इस अहोरात्र एनर्जी ट्रांसमिशन का दौर कुछ अलग होता है – संदर्भ शिवरात्रि
मंत्र – ब्रहृमांड में घूम रही कुछ खास कॉस्मिक एनर्जीज को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. इस एनर्जी को कुछ लोग भगवान बोलते हैं, तो कुछ सुपर नेचुरल पावर. शब्दों के समूह बन कर मंत्र बनते हैं, मंत्र विश्वास को बढ़ाते हैं. मन पर असर डालते हैं, जब मन खुश होने लगता है, तो आपके फैसले ज्यादा विवेकपूर्ण होने लगते हैं.
BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report
व्हाइट हाउस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की आत्मा घूमती रहती है.
बहरहाल, सनातन धर्म में कॉस्मिक एनर्जी के सबसे बड़े स्रोत में से एक उपाय महाशिवरात्रि के दिन और रात दोनों ही हैं. इस अहोरात्र ( दिन और रात ) के घटक, नक्षत्र, दिशाएं, कॉस्मिक एनर्जी ट्रांसमिशन का दौर कुछ अलग होता है और शिव पार्वती का स्वरूप स्वयं सर्वशक्तिशाली माना गया है. उस परम शक्तिशाली की ऊर्जा को प्रभावित करने या यूं कहें उससे सामंज्सय बिठाने के लिए कुछ खास शब्द समूह बने हुए हैं यानी मंत्र हैं. ये मंत्र पासवर्ड का काम करते हैं. मंत्र सिर्फ शब्द समूह नहीं होते, बल्कि शब्दों में जब भाव, उच्चारण, ध्यान, उसका रीपिटेशन, एक्सेंट, और टाइम ड्यूरेशन मिलता है, तब मंत्र बनता है.
श्रीकृष्ण ने गीता में कहा ‘ श्रद्धावानं लभते ज्ञानं ‘…सिर्फ श्रद्धावान को ही ज्ञान मिलता है. ठीक इसी तरह जिसके मन में श्रद्धा है मन में भाव पैदा कर सकता है और मंत्र को असरकारक बना सकते हैं.
आज महाशिवरात्रि है और इस पावन अवसर पर बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन भगवान शिव की अराधना करने पहुंचे.
मंत्र एक तरह से एकॉस्टिक साइंस का हिस्सा है. ये मंत्र विशेष फ्रीक्वेंसी और रेजोनेंस पैदा करते हैं, जिससे वातावरण में मौजूद अणुओं (एटम) में कंपन (वाइब्रेशन) होता है और ये कंपन उन अदृश्य शक्तियों के अणुओं तक पहुंचता है, जो हमारे आसपास ब्रह्मांड में घूम रही है.
मंत्रों की खोज दरअसल बाबा गोरक्षनाथ ने की थी, आम भाषा में गोरक्षनाथ गोरखनाथ बन गया. और गोरखनाथ भगवान शिव का योगी रूप है. वही गोरखनाथ जिनकी वजह से हिमाचल की ज्यावा देवी मंत्री में आग की लौ आज भी जलती है. हालांकि गोरखनाथ के कई मंत्र कीलक (पासवर्ड प्रोटेक्टेड) थे, इसलिए वो मंत्र सिर्फ उन्हीं के द्वारा काम करते थे जो उस पासवर्ड को खोलना जानते थे. लेकिन विभिन्न संतों महात्माओं ने उनमें कई तब्दीलियां की और आजकल के अधिकतर मंत्र वही हैं. जा और मंत्रों का जाप दो ऐसी क्रियाएं हैं जो भगवान शिव की कुछ एनर्जी को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है यही एनर्जी कृपा कही जा सकती है.
