समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव सिद्धिकी कांग्रेस में शामिल
#कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अहमद बेग को हटाने का नया तरीका अपनाया संगठन ने- #कहा- तुरन्त प्रभाव से पदमुक्त करने तथा अस्वस्थता की सूचना जारी की-* #फिर निर्देश दिया- #उनके द्वारा भविश्य में अल्पसंख्यक विभाग मे की गई कोई भी नियुक्ति अवैध #वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सूरत सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक #समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव हाजी अब्दुल मतीन सिद्धिकी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की # www.himalayauk.org (Newsportal)
देहरादून 9 अगस्त,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा श्री मंजूर अहमद बेग को प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष पद से तुरन्त प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरदत्त जोषी ने एक विज्ञपित के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय जी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत जी से सम्यक विचारोपरान्त श्री मंजूर अहमद बेग की अस्वस्थता को देखते हुए उन्हें तुरन्त प्रभाव से प्रदेष कंाग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेष अध्यक्ष पद से पदमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि श्री मंजूर अहमद बेग काफी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं जिससे पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग से सम्बन्धित दैनिक कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। जिसके कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से इस पद से पदमुक्त कर दिया गया है साथ ही उन्हें यह भी निर्देषित किया गया है कि उनके द्वारा भविश्य में अल्पसंख्यक विभाग मे की गई कोई भी नियुक्ति अवैध मानी जायेगी।
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने वरिश्ठ अधिवक्ता एवं वरिश्ठ कांग्रेस नेता श्री सूरत सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर गहरा षोक प्रकट किया है। प्रदेष अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने अपने षोक संदेष में कहा कि स्व0 श्री सूरत सिंह नेगी जी वरिश्ठ अधिवक्ता के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के एक वरिश्ठ नेता थे जिनका निधन उनके परिवार की ही नहीं अपितु कंाग्रेस परिवार की भी अपूर्णीय क्षति है तथा इनकी रिक्ति सदैव कांग्रेस परिवार को महसूस होती रहेगी। श्री उपाध्याय ने षोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईष्वर उनकी आत्मा को षांन्ति प्रदान करें तथा षोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की षक्ति देवें।
प्रदेष कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेष उपाध्यक्ष श्री जोत ंिसह बिश्ट ने श्री सूरत ंिसह नेगी के निवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन पर गहरा षोक प्रकट किया तथा षोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी। श्री सूरत सिंह नेगी के निधन पर कांग्रेस भवन में एक षोक सभा का आयेाजन भी किया गया जिसमें कंाग्रेसजनों ने स्व0 नेगी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। षोक प्रकट करने वालों में मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोषी, प्रदेष सचिव सुनीता प्रकाष, राजेन्द्र षाह, लालचन्द षर्मा, राकेष नेगी, गिरीष पुनेड़ा, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, यकूब सिद्धिकी, महेष प्रताप राणा आदि प्रमुख थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव हाजी अब्दुल मतीन सिद्धिकी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
देहरादून 9 अगस्त,
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव हाजी अब्दुल मतीन सिद्धिकी ने समाजवादी पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियेां के साथ प्रदेष कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय, मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत, काबिना मंत्री डाॅ0 इन्दिरा हृदयेष एवं प्रदेष सहप्रभारी श्री संजय कपूर की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय ने पार्टी में षामिल होने पर हाजी अब्दुल मतीन एवं उनके साथियों को माला पहना कर उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेष अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अगस्त क्रान्ति का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। आज ही के दिन राश्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत को भारत से निकालने के लिए राश्ट्र को अंगे्रजो भारत छोड़ो का नारा दिया जो पूरे देष में गूंजा और इसी नारे को लगाते हुए लाखेां नर-नारियों ने देष की आजादी के लिए बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसे देखकर बिटिष हुकूमत भयभीत हो गई और आन्दोलन को क्रूरता से दबाना षुरू कर दिया। अंगे्रजी हूकूमत ने आजादी के दिवानो ंपर लाठियां तथा गोलियां वर्शानी षुरू कर दी जिसमें अनेकों स्वतंत्रता सेनानी षहीद हुए तथा कई जेल में डाल दिये गये। इसके बावजूद आजादी के दिवानों ने हार नहीं मानी और दृढ निष्चय के साथ देष की आजादी के लिए संघर्श करते हुए आगे बढ़ते चले गये तथा देष को आजादी दिलाई। हम सब कांग्रेसजन आजादी के आन्दोलन के उन महापुरूशों को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत ने कहा कि आज हम स्वतंत्र भारत में अगस्त क्रान्ति के अमर षहीदों के बलिदानों के कारण ही सांस ले रहे हैं। हमें राश्ट्र के स्वतंत्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता सेनानयों को सदैव याद रखना चाहिए। हम अगस्त क्रान्ति के संधर्श को कभी भुला नहीं सकते। हमें अगस्त क्रान्ति के षहीदों और महान क्रान्तिकारी नेताओं से प्रेरणा लेकर राश्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। यही हमारी अगस्त क्रान्ति के षहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में बोलते हुए डाॅ0 इन्दिरा हृदयेष ने आजादी के आन्दोलन के महान क्रान्तिकारियों को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि इन महानायकों ने देष की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देषवासियों के आजादी के सपने को साकार किया जिसमें महिलाओं ने बराबर की सहभागिता निभाई। हमारे देष की महान विभूतियों ने राश्ट्र के जनमानस को गहराई तक प्रभावित किया तथा इन महान नायकों की रहनुमाई में देष ने न केवल आजादी की लड़ाई लड़ी अपितु देष के नौजवानों को स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित कर देने जैसे कार्यों केा अंजाम देने में सफलता पाई।
इस अवसर पर प्रदेष उपाध्यक्ष जोत सिंह बिश्ट, सूर्यकान्त धस्माना, षंकर चन्द रमोला, अब्दुल रज्जाक, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र षाह, मुख्य मीडिया समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप, महिला अध्यक्षा विधायक श्रीमती सरिता आर्या, महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, नवीन जोषी,युवा अध्यक्ष भुवन कापड़ी, एनएसयूआई अध्यक्ष ष्याम ंिसह चैहान, प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, गरिमा दसौनी, संजय भट्ट, लालचन्द षर्मा, हिम्मत बिश्ट, सचिव सुनीता प्रकाष, विनोद चैहान, सुरेन्द्र रंागड़, नवीन पयाल, गिरीष पुनेड़ा, प्रणीता बडोनी, अमरजीत ंिसह, राकेष नेगी, डाॅ0 प्रदीप जोषी, ललित मोहन जोषी, कामेष्वर राणा, लता जज, महेन्द्र लुण्ठी, प्रदीप भट्ट, षांति रावत, षोभ कन्याल, राजेन्द्र भट्ट, नजमा खान,महेष काण्डपाल, मोहन जोषी, महेष जोषी, याकूब सिद्धिकी, यामीन अंसारी, आजाद अली, टीका राम पाण्डे, ताहिर अली, कमलेष रमन, अनुराधा तिवारी, विषाल मौर्य, नवीन रमोला, सुलेमान अली, सैय्य अषरफी, नासिर सहित विभिन्न विभागों एवं प्रकोश्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में स्वतंत्रता आन्दोलन अगस्त का्रन्ति (अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन) की वर्शगांठ को कांगे्रस भवन में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस सभागार में एक गोश्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेष कांग्रेस कमेटी के मा0 अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय, मा0 मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत, काबिना मंत्री डाॅ0 इन्दिरा हृदयेष सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज प्रातः 11.30 बजे कांग्रेस भवन सभागार में प्रदेष कांग्रेस कमेटी के नेतागण एवं कार्यकर्ता एकत्र हुए और स्वतंत्रता आन्दोलन के महानायक राश्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा चलाये गये अगस्त का्रन्ति आन्दोलन में षहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेष अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अगस्त क्रान्ति का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। आज ही के दिन राश्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत को भारत से निकालने के लिए राश्ट्र को अंगे्रजो भारत छोड़ो का नारा दिया जो पूरे देष में गूंजा और इसी नारे को लगाते हुए लाखेां नर-नारियों ने देष की आजादी के लिए बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसे देखकर बिटिष हुकूमत भयभीत हो गई और आन्दोलन को क्रूरता से दबाना षुरू कर दिया। अंगे्रजी हूकूमत ने आजादी के दिवानो ंपर लाठियां तथा गोलियां वर्शानी षुरू कर दी जिसमें अनेकों स्वतंत्रता सेनानी षहीद हुए तथा कई जेल में डाल दिये गये। इसके बावजूद आजादी के दिवानों ने हार नहीं मानी और दृढ निष्चय के साथ देष की आजादी के लिए संघर्श करते हुए आगे बढ़ते चले गये तथा देष को आजादी दिलाई। हम सब कांग्रेसजन आजादी के आन्दोलन के उन महापुरूशों को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत ने कहा कि आज हम स्वतंत्र भारत में अगस्त क्रान्ति के अमर षहीदों के बलिदानों के कारण ही सांस ले रहे हैं। हमें राश्ट्र के स्वतंत्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता सेनानयों को सदैव याद रखना चाहिए। हम अगस्त क्रान्ति के संधर्श को कभी भुला नहीं सकते। हमें अगस्त क्रान्ति के षहीदों और महान क्रान्तिकारी नेताओं से प्रेरणा लेकर राश्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। यही हमारी अगस्त क्रान्ति के षहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में बोलते हुए डाॅ0 इन्दिरा हृदयेष ने आजादी के आन्दोलन के महान क्रान्तिकारियों को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि इन महानायकों ने देष की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देषवासियों के आजादी के सपने को साकार किया जिसमें महिलाओं ने बराबर की सहभागिता निभाई। हमारे देष की महान विभूतियों ने राश्ट्र के जनमानस को गहराई तक प्रभावित किया तथा इन महान नायकों की रहनुमाई में देष ने न केवल आजादी की लड़ाई लड़ी अपितु देष के नौजवानों को स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित कर देने जैसे कार्यों केा अंजाम देने में सफलता पाई।
इस अवसर पर प्रदेष उपाध्यक्ष जोत सिंह बिश्ट, सूर्यकान्त धस्माना, षंकर चन्द रमोला, अब्दुल रज्जाक, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र षाह, मुख्य मीडिया समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप, महिला अध्यक्षा विधायक श्रीमती सरिता आर्या, महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, नवीन जोषी,युवा अध्यक्ष भुवन कापड़ी, एनएसयूआई अध्यक्ष ष्याम ंिसह चैहान, प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, गरिमा दसौनी, संजय भट्ट, लालचन्द षर्मा, हिम्मत बिश्ट, सचिव सुनीता प्रकाष, विनोद चैहान, सुरेन्द्र रंागड़, नवीन पयाल, गिरीष पुनेड़ा, प्रणीता बडोनी, अमरजीत ंिसह, राकेष नेगी, डाॅ0 प्रदीप जोषी, ललित मोहन जोषी, कामेष्वर राणा, लता जज, महेन्द्र लुण्ठी, प्रदीप भट्ट, षांति रावत, षोभ कन्याल, राजेन्द्र भट्ट, नजमा खान,महेष काण्डपाल, मोहन जोषी, महेष जोषी, याकूब सिद्धिकी, यामीन अंसारी, आजाद अली, टीका राम पाण्डे, ताहिर अली, कमलेष रमन, अनुराधा तिवारी, विषाल मौर्य, नवीन रमोला, सुलेमान अली, सैय्य अषरफी, नासिर सहित विभिन्न विभागों एवं प्रकोश्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।