योग के प्रति विश्वास एवं चेतना जागेगी- विधानसभा अध्यक्ष
ऋषिकेश 22 अप्रैल हिमालयायूके न्यूज पोर्टल
ऋषिकेश में पंचवटी कॉलोनी,लक्ष्मण झूला रोड पर अविरल योग पीठ के तत्वावधान मैं प्रथम ओपन योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर अविरल योग पीठ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मैं छोटे से लेकर बड़े बच्चों ने योग के विभिन्न आसनों में करतब दिखाकर मौजूद लोगो को हतप्रभ कर दिया। सभी ने प्रतिभागियों की सराहना की।इस मौक़े पर श्री अग्रवाल ने अविरल योगपीठ को विधानसभा अध्यक्ष कोष से 31, हज़ार रुपये देने की घोषणा भी की।
अविरल योग पीठ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों एवं हम सभी लोगों में योग के प्रति विश्वास एवं चेतना जागेगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ शरीर और संस्कार होने भी जरूरी हैं। योग और प्राणायाम से शरीर निरोग और स्वस्थ भी बनता है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अविरल योग पीठ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों एवं हम सभी लोगों में योग के प्रति विश्वास एवं चेतना जागेगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ शरीर और संस्कार होने भी जरूरी हैं। योग और प्राणायाम से शरीर निरोग और स्वस्थ भी बनता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है। जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है। योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर किया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ0सुरेंद्र कुमार त्यागी, सुदर्शन कपूर ,योगाचार्य सुरेंद्र रयाल, प्राचार्य डॉ0महेश्वरी ,डा0 राजे नेगी, विजय लक्ष्मी ,नवीन नौटियाल ,जय प्रकाश जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह नेगी ने किया।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau: CS JOSHI- EDITOR