झण्डा ऊचा रहे हमारा & मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं -अमित शाह ने क्यो कहा? & जाने-माने गायक की तबीयत नाजुक & Top News 14 August 20
14 August 20; Himalayauk Newsportal Bureau # High Light # केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना की रिपार्ट निगेटिव आई # स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन झंडा नहीं फहराएंगे. #राजस्थान विधानसभा- अशोक गहलोत सरकार ने विश्वास मत जीत लिया # उनकी बेटी की ही तरह सुशांत की भी हत्या की गई – जिया खान की मां राबिया खान # तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढी यानी एक्टर गुरुचरण सिंह शो से नदारत # जाने-माने गायक एस. पी बालासुब्रह्मण्यम की तबीयत नाजुक # स्वतंत्रता दिवस पर हर साल देश के प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करते हैं. # बादाम, अखरोट में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ऑक्सीजन की कमी से लड़ते हैं और कैंसर के खतरे को कम करते हैं. #टाटा एंड संस बाबा रामदेव की पतांजलि को पछाड़ आईपीएल का मुख्य प्रायोजक बनने को तैयार! बीसीसीआई 18 अगस्त को आधिकारिक रूप से अधिकारी हासिल करने वाली कंपनी के नाम का ऐलान करेगा.
मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं — केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Himalayauk Newsportal Bureau केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और इस संबंध में खुद शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं. अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे.
गृह मंत्री अमित शाह ने आद शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा.
अमित शाह ने कहा, ‘कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं.’
2 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने खुद जानकारी देते हुए बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शाह को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गृह मंत्री ने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्वीट किया, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’
गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कई बड़ी हस्तियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘अमित जी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.’
अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी की थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. अमित शाह दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतिमान हैं.’
Himalayauk Newsportal Bureau उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता सुरेंद्र गोयल का कोरोना के चलते निधन हो गया है. सुरेंद्र गोयल ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुरेंद्र गोयल विधायक और नगर निगम के चेयरमैन भी रह चुके थे.
Himalayauk Newsportal Bureau स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन झंडा नहीं फहराएंगे. उनकी जगह कर्नाकट सरकार में को-ऑपरेशन मंत्री काडाकंपल्ली सुरेंदरन तिरंगे के फहराएंगे. केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है. कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद घटनास्थल का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सहित अन्य लोग सेल्फ क्वॉरन्टीन में जा रहे हैं. कल राजधानी तिरुवनंतपुरम में झंडा फहराने का कार्यक्रम होगा. एयर इंडिया विमान हादसे के राहत और बचाव कार्य में लगे मलप्पुरम जिले के 24 पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से कुछ अधिकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री विजयन सहित दूसरे नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना वायरस के 1569 नए केस सामने आए हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 14094 हो गई है. इलाज के बाद अब तक 26996 लोग ठीक हुए हैं.
अगस्त और सितंबर के महीने में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बढ़ सकता है
केरल की स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि केरल में अगस्त और सितंबर के महीने में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बढ़ सकता है और रोजाना संक्रमण के 10,000 से 20,000 मामले सामने आ सकते हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश में युवाओं से कोविड ब्रिगेड से जुड़ने की अपील करते हुए कहा, “विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त और सितंबर के महीने में कोविड-19 के मामलों में भारी इजाफा हो सकता है. प्रतिदिन 10,000 से 20,000 नए मामले सामने आने की आशंका है.” उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में इजाफा होने पर मृत्यु दर में भी वृद्धि हो सकती है, इसलिए इसे रोकने की जरुरत है.
राजस्थान विधानसभा- अशोक गहलोत सरकार ने विश्वास मत जीत लिया
Himalayauk Newsportal Bureau राजस्थान में पिछले करीब एक महीने से सियासी घमासान जारी था. कांग्रेस से सचिन पायलट के बागी तेवर अपनाने के बाद राज्य में अशोक गहलोत की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. हालांकि अब सचिन पायलट के साथ कांग्रेस की सुलह हो चुकी है और राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास मत भी हासिल कर लिया है.
विधानसभा में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है. ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके बाद कांग्रेस विधायकों में खुशी की लहर देखी गई. वहीं अब राजस्थान में 21 अगस्त तक सदन को स्थगित किया गया है.
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज बीजेपी के लोग बगुला भगत बन रहे हैं. सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली है. मैं 69 साल का हो गया, 50 साल से राजनीति में हूं. मैं आज लोकतंत्र को लेकर चिंतित हूं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सम्माननीय नेता प्रतिपक्ष को कहना चाहूंगा कि आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लो, मैं आपको कहता हूं कि मैं राजस्थान की सरकार को गिरने नहीं दूंगा.
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने और वसुंधरा राजे के बीच के रिश्ते पर सफाई दी. गहलोत ने कहा कि ऐसा कहा रहा है कि हम आपस में मिले हुए हैं, मगर इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं होती है. मेरी तो इच्छा होती है कि एक बार वसुंधरा जी आएं और एक बार मैं आऊं. लेकिन इस बार कुछ लोगों ने सोचा कि मैं आ जाऊं और वसुंधरा को किनारे कर दूं.
कोरोना को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना पर मैंने कोई भी राजनीति नहीं की. मुझे गर्व होता है कि राजस्थान को पूरे देश में उपलब्धि मिली थी, कोरोना में शानदार काम हुआ. एक इंसान की जिंदगी चली जाए कितना दुख होता है, यही सोचकर हमने अभियान चलाया. हमारी जंग जीवन और आजीविका को बचाने की है.
करीब एक महीने की बगावत के बाद सचिन पायलट वापस जयपुर लौटे. जहां सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मुलाकात हुई. दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और फोटो भी खिंचवाई. हालांकि इस दौरान दोनों के चेहरे के भाव पता नहीं चल सके क्योंकि दोनों ने कोरोना के कारण मास्क पहना हुआ था.
विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की लड़ाई में हमारे राज्य की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन सदन में बीजेपी के नेता उसकी आलोचना कर रहे हैं. बीजेपी ने राज्य की सरकार गिराने की कोशिश की.
अशोक गहलोत ने कहा कि जिन मंत्री का नाम था वो ऑडियो टेप में आ गया, लेकिन आप सफल नहीं हो पाए. आपके हाईकमान का आदेश था, इसलिए सरकार गिराने की कोशिश की. ये सच पूरा देश जानता है, आपने अरुणाचल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में क्या किया पूरा देश जानता है. इस देश में सिर्फ दो लोग ही राज कर रहे हैं, दिल्ली में किसी मंत्री को कोई पूछ नहीं रहा है.
अशोक गहलोत ने कहा कि कई नेता छुपकर दिल्ली गए और सीएम बनाने की रेस शुरू कर दी. सीएम ने कहा कि अमित शाह के सपने में भी सरकारें आ रही हैं, लेकिन मैं सरकार गिरने नहीं दूंगा. आपके लोगों ने आजादी की लड़ाई में कुछ नहीं किया, इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गई थीं. जिस दिन जनता का मूड हुआ, दिल्ली में क्या होगा पता भी नहीं चलेगा.
सीएम ने कहा कि मेरे और भैरो सिंह शेखावत जी के संबंध बढ़िया था, अच्छा होता कि अभी के नेताओं के साथ भी ऐसा होता. एक बार आपकी सरकार आई, हमारी भी आई. अशोक गहलोत ने कहा कि जब कोरोना का कहर था, तब बीजेपी मध्य प्रदेश-राजस्थान की सरकार गिराने में लगी थी.
सीएम ने कहा कि जब कैबिनेट ने प्रस्ताव पास किया तो गवर्नर को सदन बुलाना चाहिए था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. राज्यपाल से कोई शिकायत नहीं, लेकिन उस वक्त जो स्थिति थी कि राजनीतिक बयान को गलत तरीके से लिया गया. राज्यपाल पर ऊपर से दबाव होगा, क्योंकि नियम के मुताबिक वो फाइल नहीं रोक सकते हैं.
राजस्थान सीएम ने कहा कि हमारे यहां कोई फोन टेप नहीं होता है, ऐसे में आप लोग चिंता ना करें. बीजेपी को अर्थव्यवस्था, कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा करनी चाहिए. बीजेपी को चिंता नहीं करनी चाहिए, सरकार में कैंप बनने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोई असर नहीं हुआ है.
उनकी बेटी की ही तरह सुशांत की भी हत्या की गई – जिया खान की मां राबिया खान
Himalayauk Newsportal Bureau बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए आज पूरे दो महीने हो गए हैं, लेकिन अभी भी उनका परिवार इंसाफ का इंतजार कर रहा है. सुशांत की हत्या हुई या फिर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया था. इस मामले की सच्चाई सामने आने की जगह उनकी मौत के दो महीने बाद भी अभी तक इस बात पर बहस जारी है कि आखिर इस मामले की जांच कौन करेगा, ऐसे में इसके पीछे की सच्चाई सामने आने में अभी काफी वक्त लग सकता है.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच लगातार जारी है लेकिन इसी बीच दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान एक फेसबुक पोस्ट के चलते चर्चा में आ गई हैं. राबिया ने अपनी इस पोस्ट में सुशांत की मौत की वजह उसकी हत्या बताई है और कहा है कि इस मामले की सीबीआई जांच ही होनी चाहिए. जिया की मां ने कहा कि उनकी बेटी की ही तरह सुशांत की भी हत्या की गई है
राबिया ने कहा, “मैं वो पहली शख्स हूं जिसने सुशांत की मौत के बारे में सुनने पर पहली बार ये बात कही थी कि ये मर्डर है. दोनों घटनाओं में जो समानता है वो चौंकाने वाली है. दोनों के ही पार्टनर्स ने उन्हें प्यार के जाल में फंसाया था.”
राबिया ने दोनों मामलों में समानता बताते हुए कहा कि उन्हें झूठी सांत्वना दी गई थी और शादी के वादे किए गए थे. उनकी चाटुकारिता की गई थी और उनके पैसे का इस्तेमाल किया गया था. फिर दोनों को ही उनके परिवारों से अलग कर दिया. एक तरह की रणनीति सी तैयार की गई थी.
राबिया ने कहा कि एक तरह का मास्टर माइंड काम कर रहा था. और एक बार जब आपका कंट्रोल इस पर से छूट जाता है तो आप इससे निजात पा लेते हैं. उन्हें गला दबा कर मार डालते हैं और दिखावा करते हैं कि उन्होंने अपनी जान ले ली है.
राबिया ने कहा कि मेरी बेटी के अंतिम संस्कार पर महेश भट्ट पहुंच गए थे. उन्होंने मुझसे कहा कि वो बहुत तनाव में थी. मैंने कहा कि नहीं मेरी बेटी तनाव में नहीं थी.
राबिया ने कहा कि ये कहने पर महेश भट्ट ने मुझे जवाब दिया कि तुम चुप हो जाओ वरना तुम्हें भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे. कौन इस तरह की बात किसी के अंतिम संस्कार पर करता है. वहां आसपास जो लोग थे वो शॉक्ड थे.
महेश भट्ट के बारे में राबिया ने कहा कि मेरी 16 साल की बेटी ने उसकी फिल्म छोड़ दी. वो बार-बार मुझसे कहता था कि आप बाहर जाइए. अरे मुझे अपनी 16 साल की बेटी को तुम्हारे साथ अकेले छोड़ने की क्या जरूरत है? क्या मैं आपको बेवकूफ दिखती हूं. मैं इन घटिया लोगों के बारे में बात करना बंद नहीं करूंगी.
जिया की मां ने कहा, “मुझे इन चीजों पर हंसी आती है. आपको लगता है कि मुंबई पुलिस में क्षमता नहीं है या वो आलसी हैं? उन्होंने ढोंग करने और सबूतों को नष्ट करने में ज्यादा समय लगाया है बजाए इस मामले की जांच करने के.”
दो महीने का घटनाक्रम –
- 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए. करीब दोपहर 1 बजे के आसपास मुंबई पुलिस को बताया गया कि सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- शुरुआती जांच में ये कहा गया कि सुशांत सिंह क्रिनिकल डिप्रेशन से गुजर रहे थे. डिप्रेशन के चलते ही सुशांत ने खुदकुशी की. उनका इलाज चल रहा था और उन्होंने बीते कुछ समय से दवा लेना बंद कर दिया था.
- सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर निर्देशक शेखर कपूर ने कहा कि वो बेहद परेशान थे, क्योंकि इंडस्ट्री में उन्हें बायकॉट किया जा रहा था. इसके बाद लगातार बात सामने आने लगी कि वो इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का शिकार हुए.
- सोशल मीडिया पर लगातार सुशांत के लिए मुहिम चलाई जाने लगी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने नेपोटिज्म को लेकर जांच शुरू की और एक के बाद एक कई नामी लोगों से पूछताछ करनी शुरू की. इसमें संजय लीला भंसाली, रूमी जाफरी जैसे निर्देशकों से भी पूछताछ की.
- मुंबई पुलिस ने इस संबंध में करीब 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी की और लगातार नए लोगों को समन भी करती रही. लेकिन इस मामले में नया रुख तब आया जब सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रर्वती और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई.
- केके सिंह ने 25 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई और कई संगीन आरोप लगाए जिसमें पैसों को लेकर धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया.
- एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी देखने को मिली और इसी बीच ये मुद्दा राजनीतिक रंग लेने लग गया.
- इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और ये मांग की कि इस मामले को बिहार नहीं बल्कि मुंबई पुलिस को सौंपा जाए.
- सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील के बीच बिहार सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने ये मांग मानी और सीबीआई को मामला सौंप दिया.
- इस बीच सुशांत मामले में कई नए खुलासे सामने आए जिनमें उनकी मैनेजर दिशा सालियान की खुदकुशी मामले को भी जोड़ा जाने लगा.
- इसके बाद इस मामले में मनी लॉन्ड्री की जांच के लिए ईडी आगे आई और उन्होंने अपनी जांच शुरू की. ईडी ने रिया चक्रवर्ती उनके भाई और पिता से पूछताछ की. इसके अलावा उनकी मैनेजर श्रुति मोदी और सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की.
- फिलहाल ईडी के पास किसी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं लगा है, लेकिन उन्हें कई तरह की अनियमितताएं जरूर मिली हैं. जिसे लेकर ईडी अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढी यानी एक्टर गुरुचरण सिंह शो से नदारत
Himalayauk Newsportal Bureau तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढी यानी एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले काफी समय से शो से नदारत हैं. गुरुचरण के पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे और अब उनकी इमरजेंसी सर्जरी करवाई गई है. गुरूवार को गुरुचरण सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पिता की सर्जरी करवाई जा रही है. ऐसे में उनके फैन्स के साथ-साथ तारक मेहता के एक्टर्स ने भी गुरुचरण के पिता के लिए दुआएं की.
गुरुचरण सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की एक फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने एक थैंक यू नोट लिखा. इस नोट में उन्होंने लिखा कि कैसे वे अपनी जिंदगी अपने माता-पिता की वजह से पा सके हैं. साथ ही उन्होंने सभी ने अपने पिता के जल्दी ठीक होने की दुआ मांगने के बारे में भी कहा.
गुरुचरण सिंह ने लिखा- हेल्लो सभी लोगों को. आज मेरे पिता का ऑपरेशन हुआ है और ये हमें इमेरजेंसी में करवाना पड़ा. वाहे गुरु जी की मेहबानी और आप सभी की दुआओं से उनकी सर्जरी सफल रही. मैं अस्पताल में हूं और उनसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं. मैं आज जो भी अपने माता-पिता और वाहे गुरु जी की मेहर की वजह से हूं. पिता जी की रिकवरी के बारे में मैं आपको अपडेट दूंगा. प्लीज उनको दुआओं में याद रखें. आप सभी का आभार.
गुरुचरण सिंह की ऑन स्क्रीन पत्नी रोशन यानी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्ट्री ने कमेंट्स में गुरुचरण के पिता के लिए दुआ की. उन्होंने लिखा- गुरु अंकल जी का ध्यान रखो. भगवान तुम्हारा साथ दे. मैं अंकल के लिए दुआ कर रही हूं.’ वहीं सोनू का किरदार निभाने वाले पलक सिधवानी ने लिखा- मैं उनके लिए दुआ करूंगी. आप बहुत सारा प्यार भेज रही हूं गुरु अंकल.’
इन सभी के लावा गोली का किरदार निभाने वाले समय शाह, कोमल हाथी का किरदार निभाने वाली अंबिका रणन्कर और बावरी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने भी गुरुचरण के पिता के लिए दुआ की. खबर थी कि गुरुचरण ने लॉकडाउन के समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को छोड़ दिया है. हालांकि मेकर्स ने इस खबर को खारिज कर दिया था.
जाने-माने गायक एस. पी बालासुब्रह्मण्यम की तबीयत नाजुक
Himalayauk Newsportal Bureau हिंदी, तेलुगू, तमिल, तेलुगू कन्नड, मलयालम जैसी कुल 16 भारतीय भाषाओं में अपनी गायिकी का जलवा बिखेर चुके जाने-माने गायक एस. पी बालासुब्रह्मण्यम की कोविड-19 होने के चलते चेन्नई के एम. जी. एम अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी है और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने अब तक कुल 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये हैं और उन्हें चार भाषाओं – तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. एस. पी बालासुब्रह्मण्यम न सिर्फ एक मंजे हुए गायक हैं, बल्कि वे एक संगीगतार, एक एक्टर, एक डबिंग आर्टिस्ट और एक निर्माता के तौर पर भी अपनी पहचान रखते हैं.
चेन्न्नई के एम. जी. एम अस्पताल की ओर से जारी एक ताजा आधिकारिक बयान में कहा गया है, “5 अगस्त, 2020 को को कोविड के लक्षणों के चलते एम. जी. एम. अस्पताल में दाखिल कराये गये थिरू एस. पी बालासुब्रह्मण्यम की सेहत में गिरावट दर्ज की गयी है. 13 अगस्त 2020 को देर रात को उनकी हालत काफी बिगड़ गयी थी. उनकी निगरानी कर रही जानकार मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें इंटेनसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती किया गया है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है और उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
74 साल के एस. पी बालासुब्रह्मण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की. 1989 में आई सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे, जो सुपरहिट साबित हुए थे. उसके बाद उन्होंने सलमान के करियर के शुरूआती दिनों के सभी गाने गाये और कई सालों तक सलमान खान की आवाज के तौर पर भी जाना जाता रहा. इसके बाद भी एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम ने कई हिंदी फिल्मों में विभिन्न सितारों के लिए अपनी आवाज दी.
झण्डा ऊचा रहे हमारा- स्वतंत्रता दिवस पर हर साल देश के प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करते हैं.
Himalayauk Newsportal Bureau कल 15 अगस्त 20 के दिन स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर तिरंगा फहराएंगे. इस बार समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों की संख्या 800 से घटाकर 100-125-150 तक कर दी गई है.
स्वतंत्रता दिवस पर हर साल देश के प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करते हैं. यह सिलसिला तब से शुरू हुआ जब पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने राष्ट्रीय ध्वज को यहां पर फहराया था. तिरंगा और लाल किले की प्राचीर से इस दिन का खास महत्व होता है, मगर लाल किले में सिर्फ लाल किले की प्राचीर ही खास नहीं है बल्कि ये किला आज पूरे विश्व में भारत की अमूल्य संस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है.
