17 फरवरी 17 ; शनि देव का राशि परिवर्तन; भारी असर
#जीवन में हलचल मच सकती है #शनिदेव का असर है इस बार भारी- सत्ता आते आते रूक जायेगी- #शशि कला तथा मायावती पर पडा ; कोर्ट नोटिस # www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
नव वर्ष में 17 फरवरी 2017 को रात्रि 10 बजकर 13 मिनट पर शनि वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश करेगा। शनि के गोचर का मानव जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। वक्री होने के कारण 26 मई को पुन: वृश्चिक राशि में आएगा और फिर मार्गी होकर 12 नवंबर रात्रि 10 बजकर 19 मिनट से धनु राशि में प्रवेश करेगा। रोग, शोक और संकटों को दूर करने वाले शनि देव का राशि परिवर्तन सभी राशि के जातकों को प्रभावित करेगा। ढैया और साढ़ेसाती से पीड़ित राशियों के जातकों के जीवन में हलचल मच सकती है।
शनि के गोचर का महत्वपूर्ण असर- शशि कला तथा मायावती पर पडा ; कोर्ट नोटिस
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई है. वही दूसरी ओर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को नोटिस जारी किया है-
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती और उनके दो करीबी रिश्तेदारों को एक जनहित याचिका पर आज नोटिस जारी किया. इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके मूल गांव में भूमि रिकॉर्ड में ‘हेरफेर’ की गई.
आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज शशिकला को राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने उन्हें तुरंत सरेंडर करने को कहा. शशिकला की तरफ से वकील केटीएस तुलसी ने कोर्ट से कहा कि उन्हें और समय की जरूरत है. इस पर कोर्ट ने कहा- हम और कोई नया आदेश आज पास नहीं करना चाहते. हमने अपने जजमेंट में सारी बातें पहले ही कह दी हैं. किसी भी तरह से जजमेंट में कोई बदलाव नहीं होगा. आप Immediately (तुरंत) का मतलब जानते हैं. दरअसल, इन्हीं जजों की बेंच ने शशिकला के खिलाफ फैसला सुनाया था.
साढ़ेसाती के समय न्याय प्रिय ग्रह शनि व्यक्ति को उसके पूर्व जन्म व वर्तमान में किए गए शुभ और अशुभ कर्मों का फल देते हैं। इसलिए कुछ लोगों को यह समय बहुत ही सुखदायी तो कुछ के लिए बहुत ही कष्टदायी होता है।
क्या होती है साढ़ेसाती व ढैया
आमतौर पर शनि एक राशि पर ढाई वर्ष तक रहते हैं। जिस राशि में शनि प्रवेश करते हैं उस राशि में और उससे पहले एवं बाद की राशि वाले व्यक्ति को अधिक प्रभावित करते हैं। शनि की इस स्थिति को साढ़ेसाती कहा जाता है। किसी व्यक्ति की राशि से शनि जब चौथे या आठवें घर में होते हैं तो उनकी ढैया होती है। साढ़ेसाती की तरह ढैया को भी कष्टकारी माना जाता है। ढैया कुल ढाई साल की होती है।
इन राशियों पर ढैया व साढ़ेसाती का असर
17 फरवरी 2017 को शनि के धनु राशि में प्रवेश करने पर वृश्चिक, धनु तथा मकर राशि वालों के लिए शनि की साढ़ेसाती चलेगी। वृष एवं कन्या राशि वालों पर शनि की ढैया रहेगी। मकर राशि के सिर पर, धनु राशि के हृदय व वृश्चिक राशि के पैर पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। 26 मई को वक्री होने के कारण वृश्चिक राशि में शनि के प्रवेश करने से 12 नवंबर तक तुला, वृश्चिक व धनु राशि वालों के लिए साढ़ेसाती तथा मेष व सिंह राशि की ढैया चलेगी। इस दौरान धनु राशि के सिर पर वृश्चिक राशि के हृदय तथा तुला राशि के पैर पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा।
“शनि साढ़े साती” या “शनि की ढैय्या” की गणना चंद्र राशि के अनुसार अर्थात जन्म के समय जिस राशि में चंद्रमा होता है उससे वर्तमान में अर्थात गोचर में शनि की स्थिति के अनुसार होती है अर्थात जन्म कालिक चंद्र राशि से गोचर भ्रमण के दौरान शनि जब द्वादश भाव में आता है तो साढ़े साती का प्रारंभ हो जाता है और चंद्र राशि तथा चन्द्र राशि से दूसरे भाव में जबतक रहता है तब साढ़े साती बनी रहती है और जब तीसरी राशि में प्रवेश करता है तो साढ़े साती समाप्त हो जाती है इसी प्रकार जब गोचर का शनि चंद्र राशि से चौथी तथा आठवी राशि में आता है तब शनि की ढैय्या प्रारंभ होती है.
किस राशि पर कैसा होगा शनि का असर
मेष: इस राशि वालों के लिए पूरा साल उठापटक व अस्थिरता वाला रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन नौकरी व व्यवसाय में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
वृष: इस साल बीमारियां बार-बार परेशान करेंगी। बनते हुए काम में बार-बार रुकावटें आएंगी। नौकरी व व्यवसाय की स्थिति भी अच्छी नही रहेगी।
मिथुन: धन प्राप्ति के योग बनेंगे। खर्च भी ज्यादा होगा। घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल होगा। परिवार व मित्रों से पूरा सहयोग मिलेगा।
कर्क: छठवें भाव का शनि मध्यम फल देगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। संतान व परिवार की ओर से परेशानी हो सकती है। बिजनेस बढ़ाने की योजना पर काम होगा।
सिंह: इस राशि के लिए उम्मीदों से भरा साल होगा। स्वास्थ्य अच्छा होगा। पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी। विवादों का निबटारा होगा। रुका हुआ पैसा मिल सकता है।
कन्या: कन्या राशि वालों के लिए यह साल चुनौतियों से भरा होगा। छोटे-छोटे कामों के लिए भी पूरी कोशिश करनी पड़ेगी। बैंक बैलेंस में कोई खास इजाफा नही होगा।
तुला: इस राशि वालों को शनि मिश्रित फल देगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन पैसों को लेकर उठापटक करनी पड़ सकती है। काम का दबाव ज्यादा रहेगा।
वृश्चिक: इस राशि के लिए यह साल कुछ खास नही रहेगा। नौकरी और बिजनेस में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत का फल मिलेगा।
धनु: हेल्थ को लेकर समस्याएं रहेंगी साथ ही बिजनेस में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। मेहनत के मुताबिक परिणाम नही मिलेंगे। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।
मकर: व्यर्थ की यात्रा। बिजनेस में उतार-चढ़ाव। नया घर खरीदने का मन बन सकता है। दुश्मन नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। नौकरी में प्रमोशन के चांस बन सकते हैं।
कुंभ: आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। इनकम के सोर्स बनेंगे। परिवार व दोस्तों के सहयोग से तरक्की मिल सकती है। परिवार में कोई शुभ प्रसंग आ सकता है।
मीन: बिजनेस में सफलता के योग। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। अजनबी लोगों पर भरोसा न करें। कोई अपना ही आपको धोखा दे सकता है। विरोधी परास्त होंगे।
साढ़ेसाती व ढैया की शांति के उपाय
पं. श्रीकांत तिवारी के अनुसार जिन राशि वालों के लिए शनि की ढैया या साढ़ेसाती चल रही हो उन्हें सुन्दरकांड, रामायण या हनुमान चालीसा का नित्य पाठ तथा शनि का व्रत करना चाहिए। शनिवार को प्रात:काल पीपल के वृक्ष में जलदान तथा सायंकाल दीपदान करना चाहिए। काले घोड़े की नाल की अंगूठी शनिवार को मध्यमा अंगुली में धारण करनी चाहिए। शनिवार का व्रत तथा शनि का दान करना चाहिए।
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org)
Leading Digital Newsportal & Print Media; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in (9412932030)