देदून में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से रूबरू हुए समाज के प्रबुद्व जन

देहरादून, 5 फरवरी, २०१९ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत अपने उत्तराखंड प्रवास के लिए सोमवार रात देहरादून पहुंच गए। वह आठ फरवरी तक यहां रहेंगे। मंगलवार 5 फरवरी को  उन्‍होने कला-संस्कृति एवं साहित्य से जुड़े लोगों से मुलाकात तथा एक लम्‍बी चर्चा की, जो करीबन 2 घण्‍टे चली, इस दौरान अनेक मुददो पर खुल कर चर्चा हुई, देहरादून की अग्रणी सामाजिक संस्‍था कूर्माचल परिषद के अध्‍यक्ष कमल रजवार तथा महासचिव चन्‍द्रशेखर जोशी तथा देहरादून के विद्वान साहित्‍यकारो ने भी बैठक में भाग लिया, जिसमें पदमश्री प्रीतम भर्त्‍वाण, पदमश्री बसंती बिष्‍ट, गढवाल सभा के अध्‍यक्ष रोशन धस्‍माना, स्‍वर कोकिला संगीता ढौडियाल, साहित्‍यकार डा0 बी0एन0 मिश्रा, श्रीमती भारती पाण्‍डे, धाद के तनमय ममगाई, गोरखा सुधार सभा के अध्‍यक्ष पदम थापा आदि थे,  सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने समाज के प्रबुद्धजनों से देश और समाज की परिस्थितियों पर लम्‍बी चर्चा की, अजय जोशी द्वारा आमंत्रित मेहमानो का परिचय बडे ही सुन्‍दर ढंग से दिया गया, जिसकी सराहना होती रही, बैठक में संघ के वरिष्‍ठ पदाधिकारी, प्रांत प्रचारक युद्वीर जी, श्री शशिकांत दीक्षित जी तथा अन्‍य वरिष्‍ठ शाखा पदाधिकारी भी उपस्‍थित थे

कूर्माचल परिषद के अध्‍यक्ष कमल रजवार ने डॉ. मोहन भागवत जी को कूर्माचल परिषद की ओर से श्रीबद्रीनाथ जी का मैमोन्‍टो भेंट किया जबकि महासचिव चन्‍द्रशेखर जोशी ने 2 पेज की रिपोर्ट उन्‍होने भेंट की, तथा हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड का धार्मिक विशेषांक उनको भेंट किया, जिसे देखकर उन्‍होने अपनी शुभकामनाएं दी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक देहरादून पधार कर समाज के विभिन्‍न वर्गो से विचार विमर्श कर रहे हैं वही दूसरी ओर हमारे विश्‍वस्‍त सूत्रो का कहना है कि उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री 7 फरवरी को नागपुर की ओर रवाना होगे,

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने समाज के प्रबुद्व वर्ग से चर्चा के दौरान कहा कि संघ में कार्य ऊपर से नही होता, संघ मे नीचे से कार्य होता है, उन्‍होने कहा कि साधारण सा संघ कार्यकर्ता भी संघ प्रमुख से सवाल कर सकता है, उन्‍होने कहा कि सरकार नाम का तंत्र अंग्रेजो ने अपना राज करने के लिए बनाया था, संघ का व्‍यक्‍ति जब राजनीति में चला जाता है तो उस पर नियंत्रण के बारे में भी उन्‍होने बात रखी, उन्‍होने उदाहरण देते हुए कहा कि नरेन्‍द्र भाई मोदी अच्‍छा आदमी बन गया, लेकिन वह संघ के आदर्श नही बने है, संघ के आदर्श तो हेगडेवार है, उन्‍होने हेगडेवार द्वारा संघ कार्यकर्ताओ गलती पूछने का भी उदाहरण देते हुए कहा कि गलती करने पर चाहे वह किसी पद पर है, वह पद पर रहने योग्‍य नही है, व्‍यक्‍ति कोहिनूर नही है, वह भटक भी जाता है, उन्‍होने कहा कि संघ में ध्‍वज को गुरू माना जाता है,  

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि असम में 8 हजार राष्‍टीय स्‍वयं सेविका बढिया कार्य कर रही है, उन्‍होने कहा कि परिवर्तन नेताओ से नही आता, आज इस्राइल, जापान हमने आगे क्‍येा निकल गये, क्‍योंकि उनका समाज संगठित हुआ, समाज को एकसूत्र में बाधना पडेगा, भाषा बोली तो एक नही है, तो वह क्‍या है जो हमे जोडता है, हिन्‍दुत्‍व हमको जोडता है, उन्‍होने कहा कि हेगडेवार ने जो रास्‍ता दिखाया था संघ उसी रास्‍ते पर चल रहा है, उन्‍होने कहा कि संघ भारत में कार्य करता है, जबकि 40 देशो में  हिन्‍दू संगठन का कार्य पंजीकरण करके शुरू किया गया है,

डॉ. मोहन भागवत जी का दून में उनका प्रवास आठ फरवरी तक रहेगा। इस दौरान वह सात फरवरी तक वह रोजाना तीन बैठकों में शिरकत करेंगे। दो बैठकें समाज के विभिन्न वर्गां के प्रबुद्धजनों के साथ होंगी, जबकि शाम की पाली में वह संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक में मुलाकात कर मार्गदर्शन देंगे।  संघ प्रमुख डॉ. भागवत सुबह कला-संस्कृति एवं साहित्य से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे, जबकि दोपहर में प्रबुद्धजनों से। शाम को वह देहरादून महानगर में चलने वाली संघ की सभी शाखाओं के मुख्य शिक्षक और शाखा कार्यवाह के साथ बैठक करेंगे।  इसी प्रकार सात फरवरी तक बैठकों का क्रम चलेगा। इस दरम्यान वह शिक्षाविदों, इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यो, देहरादून महानगर में संघ की सभी 17 इकाइयों व देहरादून, विकासनगर, पुरोला में रहने वाले विभाग स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ ही स्नातक व परास्नातक कालेजों में छात्रों के बीच कार्य करने वाले संघ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। आठ फरवरी को संघ प्रमुख प्रातीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें विभिन्न मसलों पर चर्चा होगी।

##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *