सुभाष लखोटिया सेवा पुरस्कार प्रदत्त: लायंस क्लब स्मारिका ‘रजत-प्रवाह’ का लोकार्पण
‘स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका’ अभियान का शुभारंभ
नई दिल्ली, 23 जनवरी 2018।
लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा ने अपनी 24वीं चार्टर नाइट के अवसर पर सेनेटरी नैपकिन के अभाव में बालिकाओं के द्वारा शिक्षा को छोड़ने की समस्या को देखते हुए व्यापक स्तर पर निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का अभियान शुरू किया है। ‘स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका’ के रूप में शुरू हुए अभियान के अंतर्गत क्लब राजधानी दिल्ली के आस-पास के उन स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करायेगी जहां बालिकाएं इसके अभाव में स्कूल छोड़ने को विवश होती हैं। इस अवसर पर जनपदपाल लाॅयन बी. एम. शर्मा, क्लब के अध्यक्ष लाॅयन हरीश चैधरी, लाॅयन संजीव अग्रवाल, लाॅयन वी. एस. कुकरेजा, लाॅयन रामनिवास लखोटिया एवं पद्मश्री डाॅ. उमा तुली ने अभियान की शुरूआत करते हुए आर्यसमाज स्कूल, मालवीय नगर की अध्यापिकाओं को सेनेटरी नैपकिन भेंट किए और इस बात की आवश्यकता व्यक्त की कि सरकारी और गैर सरकारी स्तरों पर इस अभियान को बल देकर बालिका शिक्षा के गिरते स्तर को नियंत्रित किया जाना चाहिए।
फोटो:
‘सुभाष लखोटिया सेवा पुरस्कार’ पद्मश्री डाॅ. उमा तुली को भेंट करते हुए लायंस जिला के जनपदपाल लाॅयन बी. एम. शर्मा एवं लाॅयन वी. एस. कुकरेजा।
एस. एल. हाउस पंचशील पार्क में आयोजित स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता लाॅयन हरीश चैधरी ने करते हुए क्लब की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि लाॅयन बी. एम. शर्मा ने कहा कि लाॅयनिज्म का प्रमुख उद्देश्य है पीड़ित मानवता की सेवा। भातृत्व भावना, नेतृत्व विकास के साथ-साथ इसके संस्थापक मेल्विन जोन्स ने सेवा का जो नारा दिया वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। समारोह के चेयरमैन लाॅयन संजीव अग्रवाल ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए क्लब के 25 वर्ष के इतिहास को प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य अतिथि जनपदपाल लाॅयन बी. एम. शर्मा ने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रकाशित लाॅयन ललित गर्ग द्वारा संपादित क्लब की स्मारिका ‘रजत-प्रवाह’ का विमोचन किया। इस अवसर पर अमर ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट और उसकी संस्थापक पद्मश्री डाॅ. उमा तुली को तीसरा ‘सुभाष लखोटिया सेवा पुरस्कार’ प्रदत्त किया गया। पुरस्कार के अंतर्गत एक लाख रुपये की राशि का चैक, शाॅल एवं शील्ड प्रदत्त की गई। इसी क्लब द्वारा प्रति वर्ष शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदत्त किया जाने वाला ‘सुशील कुमार बहल टीचर्स अवार्ड’ जयपुर राजस्थान के श्री सुआलाल शर्मा को प्रदत्त किया गया। पुरस्कार के अंतर्गत इक्यावन हजार रुपये की राशि का चैक, शाॅल एवं शील्ड प्रदत्त की गई।
पद्मश्री डाॅ. उमा तुली ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा उल्लेखनीय कार्य कर रही है। सेवा का लक्ष्य मान-सम्मान नहीं बल्कि परोपकार होना चाहिए। हमें असली जरूरतमंदों तक पहुंचना है और इसी लक्ष्य को लेकर अमर ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट प्रयासरत है। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों, महिला अशिक्षा, दहेज प्रथा, बलात्कार, भू्रण हत्या, गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता लाने की आवश्यकता व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब का ‘स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका’ अभियान अनुकरणीय है। श्री सुआलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की निर्भरता पर्याप्त नहीं है। इसके लिए जनकल्याणकारी संगठनों को आगे आकर सरकारी शिक्षा केन्द्रों की जरूरतों को भी पूरा करना चाहिए।
क्लब के सचिव लाॅयन गिरीश गोयनका ने शिक्षा, चिकित्सा, सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे विविध सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। जिनमें क्लब का स्थायी प्रोजेक्ट के रूप में कम्प्यूटर लिटरेसी सेन्टर आदि मुख्य हैं।
क्लब की इस 24वीं चार्टर नाइट पर सभी संस्थापक सदस्यों, पूर्वाध्यक्षों, पूर्व जनपदपालों का सम्मान किया गया। समारोह को पूर्व जनपदपाल लाॅयन एम. एल. अरोड़ा, पूर्व उपजनपदपाल लाॅयन वी॰ एस॰ कुकरेजा, लाॅयन डाॅ॰ चंचल पाल, लाॅयन डी. डी. अग्रवाल, लाॅयन आनंद माहेश्वरी, लाॅयन ओ. पी. बाहेती आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष लाॅयन सुनील अग्रवाल ने कुशलता के साथ किया। समारोह में जनपदपाल लाॅयन बी. एम. शर्मा ने क्लब के पदाधिकारियों को फ्लैग प्रदत्त कर सम्मानित किया। आभार ज्ञापन लाॅयन अनंता बाहेती ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना से हुआ।
प्रेषक:
(ललित गर्ग)
ए-56/ए, प्रथम तल, लाजपत नगर-2, नई दिल्ली-110024
Always Logon; www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & Print Media; Mail; himalayauk@gmail.com Mob 9412932030
Available in FB, Twitter & Whatsup & All Social Media
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल की बडी खबर- सोशल मीडिया, फेसबुक, टविटर व्हटसअप आदि में भी हिमालयायूके न्यूज पोर्टल के लिंक को क्लिक कर एक्सक्लूसिव खबर पढ सकते हैं