श्री देव सुमन के 72वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि
देहरादून 25 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को बीजापुर हाउस में अमर शहीद श्री देव सुमन के 72वें बलिदान दिवस पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतृत्व पर आधारित विशेषांक ’सुमन सुधा’ का विमोचन किया। उन्होंने इस अवसर पर श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने घोषणा की कि टिहरी जेल में रखी श्रीदेव सुमन की 36 किलो की बेडियां राज्य अभिलेखागार में रखी जायेगी। देहरादून में श्री देव सुमन की उनके व्यक्तित्व के अनुरूप उपयुक्त स्थल पर मूर्ति भी स्थापित की जायेगी। देहरादून के पहले बल्लीवाला फ्लाई ओवर का नाम भी उनके बलिदान दिवस के अवसर पर श्री देव सुमन के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने श्री देव सुमन संस्कृति साहित्य एवं शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित श्री देव सुमन स्मरण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्री देव सुमन देश के महान सपूत थे। उनके व्यक्तित्व को किसी एक सीमा में नही बांधा जा सकता है। श्रीदव सुमन जैसा दृढ़ इच्छा शक्ति एवं संकल्पशील व्यक्तित्व हमारी धरती पर पैदा हुआ, इसकी आज कोई कल्पना नही कर सकता है। उन्होंने राजशाही के विरूद्ध समाज के लिये मापदण्ड तैयार कर स्वतंत्रता की बेदी पर प्राण न्यौछावर किये। वे संघर्ष व बलिदान की प्रतिमूर्ति थे। निश्चय कर बलिदान देने के लिए साहस की जरूरत होती है। उनका व्यक्तित्व हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। श्री देव सुमन सदैव आजादी के संघर्ष के ऊंचे पायदान पर रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि श्री देव सुमन ने अपने व्यक्तित्व से राष्ट्रीय पटल पर उत्तराखण्ड की पहचान ही नही करायी बल्कि राष्ट्रीय पटल पर राजशाही की तानाशाही को भी रखा।
इस अवसर पर सुमन सुधा के संपादक डा.एस.आर.सकलानी ने श्रीदेव सुमन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। जबकि चन्द्रसिंह सुयाल, रेखा धस्माना उनियाल व नीलम, प्रभा वर्मा ने भी अपने गीत व कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जयकृष्ण सकलानी, बद्री प्रसद नौटियाल, राजीवनयन बड़ोनी सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार व अन्य समाज सेवी व संस्था के जुड़े लोग उपस्थित थे।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय जी के अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि प्रदेश कांगे्रस कार्यालय में मनाई गई तथा स्व0 शहीद श्रीदेव सुमन के चित्र में मालाअर्पण कर भावभीनी श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए श्री किशोर उपाध्याय ने कहा अमर शहीद श्रीदेव सुमन ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेषकर टिहरी रियासत में प्रभा मण्डलांे का गठन कर रियासत के खिलाफ आजादी का विगुल फंूकन का का काम किया। अमर शहीद श्रीदेव सुमन के त्याग और बलिदान को कभी नही भुलाया नही जा सकता, जिस तरह 84 दिनों तक उन्होेंने अनशन कर टिहरी रियासत द्वारा जनता पर किये जा रहे जुल्मों को उजागर करने का काम किया। श्री उपाध्याय ने कहा कि अमर शहीद श्रीेदेव सुमन हम सबके लिए प्रेरणा के श्रोत है। हम सबको श्रीदेव सुमन के मार्ग के बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में सर्व श्री जोत ंिसह बिष्ट, डाॅ0 रमेश पाण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष, मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, धीरेन्द्र प्रताप मुख्य प्रचार समन्वयक, अमीरजीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष आई0टी0, प्रमोद कुमार ंिसह अध्यक्ष किसान कांगे्रस, गरीमा महरा दसौनी, डाॅ0 आर0 पी0 रतूड़ी, लखपत बुटोला, संजय भट्ट,आनन्द सुमन सिंह, गिरीश पुनेड़ा, नीवन पयाल, ताहिर अली, सुरत सिंह नेगी, लालचन्द शर्मा, राजेन्द्र शाह समन्वयक, राम कुंमार वालिया, सुशील कुमार पेंगवाल, बलवीर सिंह रावत, कमलेश रमन, नीतिन पंन्त, मनोज कालाकोटी, सुरेन्द्र रावत, विनोद चैहान आदि उपस्थित थे।