शनि की महादशा ने बना दिया कैदी न0 106

शनि की महादशा ने बना दिया कैदी न0 106 काश- सलमान को काले कपडे से आज रोका होता #हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल

20 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने आज सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई है। वहीं कोर्ट ने इस मामले में बाकी आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया।
सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। जेल में सलमान खान को कैदियों के पहनने वाले कपड़े दिए गए उसपर 106 लिखा हुआ है। वहीं समान खान का पता जेल का बैरक नंबर 2 हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब व्यक्ति का जन्म होता है, उस समय मौजूद ग्रहों की स्थिति से कुंडली का निर्धारण किया जाता है। ऐसे में जब ग्रहों की स्थिति अच्छी होती है तो जीवन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। वहीं जब ग्रहों की विपरीत स्थिति में भविष्य में आने वाली परेशानियां तय मानी जाती है। इसके आलावा कुंडली में ग्रहों की स्थिति तो व्यक्ति के जीवन को बनाने और बिगाड़ने का काम करती ही है, साथ ही व्यक्ति की जीवनशैली, आदतें और खान-पान भी इन्हें बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। ज्योतिष में राशि के अनुसार भोजन में प्रयोग किए जाने वाले आहारों की भी चर्चा की गई है, जो स्वास्थ्य के बेहद उत्तम माना जाता है।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ था। सलमान के जन्म के समय घनिष्ठा नक्षत्र था और उनकी राशि मकर है। इनकी कुंडली में शनि भी मकर राशि में ही स्थित है। काले हिरण कैस के फैसले के दिन यानी 5 अप्रैल को ज्येष्ठा नक्षत्र है। घनिष्ठा और ज्येष्ठा नक्षत्र दोनों ही एक-दूसरे के विरोधी हैं। इस समय सलमान की राशि मकर पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है और उनकी कुंडली में शनि की महादशा में राहु का अंतर चल रहा है। ग्रहों की ये स्थिति इस समय सलमान के पक्ष में नहीं है। इस कारण कैस का फैसला सलमान के पक्ष में नहीं आया है और सलमान को 5 साल की सजा सुना दी गई है।

शनि या साढ़ेसाती की वजह से होने वाले कष्टों के निवारण हेतु हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए। बजरंगबली की पूजा से शनि का प्रकोप शांत होता है। सूर्य व मंगल के साथ शनि की शत्रुता व योगों के कारण उत्पन्न कष्ट भी दूर हो जाते हैं।

बीस साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया है। उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई जा सकती है। इस केस में सह आरोपी सैफ अली, तब्बू, सोनाली और नीलम को संदेह के लाभ पर बरी कर दिया गया है। पेशी के लिए ये सभी बुधवार को यहां पहुंच गए थे। मामला सितंबर-अक्टूबर 1998 का है। तब ये सभी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर में थे। सलमान खान और उनके साथियों पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों (ब्लैक बक) के शिकार का आरोप लगा था। सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था।
सलमान खान जेल के अंदर जिस बैरक में रहेंगे उस बैरक को डेढ़ बैरक के नाम से भी जाना जाता है। इससे पहले सलमान खान का जेल में मेडिकल चेकअप किया गया जिसके बाद उन्हेंप बैरक में डाल दिया गया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान का आज का मेन्यूः बैंगन की सब्जी, दाल और रोटी होगा।
कोर्ट द्वारा आज सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान के वकील ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर कर दी है। जिसपर कल यानि की शुक्रवार को सुनवाई होगी।

शनि और मंगल दोनों की गिनती पाप ग्रहों में होती है। कुंडली में इनकी अशुभ स्थिति भाव फल का नाश कर व्यक्ति को परेशानियों में डाल सकती है, वहीं शुभ होने पर वे व्यक्ति को सारे सुख दे डालते हैं। शनि व मंगल परस्पर शत्रुता रखते हैं। इसीलिए यदि किसी कुंडली में ये दोनों ग्रह साथ-साथ हों, चाहे शुभ भावों के स्थायी क्यों न हो, जीवन को कष्टकार बनाते ही हैं। ये ग्रह जिस भी भाव में साथ-साथ हो (युति में) या सम सप्तम हो (प्रतियुति) भावजन्य फलों की हानि ही करते हैं।  शनि-मंगल युति-प्रतियुति जीवन में आकस्मिकता का समावेश कर देती है। वैवाहिक जीवन, नौकरी, व्यवसाय, संतान, गृह सौख्य इनसे संबंधित शुभ-अशुभ घटनाएँ जीवन में अचानक घटती हैं। अचानक विवाह जुड़ना, अचानक प्रमोशन, बिना कारण घर बदलना, नौकरी छूटना, कार्यस्थल या शहर-देश से पलायन आदि शनि-मंगल युति के आकस्मिक परिणाम होते हैं।

मामला उस वक्त का है, जब ये पांचों राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और सैफ अली खान हिरण शिकार का प्लान बना चुके थे। फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने एक नहीं मानी। सलमान और सैफ का साथ नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे ने दिया। कथिततौर पर वे हिरण का मांस खाना चाहती थीं। करिश्मा कपूर फिल्म में सैफ अली खान की लव इंटरेस्ट बनी थीं। लेकिन जब सैफ, सलमान, नीलम, सोनाली और तब्बू ब्लैक बक के शिकार के लिए गए, तब वे जोधपुर में नहीं थीं। शायद यही वजह है कि करिश्मा उस वक्त इस गैंग का हिस्सा नहीं बन सकीं। फिल्म की बाकी स्टारकास्ट में मोहनीश बहल और महेश ठाकुर थे। मोहनीश ने फिल्म में तब्बू के हसबैंड और महेश ठाकुर ने नीलम के हसबैंड का रोल किया था। जब सलमान और सैफ ने दोनों को शिकार के लिए इनवाइट किया तो उन्होंने साथ जाने से इनकार कर दिया और यह फैसला उनके लिए वरदान साबित हुआ।
सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी ने कहा कि उस रात सभी कलाकार जिप्सी कार में थे, सलमान खान वाहन चला रहे थे।
हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलायी और उनमें से दो हिरण मार दिये थे।
उन्होंने कहा कि जब लोगों ने उन्हें देखा और उनका पीछा किया तो ये कलाकर मृत हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उनका कहना है कि सभी कलाकारों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं।

पंडित प्रवीण मिश्रा ने  बताया कि शनि न्याय और दंड के देवता हैं. आज के दिन फैसला आना और उस दिन काला पहनना सलमान के लिए अशुभ साबित हुआ. काली शर्ट पहनने की बजाए अगर सलमान किसी और रंग की शर्ट पहनते तो संभव है कि फैसला कुछ अलग होता. 5  APRIL 2018 गुरुवार को अदालत परिसर में सलमान काले रंग की शर्ट, जींस और ब्लैक शू में पहुंचे थे.   सलमान खान के इतर इस मामले में आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे किसी ने भी काले रंग के कपड़े नहीं पहने थे. इसे संयोग ही कहा जा सकता है कि ये सभी इस मामले में बरी हो गए और दोषी करार दिए जाने के बाद सजा सिर्फ सलमान खान को हुई. भारतीय ज्योतिष शास्त्र में मंगल सेनापति ग्रह है, जबकि शनि पापक ग्रह हैं. शनि लोहा और भूमि को मंगल माना जाता है. ऐसे में दोनों ग्रह धनु राशि में साथ आए हैं. एक दूसरे के शत्रु ग्रह होने के कारण ये आपस में टकराएंगे जिनका अलग-अलग राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. मंगल-शनि का योग अच्छा नहीं कहा जा सकता. यह अवस्था 18 अप्रैल तक रहेगी. ज्योतिषविद की मानें तो इसका असर भी सलमान पर पड़ रहा है. सलमान की शनि की दशा ठीक नहीं चल रही है. इसके कारण न सिर्फ उनके जीवन में अड़चनें पैदा हो रही हैं बल्कि शादी में विलंब का भी यही कारण है. 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल    www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)

Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *