सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम;मुख्यमंत्री
#हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘‘वीकएंड टाइम्स’’ के विमोचन के अवसर पर# अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह #पत्रकारिता को व्यक्ति, समाज व राजनेताओं को खरी-खरी सुनाने में पीछे नहीं रहना चाहिये #सोशल मीडिया हमारे लिए एक एसेट व चुनौती दोनों रूपो में
देहरादून 03 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
पत्रकारिता के प्रति राज्य सरकार की नीति स्पष्ट व पारदर्शी है। सरकार को समाचार पत्रों को सर्पाेट व प्रोत्साहित करते हुए दिखना चाहिये। सरकार को समाचार पत्रों के प्रति सिलेक्टिव नहीं होना चाहिये। सरकार कोई भी हो, समाचार पत्रों को फोलोवर के रूप में कार्य नहीं करना चाहिये। समाचार पत्रों को अपने आलोचानात्मक संपादकीय द्वारा दिशाबोधक व एक मार्गदर्शक का कार्य करना चाहिये। पत्रकारिता को उत्तराखण्ड में पाई जाने वाली ‘‘बिच्छू घास’’ की तरह कार्य करना होगा। जिस प्रकार बिच्छू घास दोनांे तरफ से व्यक्ति को लगती है उसी प्रकार पत्रकारिता को व्यक्ति, समाज व राजनेताओं को खरी-खरी सुनाने में पीछे नहीं रहना चाहिये। यह एक दवा की तरह कार्य करेगा जो कुछ देर तक पीड़ा देगा परन्तु आगे सरकार व समाज को अपने कार्याे में सुधार के लिए प्रेरित करेगा। समाज की प्रगति के लिए यह आवश्यक है कि कुछ लोग हमें हमारी गलतियों के लिए सर्तक, सावधान बनाये रखे तथा समाचार पत्र यह कार्य निशुल्क करते है, यह एक अच्छी बात है। बदलते समय के कारण नई चुनौतियों के आगमन के साथ ही मीडिया की चुनौतियाॅं व स्वरूप भी बदला है। आज समाचारों को प्राप्त करने के लिए हमारे सामने अनेक विकल्प है। प्रिन्ट व इलैक्टाªेनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम के रूप मे उभरा है। सोशल मीडिया हमारे लिए एक एसेट व चुनौती दोनों रूपो में सामने आया है। सोशल मीडिया से अनेक कार्य आसान हुए परन्तु उसे निरन्तर फोलो करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। आज के सूचना क्रान्ति के युग में भी ‘‘दिनमान’’ व ‘‘धर्मयुग’’ जैसे समाचार पत्रों को लोग आज भी याद करते है। इन समाचार पत्रों मे लिखने वाले पत्रकारों का नाम आज भी चिरस्थायी व प्रकाशपुंज की भांति है। यह दो या चार पृष्ठ के समाचार पत्र उस समय एक मार्गदर्शक का कार्य करते थे क्योंकि उनके लेखों उस समय के समाज का संघर्ष दिखता था। यद्यपि समय की प्रतिस्पर्धा में यह समाचार पत्र टिक नही पाए परन्तु उनकी सम्माननीय स्मृति जनमानस के बीच बनी हुई है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास न्यू कैन्ट रोड़ में हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘‘वीकएंड टाइम्स’’ के विमोचन के अवसर पर पत्रकारिता जगत से अपने सम्बोधन में उपरोक्त विचार किये।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वर्तमान में एक समाज व व्यक्ति के रूप में हमारी असहिष्णुता बढ़ गयी है जो दुखद है। हमारे धर्म को सनातन नाम दिया गया क्योंकि यह गंगा की तरह उदारता के साथ प्रवाहमान है । परन्तु आज अनेक नकारात्मक बदलावों के कारण इसमें मानवीय गुण लुप्त हो रहा है। अतः यह पत्रकारिता जगत का उत्तरदायित्व है कि हमारे संस्कृति व विचारों में मानवीयता बनी रहे तथा यह निर्मल गंगा की भांति निरन्तर प्रवाहमान रहे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विशेषकर जो लोग सता में है उन्हे मनसा, वाचा, कर्मणा सहिष्णु होने की आवश्यकता है। पत्रकारिता जगत को इस विषय में नेतृत्व करना होगा। व्यक्ति पूजा के स्थान पर हमें शाश्वत मूल्यों को महत्व देना होगा। व्यक्ति तो आते जाते रहते है परन्तु प्रकृति व धरती के शाश्वत गुण बने रहते है। हमें उत्तराखण्ड सुन्दर के गुणों जिसमें योग, अध्यात्म, आर्युवेद, आदि प्रमुख है को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उत्तराखण्ड राज्य एक चुनौतिपूर्ण राज्य है परन्तु यहाॅं के लोग अपने कर्मठता व संघर्षशीलता के कारण बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना करने में सक्षम है।
देहरादून 03 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
प्रतिभाओं का उचित सम्मान करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। प्रतिभावान बच्चों को आगे बढाने में मदद के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए निजी प्रयासों को समावेशी किया जाए। देश, समाज, राज्य, व्यक्ति के तौर पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने का दायित्व हम सभी का है। हमें एक प्रतिस्पर्धी राज्य के रूप में निखर कर आगे आना है। एक स्थानीय होटल में अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त बात कही।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने बचपन के संस्मरण बताते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में अध्यापक के साथ ही मां की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मेरिट में दूरदराज के क्षेत्रों के बच्चे भी अपना स्थान बना रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में शैक्षिक वातावरण हमारी प्राथमिकता है। प्रतिभावान मावन सम्पदा उŸाराखण्ड की धरोहर है। आने वर्षों में करोड़ों दक्ष मानव की आवश्यकता होगी। हमें इस अवसर का लाभ उठाना है और युवाओं में स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देना होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने उŸाराखण्ड बोर्ड 2015-16 में मेरिट में स्थान पाने वाले प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, संसदीय सचिव राजकुमार, विधायक हरबंस कपूर, गणेश जोशी, देहरादून के मेयर विनोद चमोली सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।