रामलीला में साधु रावण; भाजपा विधायक
21 सितम्बर को प्रथम नवरात्र शुरू होते ही पूरे प्रदेश में रामलीलाये शुरू हो जायेगी, पर्वतीय रामलीला कमेटी धर्मपुर देहरादून द्वारा 21 सितम्बर को रामलीला का भव्य उदघाटन मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जायेगा और पूरे 10 दिन तक मंत्री तथा सचिवालय तथा विधानसभा के अधिकारीगण दीप प्रज्जवलन करने पहुचेगे- इस रामलीला की खास बात यह है कि सचिवालय तथा विधानसभा के छाेटे से लेकर बडा अधिकारी तक रामलीला में जबर्दस्त भूमिका निभाते हैं, इस रामलीला में समाज के हर तबके से लोग जुड गये है- रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखरजोशी सम्पादक ने लिखा है कि पर्वतीय रामलीला कमेटी द्वारा 21 सितम्बर से धर्मपुर देहरादून में रामलीला का जीवन अभिनय किया जायेगा, इस रामलीला के अध्यक्ष श्री जीवन सिंह बिष्ट विधानसभा/सचिवालय में सुरक्षा अधिकारी डिप्टी एस0पी0 है, वही महासचिव मदन जोशी विधानसभा के कर्मचारी है, यह बताते है कि रामलीला की रिहर्सल चल रही है, जिसमें पात्रों को रिहर्सल करायी जा रही है, ज्यादातर पात्र विधानसभा तथा सचिवालय के कर्मचारी/ अधिकारी है, इस बार का विशेष आकर्षण ताडिका की भूमिका है, इस राक्षसी की भूमिका एक सुन्दर कलाकार बबीता शाह लोहनी द्वारा किया जा रहा है, जो देहरादून की प्रसिद्व कलाकार है-
इस रामलीला में कोई भी राजनैतिक पार्टी से संबंधित नही है- यहां सिर्फ राममय होकर अभिनय किया जाता है-
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar
वही दूसरी ओर रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल वैसे तो राजनीति में काफी निपुण हैं लेकिन वह सिर्फ़ राजनीति की वजह से पहचाने नहीं जाते हैं उन्हें राजनीति के साथ-साथ अभिनय के क्षेत्र में भी महारथ हासिल है. और आजकल ठुकराल रूद्रपुर की रामलीला में साधु रावण का किरदार निभा रहे हैं.
रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करके रुद्रपुर के विधायक बने हैं. छह फुट लंबे राजकुमार ठुकराल बीते 20 साल से रुद्रपुर की रामलीला में सीता हरण के मंचन में साधु रावण का पात्र निभा रहे हैं.
अपने राजीतिक जीवन में भाजपा विधायक भगवान राम की पूजा करते हैं तो रावण के ज्ञान और कुछ सिद्धातों को भी अपना आदर्श मानते हैं.
भाजपा विधायक द्वारा रूद्रपुर की रामलीला में सीता हरण के मंचन को देखने के लिए जिले के काशीपुर, बाजपुर, खटीमा, सितारगंज और हल्द्वानी तक से दर्शक आते हैं और विधायक के अभिनय की भरपूर प्रशंसा करते हैं.
जिला पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी भी विधायक के साधुरावण के पात्र का अभिनय देखने के लिए रामलीला मे आकर बड़े उत्साह और आंनद के साथ सीता हरण का मंचन देखते हैं.
रामलीला में साधुरावण के पात्र का बेहतरीन अभिनय करने वाले रूद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल को एक तरफ जहां दर्शकों का खूब प्यार मिलता है वहीं दूसरी तरफ हज़ारों की संख्या में मौजूद दर्शकों के समक्ष रामलीला में अभिनय करने से विधायक की जनता को संबोधित करने की क्षमता भी बढ़ती है. इसका फ़ायदा राजकुमार ठुकराल को पिछले दो विधानसभा चुनाव में मिलता तो नज़र आ ही रहा है.
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspapspaper)’
publish at Dehradun & Haridwar; Mob. 9412932030 : mail;’ csjoshi_editor@yahoo.in
Availble in: FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media