टीएचडीसी व विद्युत मंत्रालय के मध्य समझौता

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड व विद्युत मंत्रालय के मध्य वर्ष 2017-18 के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

हिमालय गौरव उत्तराखण्ड वेब एवं प्रिन्ट मीडिया  की रिपोर्ट

ऋषिकेश- 19&16&2017 : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड(टीएचडीसीआईएल) एवं विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के मध्य 19 जून, 2017 को नई दिल्ली में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए परफारमेंस गांरटी पैरामीटर्स को परिभाषित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सचिव विद्युत श्री पी.के. पुजारी तथा टीएचडीसीआईएल की ओर से अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री डी.वी. सिंह ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर विद्युत मंत्रालय में अपर सचिव श्रीमती शालनी प्रसाद, संयुक्त सचिव श्रीमती अर्चना अग्रवाल व निदेशक श्री अभिजीत फुकोन तथा टीएचडीसीआईएल के महाप्रबन्धक (एस.पी.) श्री यू.सी. कनौजिया, अपर महाप्रबन्धक श्री आर.एन. सिंह व उपमहाप्रन्धक श्री संदीप चेकर उपस्थित रहे।

इस समझौता ज्ञापन में वर्ष 2017-18 के लिए विद्युत मंत्रालय द्वारा 4600 मिलियन यूनिट (उत्कृष्ट रेटिंग) विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

भागीरथी नदी पर अपनी प्रथम बहुउद्देश्यीय परियोजना टिहरी बांध एवं हाइड्रो पावर प्लांट (एच.पी.पी. 1000 मेगावाट की वर्ष 2006-07,कोटेश्वर हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट (400 मेगावाट) की वर्ष 2011-12 में तथा 2016-17 में गुजरात के पाटन में (50 मेगावाट) व द्वारका में (63मेगावाट) विंड पावर प्रोजेक्ट की कमीशनिंग करने के साथ ही टीएचडीसीआईएल एक लाभ अर्जित करने वाला संस्थान है जिसकी कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट है। इन परियोजनाओं से 31 मई, 2017 तक कुल 39839.96 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन हो चुका है।

टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।

Issued by Gaurav Kumar, Dy. Manager(CC),
Vikash Kumar –
:

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org)

Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar.

Mob. 9412932030; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com

Avaible in; FB, Twitter, whatsup Groups & All Major Web Sites & All Social Media.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *