वह शाहरुख की दूसरी बीवी बनना चाहती हैं? शाहरुख ‘पठान’ नाम के एक रॉ फील्ड एजेंट- दुनियाभर में स्वागत
28 JAN 2023; High Light # एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 शनिवार सुबह 10.00 से 10.30 बजे के बीच ग्वालियर के पास आपस में टकराकर क्रैश हो गए। # कोर्ट परिसर में जींस पहनने पर वकील को कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा #वह शाहरुख की दूसरी बीवी बनना चाहती हैं.
By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 शनिवार सुबह 10.00 से 10.30 बजे के बीच ग्वालियर के पास आपस में टकराकर क्रैश
इस हादसे की खबर सबसे पहले सुबह करीब 11 बजे सामने आई। तब भरतपुर में एक फाइटर प्लेन के क्रैश होने की बात कही गई। लेकिन भरतपुर कलेक्टर ने कहा कि भरतपुर के नजदीक चार्टर्ड प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। कुछ देर बाद मुरैना से भी एक फाइटर प्लेन के क्रैश होने की खबर मिली।
तब तक यह माना जा रहा था कि ये दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं। करीब 15 मिनट बाद खबर आई कि दो फाइटर प्लेन मुरैना में टकराए हैं। करीब 11.30 से 12.30 बजे तक यह साफ नहीं हो सका की मामला क्या है। इसके बाद भास्कर टीम ने ग्राउंड से जानकारी जुटाई कि हादसा अलग-अलग नहीं हुए हैं। दोनों एयरक्राफ्ट ग्वालियर एयरबेस से उड़े थे और मुरैना के पास टकराए। इनमें से एक फाइटर प्लेन 90 किमी दूर भरतपुर के पास गिरा। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे कोई कन्फर्म नहीं कर रहा था।
सुखोई पर दो और मिराज पर एक पायलट सवार थे। हादसे में सुखोई के दोनों पायलट सुरक्षित एजेक्ट होने में कामयाब रहे, लेकिन मिराज के पायलट की मौत हो गई। सुरक्षित बचे पायलट को चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों पायलट के नाम और बाकी डिटेल के बारे में एयरफोर्स ने अब तक कुछ नहीं बताया है।
एयरफोर्स का कहना है कि दोनों सुखोई और मिराज ने रुटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेनिंग के दौरान बेहद पास उड़ान भर रहे थे। तभी दोनों आपस में टकरा गए। टकराने से मिराज में आग लग गई और वह मध्यप्रदेश के मुरैना के पहाड़गढ़ में जा गिरा। इसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके पायलट की मौत हो गई। घटनास्थल पर उसके एक हाथ की वीडियो फुटेज भी सामने आई।
टकराने के बाद सुखोई में आग नहीं लगी, लेकिन उसके विंग्स टूट गए। उसके दोनों पायलटों को जब लगा कि एयरक्राफ्ट क्रैश होने वाला है उन्होंने खुद को इजेक्ट कर लिया। दोनों पैराशूट के सहारे जमीन पर आ गिरे। इसके बाद सुखोई बिना पायलट के पहले वाले घटनास्थल से करीब 90 किमी दूर राजस्थान के भरतपुर जिले के पिंगोरा में जा गिरा। वहां मौजूद लोगों ने भी विंग्स टूटने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जब विमान गिरा तब उसके विंग्स नहीं थे।
कोर्ट परिसर में जींस पहनने पर वकील को कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा
असम के गुवाहाटी हाई कोर्ट में एक केस की सुनवाई इसलिए टाल दी गई क्योंकि याचिकाकर्ता के वकील ने जींस की पतलून पहनी हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट परिसर में जींस पहनने पर वकील को कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, ”याचिकाकर्ता के वकील बीके महाजन जींस पहने हुए थे. इसलिए अदालत को उन्हें हाई कोर्ट परिसर से बाहर करने के लिए पुलिस जवान को बुलाना पड़ा.”
कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मामला शुक्रवार (27 जनवरी) का है. वकील का पूरा नाम बिजान महाजन (Bijan Mahajan) है. हाई कोर्ट के आदेश में यह भी लिखा गया, ”इस आदेश को माननीय मुख्य न्यायाधीश के साथ-साथ लर्नेड महापंजीयक के संज्ञान में लाया जाए. मामले को असम, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश की बार काउंसिल के संज्ञान में भी लाया जाए.”
आदेश की कॉपी के मुताबिक, बीके महाजन याचिकाकर्ता ए चौधरी का केस लड़ रहे हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, महाजन को कई दफा कोर्ट परिसर में जींस पहने हुए देखा गया लेकिन कल (27 जनवरी) अदालत का ध्यान उन पर गया और उन्हें कोर्ट परिसर से बाहर होना पड़ा.
न्याय व्यवस्था से जुड़े लोगों को उनके लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना होता है. वकीलों का ड्रेस कोड ‘अधिवक्ता अधिनियम 1961’ के तहत आता है, जो बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों से शासित होता है. ड्रेस कोड के तहत वकील को सफेद शर्ट, सफेद नेकबैंड और एक काला कोट पहनना अनिवार्य किया गया है. वहीं, नियम कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के अलावा वकील गाउन पहनें या नहीं, यह वैकल्पिक है.
बिग बॉस ओटीटी फेम और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने कैमरे के सामने खुलेआम कहा है कि वह शाहरुख की दूसरी बीवी बनना चाहती हैं.
उर्फी जावेद हाल ही में मुंबई एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान पैपराजी ने उनसे ‘पठान’ को लेकर सवाल किया है और साथ ही पूछा कि फिल्म को बॉयकॉट करने वाले गैंग को क्या कहना चाहेंगे आप? इस सवाल का जवाब देते हुए उर्फी ने कहा, ‘मुझे बैन कर दो, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म देख लो’. इसके बाद पूछा गया कि वह शाहरुख खान के लिए क्या कहना चाहेंगी तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘शाहरुख खान मैं आपसे प्यार करती हूं. प्लीज मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो’.
उन्होंने कैमरे के सामने खुलेआम कहा है कि वह शाहरुख की दूसरी बीवी बनना चाहती हैं.
शाहरुख खान की ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने लीड रोल प्ले किया है. यह YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान ने पठान नाम के एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है. वहीं, जॉन अब्राहम विलेन बने हैं. दिलचस्प बात है कि शाहरुख की फिल्म पठान में सलमान खान ने भी कैमियो किया है.
शाहरुख खान ने ‘पठान’ से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. ये मूवी 25 जनवरी को रिलीज हुई है और इसने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रच दिया. इस मूवी ने पिछले तीन दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हर दिन की फिल्म की कमाई में ताबड़तोड़ इजाफा हो रहा है. ‘पठान’ के बाद अब शाहरुख खान 1 फरवरी से ‘जवान’ की शूटिंग शुरू करेंगे, जो अगले 6 दिनों तक लगातार चलेगी. बताया जा रहा है कि शाहरुख इस फिल्म के लिए एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे.
शाहरुख खान की ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है. फिल्म रिलीज के अपने तीन दिन में ही 300 करोड़ के आंकड़े के पार पहुंच गई है. फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख की वापसी ने फैंस के एक्साइटमेंट को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. उस पर किंग खान का ये नया अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
फिल्म का केवल देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खुली बाहों से स्वागत किया जा रहा है और दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाहॉल का रुख कर रहे हैं. शाहरुख खान की चार साल बाद सिनेमाघरों में वापसी फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड तीन दिनों में 313 करोड़ रुपये कमा लिए है.
25 जनवरी को नॉन हॉलिडे के दिन रिलीज होने के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. तीन दिन में पठान दुनिया भर में 300 करोड़ के आंकड़े को पार करके 313 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई है. ऐसा करने वाली ये सबसे तेज हिंदी फिल्म बनी है.
पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम पहली बार साथ आए हैं. फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखित और निर्देशित है और यशराज फिल्म्स द्वारा बैंकरोल की गई है. यह YRF स्पाई यूनिवर्स की ये चौथी फिल्म है. जीरो (2018) के बाद खान की कमबैक फिल्म भी है. फिल्म 25 जनवरी, 2023 को तमिल और तेलुगु में डब किए गए संस्करणों के साथ रिलीज़ हुई. फिल्म में शाहरुख खान ‘पठान’ नाम के एक रॉ फील्ड एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं. पठान का संगीत विशाल-शेखर द्वारा रचित है और स्कोर संचित बलहारा और अंकित बल्हारा द्वारा रचित है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 38 करोड़ की कमाई है। सभी भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई देखी जाए तो इसने अब तक देश में 165 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।