सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयास ;मुख्यमंत्री

TOP NEWS UK#निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु टीम का गठन #होटलों को मनोरंजन कर से मुक्त # मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल 2016 की तैयारियां #उत्तराखण्ड राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ने समस्याओं को गम्भीरता से सुना# राठ जन विकास समिति की बैठक :# www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) Presents ; 22 Dec. Top News: Uttrakhand; CS JOSHI- EDITOR 
देहरादून 22 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास कैन्ट रोड में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित राज्य के विभिन्न जनपदों की महिला स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण एवं व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु उत्तराखण्ड महिला समेकित विकास योजनान्तर्गत ’शिवालिक दलिया’ इकाई व मुख्यमंत्री कन्या शक्ति सम्मान योजनान्तर्गत ’स्पर्श सैनीटरी नैपकिन’ ईकाई का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को इन योजनाओं का शुभारम्भ करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी योजना है, इसका लाभ महिलाओं को मिलेगा। राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना को राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाए जाने की जरूरत है, इस हेतु प्रयास किया जाए। इस काम के लिए एम्बेसेडर नियुक्त किये जाए जो कि दूर-दराज के दूरस्थ क्षेत्रों तक इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि महिलाओं को प्रदर रोग व खून की कमी जैसी गम्भीर समस्यओं से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। सैनेट्री नेपकीन इसमें अच्छा कार्य कर सकता है। महिलाओं में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खून की कमी से जूझ रहे राज्य के मैदानी जनपद हरिद्वार, देहरादनू, ऊधमसिंह नगर सहित पौड़ी में अधिक से अधिक कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह को इस कार्यक्रम से जोड़कर इसमें तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह को इस हेतु सीड मनी दी जाए और बाकी का पैसा बैंको से सस्ते ब्याज ऋण पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अगले वित्तीय वर्ष के बजट में इससे सम्मिलित किया जाए। महिला स्वयं सहायता समूह को इससे बेहतर कार्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां मंडुवा का इस्तेमाल हो रहा है, उन क्षेत्रों में खून की कमी जैसी समस्याएं कम है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर दलिया बनाने की मशीन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को चीज(बीमम्रम) बनाने का प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे कि वे आर्थिक रूप से भी सशक्त बन सकें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि नंदा देवी कन्या धन योजना द्वारा राज्य सरकार बेटियों को प्रोत्साहित कर रही है। राज्य सरकार द्वारा पहली व दूसरी बेटी के पैदा होने पर एफ.डी. दी जा रही है। गरीब परिवारों के लिए यह योजना एक कारगर योजना साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के विकास व सशक्तिकरण के लिए दर्जनों योजनाएं संचालित की जा रही है। लड़की के जन्म से लेकर दादी अम्मा बनने तक महिलाएं किसी न किसी योजना से लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में महिलाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भाग लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सर्वाधिक प्रकार की पेंशने देने वाला राज्य है। जिसमें दिव्यांग, विधवा, परितयक्ता, वृद्धावस्था आदि पेंशन शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रावत ने विभिन्न जनपदों की महिला स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण एवं व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु उत्तराखण्ड महिला समेकित विकास योजनान्तर्गत ’शिवालिक दलिया’ व मुख्यमंत्री कन्या शक्ति सम्मान योजनान्तर्गत ’स्पर्श सैनीटरी नैपकिन’ वितरित करने के साथ ही नंदा देवी कन्या धन योनान्तर्गत एफ.डी. भी वितरित की। मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा इस अवसर पर नैपकीन वैंडिंग मशीनों आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने सरस्वती जागृति महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा क्रय किये गये वाहन का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सचिव भूपिन्दर कौर औलख, अपर सचिव विम्मी सचदेवा, विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह आदि उपस्थित थे।
 
मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल 2016 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक
देहरादून 22 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
सचिव वित्त अमित सिंह नेगी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के केबिल टी.वी/डी.टी.एच. युक्त होटलों को मनोरंजन कर से मुक्त किया गया है।
###
देहरादून 22 दिसम्बर 2016, उप जिलाधिकारी मसूरी हर गिरि की अध्यक्षता में उनके कार्यालय मसूरी में मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल 2016 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने अवगत कराया कि 25 से 30 तक चलने वाले कार्यक्रमों में पहले दिन कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर सुबह व दोपहर में  हाफ मैराथन, क्रास कन्ट्री, बर्ड वाचिंग, प्रदर्शनी, सेरेमनियल परेड एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान में शोभा यात्रा से कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी इसके पश्चात रात्रि के कार्यक्रम में हिलग्रीन स्कूल देहरादून द्वारा गणेश व सरस्वती वन्दना तथा जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की प्रस्तुति, 26 दिसम्बर को संगीता ढौंढियाल व किशन महिपाल तथा निजामी बन्धुओं द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति, 27 दिसम्बर को गंगू रमोला तथा शबाब शाबरी द्वारा नाटक प्रस्तुति, 28 दिसम्बर को एन.सी सरकार द्वारा जादूगरी व रितु पाठक की गायन प्रस्तुति, 29 दिसम्बर को कृष्ण रास लीला तथा कवि सम्मेलन एवं 30 दिसम्बर को पार्थ रतूड़ी की इण्डिया गोट टैलेन्ट फ्रैण्ड के साथ प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी की प्रस्तुति सम्मिलित है, इसके अतिरिक्त प्रत्येक दिन कार्यक्रम की शुरूआत व समय-समय पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी।
बैठक में उप जिलाधिकारी मसूरी ने कार्निवाल व्यवस्थापक समिति को वित्तीय उपलब्धता व प्रतिपूर्ति, कार्निवाल के दौरान आने वाले प्रतिभागियों, कलाकारों व विशिष्ट अतिथियों की आवासीय व खान-पान की व्यवस्था तथा कार्निवाल का विज्ञापनों/बैनर/पोस्टर/ब्रोसर के साथ निर्वाचन प्रेरक फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कार्निवाल समिति व नगर पालिका परिषद मसूरी को प्रमुख सड़क मार्ग एवं चैराहों के साथ माल रोड व कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था व साज-सज्जा तथा पुलिस विभाग को कार्निवाल के दौरान आवश्यक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के कुशल संचालन के निर्देश दिये।
बैठक में मसूरी होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, गढवाल मण्डल विकास निगम सतपाल सिंह, आई.टी.बी.पी निरीक्षक बलविन्दर, थानाध्यक्ष मसूरी बी.डी जुयाल, यातायात निरीक्षक आर.एस रावत  सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
####
उत्तराखण्ड राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ने समस्याओं को गम्भीरता से सुना
उत्तराखण्ड राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने विकासखण्ड लक्सर क्षेत्र ग्राम दरगाहपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग गैर राजनीतिक रूप से कार्य कर रहा है, राजनीति से प्रेरित होकर नहीं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अन्य पिछडा वर्ग के अंतर्गत आने वाली सभी जातियों कोे अधिक से अधिक  प्रगति के अवसर मिले मिलें जिससे वह अपना सर्वांगीण विकास कर सकें। दरगाहपुर पंचायत घर में आयोग की बैठक लेते हुए उन्होंने केन्द्रीय सरकार एवं केन्द्रीय केबिनेट तथा राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग द्वारा उत्तराखण्ड की राजभर एवं धीमान जाति को राष्ट्रीय अन्य पिछडा वर्ग आयोग  में शामिल किये जाने पर सर्व सम्मत प्रस्ताव कर  धन्यवाद दिया साथ ही राज्य सरकार द्वारा आयोग की संस्तुति पर अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र की वैधता सीमा एक वर्ष से बड़ा कर तीन वर्ष करने पर तथा साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य कैबिनेट द्वारा  कक्षा एक से कक्षा नवीं तक के बच्चों को दिये जाने वाले वजीफे (जिनके लिए आय सीमा पूर्व में 12 हजार वार्षिक थी, अब बढ़ाकर 44 हजार 500 रूपये कर दी गयी है) के लिए राज्य सरकार एवम् कैबिनेट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राज्य की 18 जातियों को केन्द्रीय सूची में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय आयोग को राज्ये अन्ये पिछड़ा वर्ग द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था, जिस्मय्य से धीमान और राजभर जाती को राष्ट्रीय आयोग मे शामिल किया गया है।राज्य के अनुवाल समुदाय, बिनहारी समुदाय, फिकवाल समुदाय तथा खागी चौहान समुदाय को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता हेतु राज्य आयोग द्वारा राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।आने वाले नव वर्ष 2017 की भी हार्दिक बधाई देकर सभी को धन्यवाद दिया। आयोग की बैठक में अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा के साथ आयोग के उपाध्यक्ष शमीम अहमद , सदस्य वीरेन्द्र थापा , सदस्य-नितिन गोला, सदस्य-देवी सिंह पंवार, सफीक अहमद एड0, डॉ शमीम , डॉ शकील , जनेश्वर , शफीक अंसारी , सचिव-सतीश चन्द देवरानी , साधुराम चौहान, संदीप चौहान, डा0 अशोक चौहान , श्रीमती रेखा चौहान व सैकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया।
####चमोली  तीन दिवसीय प्रशिक्षण
चमोली 22 दिसंबर, 2016 (सू.वि.)
आपदा के उपरान्त राहत एवं बचाव कार्यो को प्रभावी रूप से सम्पादित करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज 22 दिसंबर से जिला कार्यालय में शुरू किया गया है। जिसमें आपदा के दौरान सेवन डेस्क के स्थान पर पदबपकमदज त्मेचवदेम ैलेजमउ (आईआरएस सिस्टम) के तहत कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि जिले स्तर पर आपदा प्रबन्धन सम्बन्धित कार्यो के लिए उत्तरदायी सभी अधिकारियों आईआरएस के विभिन्न पक्षों की जानकारी हासिल कर सके तथा अपने उत्तरदायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सके। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के द्वारा विशेषज्ञ आईआरएस बी0बी0 गणनायक को संसाधन व्यक्ति के रूप में नामित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्त में 24 दिसंबर को जिले स्तर पर माॅक अभ्यास का आयोजन कर प्रभाविकता का परीक्षण भी किया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यशाला में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, मुख्य कोषाधिकारी वीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीएस रावत, जीसी आर्या, प्रधानाचार्य जीआईसी दीवान सिंह कडेरी, जिला समन्वयक विपिन कुमार, अधिशासी अभि0नगर पालिका अनिल पंत आदि उपस्थित थे।
###
निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु टीम का गठन
देहरादून 22 दिसम्बर 2016, आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने  विभिन्न राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु विधानसभावार नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय एवं प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय एवं लेखा टीम का गठन किया। नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा मौ गुलफाम अहमद मुख्य कोषाधिकारी देहरादून तथा सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा संजीव कुमार सिंह वरिष्ठ वित्त अधिकारी पशुपालन को नामित किया है। व्यय अनुवीक्षण कक्ष और काल सेन्टर हेतु सहायक कोषाधिकारी त्यूनी भीम सिंह व सहायक कोषाधिकारी रोकड़ गिरीश लाल को नामित किया है।
जिलाधिकरी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा वार लेखा, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, उड़न दस्ते, स्थैतिक निगरानी टीमों का गठन किया है। उन्होेने सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को आदेश दिये हैं कि सम्बन्धित थानाध्यक्ष प्रत्येक सर्विलांस टीम के साथ तीन या चार पुलिस कार्मिकों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि क्षेत्रीय तहसीलदार /अपर तहसीलदार गठित टीमों को अपने स्तर से सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो निगरानी टीम, उड़न दस्ता टीम एवं स्थैतिक टीम के प्रभारी अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्टेªट के अधिकार किये गये हैं।
जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिनियुक्ति पर समझे जायेंगे तथा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी का प्रशिक्षण एवं आवश्यक बैठक 26 दिसम्बर 2016 को 11ः30 बजे स्थानीय नगर निगम प्रेक्षागृह में आहूत की गयी है। उन्होने नामित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण एवं बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
::::
राठ जन विकास समिति की बैठक
देहरादून 22 दिसम्बर, 2016
राठ जन विकास समिति की बैठक यमुना काॅलोनी, देहरादून स्थित मनोरंजन सदन द्वितीय में कार्यकारणी की बैठक डाॅक्टर सुन्दर लाल पोखरियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया, कि 25 दिसम्बर, 2016 को नगर निगम प्रेक्षागृह, देहरादून में 16 वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद, हरिद्वार को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है, जिस पर उनके द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गयी है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा राठ क्षेत्र के 12 ऐसे छात्र-छात्राओं को, जिन्होंने हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा में अपनी मेहनत एवं लगन के बल पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए सर्वोच्च अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, को नकद पारितोषिक एवं सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा साथ ही क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों को ‘‘राठ गौरव सम्मान’’ से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था की लोकप्रिय पत्रिका ‘‘राठ बयार स्मारिका-2016’’ का विमोचन किया जायेगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, गढवाली गीत नाटिका ‘कमली’ की प्रस्तुति होगी जिसका लेखन/निदेशन कुलानन्द घनशाला ने किया है। यह जानकारी हीरामणी भट्ट, मीडिया प्रभारी ने दी है।
बैठक का संचालन महासचिव कुलानन्द घनशाला ने किया बैठक में एम0एन0 बनख्वाल, शेखरानन्द रतूड़ी, मेहरवान सिंह गुसाई, पुरूषोतम ममगांई, धन सिंह गुसाईं, राम प्रकाश खंकरियाल, श्रीमती गायत्री ढ़ौडियाल राजेन्द्र सिंह नेगी, मनबर सिंह रावत, अशोक रावत, मातबर सिंह कण्डारी, दिनेश रतूड़ी, कमल रतूड़ी, नन्द राम ममगांई, राकेश मोहन खंकरियाल एवं अन्य पदाधिकारी/सदस्य कार्यकारणी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *