वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं; सत्र न्यायाधीश

न्यायाधीश भी राजभाषा के पक्षधर

नई दिल्ली – भारतीय भाषा अभियान द्वारा 14 सितंबर से हिन्दी पखवाड़े में आयोजित की जा रही संगोष्ठियों की कड़ी में द्वारका न्यायालय इकाई द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गयी । मुख्य अतिथि डा० विजय कुमार दहिया विशेष अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने न्यायालयों के कामकाज में भारतीय भाषाओं के प्रयोग का समर्थन करते हुए कहा, “जिसको न निज देश तथा निज भाषा का अभिमान है वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं” और बताया कि राजभाषा में कामकाज को वह अपने न्यायालय में प्राथमिकता देते हैं और अधिवक्ताओं को भी प्रोत्साहित करते हैं कि वह राजभाषा में उनके न्यायालय में कार्य करें।

मुख्य अतिथि डा० विजय कुमार दहिया विशेष अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने न्यायालयों के कामकाज में भारतीय भाषाओं के प्रयोग का समर्थन करते हुए कहा, “जिसको न निज देश तथा निज भाषा का अभिमान है वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं” और बताया कि राजभाषा में कामकाज को वह अपने न्यायालय में प्राथमिकता देते हैं और अधिवक्ताओं को भी प्रोत्साहित करते हैं कि वह राजभाषा में उनके न्यायालय में कार्य करें।

मुख्य वक्ता संजय कुमार पाठक अधिवक्ता उच्च न्यायालय ने संगोष्ठी में भारतीय भाषाओं की वैधानिक स्थिति की जानकारी दी एवं धरातल पर हो रही अड़चनों तथा उनके लिए भारतीय भाषा अभियान के प्रयासों से सभी को अवगत कराया। राघवेन्द्र शुक्ल अधिवक्ता संयोजक भा०भा०अ० निवासी कल्याण समितियां ने न्यायालयों के अतिरिक्त दिल्ली प्रदेश की आरडब्लूएस जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं के सहयोग राज्य स्तर पर किए जा रहे आयोजनों, संगोष्ठियों एवं हस्ताक्षर अभियान की विस्तृत जानकारी दी । उल्लेखनीय हैं कि एकत्रित किये गये हस्ताक्षर एवं समर्थन पत्रों को माँगपत्र के साथ महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री, मुख्यमंत्री एवं सम्बन्धित अधिकारियों को न्यायालयों में राष्ट्रभाषा में कामकाज को अतिशीघ्र लागू कराने का आदेश निर्गत करने के लिए भेजा जा रहा है।
भारतीय भाषा अभियान प्रांत प्रमुख श्री यत्न कुमार दुबे एवं द्वारका न्यायालय इकाई संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी अधिवक्ताओं को अभियान से जुड़ने का प्रेरित किया। संगोष्ठी में आशीष राय, अजय सोलंकी, लक्ष्मी सहगल, मनीषा शौकीन, श्रीमती उषा, श्री हरि ओम, श्री डागर सहित अनेक गणमान्य लोगो ने भाग लिया।

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar.

Mob. 9412932030, Mail; himalayauk@gmail.com 

Availble in : FB, Twtter, whatsup Groups & All Social Media:

In FB : HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *