राहुल गांधी ने नई संचालन समिति का गठन किया

नई संचालन समिति  की मीटिंग 17 फरवरी को कांग्रेस के मुख्यालय में #

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

NEW DELHI 16 फरवरी, 2018(ब्यूरो) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के आगामी पूर्ण सत्र के लिए नई संचालन समिति का गठन किया है। नई संचालन समिति में 34 सदस्यीय हैं जिनमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एके एंटनी, अहमद पटेल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम समेत अन्य को शामिल किया गया है। यह संचालन समिति कांग्रेस की कार्यसमिति की जगह लेगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा गठित की गई समिति की मीटिंग 17 फरवरी को कांग्रेस के मुख्यालय में होगी। कांग्रेस अध्यक्ष समेत कार्यसमिति में कुल 25 सदस्य होते थे, जिसमें 12 का चुनाव होता था और 12 सदस्य पार्टी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत होते थे।

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि घोटालेबाज ने भागने के लिए नरेंद्र मोदी का सहारा लिया। राहुल गांधी ने अपनी बात को समझाने के लिए एक समीकरण का सहारा लिया है और इस बार एस्केप फॉर्मूले की चर्चा की है।  राहुल ने लिखा, “ये है घोटालेबाज के भागने का फॉर्मूला:” इसके बाद राहुल गांधी ने संकेतों में लिखा कि ललित मोदी नीरव मोदी नरेंद्र मोदी के नाम पर सवार होकर भाग जाते हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने गुरुवार को भी इस मामले पर एक ट्वीट किया था और कहा था कि नीरव मोदी द्वारा भारत को लूटने का गाइड इस तरह है। राहुल ने लिखा, “आप पीएम मोदी को गले लगाइए, उनके साथ दावोस में नजर आइए, अब इसके जरिए 12 हजार करोड़ रुपये चुराइये, जब तक सरकार की नजर दूसरी ओर है, विजय माल्या की तरह फरार हो जाइए।”

नई संचालन समिति में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, एके एंटोनी, मनमोहन सिंह,अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद, गुलामनबी आजाद, एचपी साकिया, जनार्दन द्विवेदी, कमलनाथ, मोहन प्रकाश, मोतीलाल वोरा, मुकुल वासनिक, सीपी जोशी, दिग्विजय सिंह, अहमद पटेल, पीसी चाको, आशा कुमारी, ए चेल्ला कुमार, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, कर्ण सिंह, आरसी खुंटाई, पी चिंदबरम, सुशीला तिरिया, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुशील कुमार शिंदे, अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, दीपक बावरिया, ऑस्कर फर्नाडीज, आनंद शर्मा, रणदीपसिंह सूरजेवाला आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *