शिवपाल यादव -राष्ट्रीय महासचिव & भारत में आटा की कीमतें 40 फीसदी तक बढ़ गई & स्वास्थ्य मंत्री – ASI ने उनके सीने में दो गोली मार दी & भारत जोड़ो यात्रा खत्म & भगवान महाकाल दूल्हा बनेंगे
29 JAN 2023# High Light # समाजवादी पार्टी की 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित # शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव# रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव #स्वामी प्रसाद मौर्य को भी राष्ट्रीय महासचिव # लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान क्रैश होते-होते बच गया # तिरंगा फहराने के बाद राहुल की भारत जोड़ो यात्रा खत्म
भगवान महाकाल दूल्हा बनेंगे — 10 फरवरी से शिवनवरात्र की शुरुआत
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में फाल्गुन कृष्ण पंचमी 10 फरवरी से शिवनवरात्र की शुरुआत होगी। भगवान महाकाल दूल्हा बनेंगे और नौ दिन नवशृंगार में भक्तों का मन मोहेंगे।
शिवनवरात्र व महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही हैं और अब यह अंतिम दौर में हैं। रविवार को मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ सफाई, रंगरोगन तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जाने वाले इंतजामों पर चर्चा की।
ज्योतिर्लिंग की पूजन परंपरा के अनुसार 10 फरवरी को शिवनवरात्र के पहले दिन शिवपंचमी का पूजन होगा। सर्वप्रथम कोटितीर्थ कुंड के समीप स्थित श्री कोटेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर हल्दी चढ़ाई जाएगी। इसके उपरांत गर्भगृह में भगवान महाकाल की पूजा होगी।
पुजारी भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 11 ब्राह्मणों द्वारा रुद्रपाठ किया जाएगा। दोपहर एक बजे भोग आरती होगी। दोपहर तीन बजे संध्या पूजा के बाद भगवान का विशेष शृंगार किया जाएगा। नौ दिन तक पूजन का यही क्रम रहेगा। महाकाल मंदिर में प्रतिदन सुबह 10 बजे भोग आरती व शाम को पांच बने संध्या पूजा होती है। शिवनवरात्र के नौ दिन पूजन का विशेष क्रम होने से भोग आरती दोपहर एक बजे तथा संध्या पूजा दोपहर तीन बजे होगी। इस बार दर्शनार्थियों को तीन कतार में प्रवेश मिलेगा। इससे कम समय में अधिक भक्त भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए करीब एक किमी लंबा जूता स्टैंड स्थापित किया जाएगा। करीब 400 कर्मचारी व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे।
पहला दिन : भगवान महाकाल का चंदन शृंगार होगा। पश्चात सोला व दुपट्टा धारण कराया जाएगा। मुकुट, मुंडमाला, छत्र आदि आभूषण पहनाए जाएंगे।
दूसरा दिन : शेषनाग शृंगार होगा।
तीसरा दिन : घटाटोप शृंगार होगा।
चौथा दिन : छबीना शृंगार होगा।
पांचवां दिन : होलकर रूप में शृंगार होगा।
छठा दिन : मन महेश रूप में शृंगार होगा।
सातवा दिन : उमा महेश रूप में शृंगार होगा।
आठवा दिन : शिव तांडव रूप में शृंगार होगा।
महाशिवरात्रि : सप्तधान रूप में शृंगार कर शीश पर फूल व फलों से बना मुकुट सजाया जाएगा।
By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. इस कार्यकारिणी में अखिलेश यादव ने सपा नेता और अपने चाचा शिवपाल यादव को बड़ी जिम्मेदारी है. सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य को भी राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत 62 नेताओं के नाम हैं. इस लिस्ट में आजम खान के साथ-साथ स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. जिसमें सपा नेता रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव की जिम्मेदारी दी है. इस कार्यकारिणी में अखिलेश ने सपा नेता और अपने चाचा शिवपाल यादव को बड़ी जिम्मेदारी है. सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य को भी राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
सुंदीप रंजन सेन को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और डॉ मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, दयाराम पाल, राजेंद्र चौधरी, राजीव राय, रामबक्श वर्मा, अभिषेक मिश्रा, जावेद आब्दी, रमेश प्रजापति, पीएन चौहान, अकिल मुर्तजा, अखिलेश कटियार, रामआसरे विश्वकर्मा, तारकेश्वर मिश्रा, हाजी इरफान अंसारी, राजाराम पाल, त्रिभुवन दत्त, राममूर्ति वर्मा और वीरपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. वहीं जया बच्चन, रामगोविंद चौधरी, अबू आसिम आजमी, चंद्रपाल सिंह यादव और जावेद अली खान को सद्स्य की जिम्मेदारी दी गई है.
एय़र एशिया की I5-319 ने कोलकाता के लिए उड़ान भरी ही थी कि उसके एक इंजन से पक्षी जा टकराया. यह घटना सुबह 11 बजे के करीब हुई है. विमान में हादसे के वक्त लगभग 180 यात्री मौजूद थे. पायलट ने एटीसी को जानकारी दी जिसके बाद विमान से यात्रियों को निकालने के लिए बसें भेजी गईं और रनवे से उन्हें वापस एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में लाया गया. इन सभी यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था भी की जा रही है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान क्रैश होते-होते बच गया
लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. यहां उड़ान भरते ही एक विमान पक्षी से टकरा गया. विमान क्रैश होते-होते बच गया. हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सकुशल लैंड कर दिया. फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने की व्यवस्था की जा रही है. यह विमान लखनऊ से कोलकाता जा रही थी.
लखनऊ एयरपोर्ट पर टेक-ऑफ के समय यह हादसा हुआ जब एयर एशिया की फ्लाइट से पक्षी टकरा गया. फिलहाल यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतार दिया गया है. विमान के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यात्री अपनी-अपनी सीट से उठकर जाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो विमान में बैठे एक यात्री ने बनाई है जिसने यह जानकारी दी है कि टेक-ऑफ के समय एक पक्षी इंजन से जा टकराया इसलिए यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा.
भारत में आटा की कीमतें 40 फीसदी तक बढ़ गई हैं.
दुनियाभर में गेहूं के कुल उत्पादन में दूसरे नंबर पर होने के बावजूद भारत में आटा के दामों में क्यों बढ़ोतरी हो रही है? मैदा और सूजी के दामों में भी बढ़ोतरी तेजी से हो रही है यानी महंगाई भी बढ़ रही है, जिससे आम लोगों के किचन का बजट गड़बड़ा सकता है. प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत मिल रहे मुफ्त राशन में पहले गेहूं और चावल बराबर मात्रा में दिया जा रहा था, लेकिन गेहूं की कीमत में बढ़ोतरी के बाद कई राज्यों में गेहूं नहीं या कम दिया जा रहा है
पाकिस्तान में आटा संकट के बीच भारत में भी इसकी कीमत आसमान छूने लगी है. जनवरी महीने में आटे के दाम दो बार बढ़ चुके हैं.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खुले में आटा 38 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि पैक में इसकी कीमत 45-55 रुपए प्रति किलो है.
आटा के दामों में पिछले साल की तुलना में 40% तक की बढ़ोतरी हुई है. जनवरी 2022 में खुले में आटा की कीमत 25-27 रुपए प्रति किलो था, जबकि पैक में ब्रांडेड आटा 35 रुपए किलो बिक रहा था. निर्यात पर पाबंदी के बावजूद लगातार बढ़ रहे गेंहू और आटे की कीमत ने टेंशन बढ़ा दी है.
कृषि मामलों के जानकार परमजीत सिंह बताते हैं- भारत सरकार ने करीब 23 रुपए का समर्थन मूल्य गेहूं पर रखा था, लेकिन व्यापारियों ने 25-26 रुपए देकर लोगों से गेहूं खरीद लिए. खरीद और तौल की प्रक्रिया व्यापारी किसान के घर पर ही कर लेता है, जबकि सरकारी एजेंसियों के नियम-कानून बहुत ही उलझाव है. इस वजह से भी किसान सरकारी एजेंसियों को गेहूं नहीं देना चाहते हैं. बिहार और यूपी जैसे राज्यों के बॉर्डर इलाकों में नेपाल के व्यापारी गेहूं खरीद कर ले जाते हैं
फरवरी 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच जंग की शुरुआत हुई थी. भारत दुनिया के अन्य देशों को गेहूं बेचता रहा. सरकार की अदूरदर्शी नीति का यह नतीजा है. उत्पादन में 2.2 फीसदी की कमी आई, इसके बावजूद सरकार ने निर्यात को बढ़ा दिया हूं के स्टॉक को देखते हुए सरकार ने बाद में आनन-फानन में निर्यात पर रोक लगा दिया आटा की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. 2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव भी हैं. सरकार की कोशिश है कि आटा के मूल्य को 30 रुपए प्रति किलो के नीचे लाया जाए.
