सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेर लिया
प्रधानमंत्री कार्यालय इस मामले में हरकत में आ गया है बीजेपी-पीडीपी सरकार इस हमले के बाद दबाव में है. सेना प्रमुख बिपिन रावत श्रीनगर पहुंचे। वही जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेर लिया है। अमरनाथ हमले के बाद सरकार आतंकवाद से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है. केंद्र ने घाटी में छुपे आतंकियों को मारने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल, सेना और खुफिया एजेंसियों को संयुक्त ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया है. इस ऑपरेशन में आतंकियों को ढूंढ कर मारा जाएगा.
अनंतनाग में हुए हमले की गूंज श्रीनगर से दिल्ली तक सुनाई दी. एक के बाद एक बैठकों का दौर चलता रहा. यह सवाल बार-बार उठा कि आखिर आतंकी सुरक्षा ग्रिड तोड़ने में कामयाब कैसे हुए? राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गृह मंत्री के घर से निकले और सीधे साउथ ब्लाक पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने बताया कि सुरक्षा के ग्रिड में कई स्तरों पर सुराख रह गए बीजेपी-पीडीपी सरकार इस हमले के बाद दबाव में है. जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा है कि “कहीं न कहीं कोई न कोई लैप्स तो हुआ है. इसका कौन जिम्मेदार है उसका पता लगाया जाएगा.” केंद्र सरकार इस बात को लेकर भी सतर्क है कि इस हमले के बहाने शरारती तत्व बाकी देश में हिंसा न फैलाएं.
सेना प्रमुख बिपिन रावत श्रीनगर पहुंचे। वह आतंकी हमले के बाद जायदा लेने पहुंचे हैं। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने श्रीनगर में आर्मी अफसरों के साथ मीटिंग की। वहीं, केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 7-7 लाख रुपए और घायलों के लिए 1-1 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। जम्मू कश्मीर में सोमवार (10 जुलाई) को अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में सात लोगों को मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। मारे गए ज्यादा लोग गुजरात के थे। यह हमला अनंतनाग जिले के श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रात को 8 बजकर 10 मिनट के करीब हुआ था। कहा जा रहा है कि आतंकी पुलिस बंकर को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन बस बीच में आ गई। यह भी कहा जा रहा है कि बस का रजिस्ट्रेशन नहीं था और वह बिना सिक्योरिटी के आगे बढ़ रही थी।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन आतंकियों के नाम दाउद और जावेद बताए जा रहे हैं। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबल के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
एनकाउंटर की यह घटना जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर किए गए हमले के एक दिन बाद सामने आई है। सोमवार (10 जुलाई) को अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में सात लोगों को मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। मारे गए ज्यादा लोग गुजरात के थे। यह हमला अनंतनाग जिले के श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रात को 8 बजकर 10 मिनट के करीब हुआ था।
सरकार ने अमरनाथ यात्रा रूट पर भी विशेष बल तैनात करने की बात कही है. यात्रा को फुल प्रूफ रखने के लिए अतिरिक्ट बटालियन भी लगाई जा सकती है. इस पूरे प्लान पर आखिरी फैसला केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और हंसराज अहीर के कश्मीर से लौट कर आने के बाद ही होगा. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कल रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद आज सुबह गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर गृह मंत्रालय की विशेष बैठक हुई. लगभग सवा घंटे तक चली इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए पांच बड़े फैसले लिए गए हैं. गृहमंत्रालय ने यात्रा की हर रोज ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की बात भी कही है. अमरनाथ यात्रा हमले को लेकर खुफिया विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन दोनों का हाथ था. दोनों आतंकी संगठनों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया. खास बात यह है कि ‘लोकल’ मॉड्यूल की मदद से निहत्थों पर गोलियां बरसाई गईं. कहा जा रहा है कि इस्माइल नाम का लश्कर का आतंकी इस हमले को लीड कर रहा था. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां जांच में लगी हैं.
सेना प्रमुख बिपिन रावत से कहा गया है कि बादामीबाग कंटोनमेंट जाकर वे खुद हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ ऑपरेशन लांच कराएं. गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर से कहा गया कि कश्मीर जाकर यात्रा का रिव्यू करें ताकि ऐसा हमला आगे न हो. अमरनाथ यात्रा सात अगस्त तक चलनी है. गवर्नर एनएन वोहरा से कहा गया कि श्राइन बोर्ड की बैठक करें ताकि यात्रा में कोई खलल न आए. मुख्यमंत्री से कहा गया है कि वे कानून-व्यवस्था न बिगड़ने दें.
Presents by;
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital WEB & PRINT MEDIA : publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI- EDITOR ; 9412932030, mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com