जिन महिलाओ में प्रतिभा है लेकिन घरो तक ही सिमित
रॉक मी फैबलेस फैशन शो का थीम होगा महिला सशक्तिकरण
# Top Article; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar;
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल के लिए Shashidhar Shukla
नई दिल्ली – आज के आधुनिक दौर में युवाओ का झुकाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण ग्लैमर के साथ साथ मॉडलिंग करके रोजगार की उम्मीदें बढ़ रही है।
कई मशहूर अभिनेता जॉन इब्राहिम , बिपाशा बशु, सुष्मिता सैन, अर्जुन रामपाल जैसे अनेक कलाकार फैशन व मॉडलिंग से ही शिखर पर पहुँचे है।
आगामी 23 अप्रैल को राजधानी में होने वाले रॉक मी फैबलेस फैशन शो के लिए फ़ोटो शूट के दौरान देश के विभिन्न भागो से आई मॉडल्स पहुँची थी। फैशन शो की आयोजक व साई इंटरटेनमेंट की निदेशक रिंकी शर्मा ने बताया कि ‘ महिला सशक्तिकरण ‘ इस शो का थीम होगा। जिन महिलाओ में प्रतिभा है लेकिन घरो तक ही सिमित होकर रह जाती है। ऐसी महिलाओ की प्रतिभा को खोज उनको संवारना इस शो का मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया की 23 अप्रैल को दिल्ली के वाईएमसीए में होने वाले शो में देश के विभिन्न राज्यों से 60 से अधिक मॉडल्स भाग लेंगी। और विशेष बात यह रहेगी कि प्रोफेशनल मॉडल्स के साथ साथ अन्य व्यवसायों व गृहणियां भी इस शो में भाग लेंगी।
मशहूर मॉडल , फेस ऑफ़ द ईयर 2016 की फर्स्ट रनर्सअप पूजा राजपूत ने कहा की साई इंटरटैनमेंट के बैनर तले होने वाले इस शो का थीम बेहतरीन है। वैसे तो महिला कभी अशक्त रही ही नहीं लेकिन जिन महिलाओ का समाज की कुरूतियों के कारण प्रतिभा का पता नहीं चलता इस प्रकार के शो में भाग लेकर उनकी प्रतिभा में निखार आता है और महिलाये सशक्त हो सकती है।
उन्होंने रिंकी शर्मा के प्रयासों को सराहा। गुरुगॉंव से आई गुरलीन कौर ने बताया कि फैशन की दुनिया में मेरा ये पहला ब्रेक है। उन्होंने कहा कि वैसे तो महिलाये किसी भी क्षेत्र में किसी तरह कम नहीं है लेकिन अभी पूर्णतया सशक्त नहीं है। उन्होंने शो के उद्देश्य को बहुत ही नेक बताया। ज्ञात हो की रिंकी शर्मा मिसेज दिल्ली एनसीआर 2016 का ख़िताब जीत चुकी है।
# Top News; www.himalayauk.org (Leading Didital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI- EDITOR; mob. 9412932030