टीएचडीसी द्वारा सीएसआर योजना के तहत 149 करोड़ खर्च

टीएचडीसी महिला क्लब द्वारा सीएसआर के तहत सामग्री का वितरण
ऋषिकेशः 30.11.2018- टीएचडीसी द्वारा अपने ऋषिकेश स्थित मुख्यालय परिसर में दिनांक 30.11.2018 को आयोजित एक समारोह के दौरान टीएचडीसीमहिला क्लब के माध्यम से विभिन्न संस्थाओं को सीएसआर योजनाओं से सम्बन्धित सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान टीएचडीसी के सीएसआर कार्योंके किय्रान्नवयन में सहयोगी रही संस्थाओं द्वारा अपने कार्यों का स्टाल लगाकर प्रदर्शन भी किया गया व टीएचडीसी द्वारा उनके सहयोग एवं उत्कृष्ट सेवा हेतुस्म्ृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान मंच पर विराजमान अतिथियों एव ंटीएचडीसी के उच्चाधिकारियों द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धितनारा पट्टिकाओं का विमोचन भी किया गया।

टीएचडीसी के सीएसआर कार्योंके किय्रान्नवयन में सहयोगी रही संस्थाओं द्वारा अपने कार्यों का स्टाल लगाकर प्रदर्शन भी किया गया व टीएचडीसी द्वारा उनके सहयोग एवं उत्कृष्ट सेवा हेतुस्म्ृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान मंच पर विराजमान अतिथियों एव ंटीएचडीसी के उच्चाधिकारियों द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धितनारा पट्टिकाओं का विमोचन भी किया गया।

टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक, सामाजिक एवं पर्यावरण श्री एच0एल0 भारज, द्वारा मुख्य अतिथि टीएचडीसी महिला क्लब की मुख्य संरक्षिका श्रीमती सुनीतासिंह एवं विशिष्ठ अतिथि श्रीमती हेमलता अरोड़ा व श्रीमती मुदिता गोयल एवं महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती रेणु जैन का स्वागत करते हुए टीएचडीसी द्वारासीएसआर योजना के तहत संचालित प्रमुख परियोजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

श्री भारज द्वारा अवगत कराया गया कि टीएचडीसी द्वारा वर्ष 2009 से अब तक अपनी सीएसआर योजना के तहत कुल रू 149 करोड़ खर्च किये गये हैं, जिसमें से 95ः केवल टिहरी बांध परियोजना प्रभावितों के कल्याण हेतु टिहरीए देहरादून, हरिद्वार जिलों व ऋषिकेश मेंं खर्च किये गये। टीएचडीसी द्वारा हितधारकों की आवश्यकता के अनुरूप मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं आजीविकासंवर्धन, कृषि, पर्यावरण संवर्धन, रोजगारपरक प्रशिक्षणों, आधारभूत संरचना के विकास सहित सर्वांगीण ग्राम विकास की सीएसआर परियोजनाओं का संचालनकिया जा रहा है।

श्री भारज द्वारा अवगत कराया गया कि टीएचडीसी द्वारा वर्ष 2009 से अब तक अपनी सीएसआर योजना के तहत कुल रू 149 करोड़ खर्च किये गये हैं, जिसमें से 95ः केवल टिहरी बांध परियोजना प्रभावितों के कल्याण हेतु टिहरीए देहरादून, हरिद्वार जिलों व ऋषिकेश मेंं खर्च किये गये। टीएचडीसी द्वारा हितधारकों की आवश्यकता के अनुरूप मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं आजीविकासंवर्धन, कृषि, पर्यावरण संवर्धन, रोजगारपरक प्रशिक्षणों, आधारभूत संरचना के विकास सहित सर्वांगीण ग्राम विकास की सीएसआर परियोजनाओं का संचालनकिया जा रहा है। जिसमें प्रमुख हैः-
टिहरी जिले के विकट भौगोलिक परिस्थितियों में स्थित दीनगांव क्षेत्र के 40 से अधिक गांवों हेतु एम0बी0बी0एस0 चिकित्सक एवं आधारभूत नैदानिक परीक्षणों, एक्सरे, रोगीवाहन एव मुफ्त दवाईयों की सुविधा से युक्त औषधालय का वर्ष 2014 से संचालन, जिसमें उपचार हेतु दर्ज रोगियों की संख्या 15000 से अधिक है।टिहरी जिले के चिकित्सक विहीन क्षेत्रों में परा-चिकित्सकीय कर्मचारियों की सहायता से 20 आधुनिक तकनीकी से युक्त टेली मेडिसिन केन्द्रों का संचालन, जिसकेमाध्यम से दिसम्बर 2017 से अब तक 10400 से अधिक रोगियों का उपचार किया चुका है।

उल्लेखनीय है कि माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती बेबीरानी मौर्यद्वारा विगत अक्टूबर माह में अपने टिहरी भ्रमण के दौरान टेली मेडिसिन योजना की जमकर सराहना की गयी थी। टिहरी जिले के चार स्थानों व ऋषिकेश में एकस्थान पर मुफ्त दवाईयों की सुविधा से युक्त होम्योपैथिक औषधालयों की चरणबद्व रूप से स्थापना एवं संचालन, जिसमें अब तक 5.3 लाख से अधिक रोगीपंजीकृत हुए हैं। चिकित्सा सुविधाविहीन क्षेत्रों में निम्नआय वर्ग के हितधारकों हेतु कुल 119 बहुविशेषज्ञीय चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया है। जिसमेंअखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, ऋषिकेश की सहायता से टिहरी में आयोजित दो चिकित्सा शिविर भी सम्मलित हैं।

इन शिविरों में 28 हजार से अधिक रोगियों का उपचार किया गया व मोतियाबिदं के 1925 ऑप्रेशन किये गये। हरिद्वार में 3 कृषि उपकरण बैंकों की स्थापना केसफल प्रयोग से प्रेरित होकर टिहरी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में 25 स्थानों पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संचालित कृषि उपकरण बैंकों की कृषि विभाग टिहरी केसाथ संयुक्त रूप से स्थापना, निम्नआय वर्ग के छात्रों हेतु टिहरी जिले के कोटेश्वर व भागीरथीपुरम एवं ऋषिकेश में समस्त आधारभूत सुविधाओं से युक्त मुफ्तपठन-पाठन सामग्री, परिवहन सुविधा व दोपहर के भोजन की सुविधा सहित 03 विद्यालयों का संचालन, टिहरी में 60 करोड़ की लागत से हाइड्रोइंजीनियरिंगकॉलेज की स्थापना, बेरोजगारों को समय-समय पर रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त करवाकर स्वावलम्बी बनाना, महिलाओं हेतु 10 लाख के अनुदान से महिला क्रेडिटको आपरेटिव समिति की स्थापना, दिल्ली विश्वविद्यालय, हे0न0ब0ग0 विश्वविद्यालय व वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली औधानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय केमाध्यम से टिहरी बांध प्रभावित 70 गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न परियोजनाओं का संचालन, स्वच्छ भारत अभियान के अर्न्तगत उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश के 10 जिलों के विभिन्न विद्यालयों में 1188 शौचालयों सहित 1500 से अधिक शौचालयों का निर्माण, टिहरी जिले के 3 गॉवों को खुले में शौचमुक्तकरना, ऋषिकेश स्थित 4 विद्यालयों, इंदिरा नगर क्षेत्र एवं ऋषिकेश व वीरभद्र रेलवे स्टेशनों को साफ-सफाई हेतु गोद लेना प्रमुख हैं।

कार्यक्रम के अन्त में सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग के महाप्रबन्धक श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए मुख्य अतिथि एवं महिला क्लब कीअन्य प्रतिनिधियों का समारोह में उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित बेेेेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम तथा महिला सशक्तीकरण के मद्देनजर सीएसआर सामग्री का वितरण महिला क्लब के माध्यम से कराया जाने को एक मजबूत पहल बताते हुए महिला क्लब की सभी सदस्यो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर श्री के0के0 सिंधल, अपर महाप्रबन्धक (एमपीएस), श्री प्रदीप नैथानी, अपर महाप्रबन्धक (सामाजिक), श्री एन.के. प्रसाद, अपरमहाप्रबन्धक (कार्मिकएवं प्रशासन), श्री राजेश्वर गिरि, उप महाप्रबन्धक, (सामाजिक), डा0 डी0एल0 भट्ट, उप महाप्रबन्धक (पर्या0) सहित टीएचडीसी व सेवा-टीएचडीसी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात् सभी अतिथिगणों द्वारा मानसिक दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित ज्योति स्कूल जाकर विद्यालय को मानसिक दिव्यांगों के पठन-पाठन हेतु सहायक विशेष उपकरण व खेल सामग्री भेंट की गयी व साथ ही विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

ज्योति स्कूल में भी अतिथियों,टीएचडीसी अधिकारियों एवं स्कूल प्रबन्धक श्री हर्षवर्धन शर्मा, अधीक्षक श्री कमलेश भाटी व श्री सदस्य श्री आई0डी0 जोशी द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धित नारापट्टिकाओं का संयुक्त रूप से विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा ज्योति स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों की मानसिक दिव्यांगों को शिक्षा प्रदान करने हेतु किये जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा कीगयी एवं भविष्य में आवश्यकता होने पर छात्रों की शिक्षा व बेहतरी हेतु वांछित सहायता उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया गया
विकास कुमार-8057409636

###############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *