चमोली जनपद 15 दिसंबर; TOP NEWS
(UK Leading Digital Newsportal) ; CHAMOLE; Top News; www.himalayauk.org (MOHAN SINGH BIST GAVWASI; REPORTER- CHAMOLE)
विजय दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ
चमोली 15 दिसंबर 2016 (सू.वि.)
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूरे जनपद में विजय दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 16़ दिसंबर को विजय दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्याक्रमों के लिए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी सचिव, पुलिस उपाधीक्षक, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला सूचना अधिकारी अधिशासी अभियंता नगर पालिका गापेश्वर, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी, क्षेत्र प्रचार अधिकारी व समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र को सदस्य नामित किया गया है।
इस अवसर पर विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताऐं, फिल्में एवं चलचित्रों का आयोजन, राइका गोपेश्वर में स्थानीय शिक्षण संस्थाओ द्वारा राष्ट्र भक्ति देश प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डतासे संबधित सांस्कृतिक एवं देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। वही सैनिक कल्याण विभाग द्वारा विजय दिवस के सुअवसर पर शहीद सैनिकों, अमर बलिदानों की भूमिका व सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों को आपसी समन्वय बनाकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप प्रदान करते हुए कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराने के निर्देश दिये है।
तीन अधिवक्ताओं का पैनल
चमोली 15 दिसंबर 2016 (सू.वि.)
जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने अवगत कराया है कि न्याय अनुभाग-1 के निर्देशों के क्रम में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) तहसील जोशीमठ के रिक्त पद हेतु तीन अधिवक्ताओं का पैनल उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
विधि परामर्शी निर्देशिका के प्रस्तर-7,03 में उल्लिखित व्यवस्थानुसार सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के पदों पर आबद्वता हेतु ऐसे इच्छुक विधि व्यवसायी, जिन्होंने 07 वर्षो तक विधि व्यवसाय किया हो, आवेदन पत्र के साथ हिन्दी में प्राप्त योग्यतायें, पिछले 03 वर्षो की विधि व्यवसाय पर उनके द्वारा अदा किये गये आयकर की धनराशि और आयकर विवरणी, दो वर्षो की कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य का न्यायालय द्वारा सत्यापित ब्यौरा, शपथ पत्र कि वे सरकारी कार्य के अतिरिक्त कार्य नही करेंगे एवं शैक्षिक अभिलेखों सहित आवेदन जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय चमोली को पंजीकृत डाक से उपलब्ध करान होगा।
आवेदन में अभ्यर्थी को नाम, पता, जन्मतिथि, जाति, पत्र व्यवहार का पता, बार कौन्सिल में पंजीकरण की तिथि व संख्या, अनुभव प्रमाण पत्र, पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, विगत 3 वर्षो की आयकर रिर्टन आदि विवरण देना आवश्यक है। आवेदक को वांछित प्रमाण पत्रों के साथ अपना आवेदन पत्र 24 दिसंबर 2016 तक जिला कार्यालय चमोली (गोपेश्वर) में जमा कराना होगा। इस संबध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
जनपद चमोली को खुले से शौच मुक्त
चमोली 15 दिसंबर 2016 (सू.वि.)
जनपद चमोली को खुले से शौच मुक्त किये जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत व पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथाणी ने विगत 10 नवम्बर को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
विदित है कि जनपद चमोली खुले में शौच मुक्त होने वाल राज्य का चैथा जनपद घोषित हो चुका है। स्वजल द्वारा बेस लाईन सर्वे 2012 के आधार पर 21 हजार 4 सौ 27 शौचालयों के लक्ष्य को समय से पूर्व पूरा किया गया है। विगत 10 नवम्बर को देहरादून में एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं पेयजल मंत्री द्वारा जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, परियोजना प्रबन्धक स्वजल कुंवर सिंह रावत सहित जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी शाह, जोशीमठ ब्लाक प्रमुख प्रकाश रावत, दशोली के प्रर्मिला सजवाण, देवाल की उर्मिला बिष्ट, कर्णप्रयाग की राधा देवी, गैरसैंण की सुमति बिष्ट, नारायबगढ की हंसी नेगी, थराली के राकेश जोशी, घाट के कर्ण सिंह नेगी, कर्णप्रयाग के प्रधान संगठन अध्यक्ष खिल देव रावत, नारायणबगड के महेशानंद चंदोला, जोशीमठ के लक्ष्मण सिंह नेगी, गैरसैंण के महावीर सिंह, दशोली के रबीन्द्र सिंह आदि को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद को शौच मुक्त किये जाने पर सभी जनपद वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई परिवार शौचायल बनाने से वंचित है तो मनरेगा से इसे पूरा किया जायेगा। वही मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि जनपद को स्वच्छ बनाये रखने के लिए सभी परिवारों के पास पेयजल के साथ शौचालय हो, इसके लिए मनरेगा के तहत कार्ययोजना तैयार कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। परियोजना प्रबन्धक स्वजल ने कहा कि अब लोगों को स्वच्छता के प्रति तथा शौचालय के निरन्तर प्रयोग के लिए जागरूक कर जिले को साफ-सुथरा रखने का प्रयास किया जायेगा।
‘‘सैनिक समस्या प्रकोष्ठ‘‘ की स्थापना
चमोली 15 दिसंबर 2016 (सू.वि.)
जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार जिले के लिए ‘‘सैनिक समस्या प्रकोष्ठ‘‘ की स्थापना की गयी है। जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं पुनर्वास अधिकारी को सचिव नामित किया गया है। उक्त प्रकोष्ठ में सैनिकों/अर्द्ध सैनिकों को लिखित एवं दूरभाष के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज कराने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01372-252204 स्थापित किया गया है। इस दूरभाष नम्बर पर जनपद के सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक अपनी शिकायतों/समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से वार्ता कर शिकायतों को दर्ज करा सकते है। ‘‘सैनिक समस्या निवारण प्रकोष्ठ‘‘ के प्रचार-प्रसार टेली मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कराते हुए विभिन्न सोशियल मीडिया के माध्यम से भी इसको प्रचारित एवं प्रसारित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
लिखित एवं दूरभाष के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण किये जाने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में एक पंजिका संरक्षित की गई है। इस पंजिका में सैनिक वं अर्द्ध सैनिकों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को दर्ज करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा। प्राप्त शिकायतों के क्रम में जनपद स्तर पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ पाक्ष्ज्ञिक रूप से बैठक करते हुए शिकायत का निस्तारण पाक्षिक रूप से सुनिश्चित किया जायेगा एवं निस्तारण की स्थिति से सम्बन्धित सैनिक/अर्द्ध सैनिक को उनके दूरभाष नम्बर, ई-मेल पते पर अवगत कराते हुए उन्हें लिखित रूप में भी प्राथमिकता के आधार पर अवगत कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की प्रेरणा से सैनिकों की समस्याओं का जिले स्तर पर ही शतप्रतिशत ढंग निराकरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।