ऋतिक रोशन एक्स वाइफ सुजैन खान और परिवार के साथ पहुंचे थे
शिव की एनर्जी पाने के लिये ये ज़रुर ध्यान रखा कि विशेष पूजा के मुहूर्त क्या हैं. इस दिन रुद्राभिषेक का बहुत महत्व है. शिवलिंग कॉस्मिक एनर्जी का बहुत बडा स्रोत है. रुद्राभिषेक में शिवलिंग पर कुछ द्वव्यों द्वारा मंत्रोंच्चार करते हुए स्नान कराया जाता है. किसी को कोई बीमारी हो और उससे निपटने की कृपा पाना चाहता हो तो कुशा (कांस) को जल में डालकर उस जल से रुद्राभिषेक करें.
लक्ष्मी की प्राप्ति चाहते हों तो गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करें, और धन की प्राप्ति करनी हो तो शहद से करें,मोक्ष की कामना हो तो घी से करें.
खेती किसानी में कृपा पानी हो तो दहीं से करें, संतान का सुख लेना हो तो देसी गाय के दूध से रुद्राभिषेक करें. निष्काम कृपा पाना चाहते हों तो गंगाजल से करें और समस्य व्याधियों से मुक्ति चाहते हैं तो पंचामृत से रुद्राभिषेक करें.
ऋतिक और सुजैन यहां पूजा करते नजर आ रहे हैं.
अभिषेक करते समय जल या द्व्य की धारा धीरे धीरे शिवलिंग पर छोड़ें और मन में ओम नम: शिवाय या पसंद का मंत्र जाप करते रहें. महामृत्युजय मंत्र भी जाप कर सकते हैं , महामृत्युंजन मंत्र प्राणघातक बाधाओं को दूर करने की उर्जा देता है , मंत्र इस प्रकार है — ।।ॐ हौं जूँ सः । ॐ भूर्भुवः स्वः । ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् । ॐ स्वः भुवः भूः ॐ । सः जूँ हौं ॐ।।
ऋतिक और सुजैन यहां अपने दोनों बेटों के साथ नजर आए.
एक और मंत्र है जो गायत्री मंत्र से युक्त है गायत्री वेदों की देवी हैं –।। तत्पुरुषाय विदमहे महादेवाय धीमही तन्नो रुद्रोप्रचोदयात ।।
परेशानी से निपटने के लिये सिद्धि मंत्र है- ।।ॐ वामदेवाय नमों,ज्येष्ठाय नम: श्रेष्ठाय नमों,रुद्राय नम: कालाय नम: कलविकर्णाय नमो बल विकर्णाय नमो बलाय नमो बल प्रमथनाय नम: सर्व भूत दमनाय नमों मन्नोनमाय नम:।।
सर्वकामना सिद्धि मंत्र है- ।।अघोरेभ्यो अथघोरेभ्यो घोर घोरतरेभ्य: सर्वेभ्य: सर्व सर्वेभ्यो नमस्ते अस्तु रुद्र रुपेभ्य:।।
कुछ और मंत्र है जो मन शांति और शक्ति के लिये हैं – ।।ॐ सद्यो जाते प्रपद्यामि सद्यो जाताय वै नमो नम:।।
इसी तरह का एक और है- ।।भवे भवे न ती भवे भवस्य मां भवोतभवाय नम:।।
विद्या पाने में सहायक मंत्र है -।।इशान: सर्व विद्यानामिस्वर: सर्वभूतानाम ब्रह्माधपति ब्रह्मणोंधिपति ब्रहाशिवोमेअस्तु सदाशिवोम् ।।
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन भी पहुंचे थे. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से उभरे राकेश रोशन यहां शिव जी का आर्शीवाद लेने पहुंचे. ऋतिक रोशन शिव जी को जल चढ़ाते नजर आए.
अलग-अलग कार्य के लिये एनर्जी जुटाने के लिये अलग अलग मंत्र हैं. ध्यान रहे कि पूजा और मंत्र जाप विधियां हम कृपा ( एनर्जी) पाने के लिये कर रहे हैं. लेकिन जीवन में कोई काम करने के लिये हार्ड वर्क (कर्म) और लक (भाग्य) दोनों जरूरी है. ये इस दुनिया का नियम है, जो स्वयं परमात्मा का बनाया है. यानी भाग्य का पार्ट भगवान के हिस्से में है और कर्म का पार्ट इंसान के हिस्से में, कर्म का पार्ट तो खुद निभाना ही पड़ेगा. कर्म बिना भाग्य भी नहीं बन सकता. आप बिना भाग्य के लोगों को कर्म करते देख सकते हैं, पर कर्म के बिना किसी भी भाग्यशाली को ढूंढने पर भी नहीं पाएंगे.
व्हाइट हाउस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की आत्मा घूमती रहती है.
लोगों का कहना है कि व्हाइट हाउस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की आत्मा घूमती रहती है. अमेरिका के राष्ट्रपति के निवास स्थान का नाम व्हाइट हाउस है.लेकिन कई लोगों का मानना है कि ये एक भूतिया जगह भी है. यहां रह चुके कई लोग आत्माओं को महसूस कर चुके हैं. आइए जानते हैं व्हाइट हाउस के बारे में दिलचस्प बातें. व्हाइट हाउस का निर्माण 1792 से 1800 के बीच पूरा हो गया था. इसका डिजाइन अमेरिकी आर्किटेक्ट जेम्स होबन ने किया था. व्हाइट हाउस के अंदर कुल 132 कमरे और इसके साथ साथ 412 दरवाजे 147 खिड़कियां 28 अंगूठी 8 सीढ़ियां 35 बाथरूम और 3 लिफ्ट बनाई गई है. व्हाइट हाउस एक ऐसी जगह है जहां अमेरिका के राष्ट्रपति ने कई इतिहास लिखे हैं. यही वो जगह है जहां अमेरिकी इतिहास के अधिकांश प्रमुख राजनीतिक क्षण हुए हैं. लेकिन एक समय लोगों का मानना था कि यहां आत्माओं का वास है. इस बात ही पृष्टि 2 साल पहले अमेरिकन ऑर्थर Jenna Bush Hager ने की. उन्होंने बताया, व्हाइट हाउस भूतिया है. आपको बता दें, व्हाइट हाउस की रसोई में 140 से अधिक मेहमानों के लिए खाना बन सकता है. अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति Theodore Roosevelt ने साल 1901 में आधिकारिक तौर पर व्हाइट हाउस को अपना वर्तमान नाम दिया था. उन्होंने एक शो को इंटरव्यू देते हुए बताया – जब मैं व्हाइट हाउस में थी आधी रात में मेरा फोन बजा, कमरे में एक चिमनी थी. अचानक शोर सुनाई देने लगा. ये पियानो की आवाज की थी. पियानो बिल्कुल वैसे ही बज रहा था जैसे पुराने जमाने में बजता था. अमेरिका के 33वें राष्ट्रपति Harry Truman ने व्हाइट हाउस में भूत देखा था. उन्होंने अपनी पत्नी को लिखे पत्र में कहा, “मैं व्हाइट हाउस के एक पुराने कमरे में था, रात के 4 बजे किसी ने मेरा दरवाजा 3 बार खटखटाया , लेकिन जब में दरवाजे खोलने गया था वहां कोई नहीं था. ये काफी डरावना था. लोगों का कहना है कि व्हाइट हाउस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की आत्मा घूमती रहती है. अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे. 15 अप्रैल 1865 में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. अब्राहम लिंकन का भूत येलो रूम में और लिंकन के बेडरूम में देखा है. व्हाइट हाउस में रह चुके कई विदेशियों मेहमानों का कहना है कि उन्होंने व्हाइट हाउस में कुछ असधारण सी घटनाएं होती देखी है. अब्राहम लिंकन का बेटा Willie Lincoln भी 20 फरवरी 1862 को व्हाइट हाउस में मारे गए थे. 1870 के दशक में ग्रांट प्रशासन के स्टाफ सदस्यों द्वारा व्हाइट हाउस में उन्हें देखा गया था