भोलेनाथ के आशीर्वाद से गुजरात फतह करेगें- इस राजनेता ने किया बडा ऐलान

शिवजी के दर्शन से यह ताकत पाते हैं और इसके बारे में गहराई से जानते हैं- राहुल ने आज साफ साफ ऐलान कर दियााा- -राहुल ने कहा-  एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट- हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल – 

गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मीडिया को भी परदे के पीछे से नियंत्रित कर रहे हैं। पर वे सच्चाई की फाइन ट्यूिंनग नहीं कर सकते। सोशल मीडिया पर कांग्रेस की टीम गुजरात की सच्चाई दिखाती रहेगी। इसकी उसे खुली छूट दी गई है। भाजपा का सोशल मीडिया झूठा है।
अहमदाबादः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि भाजपा उनकी छवि बिगाड़ने के लिए पैसे खर्च कर रही है पर वह इसे खराब नहीं कर पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलतियां पकड़ती और सच बोलती रहेगी पर बयानबाजी की वह हद पार नहीं करेगी जिसके चलते प्रधानमंत्री पद की गरिमा पर असर पड़े। हालांकि मोदी जी गुजरात में झूठ और असत्य की राजनीति कर रहे हैं और चुनाव में हारने वाले हैंं। गांधी ने अपनी नवसर्जन गुजरात यात्रा के दूसरे दिन आज उत्तर गुजरात के अंबाजी में कांग्रेस के सोशल मीडिया और आई टी प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्ताओं के साथ संवाद के दौरान यह बातें कहीं।
राहुल ने कहा कि उनकी छवि बिगाड़ने के भाजपा के नकारात्मक प्रचार से निपटने के लिए वह शिवजी के दर्शन से शक्ति पाते हैं। उन्होंने एक कार्यकर्ता के सवाल के जवाब में कहा कि वह शिवजी के दर्शन से यह ताकत पाते हैं और इसके बारे में गहराई से जानते हैं। वह अपनी छवि को और सच्चाई को भी जानते हैं। भाजपा इसे बिगाड़ने पर चाहे जितना पैसा खर्च कर ले ऐसा होने वाला नहीं है और जनता सच्चाई को ही देखेगी।

:::

राहुल ने आज साफ साफ ऐलान कर दिया कि

 शिवजी के दर्शन से यह ताकत पाते हैं और इसके बारे में गहराई से जानते हैं- भाजपा उनकी छवि बिगाड़ने के लिए पैसे खर्च कर रही है मोदी जी गुजरात में झूठ और असत्य की राजनीति कर रहे हैं उनकी छवि बिगाड़ने के भाजपा के नकारात्मक प्रचार से निपटने के लिए वह शिवजी के दर्शन से शक्ति पाते हैं।  नोटबंदी और जीएसटी की गलती के लिए सीधे जिम्मेदार होने के बावजूद मोदी जी इसे स्वीकार नहीं करते। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा में मोदी का कथित खौफ होने पर व्यंग्य करते हुए कहा कि एक महिला ने उन्हें बताया कि डेढ घंटे की एक उड़ान के दौरान उनके सामने की सीट पर बैठे भाजपा के तीन चार नेता एक बार भी नहीं मुस्कुराए। वे जिंदगी से खुश नहीं हैं।  – चीन के प्रतिदिन के 50 हजार की तुलना में मोदी सरकार मात्र 450 लोगो को रोजाना रोजगार दे पा रही है। उन्होंने दावा किया कि झूठ के सहारे शासन कर रही भाजपा गुजरात चुनाव में हार जायेगी। बीजेपी के बड़े नेता लगातार गुजरात में कैंपेन कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के अलावा मात्र अशोक गहलोत जैसे नेता प्रचार कर रहे हैं. वही राजनीतिक पंडित मानने लगे हैं कि राहुल गांधी ने शानदार वापसी की है.

गुजरात में विधानसभा चुनाव 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को होने जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक चुकी है. बीजेपी के बड़े नेता लगातार गुजरात में कैंपेन कर रहे हैं. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के अलावा अशोक गहलोत जैसे नेता प्रचार कर रहे हैं.
राजनीतिक पंडित मानने लगे हैं कि राहुल गांधी ने शानदार वापसी की है. गुजरात में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक ट्वीट वे खुद करते हैं. बर्थडे विश करने का काम उनकी टीम करती है. उन्होंने कहा कि चार लोगों की एक छोटी सी टीम है. मैं उसे इनपुट्स देता हूं. हमलोग आपसे में बात करते हैं. किसी मुद्दे पर बेहतर ट्यूनिंग होने पर उसे ट्वीट किया जाता है.
राहुल गांधी ने कहा कि जब मोदी पीएम नहीं थे तब वो पीएम के बारे में बहुत ही असम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते थे. लेकिन कांग्रेस अगर विरोध करती है तो पीएम पद की गरिमा का खयाल करती है. कांग्रेस मोदी की तरह नहीं बोल सकती है. पार्टी एक तय सीमा से आगे नहीं बढ़ सकती है. लेकिन हम सच बोलेंगे कि विकास गुजरात में पागल हो गया है.
गांधी ने कहा कि कांग्रेस आत्मनिरीक्षण करती है जबकि भाजपा और मोदी जी अपनी गलती स्वीकार नहीं करते। नोटबंदी और जीएसटी की गलती के लिए सीधे जिम्मेदार होने के बावजूद मोदी जी इसे स्वीकार नहीं करते। गांधी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को ई-मेल भेजे हैं कि वे प्रधानमंत्री पद के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयान न दें। मोदी जी हमारे प्रधानमंत्री है और वह हिन्दुस्तान और यहां की जनता की अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह चाहे खुद विपक्ष में रहने के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री के बारे में खराब भाषा का उपयोग करते थे पर हम उनकी गलती पकड़ने, भाजपा को विचलित करने के बावजूद एक सीमा के बाहर जाकर ऐसी बयानबाजी नहीं करेंगे जिससे प्रधानमंत्री पद की गरिमा पर असर पड़े।
गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मीडिया को भी परदे के पीछे से नियंत्रित कर रहे हैं। पर वे सच्चाई की फाइन ट्यूिंनग नहीं कर सकते। सोशल मीडिया पर कांग्रेस की टीम गुजरात की सच्चाई दिखाती रहेगी। इसकी उसे खुली छूट दी गई है। भाजपा का सोशल मीडिया झूठा है। गुजरात में छोटे व्यापारियों का कहना है यहां सबसे अधिक भ्रष्टाचार है, पुलिस वाले पैसे मांगते हैं। मोदी जी ऊपर से ताबड़तोड़ जनता पर बम बरसाते रहें, जनता नीचे से उनकी जमीन साफ कर देगी। उनके इसका पता गुजरात चुनाव के दौरान दिसंबर में लगेगा। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा में मोदी का कथित खौफ होने पर व्यंग्य करते हुए कहा कि एक महिला ने उन्हें बताया कि डेढ घंटे की एक उड़ान के दौरान उनके सामने की सीट पर बैठे भाजपा के तीन चार नेता एक बार भी नहीं मुस्कुराए। वे जिंदगी से खुश नहीं हैं। जबकि हम खुश है हमे मालूम है कि कमियों के बावजूद देश का एक उज्जवल भविष्य है। हमारी कई ताकते हैं पर सबसे बडी ताकत सच्चाई का आदर करने की है।

राहुल ने डीसा में युवा रोजगार सभा में भाग लिया। उन्होंने देश में रोजगार की लचर स्थिति को लेकर मोदी सरकार और भाजपा पर अपने आरोप दोहराये। उन्होंने कहा चीन के प्रतिदिन के 50 हजार की तुलना में मोदी सरकार मात्र 450 लोगो को रोजाना रोजगार दे पा रही है। उन्होंने दावा किया कि झूठ के सहारे शासन कर रही भाजपा गुजरात चुनाव में हार जायेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज सुबह बनासकांठा जिले के डीसा से अपनी यात्रा के दूसरे दिन की शुरूआत की। उन्होंने दांता, जलोत्रा, पालनपुर तथा अन्य स्थानों का दौरा किया। उन्होंने भाजपा पर बाढ़ के लिए घोषित पैसे भी लोगों को नहीं देने के आरोप लगाये। वह थरा मंदिर का भी दौरा करेंगे और बाद में पड़ोसी जिले पाटन में प्रवेश कर जायेंगे। रात्रि विश्राम वह पाटन सर्किट हाऊस में करेंगे।

Available in FB, Twitter & All Social Media; HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND 

Mail; himalayauk@gmail.com : Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *