सुबह-सुबह टीम का धावा- छापे ही छापे & दृष्टसहस्त्रचन्द्रो- ये उपहार एक हजार पूर्णिमा के चंद्रमा को देख चुके या जो 80 वर्ष 8 माह पूर्ण हो & सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट & 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये थी बकरे की कीमत & Top News 22 JUNE 2023

j22 JUNE 2023# HIGH LIGHT # ये उपहार आमतौर पर उस शख्स को दिया जाता है, जो एक हजार पूर्णिमा के चंद्रमा को देख चुका हो. इसके इतर ये उस व्यक्ति को भी दिया जा सकता है, जो 80 वर्ष और 8 महीने की उम्र पूरी कर चुका हो # सुबह-सुबह ईडी (ED) और इनकम टैक्स (IT) की टीम का धावा # जांच एजेंसियों के पहुंचने की टाइमिंग # किस मामले में जांच एजेंसियों की टीम पहुंची है यह अभी साफ नहीं #अचानक छापेमारी से जिले में हड़कंप  # सराफा व्यापारियों के खिलाफ आयकर विभाग के अधिकारियों ने रेड की #  सराफा कारोबारियों से जुड़े रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी & 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये थी बकरे की कीमत

By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

दृष्टसहस्त्रचन्द्रो- ये उपहार एक हजार पूर्णिमा के चंद्रमा को देख चुके या जो 80 वर्ष 8 माह पूर्ण हो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को व्हाइट हाउस पहुंचकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को कई तोहफे दिए. वाशिंगटन डीसी पहुंचे पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में जो बाइडेन को एक खास तोहफा दृष्टसहस्त्रचन्द्रो दिया. इसके साथ ही फर्स्ट लेडी को भी डायमंड गिफ्ट किया. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चंदन की लकड़ी से बना एक बॉक्स दिया है, जिसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है.

ये उपहार आमतौर पर उस शख्स को दिया जाता है, जो एक हजार पूर्णिमा के चंद्रमा को देख चुका हो. इसके इतर ये उस व्यक्ति को भी दिया जा सकता है, जो 80 वर्ष और 8 महीने की उम्र पूरी कर चुका हो. इस बॉक्स को बनाने के लिए चंदन की लकड़ी कर्नाटक के मैसुरु से ली गई है. इस बॉक्स में भगवान गणेश की मूर्ति है, जिन्हें विघ्नहर्ता माना जाता है और सभी देवताओं में उनकी पूजा सबसे पहले होती है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन को उपहार स्‍वरूप लैब में विकसित 7.5 कैरेट का हरे रंग का हीरा दिया है. जिल बाइडेन को दिया गया ये हीरा पृथ्वी से खोदे गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता है, लेकिन इसे लैब में तैयार किया गया है.

 अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और आपस में तोहफे एक्सजेंच किए. बाइडेन फैमिली की ओर से पीएम मोदी को गिफ्ट दिए और पीएम मोदी ने भी फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइनेन और जो बाइडेन को गिफ्ट दिए. पीएम मोदी की ओर से कई गिफ्ट दिए गए हैं, जिसमें एक ग्रीन डायमंड भी शामिल है. पीएम मोदी ने जिल बाइडेन को ये ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया है.  भारत की ओर से जो ग्रीन डायमंड दिया गया है, वो काफी बेशकीमती हीरा है. इस डायमंड की क्या खास बात हैं, जो इसे लग्जरी बनाती हैं.

ग्रीन डायमंड कि जो डायमंड पीएम मोदी ने गिफ्ट किया है, वो कैसा है. जो डायमंड पीएम मोदी की ओर से दिया गया है, वो 7.5 कैरेट का है. एडवांस टेक्नोलॉजी से बनाया गया ये खास हीरा प्रति कैरेट केवल 0.028 ग्राम कार्बन उत्सर्जित करता है. हीरा पृथ्वी से निकलने वाले कैमिकल और ऑप्टिकल तत्वों को दर्शाता है. ये पर्यावरण के अनुकूल भी है, क्योंकि इसके निर्माण में सौर और पवन ऊर्जा जैसे संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है.  ग्रीन डायमंड क्या है और नॉर्मल डायमंड से किस तरह अलग है. ये काफी रेयर डायमंड होता है और ये रेडियो एक्टिव, एटोमिक रेडिएशन के ज्यादा दिन संपर्क में रहने के बाद बनता है और कई सालों तक इसका सामना करता है. भले ही ये रेडियोएक्टिव के प्रभाव में रहता है, फिर भी रियल डायमंड की तरह ही है और ये काफी दुर्लभ है. ग्रीन डायमंड में भी कई तरह के डायमंड आते हैं, जिसमें लाइट ग्रीन, फैंसी ग्रीन, फैंसी डीप आदि शामिल है. ये डायमंड दूसरे कलर्ड डायमंड से काफी महंगा होता है. इसके साथ ही पिंक डायमंड भी काफी रेयर होता है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. वह इस दौरान अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. हालांकि दो सांसदों ने पीएम मोदी के संबोधन का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इनमें रशीदा तलीब और इल्हान उमर शामिल हैं. दोनों सांसदों ने प्रधानमंत्री पर अल्पसंख्यकों का हनन का आरोप लगाया है. उनके इस आरोप का भारत के मुस्लिम नेता ने जवाब दिया है.  अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन रहे आतिफ रशीद ने अमेरिकी सांसद को जवाब देते हुए कहा कि वो जहर उगलना बंद करें. रशीद ने लिखा, मैं भारत के धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से हूं, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत में अपनी धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक पहचान के साथ स्वतंत्र रूप से रहता हूं, यहां के हर संसाधनों में मेरी बराबर की हिस्सेदारी है. 

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने  कहा है कि चीन लगातार भारत के खिलाफ आक्रामक रुख दिखा रहा है, इसके बावजूद अमेरिका ने उसे लेकर कोई जिक्र नहीं किया. ऐसे में पीएम मोदी खाली हाथ दिल्ली लौट रहे हैं. “रणनीतिक लाभ के तौर पर पीएम मोदी खाली हाथ दिल्ली लौट रहे हैं. अमेरिका की तरफ से भारत के खिलाफ चीन की आक्रामकता को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया, जबकि चीन ने लद्दाख का 4026 वर्ग किमी क्षेत्र हड़प लिया. द इकोनॉमिस्ट ने पहले पन्ने पर छपी तस्वीर में बाइडेन को मोदी टाइगर को अपने वश में करने को दर्शाया है, इसीलिए मूर्ख मत बनो.” बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गृहमंत्री को लेकर भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उनका मंत्रालय बदलने की बात कही गई थी. स्वामी ने ये ट्वीट मणिपुर में लगातार जारी हिंसा को लेकर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि मणिपुर में अब राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “अब वक्त आ गया है कि मणिपुर की बीजेपी सरकार को बर्खास्त कर यहां आर्टिकल 356 के तहत केंद्रीय शासन को लागू किया जाए. साथ ही अमित शाह को खेल मंत्रालय भेज दिया जाए.”

सुबह-सुबह ईडी (ED) और इनकम टैक्स (IT) की टीम ने धावा बोल दिया

बेगूसराय: राजधानी पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी एकता की बैठक होनी है तो वहीं दूसरी ओर बेगूसराय में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के साले अजय के यहां छापेमारी हो रही है. छापेमारी करने के लिए सुबह-सुबह ईडी (ED) और इनकम टैक्स (IT) की टीम ने धावा बोल दिया. अजय सिंह उर्फ कारू सिंह उद्योगपति हैं. उनकी अपनी लोहे की फैक्ट्री है. ठेकेदार भी हैं.

किस मामले में जांच एजेंसियों की टीम पहुंची है यह अभी साफ नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि आज गुरुवार की सुबह करीब छह बजे के आसपास जांच एजेंसियों की टीम अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय के श्रीकृष्णा नगर स्थित आवास पहुंच गई थी. हालांकि छापेमारी के करीब चार घंटे होने को चला है लेकिन अब तक कोई जानकारी बाहर निकल कर नहीं आई है. विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बिहार के चर्चित उद्योगपति हैं. मुख्य पेशा ठेकेदारी रहा है. हालांकि इनके पास कुछ फैक्ट्री भी हैं. फैक्ट्री में मुख्य रूप से ये छड़ का धंधा करते हैं. चर्चा ये भी है कि हाल के दिनों मे ये इथेनॉल की फैक्ट्री भी शुरू करने वाले थे. ठेकेदारी भी बड़े पैमाने पर चलती है. अब अचानक छापेमारी से जिले में हड़कंप मच गया है. श्रीकृष्णा नगर स्थित आवास के अलावा टीम मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव और फुलवरिया थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री पर एक साथ छापेमारी कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह होने से पहले ही करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ी अजय सिंह के आवास के आसपास आई और रुक गई. फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. जांच एजेंसियों के पहुंचने की टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं. कल पटना में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक है. विपक्षी पहले से ही आरोप लगा रहा है कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को परेशान किया जा रहा है.

