गुस्साई आशा वर्करों ने केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस
बढते अपराधों के खिलाफ कल पीरूमदारा में होगी जनपंचायत उपपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में किया व्यापक जनसम्पर्क बेरोजगारी भत्ता खत्म करने की उपपा ने की तीखी भ्रर्त्सना गुस्साई आषा वर्करों ने केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस हरेला वाहन पहुँचा रामनगर महिला बाईक से गिर हुई घायल मृतक के ससुराल पहुँची आयोग उपाध्यक्ष ने ली जानकारी रामनगर से सुनील कोठारी की रिपोर्ट- # www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar)
रामनगर(नैनीताल)।बढते अपराध ,चोरी, नशा का बढता कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग को लेकर कल पीरूमदारा चौकी के पास होने वाली जनपंचायत को लेकर उपपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में व्यापक जनसम्फ कर आम जनता से जनपंचायत में भागेदारी सुनिश्चित करने की अपील की ।
उपपा के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने बताया कि कल रविवार को होने वाली जनपंचायत में आम नागरिकों के अलावा जनप्रतिनिधियों , सामाजिक-राजनैतिक संगठनों से जुडे कार्यकर्ताओं तथा पुलिस प्रशासन को भी आमन्त्रित किया गया है। उपपा नेता ने कहा कि उपपा कार्यकर्ताओं के अलावा अन्यसंगठनों से जुडे लोगों द्वारा बढते अपराधों को लेकर बुलायी गयी जनपंचायत के कार्यक्रम को सराहते हुये लोगों से बढचढ कर भागेदारी करने की अपील की है। उपपा नेता प्रभात ध्यानी ने बताया कि उपपा कार्यकर्ता लालमणि, गोपाल असनोडा, किरन आर्य ने पीरूमदारा ,हल्दुआ आदि क्षेत्रों में जनसम्फ किया ।उपपा के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि बढते अपराध तथा बढती नशे की प्रवृति चिन्ता की बात है इसके लिये जनता को जागरूक होकर आगे आने की जरूरत है तथा रामनगर को अपराध मुक्त , नशा मुक्त करने की जरूरत है।
…………………………………………………………………………………….
बेरोजगारी भत्ता खत्म करने की उपपा ने की तीखी भ्रर्त्सना
रामनगर(नैनतीाल)। उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी सरकार द्वारा वेरोजगार भत्ताा खत्म करने को वेरोजगारों के साथ विश्वासघात बताते हुये कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत की सभी घोषणायें हवाई साबित हो रही हैं जिससे कारण जनता का सब्र का बांध धीरे धीरे टूट रहा है जो चुनाव आने इतना विकराल रूप ले लेगा कि वे जनता का सामना नहीं कर पायेंगे।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता खत्म करने के निर्णय का विरोध करते हुये उपपा ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत की सभी घोषणायें हवाई साबित हो रही हैं जिसके कारण आम जनता में आक्रोस बढ रहा है।
उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत पर आरोप लगाया कि उनकी चिंता केवल पूजींपतियों , उघोगपतियों तथा माफियाओं को लाभ पहुंचाने की है। अपने मुख्यमंत्री काल के दौरान उनके द्वारा की गयी लोकलुभावन घोषणाओं की कलई धीरे-धीरे खुलने से उनका चेहरा पूरी तरह वेनकाव हो गया है। उपपा नेता प्रभात ध्यानी ने कहा कि पहले गैरसैंण को स्थायी राजधानी के सवाल पर उनका रोलबैक होना तथा फिर बेरोजगार नौजवानों को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता खत्म करने से उनकी असलियत सामने आ गयी है । उपपा नेता ने कहा कि चुनाव आते आते मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता के सामने आने लाइक नहीं रह जायेंगें क्योंकि उनके द्वारा की गयी सभी घोषणायें हवाई साबित हो रही हैं जिसके कारण जनता का सब्र धीरे -धीरे खत्म होता जा रहा है । उपपा नेता ने आम जनता किसान, मजदूर, वेरोजगारों से अपील की है कि वे एकजुट होकर हरीश रावत सरकार पर हमला बोले तथा उन्हें सत्ताच्चयुत होने तक चौन से न बैठने का संकल्प लें।
…………………………………………………………………………………….
