श्री सत्यसाई सेवा संगठन -सराहनीय पहल- केरल में बाढ़ की त्रासदी से बचाव राहत
केरल में बाढ़ की त्रासदी से बचाव राहत कार्यों में श्री सत्यसाई सेवा संगठन की ओर से की जा रही सराहनीय पहल
– राज्य के सभी 14 जिलों में राहत एवं बचाव के कार्य में जुटे संगठन के कार्यकर्ता
– 43800 बाढ़ प्रभावितों को राहत शिवरों में शरण देकर प्रदान की जा रहीं मूलभूत सुविधायें
www.himalayauk.org (Web & Print Media)
CRPF Family Welfare Association dispatches relief to Kerala flood victims
“From Heaven on Earth to God’s Own Country”
In a humane gesture by the J&K Zone of the welfare association of the largest paramilitary force, Central Reserve Police Force (CRPF), viz., CRPF Family Welfare Association (CWA), a consignment of relief material for Kerala flood victims was flagged off this afternoon by Dr. Manu Bhatnagar, President, CRPF Family Welfare Association, from the Group Centre, CRPF, Bantalab, Jammu.
देहरादून/ऋषिकेश -। बाढ़ की आपदा से जूझ रहे केरल राज्य में पीड़ितों की मदद के लिए श्री सत्यसाई सेवा संगठन, ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। संगठन की ओर से राज्य के सभी 14 जिलों में राहत एवं बचाव के कार्य में सरकार के साथ पूरी तत्तपरता के साथ सहयोग किया जा रहा है। श्री सत्यसाई सेवा संगठन की ओर से राहत शिविरों में पीड़ितों को खाना, कपड़े, दवाई एवं अन्य जरूरत का सामान वितरित किया जा रहा है। पीड़ितों के पुनर्वास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए संगठन की ओर से रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है।
केरल में बाढ़ की त्रासदी के बाद पीड़ितों की मदद और बीमारियों के खतरे से निपटने के लिए श्री सत्यसाई संगठन के कार्यकता स्वच्छता की मुहिम में जुट गए हैं। संगठन का मेडिकल विंग बीमारियों को दूर रखने के लिए आने वाले दिनों में बुनियादी स्वच्छता प्रथाओं और अनुशासन के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की जा रही है।
श्री सत्य साई सेवा संगठन केरल के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. ई मुकुंदन ने बताया है कि श्री सत्यसाई सेवा संगठन की ओर से 57 लाख रुपये के बजट से पीड़ितों के लिए अन्य जरूरत के सामान की 4000 किट वितरित किए जा चुके हैं। 1 लाख से अधिक खाद्य पैकेट वितरित किए गए हैं। 1810 राहत शिविरों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत की दिशा में काम किया जा रहा है। अभी तक 43800 बाढ़ प्रभावितों को राहत शिवरों में शरण देकर उन्हें मदद प्रदान की गई है।
श्री सत्य साई सेवा संगठन केरल के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. ई मुकुंदन ने बताया है कि श्री सत्यसाई सेवा संगठन की ओर से 57 लाख रुपये के बजट से पीड़ितों के लिए अन्य जरूरत के सामान की 4000 किट वितरित किए जा चुके हैं। 1 लाख से अधिक खाद्य पैकेट वितरित किए गए हैं। 1810 राहत शिविरों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत की दिशा में काम किया जा रहा है। अभी तक 43800 बाढ़ प्रभावितों को राहत शिवरों में शरण देकर उन्हें मदद प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन दल ने लोगों को निकालने के लिए पांडलम, कुमारकोम, कतिपारा, थमारसेरी और कूडवाली के साथ ही दुर्गम कहे जाने वाले ग्रामीण क्षेत्रों पुथुवाइपू जैसे गांव, पठानमथिट्टा में कोटतोर्पारा और कन्नूर में कोट्टियूर को केरल के बाढ़ के पानी से अलग किया गया था। संगठन की ओर से इन स्थानों पर भी पीड़ितें की मदद का कार्य किया जा रहा है।
बाढ़ राहत के बाद, भविष्य में पुनर्वास कार्यक्रमों की योजना बनाने और निष्पादित करने के लिए बाढ़ राहत कार्यों का नेतृत्व करने के लिए श्री सत्यसाई सेवा संगठन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर 36 सदस्यों की टीम गठित की गई है। साथ ही संगठन पीड़ितों के लिए सभी पुनर्निर्माण कार्यक्रमों के तहत भी रणनीति बनाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।
श्री सत्यसाई सेवा संगठन की ओर से 57 लाख रुपये के बजट से पीड़ितों के लिए अन्य जरूरत के सामान की 4000 किट वितरित किए जा चुके हैं। 1 लाख से अधिक खाद्य पैकेट वितरित किए गए हैं। 1810 राहत शिविरों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत की दिशा में काम किया जा रहा है। अभी तक 43800 बाढ़ प्रभावितों को राहत शिवरों में शरण देकर उन्हें मदद प्रदान की गई है।
शुद्ध पेयजल, शिक्षा सामग्री, स्वास्थ्य बाढ़ की त्रासदी से परिवार की कमाई का जरिया रहे व्यक्ति को खो चुके उनके पीड़ित परिवार के भरण पोषण जैसे कार्यों के लिए श्री सत्यसाई सेवा संगठन की ओर से हर संभव मदद करने का बीड़ा उठाया गया है।
प्रोफेसर ई मुकुंदन,
प्रदेश अध्यक्ष, श्री सत्य साई सेवा संगठन,
Ãesy% edappilly-mukundan@ssssoindia-org contact-Vikash-8279649796
——————————————————————
Ministry of Home Affairs, GOI
(CENTRAL RESERVE POLICE FORCE)
New Delhi
Dated 24th August, 2018
CRPF Family Welfare Association dispatches relief to Kerala flood victims
“From Heaven on Earth to God’s Own Country”
In a humane gesture by the J&K Zone of the welfare association of the largest paramilitary force, Central Reserve Police Force (CRPF), viz., CRPF Family Welfare Association (CWA), a consignment of relief material for Kerala flood victims was flagged off this afternoon by Dr. Manu Bhatnagar, President, CRPF Family Welfare Association, from the Group Centre, CRPF, Bantalab, Jammu.
The consignment included packets of ready to eat food items, biscuits, noodles, etc., with other essential items. Another variety of food packets containing rice, pulses, spices, salt, cooking oil, milk powder, etc. 9000 bottles of mineral water (1 Ltr. Each) with medicines, T. Shirts, slippers, soap, tooth paste, tooth brush, sanitary pads, mosquito coils were also sent. Polythene sheets also formed part of the total consignment weighting around 20 Tons.
The consignment included packets of ready to eat food items, biscuits, noodles, etc., with other essential items. Another variety of food packets containing rice, pulses, spices, salt, cooking oil, milk powder, etc. 9000 bottles of mineral water (1 Ltr. Each) with medicines, T. Shirts, slippers, soap, tooth paste, tooth brush, sanitary pads, mosquito coils were also sent. Polythene sheets also formed part of the total consignment weighting around 20 Tons.
CRPF Units of Jammu, Srinagar, Kashmir and North West (Chandigarh) Sectors came forward and contributed for this noble cause. The banner for the consignment said – “From HEAVEN ON EARTH to GOD’S OWN COUNTRY”.
While flagging off the consignment, Dr. Manu Bhatnagar conveyed that the CRPF families stand by the people of Kerala devastated by this deluge. She further stated that the CRPF is deployed across the country and widely acknowledged as a people friendly force. She affirmed that its families also shoulder the responsibility of social service and the CWA is committed to the welfare of the society, while working for the families of the CRPF personnel. Dr. Bhatnagar said that she has directed the other RCWA Units across the country to send relief consignments for the flood-battered people of Kerala. She reiterated that CWA is dedicated to its motto ‘ Sarthak Sahyog Sarwada’. She also appealed to the people to come forward and help the people of Kerala in whatever way they can. During the event, Smt Smita Sindhu, Zonal Head, CWA, J&K Zone, Smt Anita, Zonal Vice Head, and Smt Shivani Chauhan, Sector Head, CWA, Jammu, other officers, personnel and their families were also present. The consignment will be dispatched to Kerala by both air and rail from Jammu.
###############################################
www.himalayauk.org (Web & Print Media)
Publish at Dehradun & Haridwar
Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030