फिर वो कभी हरिद्वार नहीं आ पाईं-
श्रीदेवी की मौत शनिवार को रात 11 बजे जुमैराह इमिरेट्स टावर होटल रूम में हुई। ये भी बताया गया था कि वे बाथरूम में बेसुध हालत में गिरी थीं। जिसके बाद उन्हें रशीद हॉस्पिटल ले जाया गया।
गल्फ न्यूज ने फोरेंसिक रिपोर्ट में लिखा है कि शराब पीने के कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो बाथटब में गिर गईं, जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई।श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट आ गई है दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के परिवार और भारतीय दूतावास को फोरेंसिक रिपोर्ट सौंप दी। गल्फ न्यूज के मुताबिक इस रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके शरीर में शराब के अंश मिले हैं। इसके साथ ही गल्फ न्यूज ने ये भी कहा है कि फोरेंसिक रिपोर्ट में लिखा है कि शराब पीने के कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो बाथटब में गिर गईं, जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि इस रिपोर्ट में ये साफ किया गया है कि इसमें कोई आपराधिक मंशा नहीं थी।
श्रीदेवी के निधन के बाद से उनके पति और उनकी दोनों बेटियां काफी सद्मे में हैं. बोनी की आंखों के सामने ही श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बोनी पूरी तरह टूट चुके हैं. 24 फरवरी को श्रीदेवी का निधन दुबई के एक होटल के बाथरुम में मौजूद बाथटब में हुआ था. हाल ही में आमिर खान ने बोनी कपूर को फोन कर उन्हें सहानुभूति दी है.
आमिर को बताई बोनी ने पूरी कहानी
54 साल की श्रीदेवी का निधन आखिर कैसे हुआ इस पर तो अब भी संशय बरकरार है. हालांकि, इस घटना के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में तो ऐसा लिखा गया कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई लेकिन ये पचने वाली बात बिल्कुल भी नहीं है. श्रीदेवी के निधन के 20 दिन बाद बोनी कपूर को आमिर खान ने फोन कर अपनी सहानुभूति दी है. जिसके बाद बोनी कपूर ने भी आमिर को सिलसिलेवार पूरी घटना के बारे में बताया. दोनों के बीच हुई इस बातचीत की जानकारी एक ट्रेड एनालिस्ट ने दी है. आमिर ने बोनी को बताया कि ठीक ऐसी ही घटना उनके एक दोस्त की पत्नी के साथ हुई थी. उनकी पत्नी का सिर बाथटब में डूब गया था. हालांकि उनके पति ने उन्हें वक्त पर बाहर खींच लिया था. जब वो पानी से बाहर निकलीं तो बेसुध थीं. होश में आने के बाद जब दोस्त ने अपनी पत्नी से पूछा कि उन्हें क्या हो गया था तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अचानक क्या हो गया था. बाद में ये पता चला कि उनकी पत्नी को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी और इसी की वजह से वो बेहोश हो गई थीं.
रोने लगे थे बोनी कपूर
आमिर खान जब बोनी कपूर को ये सारी बातें बता रहे थे तो उन्हें महसूस हुआ कि बोनी उस समय श्रीदेवी के साथ हुए हादसे को दोहरा रहे थे और थोड़ी ही देर बाद वो एक बच्चे की तरह रोने लगे.
गुरुवार को जब अनिल कपूर बड़े भाई बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे तो वे अपनी भावनाओं पर वह काबू नहीं कर सके। एक पल ऐसा आया जब वह खुद भावुक तो उन्हें देख वहां का माहौल भी बेहद गमगीन हो गया। अनिल कपूर ने दोनों हाथ जोड़कर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी। हरिद्वार के वीआईपी घाट से सभी कनखल स्थित हरिहर मंदिर में पहुंचे। यहां श्रीदेवी की आत्मा शांति के लिए पाठ हुआ। इस बीच बोनी कपूर और बाकी लोग अंदर की तरफ गए, लेकिन अनिल कपूर गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी में जाते वक्त वे बेहद भावुक नजर आ रहे थे। वे ऐसी भावुक स्थिति में लोगों और मीडिया के सामने आने से बचते रहे। काफी देर तक अनिल कपूर कार में बैठे रहे। बाद में बोनी कपूर ने उन्हें अंदर आने के लिए बुलावा भेजा और फिर अनिल कपूर नार्मल होने के बाद अंदर चले गए।
उन्होंने रामेश्वरम में भी एक्ट्रेस की अस्थियों को प्रवाहित किया था। हरिद्वार और रामेश्वरम में दो जगहों पर श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित की गयी,
हिन्दू मान्यता के अनुसार मृतक की आत्मा की शांति के लिए अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों को काशी या रामेश्वरम में विसर्जित किया जाता है। श्रीदेवी तमिल ब्राह्मण थीं। उनका जन्म तमिलनाडु के शिवकाशी में हुआ था। इसलिए तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम में उनका परिवार पहुंचा।
कहा जाता है कि रामेश्वरम (अग्नि तीर्थम) में अस्थियों को विसर्जित करने से मृत व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष मिलता है। इसका जिक्र रामायण में भी है जब लंका से लौटते वक्त श्रीराम के कहने पर सीता ने पहली बार रामेश्वरम में अग्नि परीक्षा दी थी। तब अग्नि देव ने अपने इस पाप से मुक्ति पाने के लिए इसी जगह पर स्नान किया था। तब भगवान शिव ने वरदान दिया था कि यहां स्नान करने से व्यक्ति के पाप नष्ट होंगे और अस्थियां विसर्जित होने से आत्मा को मुक्ति मिलेगी।
साल वर्ष 1993 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी कुछ देर के लिए हरिद्वार में रुकी थीं। शूटिंग के दौरान यहां से गुजरते हुए श्रीदेवी ने फिल्म यूनिट के साथ हरिद्वार में रुकने की जिद की थी। तब श्रीदेवी ने मां गंगा का आशीर्वाद लेकर दोबारा हरिद्वार आने की इच्छा जताई थी, लेकिन फिर वो कभी हरिद्वार नहीं आ पाईं। हिंदू धर्म में अस्थियों के एक हिस्से को आत्मा की शांति के लिए किसी अन्य स्थान पर भी विसर्जित किया जा सकता है। श्रीदेवी की इच्छा पूरी करने के लिए बोनी और अनिल कपूर हरिद्वार में शांति पाठ कराने पहुंचे
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media; Auth. by TRAI
Mail; himalyauk@gmail.com Mob. 9412932030