बीएसपी के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या आज बीजेपी में शामिल
बीएसपी के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी के लिए यूपी चुनाव से पहले यह एक बड़ा दांव माना जा रहा है. इस मौके पर बीजेपी ऑफिस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे. www.himalayauk.org (Newsportal)
मायावती पर टिकटों में धांधलि का आरोप लगाने के बाद बहुजन समाज पार्टी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में शुरू से ही बीजेपी में जाने की अटकले लगाई जा रही थीं. मौर्य चार बार विधायक रह चुके हैं. हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. जहां मुलाकात के दौरान यूपी के प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद थे. पिछले दिनों मौर्य ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर टिकटों में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी.
मौर्य ने मायावती पर संगीन आरोप लगते हुए कहा था कि उन्होंने अम्बेडकर के सपनों को बेचा है. मौर्य के इस्तीफे के बाद मायावती ने उनके आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था.
बीएसपी में रह गए अपने कुछ समर्थकों और भाजपा नेतृत्व को एक संदेश देते हुए उन्होंने अपनी नयी पार्टी से अनुरोध किया कि भविष्य में जब भी वे इस दल में शामिल हों, तो उन्हें उचित सम्मान दिया जाए.
मौर्य ने कहा, ‘‘कई ऐसे विधायक भी हैं जो इस दल में शामिल होंगे.’’ उन्होंने अपने साथ भाजपा में शामिल हुए कुछ पूर्व विधायकों के नाम भी लिए. उन्होंने कहा कि मायावती पिछड़ी जातियों को हाशिये पर डाल रही हैं और वह 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में इस समुदाय को बस 26-27 सीटें ही दें सकती हैं.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इस समुदाय को 29 सीटें दी थीं और सभी के सभी जीत गए लेकिन बसपा ने महज 16 सीटें ही दी थी.
इस संवाददाता सम्मेलन में शाह कुछ नहीं बोले और वह कुछ ही देर बाद चले गए.
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से उसकी ताकत बढ़ेगी और राज्य में सत्ता जीतने का उसका मिशन हकीकत के करीब है.