घनशाली- तेज बारिश के साथ आये मलबे में पूरा मकान ढह गया; 3मौत
भारी बारिश के कारण टिहरी जिले के घनसाली में मकान गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई. हदसा रात में हुआ, उस वक्त घर में मौजूद सभी लोग सोए हुए थे.
टिहरी गढ़वाल के घनशाली में एक गांव में माँ, बेटा और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार तड़के करीब चार बजे तेज बारिश के साथ आये मलबे में पूरा मकान ढह गया। जिसमें एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। डीएम इंदुधार बौड़ाई ने बताया कि तड़के ही एसडीएम घनशाली को राहत बचाव टीम के साथ रवाना कर दिया गया है जो बचाव कार्य में जुट गई है। उन्होंने बताया कि टीम में हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ ही पुलिस और एसडीआरएफ़ के जवान शामिल हैं।
उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। शनिवार को भी बारिश हो रही है। अभी आगे बारिश बढ़ने के आसार हैं।
चमोली जिले में बारिश के चलते बद्रीनाथ राजमार्ग लामबगड के पास कल से बंद है तो पागलनाला के पास भी मलबा आने के चलते मार्ग बाधित हो गया है. बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने के प्रयास जारी है. मगर लगातार स्लाइडिंग जोन में आ रहे भारी बोल्डरों के आने से बीआरओं के जवानों को काम करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. वहीं भारी बारिश व सड़क बंद होने के चलते विकास कार्यों का जायजा लेने थराली जा रहे सीडीओ मंगेश घिल्डियाल भी कुलसारी से ही वापस मुख्यालय लौट आये हैं.
एक दुखद हादसे में घनसाली में तीन लोगों की मकान गिरने से दबकर मौत हो गई. घटना हिंदाव के पुरवाल गांव की है. हदसे में एक महिला और 2 बच्चों की मौत हुई है.बचाव दल भी मौके पर पहुंच चुका है. बारिश की वजह से रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बचाव दल ने मलबे में दबे शवों को बाहर निकाल लिया है. क्षेत्र में कल रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है.
इसके अलावा बागेश्वर में भी एक मकान के गिरने की सूचना मिल रही है. हालांकि इसमें किसी जन हानि खबर नहीं है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है. राज्य के कईं इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है. छोटी नदियां और गदेरे उफान पर हैं.
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बचाव दल के साथ ही सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.