वालों को पीछे छोड़ते हुए राहुल ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान जो रफ्तार पकड़ी, क्या आप भी ऐसी रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार हैं.”
बीजेपी ने यात्रा पर उठाए सवाल
खास बात ये है कि जब से राहुल गांधी कैलाश की यात्रा पर हैं, सत्ताधारी पार्टी बीजेपी उनकी यात्रा पर तरह तरह से सवााल उठा रही है. पार्टी नेताओं का यहां तक कहना है कि क्या राहुल सच में कैलाश गए हैं या तस्वीरें यहां-वहां से लेकर पोस्ट की जा रही है? राहुल गांधी की कैलाश यात्रा को लेकर बीजेपी की ओर से सवाल भी उठाए गए थे. बीजेपी की महिला मोर्चा नेता और सोशल मीडिया इनचार्ज प्रीति गांधी ने राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किये गए मानसरोवर यात्रा की तस्वीरों पर सवाल खड़े किये हैं. प्रीति ने कहा कि राहुल गांधी क्या आप इंटरनेट से तस्वीरें डाउनलोड करके उन्हें ट्वीट कर रहे हैं. आप सच में मानसरोवर में ही हैं या कहीं और हैं?
कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है, जहां वो कैलाश मानसरोवर यात्रियों के साथ दिख रहे हैं. कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वो कैलाश मानसरोवर यात्रियों के साथ दिख रहे हैं. राहुल गांधी की पूरी कैलाश यात्रा के सफर की डिटेल भी हैं. राहुल ने लगातार 13 घंटे पैदल चलकर यात्रा को पूरा किया. इस दौरान राहुल गांधी 46 हजार से अधिक कदम पैदल चले हैं. राहुल का ये पूरा सफर 34.31 किलोमीटर का है. राहुल ने ये पूरा सफर 469 मिनट में तय किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तस्वीर में दिखने वाले मिहिर पटेल ने बताया कि राहुल गांधी काफी फिट व्यक्ति हैं, ये यात्रा तीन दिन की थी, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन की यात्रा को राहुल ने एक ही दिन में पूरा कर लिया.
मिहिर पटेल ने बताया कि राहुल गांधी हमारे ही कैंप में थे, कैंप के अन्य लोग लगातार स्ट्रगल कर रहे थे. कुछ लोगों को ऑक्सीजन के कारण काफी दिक्कतें आ रही थीं. लेकिन राहुल गांधी पूरी तरह से फिट हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा राहुल गांधी की तस्वीर पर सवाल उठाने का भी मिहिर पटेल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमने कई एंगलों से तस्वीरें खींची थी, ऐसे में परछाई का आना या ना आना, धूप पर निर्भर होता है. उन्होंने कहा कि ये फोटोशॉप नहीं है. ये तस्वीरें हमारे ही फोन से खींची गई हैं.
सोशल मीडिया में बीजेपी के कई समर्थकों ने राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए थे. यहां तक की उनके द्वारा शेयर की गई फोटो को गूगल की फोटो बताया लेकिन अब राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा के फोटो और वीडियो सामने आ गए हैं. इन फोटो और वीडियो को राहुल गांधी ने खुद शेयर नहीं किया है. राहुल गांधी गत 31 अगस्त को इस यात्रा के लिए नेपाल रवाना हुए थे जहां से उन्होंने कैलाश के लिए प्रस्थान किया था. आपको बता दें कि 26 अप्रैल को कर्नाटक की यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान बाईं ओर तेजी से झुक गया और तेजी से नीचे आने लगा था इसके बाद हालांकि विमान संभल गया और सुरक्षित नीचे उतरा. इसके तीन दिन बाद 29 अप्रैल को गांधी ने एक रैली के दौरान कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने की घोषणा की थी. कांग्रेस ने सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी की यात्रा का ब्योरा गोपनीय रखा गया था.
इससे पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर मानसरोवर झील की तस्वीरें शेयर कर कहा कि यहां कोई द्वेष नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर मानसरोवर झील की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कहा, ”मानसरोवर झील का पानी बहुत मंद और शांत है. वो सब कुछ देता है और कुछ नहीं खोता. कोई भी यहां का पानी पी सकता है. यहां द्वेष नहीं है. यही कारण है कि हम भारत में इस पानी की पूजा करते हैं. ” इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ” जब बुलावा आता है तब कोई व्यक्ति कैलाश जाता है. मैं इस बात से बहुत प्रसन्न हूं कि मुझे यह अवसर मिला और इस सुंदर यात्रा में जो देखूंगा उसे आप लोगों के साथ साझा कर सकूंगा. ” वह गत 31 अगस्त को इस यात्रा के लिए नेपाल रवाना हुए थे जहां से उन्होंने कैलाश के लिए प्रस्थान किया. दिल्ली से नेपाल के लिए रवाना होने से पहले गांधी ने ट्वीट के जरिये कहा था, “ॐ असतो मा सद्गमय. तमसो मा ज्योतिर्गमय. मृत्योर्मामृतम् गमय. ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: ॥” दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी और वह कई हजार फुट नीचे आ गया था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा का संकल्प लिया है.
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तsराखण्डl www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तiराखण्डs का पहला वेब मीडिया-
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137