स्वास्थ्य मंत्री – ASI ने उनके सीने में दो गोली मार दी
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर रविवार दोपहर करीब एक बजे जानलेवा हमला हुआ। उन्हें ड्यूटी में तैनात एक ASI ने गोली मार दी। घटना के दौरान मंत्री झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कार की अगली सीट पर बैठे दास जैसे ही नीचे उतरे ASI ने उनके सीने में दो गोली मार दी। खून से लथपथ दास कार के पास ही गिर पड़े।
घटनास्थल पर मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें पकड़ा और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। कुछ देर बाद उन्हें एअरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी दास से मिलने अस्पताल पहुंचे। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने फायरिंग करने वाले ASI गोपालदास को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक आरोपी ने हमले की वजह नहीं बताई है।
आई विटनेस एडवोकेट राम मोहन राव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री नब दास कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे। जब वो पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भीड़ जमा हो गई। तभी उन पर किसी ने गोली चला दी। हमने देखा एक पुलिसकर्मी पास से गोली चलाकर भाग रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो- मंत्री पर फायरिंग करने वाला ASI गोपाल दास मानसिक रूप से बीमार है, जिसका वो 7-8 साल से इलाज करा रहा है। यह बात गोपाल की पतनी जयंती ने कही है। जयंती का कहना है कि दवा लेने के बाद ही गोपाल सामान्य व्यवहार करता है। उन्होंने कहा- मुझे घटना की जानकारी न्यूज से ही मिली थी। वो पांच महीने पहले घर आया था। रविवार सुबह मेरी और बेटी की उससे वीडियो कॉल पर बात हुई थी। इसके बाद बात नहीं हुई।
ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा- हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है।
नब किशोर ओडिशा सरकार के सबसे अमीर मंत्रियों में से एक हैं। उनके पास संबलपुर, भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के कई बैंकों में 45.12 लाख रुपए से अधिक रकम जमा है। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री के पास 15 करोड़ की कीमत के करीब 70 से अधिक वाहन हैं, जिसमें 1.14 करोड़ की एक मर्सिडीज बेंज भी शामिल है। 1 करोड़ का सोना दान कर सुर्खियों में आए थे— दास को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का बेहद करीबी नेता माना जाता है। इसलिए कांग्रेस से जब वे बीजू जनता दल (BJD) में आए तो पटनायक ने उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम जिम्मा सौंपा। दास हाल ही में भारी-भरकम दान कर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपए से अधिक का सोने का कलश दान किया था। दास ने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किए थे जो देश के प्रसिद्ध शनि मंदिरों में से एक है।
तिरंगा फहराने के बाद राहुल की भारत जोड़ो यात्रा खत्म
श्रीनगर के लाल चौक पर रविवार को राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया। वह सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी में वहां पहुंचे। उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। तिरंगा फहराने के बाद राहुल की भारत जोड़ो यात्रा खत्म हो गई जबकि इसे 30 जनवरी को खत्म होना था। भास्कर को सूत्रों ने बताया कि लाल चौक के कार्यक्रम के बाद यात्रा खत्म कर दी गई। कांग्रेस दफ्तर में सोमवार को होने वाला कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है।
लाल चौक पर तिरंगा फहराने के दौरान भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा। पूरे इलाके को बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया। आसपास की सभी दुकानें बंद करवा दी गईं। राहुल सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी में लाल चौक पहुंचे थे।
राहुल गांधी के साथ जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती के शामिल होने की जानकारी है। पंथा चौक से अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट मुजफ्फर शाह भी यात्रा में शामिल हुए हैं।
कांग्रेस की यात्रा में शनिवार को PDP चीफ महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ शामिल हुईं। राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी नजर आईं। यात्रा के दौरान राहुल ने पुलवामा में 2019 में बम विस्फोट में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी।