उद्धव ठाकरे की ममता बनर्जी से मुलाकात- चर्चा का विषय बनी
मुंबई में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की शिवसेना प्रमुख ने पुत्र आदित्य ठाकरे के साथ दक्षिण मुंबई के एक होटल में ठहरी ममता से भेंट की. शिवसेना और बनर्जी की टीएमसी दोनों की नोटबंदी समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार के साथ अनबन रही है. नोटबंदी के मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरने के प्रयास में शिवसेना भी टीएमसी के साथ आ गई थी.
मुलाकात के बाद शिवसेना की ओर से कहा गया कि यह केवल औपचारिक मुलाकात थी. इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. ठाकरे ने पिछले साल नवंबर में पत्रकारों से कहा था कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शरद पवार के साथ बैठक करने में कुछ गलत नहीं है तो शिवसेना यदि एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर बनर्जी के साथ बात करती है तो उसमें भी कुछ गलत नहीं होना चाहिए.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कुछ दिन पहले राहुल गांधी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, “राहुल देश को नेतृत्व देने के काबिल हैं, 3 साल पहले तक उनको पप्पू कहा जाता था, लेकिन अब कांग्रेस को उनमें एक लीडर दिख गया है। अब उन्हें पप्पू कहना गलत है।” शिवसेना सांसद ने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी की लहर कम हो गई है। मुखपत्र ‘सामना’ के एडिटोरियल में शिवसेना ने फडणवीस पर शिवसेना को बदनाम करने का आरोप लगाया था। एडिटोरियल में लिखा, “उन्होंने (सीएम ने) जो किया, उनके कर्मों का फल महाराष्ट्र की जनता भोग रही है। फिर भी हम देवेंद्र को शुभकामनाएं दे रहे हैं। ठीक लगे तो देख लो, नहीं तो छोड़ दो। समझने वालों को इशारा काफी है।”
महाराष्ट्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी के खिलाफ शिवसेना ने गुरुवार को ‘घोटालेबाज भाजपा’ नाम से बुकलेट बांटी। दादर स्थित शिवसेना भवन में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी हुई मीटिंग में ‘घोटालेबाज भाजपा’ शार्षक वाली किताब बांटी गई। 56 पन्नों की इस किताब में बीजेपी के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, एजुकेशन मिनिस्टर विनोद तावडे, फूड मिनिस्टर गिरीश बापट, बीजेपी सांसद किरीट सोमैया, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, अमित शाह के बेटे जय शाह की तस्वीर के साथ आरोपों का जिक्र किया गया।
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर उस पर निशाना साधा है। इस बार शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी को ‘भ्रष्टाचारी’ बताया है। शिवसेना ने बुधवार को ‘घोटालेबाज भाजपा’ नाम से अपने कार्यकर्ताओं को एक बुकलेट बांटी है। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को शिवसेना प्रमुख अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इस मुलाकात में उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। बता दें, शिवसेना और बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) दोनों की नोटबंदी समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर भाजपा और केन्द्र की मोदी सरकार के साथ अनबन रही है। नोटबंदी के मुद्दे को लेकर भाजपा को घेरने के प्रयास में शिवसेना भी तृणमूल कांग्रेस के साथ आ गयी थी। ठाकरे ने पिछले वर्ष नवम्बर में पत्रकारों से कहा था कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शरद पवार (एनसीपी प्रमुख) के साथ बैठक करने में कुछ गलत नहीं है तो शिवसेना यदि एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर बनर्जी के साथ बात करती है तो उसमें भी कुछ गलत नहीं होना चाहिए। धवार को उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जल्द ही चुनाव के लिए तैयार रहें। बुधवार को बांटी गई बुकलेट में दर्जनों ‘घाटाओं’ को जिक्र है, जो मौजूदा भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हुए हैं। इस बुकलेट में भाजपा मंत्रियों के नाम और घोटालों की राशि का भी जिक्र किया गया है। ठाकरे ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि इस बुकलेट में दी गई जानकारी मौजूदा भाजपा सरकार के घोटालाओं को उजागर करने में करें।
साथ ही बुकलेट में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में स्टेट एंटी करप्शन ब्यूरो में भ्रष्टाचार के मामलों की संख्या बढ़ी है। कहा गया है, ‘राज्य के 40 में से 30 विभागों (जिन्हें भाजपा के मंत्री संभाल रहे हैं) के खिलाफ सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। गृह और राजस्व विभाग के खिलाफ सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं।’ साथ ही गया है कि शिवसेना नेतृत्व वाली बीएमसी ने जिन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर रखा है, उन्हें भाजपा सरकार टेंडर दे रही है।
www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media Bureau) Publish at Dehradun & Haridwar Uttrakhand
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो रिपोर्ट-
Our News/ Article Available in FB, Twitter & whatsup Groups: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND;
Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 ; CS JOSHI- EDITOR IN CHIEF