सन् 1638 में मुगल बाहशाह शाहजहां ने अपने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली में एक नए तरह से बसाए गए इलाके में स्थापित की, जिसे शाहजहानाबाद नाम दिया गया. आज यह इलाका पुरानी दिल्ली के आस-पास मौजूद है. इस नए इलाके के निर्माण के साथ बादशाह ने अपने महल, लाल किले की नींव रखी. लाल बलुआ पत्थर की दीवारों से बनाए इस गढ़ को पूरा होने में लगभग एक दशक लगे. इसे आगरा के किले से बेहतर कारीगरी का नमूना माना जाता है, क्योंकि शाहजहां ने इसे आगारा में बनाए गए अपने किले के अनुभव के आधार पर इस भव्य किले का निर्माण कराया था. यह किला लगभग 200 वर्षों तक मुगलिया सल्तनत की पहचना बना रहा जब तक कि यह अंग्रेजों के हाथों में नहीं आ गया था. अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का 1837 में यहां राज्याभिषेक हुआ था. अंग्रेजों के कब्जे में आने बाद मुगलिया सल्तनत की शान फीकी पड़ गई और उस दौरान कहा जाता था कि मुगल बादशाह की बादशाही इस किले की ड्योढ़ी के पार नहीं है.
लाल किला की वास्तुकला उस सांस्कृतिक जुड़ाव का एक शानदार नमूना है जिसे हम भारतीय-मुगल कलाकारी कहते हैं. यह वास्तुकला मुगल शैली की उस तत्वों को अपने अंदर में समेटती है जो पहले मुगल बादशाह बाबर के साथ शुरू हुई थी, जिसमें फ़ारसी, तैमूरी और हिंदू परंपराएं शामिल हैं.
अधिकांश मुगल किलों की तरह इस किले को दो खास हिस्से हैं – दीवान-ए-आम और दीवान-ए-खास. दीवान-ए-आम के प्रवेश द्वार में नौबत-खाना जहां संगीतकारों मौजूदगी होती थी और समारोहों के दौरान संगीत बजाए जाते थे, इस जगह पर नौ मेहराबें हैं. इस हॉल में एक शानदार नक्काशी से तैयार किया हुआ एक है स्थान जहां शाही सिंहासन रखा जाता था. जहां बादशाह आम लोगों से मुखातिब होते थे.
वहीं दीवान-ए-खास जहां निजी दरबारी की बैठकी हुआ करती थी. यहां शाहजहां का मूयर सिंहासन हुआ करता था, जिसे फारस से आए आक्रांता नादिर शाह अपने साथ ले गया.
लाल किले के अन्य स्थानों में रंग महल जो सुंदर रंगों से बनाया गया है. इसके अलावा मुमताज़ महल भी है जिसे अब एक संग्रहालय में बदल दिया गया है. लाल किले के परिसर में एक ख़ास महल जो एक शयन कक्ष है जिसे तसबिह खाना, ख्वाबगाह या तोश खाना भी कहा जाता है.
हमाम, दीवान-ए-ख़ास के उत्तर में स्थित सजावटी नहाने का स्थान भी बनाया गया. मुगल वास्तुकला अपने सुंदर बागों के लिए मशहूर है, लाल किले में हयात-बक्श-बाग है जिसे जिंदगी देने वाला बाग भी कहा जाता है.
लाल किला परिसर आज के दौर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन है, यह विभाग इस किले की देख-रेख और प्रबंधन का कार्य करता है. भारत के लिए एक सम्मान की बात यह भी है कि लाल किले 2007 में यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था.
नई दिल्ली: ड्राई फ्रूट्स में बादाम की अपनी अहमियत है. हर दिन 20 ग्राम बादाम खाने से दिल के रोग समेत कैंसर सहित कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. एक रिसर्च के मुताबिक मुठ्ठीभर बादाम रोजाना खाने से लोगों में दिल के रोगों का खतरा करीब 30 फीसदी तक कम हो जाता है. इससे 15 फीसदी कैंसर का खतरा और 22 फीसदी समय से पहले मौत का खतरा कम होता है.
बादाम, अखरोट में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ऑक्सीजन की कमी से लड़ते हैं और कैंसर के खतरे को कम करते हैं.
रिसर्चर्स के मुताबिक बादाम में फाइबर, मैग्निशियम और पोलीअनसैचुरेटिड वसा की मात्रा ज्यादा होती है. इनके पोषक तत्व दिल के रोगों को कम करने में मदद करते हैं. इसे खाने से कोलेस्ट्रॉल स्तर को भी कम होता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ बादाम, खास तौर से अखरोट में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ऑक्सीजन की कमी से लड़ते हैं और कैंसर के खतरे को कम करते हैं.
शोधकर्ताओं की मानें तो बादाम में वसा की उच्च मात्रा होती है, इसके साथ ही उसमें फाइबर और प्रोटीन की भी उच्च मात्रा होती है. कुछ ऐसे भी साक्ष्य हैं जो बताते हैं कि बादाम वास्तव में समय के साथ मोटापे के भी खतरे को कम करते हैं. शोध के मुताबिक, जो लोग रोजाना औसतन 20 ग्राम से ज्यादा बादाम लेते हैं, उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा गया है.
माइग्रेन के मरीज या जिन लोगों को बहुत तेज सिरदर्द की शिकायत रहती है उनके लिए सेब फायदेमंद है. सुबह रोजाना खाली पेट सेब का सेवन करेंगे तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा. हर दिन सेब खाने से कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है. साथ ही सेब के नियमित सेवन से टाइप-2 डायबिटीज की संभावना कम हो जाती है.
टाटा एंड संस बाबा रामदेव की पतांजलि को पछाड़ आईपीएल का मुख्य प्रायोजक बनने को तैयार!
नई दिल्ली: बीसीसीआई 18 अगस्त को आधिकारिक रूप से अधिकारी हासिल करने वाली कंपनी के नाम का ऐलान करेगा. करीब एक महीने बाद यूएई (UAE) में शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के मुख्य प्रायोजक बनने के लिए कई बड़ी कंपनियां होड़ में हैं. पिछले दिनों ही बीसीसीसीआई (BCCI) ने चीन की विवो (VIVO) को एक साल के लिए निलंबित कर दिया था. इसके बाद कई दिग्गज कंपनियों ने आईपीएल-13 (IPL 2020) का मुख्य प्रायोजक बनने के लिए निविदा भेजी है, लेकिन सूत्रों की मानें, तो इसमें टाटा एंड संस (Tata & Sons) का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है. टाटा (Tata & Sons) पहले कभ भी क्रिकेट के प्रायोजन में नहीं ही रही है, लेकिन इस बार उसे बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतांजलि (Patanjli) को पछाड़कर यह गौरव हासिल हो सकता है. पतांजलि (Patanjli) का नाम कुछ दिन पहले ही आईपीएल का प्रायोजक के लिए बोली लगाने के लिए चर्चाओं में आया था और उसके प्रवक्ता ने पुष्टि भी की थी, लेकिन अब पतंजलि (Patanji) को टाटा एंड संस (Tata & Sons) सहित बाकी तीन और कंपनियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा. बीसीसीआई 18 अगस्त को आधिकारिक रूप से अधिकारी हासिल करने वाली कंपनी के नाम का ऐलान करेगा.
बीसीसीआई के उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार, टाटा एंड संस ने प्रायोजन अधिकार हासिल करने के लिए बोली लगाई है. और बहुत ही मजबूत देशी ब्रांड होने के कारण बाकी चार प्रतिद्वंद्वियों से यह कंपनी काफी आगे है. बीसीसीआई की प्राथमिकता इस बार यही है कि आईपीएल के प्रायोजन अधिकार इस बार किसी भारतीय कंपनी को मिलें. फिर भले ही उसे कीमत से थोड़ा-बहुत समझौता करना पड़े. बहरहाल, इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा बीसीसीआी द्वारा 18 अगस्त को की जाएी बता दें कि अधिकार के लिए बोली लगाने वाली पांच में से चार कंपनियां भारत की हैं. ये कंपनियां टाटा संस, एजुकेशन से जुड़ी अनअकदामी, जियो और पतांजलि हैं. चीन के निवेश के साथ बोली लगाने वाली एकमात्र कंपनी बाइजू है. और यही बाइजू के लिए माइनस प्वाइंट है.
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV
UTTRAKHAND Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br.
Saharanpur Rd Ddun UK