मोदी क्यों बोले “मैं भारतीय जनता पार्टी से हूं”
सरदार पटेल कांग्रेस थेे; मोदी ने कहा- हिमालयायूके न्यूज पोर्टल की प्रस्तुति- सरदार पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को जोड़ने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है. हर हिन्दुस्तानी का सपना है हिन्दुस्तान मजबूत हो. एकता होगी तभी देश मजबूत होगा. देश को तोड़ने के लिए, देश में बिखराव के लिए ढेर सारी शक्तियां काम कर रही हैं, हमें जोड़ने वाली चीजों को बार-बार याद करना चाहिए. आज एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना लॉन्च होगी.
##
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता दिवस पर कहा कि देश के साथ जुड़ने का गौरव भाव एकता के मंत्र को जीने का रास्ता दिखाता है। पीएम मोदी बोले की मैं भारतीय जनता पार्टी से हूं और सरदार पटेल कांग्रेस थेे, लेकिन फिर भी मैं उनकी विचारधारा और मान्यता को मानता हूं। सरदार वल्लभभाई पटेल पर किसी का कॉपी राइट नहीं है। महिलाओं को आरक्षण देने का प्रस्ताव सरदार पटेल ने ही दिया था, लेकिन बाद में उनके प्रस्ताव को बाद में कचरे में फेंक दिया गया। सरदार पटेल ने राष्ट्र के लिए हर एक चीज की। उन्होंने जो भी किया वह राष्ट्र को समर्पित है।’ पीएम मोदी ने यह बात सरदार वल्लभ भाई पटेल की डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कही।
साथ ही पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बच्चों के स्पैनिश या फ्रेंच भाषा सीखने पर हम गर्व करते हैं, लेकिन उन्हें तमिल या उड़िया क्यों नहीं सिखाते। मोदी बोले, ‘आपने देखा होगा कि हमारा कोई बच्चा स्पैनिश या फ्रेंच सीखता है और अगर कोई मेहमान आपके घर आ जाता है तो उसके सामने नमूना पेश करते हैं। यह अच्छा है। करियर के लिए जरूरी है। लेकिन कभी इस बात पर गर्व नहीं होता कि हम पंजाब में पैदा हुए हैं, लेकिन हमारा बच्चा मलयालम भाषा बहुत अच्छी बोलता है। हम ओडिशा में रहते हैं लेकिन मराठी भाषा का अच्छा जानकार है। हमें हमारा विस्तार किया जाना चाहिए। यह गौरव का भाव एकता के मंत्र को जीने के लिए रास्ता दिखाएगा। हमें जब हमारी भाषा में अच्छा शब्द नहीं मिलता है तो अंग्रेजी का शब्द इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी यह नहीं सोचते की मलयालम या तमिल भाषा में इसके लिए अच्छे शब्द हो सकते हैं।’
##
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भारत के प्रति उनके योगदान को याद किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं. हम भारत के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हैं.” पीएम मोदी ने एक तस्वीर साझा करते हुए अन्य ट्वीट में कहा, “महान सरदार पटेल को पुष्पांजलि.”
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के एक छोटे से गांव नडियाड में हुआ था. उन्हें देश के लिए उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए 1991 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान (मरणोपरांत) भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. पटेल को भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है.
पीएम मोदी ने रविवार को दीवाली पर अपने 25वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राष्ट्र से एकता और समानता बढ़ाने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने रविवार को कहा, “कल हम सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाएंगे. उन्होंने सभी को एकजुट करने के लिए काम किया. उन्होंने एकता के लिए काम किया, एकता के लिए लड़े और लोगों में एकता पैदा की. हम सभी को यह याद रखना चाहिए.” पीएम मोदी ने कहा, “उन्होंने हमें एकजुट भारत दिया था और उसे अखंड बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.”