टीएचडीसी ने एक सौ नब्बे करोड़ लाभांश दिया
टीएचडीसीआईएल ने भारत सरकार को अंतरिम लाभांश दिया
ऋषिकेश- 25.03.2018 : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने वित्त- वर्ष 2017-18 की वित्ती य उपलब्धि यों के आधार पर भारत सरकार को अंतरिम लाभांश रूपये 1900100000/- (एक सौ नब्बेत करोड़ एक लाख मात्र) को माननीय केन्द्री य ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यट मंत्री (स्वबतंत्र प्रभार) भारत सरकार श्री आर.के. सिंह को दिया। इस लाभांश का चेक टीएचडीसीआईएल के अध्य्क्ष व प्रबन्धर निदेशक श्री डी.वी. सिंह द्वारा माननीय मंत्री को विद्युत मंत्रालय में 22.03.2018 को प्रदान किया गया। इस अवसर पर सचिव ऊर्जा श्री अजय कुमार भल्लाह, आर्थिक सलाहकार, ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार, श्री राजपाल, संयुक्ति सचिव (हाईड्रो) श्रीमती अर्चना अग्रवाल, निदेशक (वित्त्) टीएचडीसीआईएल श्री श्रीधर पात्र, निदेशक (तकनीकी) श्री एच.एल. अरोरा, महाप्रबन्ध्क (एनसीआर) श्री यू.सी. कन्नौकजिया व अन्य वरिष्ठक अधिकारीगण भी उपस्थिीत रहे।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने वित्त- वर्ष 2017-18 की वित्ती य उपलब्धि यों के आधार पर भारत सरकार को अंतरिम लाभांश रूपये 1900100000/- (एक सौ नब्बेत करोड़ एक लाख मात्र) को माननीय केन्द्री य ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यट मंत्री (स्वबतंत्र प्रभार) भारत सरकार श्री आर.के. सिंह को दिया। इस लाभांश का चेक टीएचडीसीआईएल के अध्य्क्ष व प्रबन्धर निदेशक श्री डी.वी. सिंह द्वारा माननीय मंत्री को विद्युत मंत्रालय में 22.03.2018 को प्रदान किया गया।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भारत सरकार व उत्तरर प्रदेश सरकार का संयुक्तए उपक्रम हैा इसमें भारत सरकार को 75% तथा उत्तिर प्रदेश सरकार की 25% की सहभागिता है।
टिहरी व कोटेश्व र जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थालपित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पाुदक संस्थाुन होने के साथ ही एक मिनी-रत्नय (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्तु संस्थासन है ।
डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक (कॉरपोरेट संचार) द्वारा जारी
www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper)
Publishd at Dehradun & Haridwar
Available in FB, Twitter & Whatsup groups & All Social Media
Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030