सराफा व्यापारियों के खिलाफ आयकर विभाग के अधिकारियों ने रेड की-  सराफा कारोबारियों से जुड़े रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी

 दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक इनकम टैक्स विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर सोने की खरीद-फरोख्त में शामिल सराफा व्यापारियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है. ये छापेमारी उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दिल्ली समेत कई शहरों में की गई. इसके लिए इनकम टैक्स विभाग की कई टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने एक ही वक्त पर देश के अलग-अलग जगहों पर रेड की. 

ये छापेमारी सोने का व्यापार करने वाले जौहरियों और उनके ठिकानों पर हो रही है. आईटी विभाग का कहना है कि इन सराफा व्यापारियों ने अवैध तौर पर पैसा जमा किया और इसका इस्तेमाल रियल एस्टेट में कर दिया. छापेमारी के दौरान सोना व्यापारियों से तमाम लेनदेन और अन्य कागजात मांगे गए, साथ ही इनकम टैक्स की पूरी जानकारी भी ली गई. 

सराफा कारोबारियों से जुड़े रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. पूछताछ और छापेमारी के बाद जिन कारोबारियों का नाम सामने आ रहा है, उनके घरों पर भी टीमें पहुंच रही हैं. आयकर विभाग का कहना है कि टैक्स में भारी हेरफेर और सोने की खरीद-फरोख्त से कमाए गए अवैध पैसे को इन व्यापारियों ने रियल एस्टेट कारोबार में लगा दिया था. जिससे ये लोग इनकम टैक्स विभाग के रडार में न आएं. 

इनकम टैक्स विभाग की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इस छापेमारी में क्या-क्या मिला है, लेकिन बताया जा रहा है कि बड़े स्तर पर हुई इस छापेमारी के दौरान कई व्यापारियों के काले-चिट्ठे आईटी विभाग के सामने आ सकते हैं, जो पिछले कई सालों से भारी मात्रा में सोने की खरीद-फरोख्त कर विभाग को चूना लगाने का काम कर रहे थे. 

1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये थी बकरे की कीमत

  महाराष्ट्र   के अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के नजदीक एक घर में पल रहे ‘शेरू’ (Sheru) की जिसकी बकरीद से पहले मौत हो गई. 100 किलो वजनी बकरे की देखभाल बड़े संभालकर की जाती थी. इस बकरे को बकरीद पर कुर्बानी के लिए बेचा जाना था. अब उसे पालने वाले शकील और उसकी फैमिली परेशान है.  शकील ने शेरू को बड़े प्यार और दुलार से पाला था. उसके सिर्फ दो दांत थे. शकील ने इस बकरे को सवा करोड़ में बेचकर एक स्कूल खोलने का सपना देखा था. लेकिन कुदरत को शायद ये नहीं मंजूर था और बीमारी से शेरू की मौत होने के बाद उसका ये सपना टूट गया. शकील शेरू को हर रोज बिना किसी नागे के सुबह-शाम सेब, अंगूर, बजरी, मक्का, चना, काजू और बादाम भी खिलाते थे. इसी डाइट का नतीजा था कि दो साल के शेरू का वजन 100 किलो तक पहुंच गया था. शेरू कुछ समय पहले तक एकदम ठीक था लेकिन था. अचानक वो बीमार पड़ गया. उसके इलाज के लिए शकील हर दिन दो हजार की दवाई दिलाते थे. शेरू नहीं बचा तो अब शकील के घर में मानो मातम सा पसर गया है.

शकील ने बताया कि उसका ‘शेरू’ इसलिए सबसे खास था क्योंकि उसके शरीर पर उर्दू में ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ लिखा था. शकील को बकरे-बकरियां पालने का शौक है. उसकी एक पाली हुई बकरी से पैदा हुए इस बकरे नाम शकील ने ‘शेरू’ रखा था. शकील ने इसकी मजबूत बकरे की कीमत 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये रखी थी. शकील इसका ध्यान किसी वीआईपी की तरह रखते थे. मगर अब उनका हौसला टूट गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *