गन्ना मूल्य का भूगतान तथा चीनी मिलों की समीक्षा
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने चीनी मिलों के क्रियाकलापों के संबन्ध में समीक्षा# सचिव गन्ना विकास एव चीनी उद्योग विनोद शर्मा; 2015-16 में कुल 283.71 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई कर 27.26 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन #रू0 580.62 का गन्ना मूल्य भूगतान
देहरादून 03 अगस्त 2016(मी0से0) www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)
प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, समाज कल्याण, आयुष, आयुष शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अर्ध सैनिक कल्याण, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में पेराई सत्र 2015-16 के गन्ना मूल्य का भूगतान तथा चीनी मिलों के क्रियाकलापों के संबन्ध में समीक्षा की गई। उन्होंने हरिद्वार जनपद की लिब्बर हेड़ी, इकबालपुर तथा लक्सर की शुगर कैन मिल्स को किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य धनराशि का शीघ्रताशीघ्र भूगतान करने के निर्देश दिये। गन्ना शुगर मिल्स द्वारा अगस्त माह तक दिये जाने भूगतान में लिब्बर हेड़ी गन्ना मिल्स 14 करोड़ रूपये, इकबालपुर मिल्स द्वारा 5 करोड़ रूपये अगस्त माह के अन्त तक भूगतान करने का आश्वासन दिया तथा अवशेष भूगतान को शीघ्रता से करने का आश्वासन दिया। मा0 मंत्री ने चीनी मिल प्रबन्धन को तत्काल अवशेष भुगतान निर्गत करने के निर्देश दिये तथा भविष्य में किसानों की शिकायत न मिलने की शुगर मिल्स को चेतावनी दी।
सचिव गन्ना विकास एव चीनी उद्योग विनोद शर्मा ने अवगत कराया कि सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2015-16 में कुल 283.71 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई कर 27.26 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया गया तथा जिसमें गत वर्ष की अपेक्षा 0.50 प्रतिशत की बृद्धि हुई है, जो कि उत्साहवर्धक है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वर्तमान पेराई सत्र 2015-16 में कुल देय गन्ना मूल्य भुगतान रू0 790.57 करोड़ के सापेक्ष रू0 580.62 का गन्ना मूल्य भूगतान किया जा चुका है तथा रू0 209.95 करोड़ गन्ना मूल्य का भूगतान किया जाना ही शेष है। उन्होंने अवगत कराया कि सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के लिए सहकारी बैंक से रू0 50.00 करोड़ का ऋण प्राप्त कर चीनी मिलें अवशेष गन्ना मूल्य का भूगतान अतिशीघ्र कर देंगी तथा इस संबंध में कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने अवगत कराया कि सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों में मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य प्रगति पर है एवं आवश्यक उपकरणों के क्रय हेतु दर अनुबन्ध किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि चीनी मिल सितारगंज द्वारा 54.00 प्रतिशत, चीनी मिल नादेही द्वारा 40.00 प्रतिशत, चीनी मिल किच्छा द्वारा 32.00 प्रतिशत, चीनी मिल डोईवाला द्वारा 43.00 प्रतिशत तथा चीनी मिल बाजपुर द्वारा 39.00 प्रतिशत मरमत का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जो कि संतोषजनक है।
इस अवसर पर संयुक्त गन्ना एवं चीनी आयुक्त रामबदल वर्मा, महाप्रबन्धक ए0के0 भटाचार्य, उपाध्यक्ष चीनी मिल लक्सर ए0के0 खण्डेलवाल, महाप्रबन्धक लिब्बरहेड़ी एल0एस0लाम्बा, उपाध्यक्ष चीनी मिल इकबालपुर मनमोहन शर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।