सुच्चा सिंह छोटेपुर को पंजाब संयोजक पद से हटाया
आम आदमी पार्टी (आप) ने सुच्चा सिंह छोटेपुर को पंजाब संयोजक पद से हटा दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने टिकट देने के बदले पैसे लिए हैं। अब इस मामले को पार्टी की अनुशासन कमेटी को भेजा गया है, कमेटी इस मामले की जांच करेगी। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और आप यहां पर ताकतवर बनकर उभरी है। छोटेपुर को पद से हटाने की मांग को लेकर सांसद भगवंत मान सहित 21 आप नेताओं ने पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत लिखा था। इसमें कहा गया है कि पार्टी के भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत के आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने आप के एक कार्यकर्ता की ओर से बनाए गए वीडियो को सबूत के तौर पर पेश किया है। कथित तौर पर इस वीडियो में छोटेपुर एक उम्मीदवार से पैसे लेते दिख रहे हैं। आप सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने पत्र के साथ यह वीडियो क्लिप भी भेजी है। इस वीडियो को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। छोटेपुर पर क्या कार्रवाई की जाए, इस पर फैसला लेने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली में आला नेताओं की बैठक बुलाई है।