CM ने अल्मोड़ा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण& Top News 30 May 21
30 May 2021: Himalayauk Newsportal & Print Media # HIGH LIGHT# मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार श्री आदित्य राम डबराल जी (104 वर्ष) के निधन पर दुःख व्यक्त # मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया #चमोली जनपद – 79 प्रतिशत कोविड संक्रमित मरीज स्वस्थ्य #भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 28,29,30 मई को प्रदेश के सभी जिलों में 35 बल्ड डोनेशन कैंप # विश्व हिन्दू परिषद के पांच दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन.
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार श्री आदित्य राम डबराल जी (104 वर्ष) के निधन पर दुःख व्यक्त
देहरादून 30 मई 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार श्री आदित्य राम डबराल जी (104 वर्ष) के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
गौरतलब है कि वर्ष 1917 में जन्मे श्री डबराल की प्राथमिक शिक्षा उनके पैतृक गांव डाबर ,तहसील लैंसडौन में हुई। मेरठ विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद वे दिल्ली में स्टेट्समैन अखबार से जुङे रहे।
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया
देहरादून 30 मई 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत बेस अस्पताल में 500×2 एलपीएम एवं अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 216 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में लगने वाले ये पहले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हैं।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा में इन ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा एवं उसके आसपास वाले जनपदों के लोगों को इससे फायदा होगा। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भी इससे वर्कलोड कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा की मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों के बाद सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा की कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाय। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में अन्य राज्यों की तुलना में औसतन अधिक टेस्टिंग हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जो निगरानी समितियां बनाई गई हैं, उनके द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाय। कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण के लिए लगातर जागरूकता अभियान चलाए जाय।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो चुका है। भारत सरकार से भी समय- समय पर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध हो रही है।18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण तेजी से हो इसके लिए अन्य देशों से भी वैक्सीन मंगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राशनकार्ड धारकों को अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की जल्द ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
सांसद श्री अजय टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा जनपद की कोविड प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए हम एक कदम और आगे बढ़े हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतरी के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर में भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य शुरु हो चुका है, जो जल्द पूर्ण हो जायेगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुमाँऊ के पर्वतीय जिलों में यह पहला प्लांट है जो हमारे लिए गर्व की बात है। इन ऑक्सीजन प्लांट के बन जाने से कोरोना मरीजों के इलाज में राहत मिलेगी।
जिलाधिकारी अल्मोड़ा श्री नितिन भदौरिया ने कहा कि अल्मोड़ा में 20 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है, जो एक सप्ताह में तैयार हो जाएगा। जनपद के ग्रामीण इलाकों में जाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री रवि रौतेला, सीडीओ श्री नवनीत पाण्डे, सीएमओ डॉ सविता ह्यांकी,प्राचार्य अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज डॉ आर जी नौटियाल आदि उपस्थित थे।
चमोली जनपद – 79 प्रतिशत कोविड संक्रमित मरीज स्वस्थ्य
Himalayauk चमोली जनपद में कोरोना से जंग लड़ रहे मरीज तेजी से ठीक हो रहे है। अब तक 79 प्रतिशत कोविड संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में आज तक 11452 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 8800 लोग ठीक हो गए है और 2418 केस एक्टिव है। रविवार को जिले में 87 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए घर-घर आइवरमेक्टिन दवा बांटी जा रही है। जिले में अब तक 51.20 प्रतिशत लोगों को आइवरमेक्टिन उपलब्ध कराई जा चुकी है। वही वैक्सीनेशन का काम भी लगातार जारी है। अब तक 93.1 प्रतिशत हेल्थ वकर्स, 87.8 प्रतिशत फ्रंट लाइन वकर्स और 45 से अधिक उम्र के 93.4 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा 18-44 आयु वर्ग में वैक्सीनेशन जारी है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों को संक्रमण से बचाने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सैंपल जांच किए जा रहे है। रविवार को 405 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर भी कोरोना जांच कर रही है। अब तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 444 गांवों में जाकर 23609 लोगों की सैंपल जांच किए गए है। गौचर बैरियर पर अब तक 2829, गैरसैंण बैरियर पर 1176 तथा ग्वालदम बैरियर पर 104 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड सेंटर में 45 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसके अलावा 2287 मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। गांव में आशा, आंगनबाडी तथा ग्राम प्रधानों के माध्यम से होम आइसोलेट लोगों के स्वास्थ्य संबधी देखभाल की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है।
जिले में अभी 15 विभिन्न स्थानों पर कन्टेनमेंट जोन बनाकर बैरिकेटिंग की गई है। सभी कन्टेनमेंट एरिया में फल, दूध सब्जी आदि दैनिक वस्तुओं की नियमित सप्लाई की जा रही है इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल बनाया गया है। कन्टेनमेंट जोन में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ नियमित सेनेटाइजेशन एवं अन्य संबधित कार्यो की एसडीएम के माध्यम से स्वयं माॅनिटरिंग की जा रही है। जिले में कोविड नियमों का भी सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 9464 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 28,29,30 मई को प्रदेश के सभी जिलों में 35 बल्ड डोनेशन कैंप
देहरादून 30 मई, Himalayauk । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 28,29,30 मई को प्रदेश के सभी जिलों में 35 बल्ड डोनेशन कैंप हुए जिनमे 2534 युवाओं ने रेजिस्ट्रेशन किये और 1932 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। प्रदेश में हुए बल्ड डोनेशन कार्यक्रमों का रक्त दान अभियान कार्यक्रम प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान को बनाया गया था।
आदित्य चौहान ने बताया मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुरे प्रदेश में रक्त दान 35 शिविर लगाए। इन शिविरों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज़ो के लिए 1932 यूनिट ब्लड एकत्र किया।
उन्होंने आगे कहा कि इसके इलावा कार्यकर्ताओ ने खून के 300 यूनिट को हेल्पलाइन नंबर पर आई कॉल्स के बाद दान किया।श्री चौहान ने कहा कोरोना महामारी में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ये आयोजन किया गए। उन्होंने कहा प्रदेश में कोरोना के गंभीर मरीजों को सबसे ज्यादा रक्त की आवश्यकता बनी हुई है। और कहा कि अगर रक्त की और ज्यादा जरूरत पड़ेगी तो आने वाले समय में भी युवा मोर्चा की ओर से और भी रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जाएंगे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने कहा कि श्री मदन कौशिक जी ने युवा मोर्चा को डोनेशन कैम्प लगाकर 2000 यूनिट रक्त का लक्ष्य दिया था जिसे भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुरा किया। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी जब भी युवा मोर्चा को जब भी कोई लक्ष्य देगी युवा मोर्चा उसे पूरा करके ही दम लेगा। उन्होंने कहा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता कोरोना संकट काल के दौरान प्रदेश में आगे आकर ज़रुरतमंदो के बीच राशन, मास्क, सैनिटाईज़र भी बाटने का काम किया साथ ही कई ज़िलों में कम्युनिटी किचन लगा कर खाना भी बनाया।
उन्होंने कहा 1 जून से युवा मोर्चा गांव गांव में जन जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों को कोरोना से जागरूक करने के साथ साथ चेकअप करेगें ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही ऑक्सीजन लेवल देखने के साथ ही उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध करवाएंगे।उन्होंने कहा 1 मई सेयह बयान भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज पटवाल ने जारी किया।
विश्व हिन्दू परिषद के पांच दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन.
Himalayauk विश्व हिंदू परिषद के नवीन कार्यकर्ताओं के शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु प्रतिवर्ष होने वाला परिषद प्रशिक्षण वर्ग इस वर्ष चीन देश से जनित संपूर्ण विश्व को प्रभावित करने वाली कोरोना नामक महामारी के कारण वर्चुअल बैठक के माध्यम से 26 से 30 मई सन 2021 तक आभासी वातावरण में आयोजित किया गया. परिषद प्रशिक्षण वर्ग प्रतिदिन दो सत्र बौद्धिक एवं चर्चा सत्र के रूप में आयोजित किया गया.
परिषद प्रशिक्षण वर्ग का क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज वर्मा के उद्बोधन, विश्व हिन्दू परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य और उनके निमित्त धरातल पर कार्य करने वाले उसके आयामों पर विस्तृत जानकारी के साथ ही पूर्वनिर्धारित योजना रचना के अनुसार विधिवत समापन किया गया.
पांच दिवसीय परिषद प्रशिक्षण वर्ग में मिलिंद पराडे अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद, देवेंद्रजी प्रांत सहप्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं प्रांत पालक विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड, वाई.राघवेल्लू संयुक्त महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद, दिनेशचंद्र अंतरराष्ट्रीय संरक्षक विश्व हिन्दू परिषद का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रतिदिन बौद्धिक सत्र में उद्बोधन के रूप में प्राप्त हुआ.
प्रतिदिन सांगठनिक आचार पद्वति एवं एकल गीत के नियमित अभ्यास के पश्चात विगत पांच दिवस के प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को हिंदू समाज को सुसंगठित एवं सुदृढ़ बनाने की ओर अग्रसर रहने, आधुनिक युग के अनुकूल हिंदू धर्म के नैतिक एवं आध्यात्मिक सिद्धांतों तथा आचार विचार का प्रचार करने, समस्त हिन्दू समाज से सुदृढ़ संपर्क स्थापित करने और उनकी सहायता करने, हिंदुओं में भाषा, क्षेत्र, मत, सम्प्रदाय और वर्ग सम्बन्धी भेदभाव को मिटाकर एकात्मता का अनुभव कराने, हिन्दुओं को सुदृढ़ और अखंड समाज के रूप में खड़ा कर उनमें धर्म और संस्कृति के प्रति भक्ति, गौरव और निष्ठा की भावना उत्पन्न करने, हिंदुओं के नैतिक एवं आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को सुरक्षा प्रदान कर उनका विकास और विस्तार करने, हिंदू समाज के बहिष्कृत और धर्मान्तरित हुए परंतु हिंदू जीवन पद्धति के प्रति लगाव रखने वाले भाई बहिनों को हिंदू धर्म में वापस लाकर उनका पुनर्वास करने, हिंदुओं को धार्मिक एवं सांस्कृतिक आधार पर परस्पर स्नेह के सूत्र में बांधकर उनकी सहायता करने और उन्हें मार्गदर्शन देने और जहां तक भी सम्भव हो सके मानवता के कल्याण हेतु हिन्दू धर्म के सिद्धांतों और व्यवहार की व्याख्या करने जैसे करणीय कार्य की आवश्यकता पर बल दिया गया.
परिषद वर्ग के चर्चा सत्रों में रविदेव आनंद केंद्रीय मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड, वीरेंद्र क्षेत्र सामाजिक समरसता प्रमुख, अजय प्रांत सह संगठन मंत्री, प्रदीप मिश्र प्रांत उपाध्यक्ष, भारत गगन अग्रवाल प्रांत उपाध्यक्ष, दिवान सिंह फर्तयाल प्रांत उपाध्यक्ष, चिंतामणि सेमवाल प्रांत उपाध्यक्ष, प्रांत मंत्री डा.विपिन पाण्डेय, रंदीप पोखरिया प्रांत सहमंत्री का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ.
उत्तराखंड के परिषद प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत, विभाग, जिला स्तर के लगभग 270 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. समापन सत्र में प्रांत सहमंत्री धीरेंद्र शर्मा, अनुज वालिया प्रांत संयोजक बजरंगदल उत्तराखंड, पंकज चौहान प्रांत संयोजक समन्वय मंच, सुभाष चतुर्वेदी प्रांत प्रमुख सत्संग विभाग, राकेश बजरंगी प्रांत प्रमुख धर्माचार्य संपर्क, संध्या कौशिक प्रांत उपाध्यक्ष, नीता कपूर प्रांत प्रमुख मातृशक्ति, नीलम त्रिपाठी प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी, सुरेंद्र वर्मा प्रांत प्रमुख सेवा विभाग, सुंदरलाल प्रांत प्रमुख गौरक्षा आदि अनेक निष्ठावान कार्यकर्ता आभासी रूप से उपस्थित रहें.
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK