इष्ट देव को रक्षाबंधन पर 169 वर्ग फुट की राखी अर्पित

इंदौर में भगवान गणेश के भक्तों की एक संस्था ने अपने इष्ट देव को रक्षाबंधन पर सोमवार को 169 वर्ग फुट की राखी अर्पित की. संस्था का दावा है कि यह पर्यावरण बचाने की थीम पर बनाई गई ये दुनिया की सबसे बड़ी राखी है.

www.himalayauk.org (Leading Newsportal & youtube Channel & Daily Newspaper) Chandra Shekhar Joshi Chief Editor, Mob. 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com

‘श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति’ के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त पर शहर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान को यह राखी अर्पित की गई. उन्होंने इसे पर्यावरण बचाने की थीम पर बनाई गई ‘दुनिया की सबसे बड़ी राखी’ बताया. 3 गुणा 13 फुट की राखी की डोर 101 मीटर लम्बी है जिसे पूरे मंदिर परिसर पर बांधा गया है. उन्होंने बताया कि राखी का वजन 125 किलोग्राम है और इसे 15 कलाकारों ने पखवाड़े भर में तैयार किया है.

राखी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून से शुरू किए गए ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पौधारोपण अभियान का नाम भी लिखा गया है. हमने भगवान गणेश को यह राखी अर्पित करते समय उनसे प्रार्थना की कि वह वैश्विक तापमान में वृद्धि और जलवायु परिवर्तन के खतरों से पृथ्वी की रक्षा करें. यह राखी बनाने के पीछे हमारा मकसद आम लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक करना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *