3 जिला आबकारी अधिकारी निलम्‍बित & Top News UK 10 April 18

Top News UK प्रेगनेन्सी टेस्ट समाचार पर महानिदेशक स्वास्थ्य नेे लिया संज्ञान  Date 10 April 18 हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल

देहरादून 10 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)

अपर मुख्य सचिव आबकारी डाॅ.रणबीर सिंह ने देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी श्री मनोज उपाध्याय, हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार व चम्पावत के जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र लाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश दिये है। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निलम्बन आदेश माह अप्रैल 2018 में मदिरा के व्यवस्थापन में जनपद देहरादून, हरिद्वार व चम्पावत में हुई राजस्व हानि के दृष्टिगत अनुशानिक कार्यवाही के तहत की गई है।
अपर मुख्य सचिव ने एक अन्य आदेश में उक्त अधिकारियों के निलम्बन के परिणामस्वरूप प्रश्नगत जनपदों हेतु अग्रिम आदेशों तक अपर जिला अधिकारी(प्रशासन) देहरादून श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय को जिला आबकारी अधिकारी देहरादून, अपर जिला अधिकारी(वित्त) हरिद्वार श्री ललित नारायण मिश्र को जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार एवं अपर जिला अधिकारी(प्रशासन/वित्त) चम्पावत श्री हेमन्त कुमार वर्मा को जिला आबकारी अधिकारी चम्पावत का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया है।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, कौशल विकास एवं सेवायोजन देहरादून श्री अजय सिंह ने बताया है कि मंगलवार को ग्राफिक इरा हिल यूनिवसर््िाटी भीमताल जिला नैनीताल में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा इडियां स्किल्स प्रतियोगिता(क्षेत्रीय कुमाॅऊ मंण्डल हेतु) सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन इलैक्ट्रोनिक्स एवं यान्त्रिकी इंजीनियरिंग (M-CAD) स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुमाॅऊ के विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों, पालिटेक्निक एवं आई.टी.आई. आदि संस्थानों से आये कुल 97 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसके पश्चात जीतने वाले प्रतियोगियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इंडिया स्किल प्रतियोगिता विभाग द्वारा प्रथम बार आयोजित की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य कौशल विकास को समृद्ध करना है। उक्त प्रतियोगिता में इलैक्ट्रोनिक्स में प्रथम स्थान पर नीरज पाण्डें ग्राफिक एरा भीमताल द्वितीय स्थान पर आयुश तिवारी ग्राफिक एरा भीमताल एवं तृतीय स्थान जितिन भट्ट ग्राफिक इरा भीमताल तथा यांत्रिकी इंजीनियरिंग ( M-CAD ) में प्रथम अमित कुमार पातरा डी.वी.आई.टी. देहरादून द्वितीय स्थान पर दिव्यांक माथुर डी.वी.आई.टी. देहरादून एवं तृतीय स्थान ग्राफिक इरा हिल्ल यूनिवर्सिटी भीमताल के छात्र सिद्वान्त विष्ट रहे। बुधवार दिनांक 11.4.2018 को मोबाईल रोबोटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता को जीतने वाले प्रतिभागियों को देहरादून में दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
उक्त प्रतियोगिता को आयोजित कराने में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के निदेशक का विशेष योगदान रहा है। प्रतियोगिता के दौरान निदेशक श्री अनिल कुमार बालिगा, श्री रोहित फत्र्याल, श्री सौरभ प्रगायी, श्री संजीव वोरा, डा0 आशीष आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

देहरादून  
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा से जुड़े प्रकरण पर मीडिया के प्रतिनिधियों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में जांच के आदेश दिये गये है। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जांच में जिसकी भी गलती सामने आयेगी, उसका संज्ञान लिया जायेगा तथा दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को हर हाल में रोका जायेगा।

देहरादून 10 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)
एच1 एन1 इन्फ्लूएन्जा/स्वाईन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
राज्य में एच1 एन1 इन्फ्लूएन्जा/स्वाईन फ्लू के नये मरीजों की जानकारी आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ.अर्चना श्रीवास्तव द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक उपरान्त मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा जनवरी, 2018 से अब तक 39 संदिग्ध मरीजों के नमूने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संक्रामक रोग नियंत्रण प्रयोगशाला(एनसीडीसी) को जांच हेतु भेजे गये जिसमें 01 मरीज में एच1 एन1 की पुष्टि हुई है और उनकी मृत्यु भी हो चुकी है। ज्ञातव्य है कि विगम दिनों थराली, चमोली के विधायक श्री मगनलाल शाह का देहान्त इन्फ्लूएन्जा ए नामक वाॅयरस से ग्रसित होने के कारण हुआ था।
डाॅ.अर्चना श्रीवास्तव के अनुसार स्वास्थ्य विभाग निजी चिकित्सालयों/लैब से भी एच1एन1 की पुष्टि रिपोर्ट लेता है। जिसके अनुसार अभी तक 03 एच1एन1 मरीज रिपोर्ट हुए है। जिनमें से देहरादून निवासी 01 महिला मरीज की मृत्यु गत 03 अप्रैल, 2018 को श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती के दौरान हो चुकी है। यद्यपि यह सूचना अस्पताल द्वारा दिनांक 08 अप्रैल को मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून का उपलब्ध की गई। जिसके अनुसार उक्त मृत महिला डायबिटीज से ग्रसित थी। अन्य दो मरीजों का इलाज श्री महंत इंद्रेश अस्पताल मंे चल रहा है।
स्वास्थ्य महानिदेशक के अनुसार एच1एन1 वाॅयरस अब एक महामारी की तरह नहीं अपितु एक साधारण सीजनल इन्फ्लूएन्जा की तरह फैलने वाली बीमारी का रूप ले चुका है। जिसमें बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, आंखों में जलन, डायरिया, उल्टी एवं सांस लेने में कठिनाईं आदि लक्षण हो सकते है। इसलिये इससे घबराने की जरूरत नही है। इस प्रकार के लक्षण होने पर चिकित्सक से परामर्श लिया जाना चाहिए ताकि सही उपचार हो सकें। महानिदेशक ने बताया कि एच1एन1 के नियंत्रण एवं उपचार हेतु समस्त जनपदों मंे एंटीवाॅयल औषधि ओसेल्टामीविर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध की जा रही है।
डाॅ.अर्चना श्रीवास्तव ने सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये है एवं पर्याप्त मात्रा में उपचार के लिये औषधियां आदि की व्यवस्था चिकित्सालय स्तर पर कराने के लिये कहा है। महानिदेशक ने बताया कि स्वाईन फ्लू के संक्रमण की प्रवृत्ति को ध्यान रखते हुए ओसेल्टामीविर की 75 मि.ग्रा. एवं 30 मि.ग्रा. की गोली और बच्चों के लिये सिरप की उपलब्धता की गई है।
स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा मीडिया के माध्यम से अपील की गई है कि लोग घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहें, लोगों की जानकारी के लिये यह जानना आवश्यक है कि एच1एन1 के मरीजों को लक्षणों के आधार पर तीन श्रेणी ’ए’, ’बी’ एवं ’सी’ मंे रखा गया है तथा श्रेणी के आधार पर ही उपचार किया जाता है। इसलिये सभी संदिग्ध मरीजों का लैब परीक्षण करवाने की आवश्यकता नही है। एहतियातन लैब परीक्षण करना पडता है। डाॅ.श्रीवास्तव के अनुसार लैब परीक्षण के उपचार में देरी से कोई संबंध नही है क्योंकि लक्षणों के आधार पर चिकित्सक द्वारा उपचार प्रारम्भ कर दिया जाता है।

प्रेगनेन्सी टेस्ट समाचार पर महानिदेशक स्वास्थ्य नेे लिया संज्ञान

देहरादून 10 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)
महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ.अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में तैनात संविदा कर्मचारियों के अनुबंध विस्तारिकरण के समय प्रेगनेन्सी टेस्ट कराए जाने संबंधित दैनिक हिन्दुस्तान में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मिशन से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
महानिदेशक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य की निदेशक डाॅ.अंजलि नौटियाल तथा संविदा कार्मिकों से संबंधित संयुक्त निदेशक डाॅ.बी.एस.टोलिया से वस्तु स्थिति की जानकारी एवं संविदा कार्मिकों से संबंधित एच0आर0 रूल्स के बारे में विद्यमान व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की, जिसमें बताया गया कि संविदा कार्मिकों का केवल नियुक्ति के समय ही सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की व्यवस्था है, इसके अतिरिक्त विस्तारिकरण के समय किसी प्रकार का टेस्ट या जांच नहीं होती है।
इस प्रकरण पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ ने स्वयं ही शुद्धीपत्र के माध्यम से स्वीकार किया है कि उनके कार्यालय आदेश में त्रुटिवश महिला संविदा कर्मचारियों की संविदा अवधि विस्तार हेतु प्रेगनेन्सी टेस्ट किए जाने का उल्लख किया गया है जिसे तत्काल निरस्त कर दिया गया है।
महानिदेशक डाॅ.अर्चना श्रीवास्तव ने मीडिया से की गई वार्ता में पुनः स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत महिला संविदा कार्मिकों के लिए प्रेगनेन्सी टेस्ट जैसा कोई भी नियम वर्तमान में विद्यमान नहीं है।

देहरादून 10 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कुछ ही दिन पूर्व राज्य के सभी सीबीएसई संबद्ध स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकों को इसी सत्र से लागू करने का ऐतिहासिक आदेश दिया था। यह फैसला इस लिये लिया गया ताकि गरीब से गरीब विद्यार्थी भी सस्ते दामों पर किताबें खरीद सके और उनके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ कम हो सकें। देहरादून एजुकेशन का हब रहा है और प्रदेश में सबसे अधिक स्कूल देहरादून में ही हैं। इसलिए सबसे अधिक शिकायतें भी देहरादून जिले से ही प्राप्त हो रही है।
पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री मोबाइल एप, मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर अभिभावकों की यह शिकायत मिल रही थी कि कुछ स्कूल एनसीईआरटी की पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य प्राइवेट पुस्तकें खरीदने के लिए अभिभावकों के साथ जबरदस्ती कर रहे हैं। कुछ दुकानदार एनसीईआरटी की किताबों की ओवर स्टॉकिंग कर रहे हैं। जिससे कई स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों की कमी हो गई है और जब भी अभिभावक एनसीईआरटी की पुस्तकों के लिए पूछ रहे हैं, तो स्कूल किताबों की शॉर्टेज होने की बात कर रहे है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने देहरादून के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में इन शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाए और उसमें कम से कम दो डेडिकेटेड कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। देहरादून जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अंदर दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई और उनके मोबाइल नम्बर शिकायतों के लिए जारी कर दिए हैं। देहरादून जिले के कोई भी अभिभावक अगर स्कूलों की मनमानी से संबंधित कोई शिकायत करना चाहता है, तो वे सीधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मोबाईल नम्बर 9412403037 और 9412973903 एवं ई-मेल पर deo.dehradun.dir@gmail.com पर संपर्क कर सकता है।
प्रदेश के अन्य जनपदों के अभिभावक भी अपने जनपद के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के फोन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा अभिभावकों और बच्चों के हित में लिए गए इस फैसले से अभिभावकों और जनता में खुशी है और अभिभावकों ने इस त्वरित एक्शन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

देहरादून 10 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)
 
मंगलवार, दिनांक 10 अपै्रल 2018 को पर्वतीय क्षेत्रों में उप खनिजों की लाटों के आवंटन की ई-निविदा में प्रतिभागियों द्वारा बोली लगाई गई जो काफी उत्साहवर्धक रही।
पहली पाली में जनपद पौड़ी गढवाल तहसील सतपुली, ग्राम केशरपुर क्षेत्रफल 0.500 है0 के आधार मूल्य रू0 4,04,250/- के सापेक्ष कुल रू0 33,22,574/- जो कि आधार मूल्य का लगभग 8.21 गुना प्राप्त हुआ है। वहीं दूसरी ओर जनपद उत्तरकाशी, तहसील डुन्डा के क्षेत्रफल 0.400 है0 के आधार मूल्य रू0 2,77,200/- से जबरदस्त परस्पर प्रतिस्पर्धा दिखाते हुऐ रू0 29,46,636/- अधार मूल्य का लगभग 10.63 गुना प्राप्त हुआ है, जनपद पिथौरागढ, तहसील पिथौरागढ के ग्राम माजरी कांड़ा के क्षेत्रफल 0.488 है0 के आधार मूल्य रू0 2,59,875/- के सापेक्ष कुल रू0 3,62,496/- आधार मूल्य का लगभग 1.39 गुना प्राप्त हुआ है।
दूसरी पाली में जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम जमराडी रंतड़ा क्षेत्रफल 0.482 है0 के आधार मूल्य रू0 3,15,315/- के सापेक्ष कुल रू0 5,51,715/- जो कि आधार मूल्य का 1.75 गुना प्राप्त हुआ है। जनपद उत्तरकाशी, के ग्राम असतल-3 के क्षेत्रफल 0.350 है0 क्षेत्रफल के आधार मूल्य रू0 1,61,700/- से जबरदस्त परस्पर प्रतिस्पर्धा दिखाते हुऐ रू0 32,92,700/- जो कि अधार मूल्य का लगभग 20.36 गुना पर जाकर खत्म हुई है। वहीं दूसरी ओर जनपद पौड़ी गढवाल के ग्राम बागी, क्षेत्रफल 0.240 है0 के आधार मूल्य रू0 1,94,040/- के सापेक्ष कुल रू0 14,61,830/- ‘‘जो अभी चल रही है’’।

देहरादून 10 अप्रैल : मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अन्र्तगत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत नैशविला रोड़ में शर्मा टेलर्स के समीप मिनी नलकूप के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। यह मिनी नलकूप राज्य योजना मद से 41.17 लाख की लागत से बना हुआ है। हालांकि मिनी नलकूप का लोकार्पण पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने करना था किन्तु अन्यत्र कार्यक्रम में व्यवस्थता के कारण यह सम्भव नहीं हो सका।
जनता को सम्बोधित करते हुए विधायक जोशी ने कहा कि इस नलकूप निर्माण के बाद क्षेत्र के दो हजार से अधिक लोगों तक पानी की किल्लत दूर हो जाऐगी। उन्होनें बताया कि करीब 42 लाख की लागत से यह नलकूप बना है। इसके निर्माण के बाद गर्मी के समय में पेयजल की किल्लत ना के बराबर होगी। विधायक जोशी ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही क्षेत्र में सीवर लाईन डालने का कार्य भी किया जाऐगा। उन्होनें कहा कि जिस दिन सीवर लाईन का कार्य प्रारम्भ होगा, वो घर मेरा नहीं बल्कि आपका होगा।
क्षेत्रवासियों ने विधायक जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र के लोग विगत लम्बे समय से पेयजल की भारी समस्या से परेशान थे और उनके द्वारा बार-बार पेयजल की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा जा रहा था। उन्होनें आभार प्रकट करते हुए कहा कि नववर्ष के अवसर पर विधायक जोशी द्वारा इस नलकूप के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था जो तीन माह के भीतर पूर्ण हो गया है। जनता ने उम्मीद की कि जल्द ही अन्य विकास कार्यो को भी तत्परता से किया जाऐगा।
इस अवसर पर जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल, अपर सहायक अभियंता एके गुप्ता, वंदना, प्रदीप रावत, सत्येन्द्र नाथ, डा0 बबिता सहौत्रा, मोहन भट्ट, अजय सोनकर,, मोहन बहुगुणा, विनोद ध्यानी, बच्ची राम, प्रमोद कुमार असवाल, विमला वर्मा, भूपेश कनौजिया, शिवशंकर, शिवप्रकाश कुकरेती, रतन सिंह रावत, अनिल काम्बोज, अमित जैन, प्रदीप कुमार, रामकुमार, शिवनाथ, किशन, किशोली लाल, विनोद बढ़ौनी आदि उपस्थित रहे।

देहरादून, 10 अपै्रल 2018, विश्व होम्योपैथि दिवस (डाॅ सी0एफ0 सैमुअल हनीमैन के 263 वें जन्म दिवस) पर सहस्त्रधारा डांडा लखौण्ड स्थित होम्योपैथिक निदेशालय में मा0 आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत के मुख्य अतिथ्यि में और रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ की अध्यक्षता में डाॅ हनीमैन की मूर्ति का अनावरण किया गया।
मा कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने कहा कि जीवन में याद उन्हे किया जाता है जिनका कोई योगदान होता है। डाॅ हनीमैन ने होम्योपैथिक की जिस चिकित्सा पद्धति को साकार किया उससे लोगों के स्वास्थ्य में बड़ी उपलब्धि जुड़ी है और इसका क्षेत्र लगातार बढता जा रहा है उन्होने कहा कि ऐलोपैथिक, होम्योपैथिक आयुर्वेदिक और अन्य सभी प्रकारकी चिकित्सा पद्धतियाॅं परस्पर सहयोगी है, विरोधी नही, इन सबका उद्देश्य मानव की सेवा करना है, उसके घाव भरना है, देखा भी जाता है कि जहां सुई की जरूरत होती है वहां तलवार किसी काम नही आती है अतः सबको मिलजुलकर मानव कल्याण में लगना चाहिए। उन्होने कहा कि आज हमारी स्वास्थ्य सेवाएं अत्यधिक पिछड़ी हुई है, संसाधनों की कमी है और इसका समाधान होम्योपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर जोर देकर उसे अधिक व्यवहारिक नीति के द्वारा क्रियान्वित करने से होगा। उन्होने कहा कि हम कोटद्वार में बनने वाले आयुर्वेद चरक शोध संस्थान में होम्योपैथिक रिसर्च तथा हर्रावाला आयुर्वेद विश्व विद्यालय में ही होम्योपैथी कालेज बनाने पर काम करेंगे। उन्होने कहा कि जरूरत के अनुसार विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों में पदों का सजृन भी करेंगे और उत्तराखण्ड के लिये की होम्योपैथी और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति बो बढावा देंगे।
उन्होने कहा कि लोग बीमार होने पर ईश्वर के बाद दूसरे स्थान पर डाक्टर्स को याद करते हैं और ईश्वर के बाद दूसरे बड़े सम्मान प्राप्त करने वाले डाक्टर्स की भी जिम्मेदारी बनती है कि धन दौलत की अंधी लालच में पड़कर इस विश्वास को न तोड़ने दिया जाय। उन्होने श्रीनगर होम्योपैथी मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में अपनी पहचान बनाने के लिए लक्ष्य तय करके चलिए और सर्वाधिक ध्यान आत्मसंतुष्टि के लिए दीजिए तभी आप जीवन में एक अच्छे डाक्टर बन पायंगे।
मा विधायक रायपुर उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने कहा कि होम्यापैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए हमारे पास प्रदेश में वनस्पति व जलवायु विविधता के रूप में बड़ा आधार मौजूद है, जिससे इन चिकित्सा पद्धति में हब करने के पूरे आसार हैं और हमें इसी पर काम करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर डाॅ अर्चना श्रीवास्तव महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड, डाॅ अश्वनी काम्बोज चैयरमैन उत्तरखण्ड आयुर्वेद, अरूण कुमार त्रिपाटी निदेशक आयुर्वेद, डाॅ मसरीन फातिमा काजमी निदेशक होम्योपैथी और प्रबन्ध निदेशक श्री चन्दोला होम्योपैथी मेडिकल कालेज, रूद्रपुर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उनके सम्बोधन के निष्कर्ष में होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अपनाने के लिए लोगों के बीच अधिक प्रचार-प्रसार की जरूरत, जीवनशैली से जुड़े रोगों के निवारण पद्धतियों को प्रदेश के अधिक हित के दूसरे पूरक बनारे पर बल दिया।
इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डा0 महेश शर्मा व महासचिव डाॅ अमिराज नेगी सहित विभिन्न जनपदों के जनपदीय चिकित्साधिकारी, विभागीय अधीनस्थ कार्मिक और चन्दोला होम्योपैथिक मेडिकल कालेज रूद्रपुर के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

देहरादून, 10 अपै्रल 2018, सिविल जज सी0डि0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून विवेक श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में 22 अपै्रल 2018 केा देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर व चकराता न्यायालयों मं राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। लोक अदालत में फौजदारी वाद, दीवानी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, परिवार वाद, 138 एनआई एक्ट वाद आदि सभी प्रकृति के वाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जायेंगे। जो पक्षकार अपने वादों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है वह सम्बन्धित न्यायालय, जहां उसका मुकदमा लम्बित है, से अनुरोध कर अपने वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नियत करवा सकते है।
उन्होने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे ंकानून की जानकारी तथा डाक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई जा रही हैं इसी परिपेक्ष्य 8 अप्रैल को ऋषिकेश एवं 9 अपै्रल को डोईवाला तथा 10 अपै्रल को रायपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा 11 अपै्रल को चकराता, 12 अपै्रल को कालसी एवं 14 अपै्रल को विकासनगर में विधिक जागरूकता शिविर का अयोजन किया जायेगा।

हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सत्र 2018-19 में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21 अप्रेल को होगा। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय एससी जोशी ने आवेदन करने वाले छात्रों से कहा है कि जिन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा हेतु आॅफलाईन आवेदन किया है वे सम्बन्धित क्षेत्र के खण्ड शिक्षा या उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें। जिन छात्रों ने आॅनलाईन आवेदन किया है वे जनपद के जनसेवा केन्द्रों से रुपये दस शुल्क देकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें।

हरिद्वार। हरिद्वार के रोशनाबाद चैम्बर-61 की अधिवक्ता रजनी की दुव्र्यवहार किये जाने एवं रिश्वत मांगे जाने सम्बन्धी शिकायत पर जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने रुड़की स्थित कार्यालय कोषागार के लेखाकार गुरुदत्त त्यागी के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लेखाकार श्री त्यागी को निर्देश दिये हैं कि वह रुड़की के वरिष्ठ कोषाधिकारी की टिप्पणी के साथ अपना स्पष्टीकरण जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर देना सुनिश्चित करें। बता दें कि शिकायतकर्ता रजनी द्वारा उनकी माता के पेंशन की वर्ष 2016 से 2017 तक के सातवें वेतनमान की धनराशि दिये जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र लेखाकार श्री त्यागी को दिया गया। किन्तु लेखाकार श्री त्यागी ने प्रार्थना स्वीकृत करने की एवज में रुपये एक हजार की मांग की तथा श्रीमती रजनी के रुपये देने से इन्कार करने पर दुव्र्यवहार किया व उनकी माता के बारे में अपशब्द कहे। श्रीमती रजनी की इसी शिकायत पर जिलाधिकारी ने लेखाकार गुरुदत्त त्यागी के विरुद्ध वेतन रोके जाने सम्बन्धी कार्यवाही की है।

चमोली 10 अप्रैल,2018(सू0वि0)
जनपद स्तरीय पशुक्रूरता निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। जिसमें सभी गोवंशीय पशुओं की अनिवार्य रूप से टैगिंग करते हुए पंजीकरण करने के निर्देश ईओ नगर पालिका तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों को दिये गये।

जिलाधिकारी ने सभी गोवंशीय पशुओं का अनिवार्य रूप से पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निकाय व पशु चिकित्सा अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि पशुओ का टीकाकरण व इलाज करने से पूर्व अनिवार्य रूप से गोवंशीय पशुओं का पंजीकरण किया जाय, ताकि भविष्य में पशुपालकों द्वारा उन्हें आवारा छोडे जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पशुओं की टैगिंग तथा पंजीकरण से पशुओं का बीमा किया जाता है, जिसका लाभ अन्ततः पशुपालकों को ही मिलता है। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों व नगर पालिका के अधिकारियों को समन्वय बनाकर गोवंशीय पशुओं के पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। शहर क्षेत्र में आवारा घुमने वाले पशुओं की पहचान कर उनके पशुपालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूलने को कहा। उन्होंने आवारा पशुओं के लिए प्रत्येक निकाय में शरणालय बनाने हेतु भूमि चयनित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने तथा निराश्रित व घायल पशुओं को अनिवार्य रूप से उपचार करने को कहा। पशुबलि को पूरी तरह से रोकने हेतु जनचेतना अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। गोवंशीय पशुओं एवं बकरी, मुर्गियों को वाहनों में नामर्स के अनुसार ट्रान्सर्पोटेशन सुनिश्चित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने सभी निकायों में स्लाउटर हाॅउस (ैसंनहीजमत ीवनेम) के लिए भूमि का चयन कर आंगणन तैयार करने के निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिये है। नगर निकायों में मीट की शाॅप को नाॅर्मस के अनुसार संचालित कराने तथा बिना लाइसेंन्स के मीट बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मीट की दुकानों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने को कहा। शहर क्षेत्रों में आवारा कुत्तो की बडती संख्या पर रोक लगाने के लिए कुत्तों की नसबन्दी कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। आवारा कुत्तो को पकडने के लिए नगर निकाय को इस वित्तीय वर्ष में अनिवार्य रूप से डाॅग कैचर की खरीद करने के भी निर्देश दिये।

इस अवसर पर सीओ हरवंश सिंह, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. लोकेश कुमार, एसपीसीए के उपाध्यक्ष स्वामी योगानन्द, डा0 दीपक महरा, सुशील कुमार सिंह, रवीन्द्र सिंह, नितिन बिष्ट, नवनीत फोनिया सहित अन्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिकारी उपस्थित थे।

चमोली 10 अप्रैल,2018(सू0वि0)
जियोग्राफिकल इंफार्मेशन सिस्टम (जीआईएस) में विभागों से संबधित बेसिक डेटा को संकलित एवं व्यवस्थित ढंग से फीड करने को लेकर सभी नोडल अधिकारियो एवं तकनीकी सहायकों को दिये जाने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण के तहत आज मंगलवार को पहले दिन का प्रशिक्षण दिया गया। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून के विशेषज्ञ डा0 मनमोहन सिंह रावत तथा एनआरडीएमएस केन्द्र अल्मोड के विशेषज्ञ विनोद रावत द्वारा जीआईएस में आंकडे फीडिंग के संबध में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी आशीष जोशी ने कहा कि बेहतर प्रबन्धन, उचित नियोजन तथा विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नई तकनीकी का ज्ञान आवश्यक है। भवष्यि में जीआईएस डेटा के आधार पर ही योजनाओं की प्लानिंग, माॅनिटरिंग एवं क्रियान्वयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्राद्यौगिकि विभाग भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित स्थानिक आंकडा आधारित संरचना (एसडीआई) परियोजना का संचालन उत्त्राखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) तथा एनआरडीएमएस केन्द्र कुमाऊं विश्व विद्यालय के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। कहा कि इस परियोजना का मुख्य उदेश्य जिले के सभी विभागों की डिजिटल भौगोलिक सूचनाओं को एकत्रित कर जीआईएस डाटाबेस तैयार करते हुए बेहतर सुशासन प्रदान करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों से जीआईएस प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेने तथा सभी शंकाओं का प्रशिक्षण कार्यशाला में समाधान करने को कहा। उन्होंने विशेषज्ञों से जिले में मास्टर ट्रेनर तैयार करने को कहा ताकि भविष्य में समय-समय पर आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा सके।

विशेषज्ञों ने जीआईएस प्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जीआईएस संरचनात्मक डेटाबेस पर आधारित होती है, जो विश्व के बारे में भौगोलिक सूचकों के आधार पर जानकारी देता है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के माध्यम से बहुत कम समय में आंकडों को सरलता से वर्गीकृत कर संशाधनों व संपत्तियों का उचित तरीके से प्रबन्धन करने में मदद मिलती है। जीआईएस डेटा भविष्य में प्लानिंग, माॅनिटरिंग व योजनाओं के क्रियान्वयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि इस टेक्नोलाॅजी की मदद लेने के लिए सभी विभागों के बेसिक एवं सटीक आंकडे जीआईएस में फीड होने आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान जिले की भौगोलिक स्थिति, राष्ट्रीय राजमार्गो, राज्य व जिले की सड़कों, नदियों, महत्वपूर्ण स्थलों, गांव, जनसंख्या, वंजर व कृषि भूमि, शिक्षण संस्थाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं, गांव व शहरों में मौजूद अन्य सभी सुविधाओं आदि से संबधित आंकडों को संकलित एवं व्यवस्थित करते हुए जीआईएस में फीड करने के संबध में जानकारी दी गयी। अधिकारियों व कार्मिको को जीआईएस में डेटा अपलोड करने तथा डेटा का उपयोग करने के संबध में भी जानकारियां दी जा रही है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, सीओ हरवंश सिंह, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, ईई लानिवि डीएस रावत सहित सभी विभागों के नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी व तकनीकि सहायक उपस्थित थे।

चमोली 10 अप्रैल,2018(सू0वि0)
जिले में 14 अप्रैल से 05 मई तक आयोजित होने वाले ‘‘ग्राम स्वराज अभियान‘‘ की तैयारियों एवं कार्यक्रम के सफल संचालन, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण को लेकर 12 अप्रैल को अपराह्न 4ः30 बजे से जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने सभी संबधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने को कहा है।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media

Our Bureau: Uttrakhand & All Over India;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *