खुलासा- मोदी के कान में मुलायम ने कहा था कि .: अखिलेश
Top National News; 6 May 17, ; (www.himalayauk.org) Web & Print Media; उत्तर प्रदेश की सियासत में 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दिन से तैर रहा है. दरअसल उस दिन मंच पर धुर सियासी विरोधी मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के कान में कुछ कहा था. मंच पर कई दिग्गज राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ अखिलेश यादव भी मौजूद थे. उसके बाद से ही सूबे की सियासत में यह चर्चा चल रही है कि आखिर मुलायम ने पीएम से क्या कहा? यह इसलिए भी अहम है क्योंकि जब पीएम मोदी से मुलायम ने कुछ कहा तो वह मुस्कुराए थे. उसके बाद से लगातार सियासी हलकों में उठ रहे सवालों का जवाब आखिरकार बेटे अखिलेश यादव ने कल एक कार्यक्रम में दिया.
एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में उपस्थित अखिलेश से जब यह सवाल दोहराया गया तो पहले तो उन्होंने उसको टालने की कोशिश की लेकिन जब आग्रह किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर मैं इस सवाल का जवाब दे दूंगा तो आप लोग यकीन नहीं करेंगे. फिर पूछने पर उन्होंने कहा कि पिता जी ने पीएम मोदी के कान में कहा था कि बच के रहना ये मेरा बेटा है. इस पर वहां उपस्थित सभी लोग हंसने लगे. इसके बाद जब अखिलेश से पूछा गया कि क्या वाकई ऐसा कहा गया था तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मैंने पहले ही कहा था कि यदि इस मसले पर कुछ कहूंगा तो आप लोग यकीन नहीं करेंगे. इसको सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग हंसने लगे.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुलायम सिंह यादव से भी यह सवाल पूछा गया था. संसद में जीएसटी पर बहस के दौरान कुछ सदस्यों ने मुलायम से यह सवाल पूछा था लेकिन मुलायम सिंह ने खामोशी अख्तियार कर ली थी. अब अखिलेश ने भी जिस तरह से यह जवाब दिया है उससे लगता है कि अभी फिलहाल इस राज से पर्दा उठने वाला नहीं हैं.
########
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के बालू अड्डा इलाके में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के भी साफ-सफाई की. इसके साथ ही सीएम योगी ने सफाई को लेकर निर्देश भी दिए.
गौरतलब है कि गुरुवार को जारी स्वच्छ शहरों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश आंकड़े सबसे ख़राब थे. स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बीती रात मंत्रियों के साथ बैठक की. सरकार ने फैसला किया है कि इसके लिए उद्योगों, स्वैच्छिक एवं धार्मिक संस्थाओं आदि की भी मदद ली जाएगी. स्वच्छ शहरों की सूची में यूपी का एक मात्र जिला बनारस है. बनारस को सफाई की सूची में 32वां स्थान मिला
योगी आदित्यनाथ ने प्लास्टिक कचरा पर चिंता जताई. उन्होंने 15 दिन के अंदर रिज़ल्ट के निर्देश दिए. इसके अलावा सीएम ने बरसात आने से पहले तैयारी करने को को कहा. योगी आदित्यनाथ ने प्लास्टिक पर रोक लगाने के साथ-साथ काम में तेजी लाने को कहा. इलाके में गंदगी देखकर सीएम योगी ने मेयर को फटकार भी लगाई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए और पार्षदों के साथ नियमित रूप से बैठक हो. सफाई करने पहुंचे सीएम योगी ने एक सुलभ शौचालय का भी दौरा किया. यहां गंदगी देखकर वो मेयर पर भड़क गए. उन्होंने मेयर को साफ-सफाई के निर्देश दिए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि दिसंबर 2017 तक यूपी के 30 जिलों में खुले में शौच की समस्या खत्म हो जाएगी. अक्टूबर 2018 तक यूपी बनेगा शौच मुक्त बन जाएगा.
########
तबीयत बिगड़ने पर 200 बच्चियां अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के तुगलकाबाद में गैस कंटेनर डिपो से गैस रिसाव हुआ है. इस गैस रिसाव में पास के गर्ल्स स्कूल की 200 बच्चियों की तबियत खराब होने की खबर है. बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन राहत-बचाव के काम में जुटा हुआ है. बच्चियों को चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस स्कूल का नाम रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय है. मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच चुकी है और पूरे इलाके को खाली कराया गया है. सुबह लगभग 7.30 बजे पास के एक गर्ल्स स्कूल में बच्चों ने आंखों में जलन की शिकायत की. इसकी जानकारी पीसीआर को दी गई. जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ताजा जानकारी के मुताबिक 110 बच्चों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो इस वक्त खतरे से बाहर हैं. आपदा प्रबंधन की टीम इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर ये गैस रिसाव कैसे हुआ और इसे कैसे रोका जाय. परिजन भी स्कूल और अस्पताल के सामने जुट गए हैं. स्कूल को खाली करा लिया गया है. करीब साढ़े 3 हजार बच्चे यहां पढ़ते हैं.
दिल्ली पुलिस के साथ ही संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. चश्मदीदों का कहना है कि इससे पहले आज तक उन्होंने इस तरह की समस्या नहीं देखी थी. अभिभावकों का कहना है कि उन्हें स्कूल की ओर से फोन गया था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बच्चों की हालत बेहतर है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
दक्षिणी दिल्ली में तुगलकाबाद स्थित रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय के पास शनिवार सुबह हुई गैस लीक की घटना से अफरातफरी मच गई. 100 से अधिक छात्राएं बीमार हो गईं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराय गया. थोड़ी देर में ही साढ़े तीन हजार छात्राओं से भरे स्कूल को खाली करा लिया गया. लेकिन, घटना ने सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी है. दरअसल, दिल्ली में रासायनिक हमले की आशंका पहले ही कई दफा जाहिर की जा चुकी है. इसे लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से कई दावे भी किए गए हैं. पिछले साल नवंबर में जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर इससे संबंधित एक मॉक ड्रिल भी की गई थी. जिसमें अचानक हुए गैस हमले के बाद की जाने वाली कार्रवाई को दर्शाया गया था. स्कूल के पास हुए गैस रिसाव लापरवाही का नतीजा है, गैर कानूनी काम का या फिर किसी की साजिश ये तो जांच के बाद ही पता लगेगा. लेकिन, एक बात तय है कि इतने बड़े इलाके में हुए गैस रिसाव के बाद जो राहत कार्य होने चाहिए थे वे नहीं हुए हैं. बच्चों को सूचना मिलते ही अस्पताल जरूर पहुंचा दिया गया लेकिन ऐसी आपदाओं के समय और जो होना चाहिए वह नहीं हुआ. यहां तक कि जिस स्थान पर यह घटना हुई है वह काफी घनी आबादी वाला इलाका है. गैस को काफी रिसा है लेकिन, दोपहर तक रिहायसी इलाकों में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. रेलवे कालोनी में भी लोग परेशान हो रहे थे लेकिन, उन्हें भी हटाने का प्रयास नहीं किया गया था.
########
दबंगों ने जलाए दलितों के घर
दूसरी बार सहारनपुर में बवाल
यूपी का सहारनपुर जिला एक बार फिर जल उठा. शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा को लेकर यहां दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस भिड़ंत में दबंगों ने दलितों के साथ मारपीट की और करीब दो दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया. इस पूरे बवाल में एक युवक की मौत हो गई जबकि 10 से 12 लोग घायल हैं. फिलहाल इलाके में शांति है.
डीजे को लेकर दो गुटों के बीच बवाल, दबंगों ने जलाए दलितों के घर
सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. दबंगों ने दलितों के दर्जनों घरों को आग के हवाले कर दिया और देखते ही देखते पूरे गांव में आगजनी शुरू हो गई. दो पक्षों में हुए पथराव में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के सामने ही हिंसा और आगजनी होती रही.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शब्बीरपुर गांव
हिंसा और आगजनी की भेंट चढ़े इस गांव में दबंगों ने किसी पर भी तरस नहीं खाया. आरोप है कि दबंगों ने बुजुर्गों के साथ भी मारपीट की और कई घरों को आग के हवाले कर दिया. शब्बीरपुर गांव में फिलहाल तनाव बना हुआ है और पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं.
महीने भर के अंदर दूसरी बार यूपी की सहारनपुर जिला बवाल की भेंट चढ़ा है. इसी जिले में कुछ दिन पहले ही आंबडेकर के नाम पर बिना इजाजत जुलूस निकालने पर जमकर बवाल हुआ . बीजेपी सांसद की अगुवाई में एसपी के घर तोड़फोड़ की गई थी.
गोरक्षा के नाम पर बवाल
ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के सिरसा खदारपुर गांव का है जहां गोरक्षा दल के लोगों ने गौ तस्कर समझकर दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल दोनों लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हमले में घायल जयवीर और उनके फूफा भूपसिंह ने सपनों में भी नहीं सोचा था कि अपने को गोरक्षक कहने वाले कुछ लोग उनके साथ ऐसा व्यवहार करेंगे. सब्जी बेचने का काम करने वाले जयवीर और भूपसिंह अपनी गाय को लेकर लौट रहे थे तभी गोरक्षा दल के चार लोगों ने गो तस्कर समझकर इनपर हमला कर दिया और उल्टा उन्हीं के खिलाफ FIR भी दर्ज करा दी.
भूपसिंह ने इस बारे में बताया कि ‘जिन चार लोगों ने उनपर हमला किया उन्होंने पूछा भी नहीं कि हम गाय कहां से लेकर आ रहे हैं.’
ग्रेटर नोएडा के सिरसा खदारपुर गांव के रहने वाले जयवीर और भूपसिंह को एक मुसलमान ने गाय दान में दी थी. जब गाय दान में देने वाले थाने पहुंचे तो सच्चाई सामने आ गई. फिलहाल पुलिस ने हमला करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है.
आपको बता दें कि साल 2015 में ग्रेटर नोएडा के बिसहड़ा गांव में गो हत्या के शक में अखलाक नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था.
आम आदमी पार्टी (AAP) के अंदर की कलह अभी खत्म होती नजर नहीं आ रही है. अंदर-अंदर अलगाव की चिंगारी सुलग रही है. सूत्रों के जरिए जो खबरें छन कर बाहर आ रही हैं वह यही इशारा कर रही हैं कि खतरा अभी टला नहीं है. कुमार विश्वास भले ही अपनी ‘लड़ाई’ में ‘जीत’ गए हों, लेकिन अभी पार्टी में उनके नाम पर रस्साकशी जारी ही है. अमानतुल्लाह पर कार्रवाई कर केजरीवाल ने कुमार विश्वास को तो मना लिया, लेकिन लगता है कि विश्वास गुट के विधायक केजरीवाल के निशाने पर आ गए हैं. ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि 4 मई को गठित हुई विधानसभा की विभिन्न कमिटियों में विश्वास गुट के विधायकों की छुट्टी कर दी गई है. जबकि विवाद के बावजूद अमानतुल्लाह खान को आधा दर्जन कमिटियों में जगह दी गई है. एक में उन्हें चेयरमैन के पद पर भी बरकरार रखा गया है. ABP न्यूज के पास नई कमिटियों की पूरी लिस्ट है. जिन विधायकों पर गाज गिरी है उनमें अलका लांबा, सोमनाथ भारती, भावना गौड़, आदर्श शास्त्री, मनोज कुमार कुमार शामिल हैं.
एक छोड़ कर ज्यादातर कमिटी से निकाल दिया गया है
इन्हें एक छोड़ कर ज्यादातर कमिटी से निकाल दिया गया है. इन विधायकों में सोमनाथ भारती, राजेश ऋषि , आदर्श शास्त्री ने कुमार विश्वास को आप संयोजक बनाने की मांग की थी. वहीं अन्य विधायकों ने विश्वास को बीजेपी का एजेंट बताने वाले विधायक अमानतुल्लाह खान पर कार्रवाई की मांग उठाई थी.
कमिटियों में सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत करते हैं
हालांकि, विधानसभा की कमिटियों में सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत करते हैं. लेकिन “विश्वास संकट” के तुरंत बाद बनी कमिटियों में जिस तरह विश्वास के साथ खड़े होने वाले विधायकों को बाहर रखा गया उससे सवाल उठता है कि क्या विश्वास गुट के विधायकों को निशाने पर लिया गया है?
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. खबर है कि गृह मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी से विदेशों से होने वाली फंडिंग की जानकारी मुहैया कराने को कहा है. मंत्रालय ने 15 दिनों के अंदर पार्टी को चंदा देने वाली कंपनी और चंदे का अमाउंट साझा करने को कहा है. इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सरकार बदले की राजनीति कर रही है. आप का कहना है कि पार्टी पहले ही चंदे का हिसाब चुनाव आयोग को दे चुकी है. हाल ही में दिल्ली में हुए MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली MCD में मिली हार के बाद पार्टी में आंतरिक कलह भी साफ दिख रही थी.
#####
पाकिस्तान ने ‘सार्क सैटेलाइट’ प्रोजेक्ट से खुद को अलग किए जाने के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि नई दिल्ली सहयोगी आधार पर उपक्रम विकसित करने का इच्छुक नहीं है. दूसरी तरफ, बांग्लादेश ने कहा कि भारत के इस कदम से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा. पाकिस्तान ने यह दावा उस वक्त किया है जब भारत ने पड़ोसी देशों के संचार एवं आपदा संबंधी सहयोग देने के मकसद से शुक्रवार को ‘दक्षिण एशिया उपग्रह’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.
पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा, ”18वें सार्क शिखर बैठक के दौरान भारत ने दक्षेस सदस्य देशों को तथाकथित ‘सार्क सैटेलाइट’ नामक उपग्रह का तोहफा देने की पेशकश की थी. बहरहाल, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह इसका अकेले निर्माण करेगा, प्रक्षेपण करेगा और संचालन भी करेगा.” उधर, बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि दक्षिण एशिया उपग्रह के प्रक्षेपण के बाद बांग्लादेश और भारत के जल, थल और वायु में सहयोग का विस्तार हुआ है. हसीना ने कहा, ”मेरा यह मानना है कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लोगों की भलाई यहां के देशों के बीच सहयोग के कई क्षेत्रों में सार्थक संपर्क पर निर्भर करता है.”
उल्लेखनीय है कि भारत ने शुक्रवार को सफलतापूर्वक दक्षिण एशिया संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया जिसका पूरी तरह वित्त पोषण भारत कर रहा है और इसे दक्षिण एशिया के पड़ोसी देशों के लिए ‘अमूल्य उपहार’ बताया जा रहा है जो क्षेत्र के देशों को संचार और आपदा के समय में सहयोग देगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा निर्मित नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-9 को एसएएस रोड पिग्गीबैक कहा जाता है जिसे 50 मीटर लंबे रॉकेट स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन वाले जीएसएलवी से प्रक्षेपित किया गया है. आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी-एफ09 को शाम चार बजकर 57 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया और जीसैट-09 को कक्षा में स्थापित किया गया.
(HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND: www.himalayauk.org : Leading Web & Print Media: Mob. 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com