गुस्साई आषा वर्करों ने केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस
रामनगर(नैनतीाल)। आशा वर्करों के लिये सरकार द्वारा की गयी घोषणाओ को लागू नहीं करने और उनको मानदेय नही दिये जाने से गुस्साई आशा वर्करों ने १२ सूत्रीय मांगो को लेकर आज संयुक्त चिकित्सालय से जुलूस प्रदर्शन करते हुये राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रानीखेत रोड पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। आशाओ ने कहा कि उनकी हडताल के कारण आज जो ओआरएस के पैकेट साढे ४ हजार बटने थे वह केवल ४५ ही पैकेट बटे है साथ ही प्रसव के केसो मे भी कमी आई है। उन्होने कहा कि आशाऐं स्वास्थ विभाग की रीढ है यदि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नही हुई तो महकमा पूरी तरह बंदी के कगार पर पहच जायेगा।
उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले पिछले १३ दिनो से संयुक्त चिकित्सालय के बाहर धरना दे रही आशा वर्करो ने आज अपने तेवर तेज करते हुये प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये केंद्र का पुतला फूंका। आशा वर्करो का कहना था कि सरकार ने उन पर जन्म मृत्यु, पल्स पोलियो अभियान, परिवार कल्याण, मलेरिया, आपदा प्रशिक्षण जैसी अनेकों जिम्मेदारियां तो सौप दंी लेकिन जब उनकी मांगो की बात आती है तो सरकार अनदेखी कर देती है। सरकार को जगाने के लिये नसंबदी व डायरिया पखवाडे कार्यक्रम के बहिष्कार कर एक दिवसीय धरना देने के बाद भी अगर सरकार ने उनकी सुध नही ली तो उग्र आन्दोलन छेडा जाएगा। तथा वह इस आंदोलन को देहरादून व दिल्ली तक ले जाने से भी पीछे नही हटेंगी। पुतला फूंकने के दौरान आशा एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष कमला बधानी, ब्लॉक अध्यक्ष रजनी भटट, उमा डोगरा, निरजा अग्रवाल, आशा वर्मा, श्यामादेवी, गीता बोहरा, मरियम, किरन, अमृता, सरला, सरस्वती, विमला मनराल, राधा देवी, कुसुमलता सहित अनेकों आशा वर्कर मौजूद थी।
फोटो परिचय १-केंद्र सरकार का पुतला फूंकती आशा वर्कर।
…………………………………………………………………………………….
हरेला वाहन पहुँचा रामनगर
रामनगर(नैनीताल)। हरियाली महापर्व अभियान का हरेला वाहन आज रामनगर पहचा। प्रदेश मे उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा हरियाली महापर्व अभियान चलाया जा रहा है। रामनगर मे पहचने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। साथ मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने भी पौधारोपण मे सहयोग किया। परिषद के कुमाउं संयोजक गणेश गयाल ने बताया कि उत्तराखंड मे प्राकृतिक जलस्रोतो के पुर्नाजीवन, उत्तराखंड की आर्धिकी कर सफल करना तथा प्रदेश को हरित प्रदेश बनाना मुख्य उदेश्य है। उन्होने कहा कि प्रदेश मे पर्यावरण की बिगडती समस्या को देखते हुये पूरे कुमांउ मंडल मे वृक्षारोपण के साथ ही जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान हरगोविंद रावत, वंशीधर गयाल, हेम तिवारी, मनोज कांडपाल, भाजपा नगरध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, पूरन नैनवाल, मनोज रावत, चंदन बिष्ट, रविंद्र रौतेला, तेजपाल अधिकारी, सूरज रावत, त्रिलोक डंगवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
…………………………………………………………………………………….
मृतक के ससुराल पहुँची आयोग उपाध्यक्ष ने ली जानकारी
रामनगर(नैनीताल)। दो दिन पूर्व बैलपडाव क्षेत्र के पत्तापानी निवासी एक महिला द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले मे महिला आयोग उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने मृतक महिला की ससुराल जाकर मामले की जानकारी ली।
महिला आयोग उपाध्यक्ष ने बताया कि मृतका काफी समय से मानसिक तनाव मे थी तथा पूर्व मे भी वो बिना बताये घर से घंटो तक गायब रहती थी। उन्होने बताया कि वह पेड पर चढकर भी कई घंटे तक अपना मोबाईल बंद कर परेशान करना उसकी आदत बन गई थी साथ ही एक बार कीट नाशक दवा लाकर खाने की कौशिश की थी लेकिन परिजनो व गांव के लोगो ने हादसा टाल दिया। उन्होने इस मामले मे मृतका के परिजनो से भी दूरभाष पर बात की उन्होने बताया कि परिजनो का आरोप था कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है तथा पहले भी उसके साथ कई बार मारपीट की जा चुकी थी। ग्रामीणो ने इस मामले मे मृतका के ससुराल पक्ष को निर्दोष बताते हुये मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामले मे मृतका के परिजनो द्वारा उसके पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं इस मामले मे मृतका के ८ माह के पुत्र की देखभाल के लिये एक बढा संकट खडा हो गया है। क्योकि मुकदमा दर्ज होने के बाद इस बच्चे का पति जेल चला जायेगा तथा घर मे ८६ साल की उसकी दादी पार्वती देवी अकेले कैसे उसकी देखभाल करेगी। वहीं मृतका के परिजनो ने उसके ८ माह के पुत्र को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया है। आयोग उपाध्यक्ष ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।
…………………………………………………………………………………….
महिला बाईक से गिर हुई घायल
रामनगर(नैनीताल)। बाईक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिये अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। ग्राम मालधन चौड निवासी जोगेंद्र की पत्नी पूजा देवी आज किसी के साथ बाईक से मालधन से रामनगर आ रही थी इसी बीच रास्ते मे संतुलन बिगडने पर पूजा बाईक से नीचे गिर गई ओर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिये अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत चिंता जनक होने पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
…………………………………………………………………………………….
षराबियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, १९ को दबोचा
रामनगर(नैनीताल)। सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले शराबियो के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते हुये १९ शराबियो को अलग-अलग स्थानो से दबोचकर उनका पुलिस एक्ट के तहर चालान किया। साथ ही पुलिस ने इस अभियान के तहत २ बाईके व एक कार को भी सीज करने की कार्यवाही की। पुलिस द्वारा अचानक चलाये गये अभियान से शराबियो मे हडकंप मच गया।
नगर मे पिछले लम्बे समय से सार्वजनिक स्थान पर शाम ढलते ही शराबी युवको के आतंक से लोग काफी परेशान रहते थे तथा पुलिस से इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग क्षेत्र के लोग लगातार करते आ रहे थे। बीते दिवस सीओ स्वतंत्र कुमार व कोतवाल बीएस भाकुनी के नेतृत्व मे पुलिस ने शिवलालपुर चुंगी, लखनपुर, कोसी बैराज, ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्रो मे शराबियो के खिलाफ अचानक अभियान शुरू करते हुये १९ शराबियो को रंगे हाथो शराब का सेवन करते हुये दबोच लिया ओर सभी शराबियो को कोतवाली पहचा दिया। सूचना पर इन शराबी लोगो के परिचित व परिजन उन्हे छुडाने के लिये कोतवाली पहचे लेकिन पुलिस ने इन लोगो की बातो को अनसुना करते हुये अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया। वहीं सीओ ने कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने व पिलाने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। अभियान के तहत पुलिस ने २ बाईके व एक कार को भी सीज किया। पकडे गये शराबियो मे वसीम पुत्र मतीन, आजाद पुत्र दिलसाद, अफसान पुत्र अहमद अली, शारिक पुत्र शमशेर अली, आकिल पुत्र महमूद हसन निवासीगण मौहल्ला खताडी, गिरधारी पुत्र पानसिंह निवासी लखनपुर, पूरन चंद्र पुत्र गोपाल राम बेतालघाट, पप्पू पुत्र अविंद्र राम निवासी छोई, शिवम पुत्र पप्पू निवासी कनखल हरिद्वार, हरीश पुत्र बच्ची राम निवासी भतरौजखान, इमरान पुत्र जलीम निवासी गूलरघटट, गिरीश पुत्र प्रेम चंद्र निवासी नैनीताल, कुंदन पुत्र नन्द राम निवासी जोगीपुरा, तामेश पुत्र नन्ने निवासी गूलरघटटी, नदीम पुत्र नूर हसन निवासी तेलीपुरा, सजल मित्तल पुत्र राकेश मित्तल निवासी लोहारा लाईन, यश अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल निवासी पैठपडाव, भूवन चंद्र पुत्र नवीन, नन्द प्रकाश पुत्र सरना निवासीगण चिल्किया को दबोचकर पुलिस ने इनका ८१ पुलिस एक्ट के तहत चालान कर सभी शराबियो से ५-५ सौ रूपये का जुर्माना वसूल कर उन्हे छोड दिया। टीम मे एसआई विपिन जोशी, संजय बृजवाल, स्वेता नेगी, सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
फोटो परिचय २- पुलिस द्वारा पकडे गये शराबी।
…………………………………………………………………………………….
खंड षिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
रामनगर(नैनीताल)। खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करा नंद पांडे द्वारा राईका ढेला का औचक निरीक्षण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय मे पठन पाठन के साथ-साथ अन्य गतिविधियो का भी निरीक्षण किया। उन्होने आरोहण प्रकि्रया के तहत पठन पाठन मे कमजोर बच्चो के बारे मे विशेष रूप से जानकारी ली तथा शिक्षको को निर्देशित किया विद्यालय के बोर्ड परीक्षाफल को बेहतरीन बनाते हुऐ उन्होने दूरस्थ विद्यालय होते हुए भी पठन पाठन के साथ-साथ अन्य सभी गतिविधिया सही से होने पर संतोष व्यक्त किया। प्रदेश मे चल रहे हरेला सप्ताह के तहत उन्होने विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया साथ ही पर्यावरण से सम्बंधित कला प्रतियोगिता के विजेता कु० सोनम आर्या, निकिता सत्यवली, उमा आर्या के अलावा स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता कु० उमा आर्या, आनंद बल्लभ बिनवाल तथा सोनम आर्या को पुरूस्कृत किया। वृक्षारोपण हेतु दीपक जोशी, कपिल रावत, नवीन बिष्ट, पंकज बिष्ट, देवेंद्र जेंतवाल को पुरूस्कृत किया। इस दौरान प्रधानाचार्या दुर्गा प्रसाद, नवेंदु मठपाल, प्रेम सिंह रावत, मनोज जोशी, सीपी खाती, रामसिंह मस्यूनी, टीपी पन्त, डा मनीषी श्रीवास्तव, सविता रावत, शंकर लाल गुप्ता, सुभाष गोला, पीयूष शर्मा, अधिकार शर्मा, उजाला यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय ३- विजेताओ को पुरूस्कार देते खंड शिक्षा अधिकारी।
…………………………………………………………………………………….
ग्राम प्रधानों ने बीएलओं की षिकायत एसडीएम से की
रामनगर(नैनीताल)। निर्वाचन सूची दुरुस्त करने के काम पर लगी एक बीएलओ को ग्राम प्रधान द्वारा धमकाने पर बीएलओ ने एसडीएम को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। एसडीएम ने इस मामले में पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिये, लेकिन बाद में ब्लाक प्रमुख की मध्यस्था में समझौता होने पर मामला सुलट गया।
बीएलओ दीपा नेगी ने हिम्मतपुर के ग्राम प्रधान राहुल डंगवाल व ग्राम विकास अधिकारी दिनेश सैनी पर काम में हस्तक्षेत्र का आरोप लगाते हुये कहा कि पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान के निर्देशानुसार काम न करने पर धमकी दे रहा है। वीडीओ का कहना है कि निर्वाचन सूची में नाम काटने व जोडने की कार्यवाही ग्राम प्रधान से पूछकर की जाये। नेगी ने इस बाबत एसडीएम परितोष वर्मा से शिकायत की तो उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस कार्यवाही के निर्देश दिये। अलबत्ता बाद में ब्लाक प्रमुख संजय नेगी की पहल पर दोनो पक्षो में समझौता हो गया। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि संवादहीनता के कारण दोनो पक्षों में गलतफहमी हो गई थी। दोनो पक्षो को बैठाकर मनमुटाव दूर कराकर समझौता करा दिया गया है।
फोटो परिचय ४- एसडीएम का घेराव करती बीएलओ।