राष्ट्रपति को बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम का निमंत्रण दिया सीएम ने
TOP NEWS UTTRAKHAND#शासन में फेरबदल- #मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सुश्री उमा भारती से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट #आई.ए.एस.श्री दिलीप जावलकर को सचिव(प्रभारी) गन्ना चीनी, सी0ई0ओ0, स्मार्ट सिटी, देहरादून तथा आयुक्त, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी के पद पर तैनात #मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख व्यक्त किया #मातृ शक्ति की दिशा में उत्तराखण्ड ने अपनी विशेष पहचान बनायी ; मंत्री मदन कौशिक #मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने त्रिपक्षीय बैठक की #www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) ;
बाबा रामदेव ‘वैदिक’ टीवी चैनल लॉन्च #क्षेत्रीय भाषाओं में जारी किए जाने वाले विज्ञापन अनिवार्य रूप से हिन्दी में भी जारी किए जाएंगे# नौ टीवी चैनलों को लाइसेंस जारी
देहरादून 10 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को नई दिल्ली में़ केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास व गंगा सरंक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने केन्द्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न लंबित मुद्दों पर विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री के बीच वार्ता सकारात्मक रही।
शासन में फेरबदल- आई.ए.एस.श्री दिलीप जावलकर को सचिव(प्रभारी) गन्ना चीनी, सी0ई0ओ0, स्मार्ट सिटी, देहरादून तथा आयुक्त, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी के पद पर तैनात
शासन द्वारा जनहित में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन, कृषि शिक्षा, दुग्ध विकास, भेड़ एवं बकरी पालन, वर्षा जल संग्रहण, चारा एवं चारागाह विकास, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, आबकारी, अध्यक्ष, ब्रिज, रोपवेज, टनल एण्ड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन आॅफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (BRIDCUL), कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तराखण्ड तथा अवस्थापना विकास आयुक्त, उत्तराखण्ड (Inter departmental coordination for PWD, DW, Urban Development and Energy) डाॅ.रणबीर सिंह को अपर मुख्य सचिव, कृषि एवं कृषि विपणन, कृषि शिक्षा तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के पदभार से अवमुक्त किया गया है। डाॅ.रणबीर सिंह के शेष पदभार यथावत रहेंगे।
कार्मिक अनुभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव, मा0 मुख्यमंत्री, वित्त, आपदा प्रबन्धन, बाह्य सहायतित परियोजनायें (ई0ए0पी0), गोपन, गन्ना चीनी उद्योग, आवास, कार्यक्रम निदेशक, पी0एम0यू0, परियोजना निदेशक, बाह्य सहायतित परियोजनायें (यू0ई0ए0पीयू0 डी0आर0पी0), आयुक्त, आवास तथा मुख्य प्रशासक, उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण श्री अमित सिंह को सचिव, गन्ना चीनी उद्योग के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री नेगी के शेष पदभार यथावत रहेंगे।
आई.ए.एस.श्री दिलीप जावलकर को सचिव(प्रभारी) गन्ना चीनी, सी0ई0ओ0, स्मार्ट सिटी, देहरादून तथा आयुक्त, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी के पद पर तैनात किया गया है।
सचिव (प्रभारी), आयुष एवं आयुष शिक्षा, राजस्व तथा रोजगार सृजन, कौशल विकास, श्रम एवं सेवायोजन श्री हरबंस सिंह चुघ को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव(प्रभारी) प्रोटोकाॅल, खेल/युवा कल्याण के पद पर तैनात किया गया है। सचिव (प्रभारी), सामान्य प्रशासन श्री विजय कुमार ढौंडियाल को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव (प्रभारी) अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष, बहउद्देशीय वित्त विकास निगम तथा अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम के पद पर तैनात किया गया है। सचिव (प्रभारी), श्री राज्यपाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा बायोटेक्नलाॅजी श्री रविनाथ रमन को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव (प्रभारी), समाज कल्याण, गृह तथा कारागार के पद पर तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी, हरिद्वार, मेलाधिकारी, हरिद्वार तथा उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण श्री दीपक रावत को उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री रावत के शेष पदभार यथावत रहेंगे।
अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन, शहरी विकास, खनन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण तथा Programme Manager, PIU, Public Buildings, UDRP – World Bank श्री विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव, आपदा प्रबंधन के पदभार से अवमुक्त करते हुए निदेशक, शहरी विकास के पद पर तैनात किया गया है। श्री सुमन के शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव, पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद श्री सविन बंसल को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन विभाग, परियोजना निदेशक, बाह्य सहायतित परियोजनायें-2 (यू0ई0ए0पी0यू0 डी0आर0पी0-II) तथा अपर मुख्य प्रशासक, उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार श्री नितिन सिंह भदौरिया को वर्तमान पदभार के साथ-साथ उपाध्यक्ष, हरिद्वार विकास प्राधिकरण तथा मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव, ग्राम्य विकास तथा आयुक्त ग्राम्य विकास श्री तुलसी राम को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, सहकारिता के पद पर तैनात किया गया है। अपर सचिव, राजस्व, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी तथा निबन्धक, सहकारिता श्री बाल मयंक मिश्रा को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, पशुपालन एवं मत्स्य के पद पर तैनात किया गया है।
अपर सचिव, सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य तथा निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी श्री आनन्द स्वरूप को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, उत्तराखण्ड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है।
सचिव, उत्तराखण्ड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार तथा सचिव, हरिद्वार विकास प्राधिकरण श्री बंशीधर तिवारी को सचिव, उत्तराखण्ड, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री तिवारी के शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर आयुक्त, नैनीताल श्री संजय कुमार को वर्तमान पदभार के साथ-साथ निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी, नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है। अधिशासी निदेशक, चीनी मिल, किच्छा, उधमसिंहनगर तथा मुख्य नगर अधिकारी, रूद्रपुर सुश्री दीप्ति सिंह को मुख्य नगर अधिकारी, रूद्रपुर के पदभार से अवमुक्त किया गया है। सुश्री दीप्ति के शेष पदभार यथावत रहेंगे। मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार तथा मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, रूड़की श्री अशोक पाण्डेय को मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, हरिद्वार के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री पाण्डेय के शेष पदभार यथावत रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार श्री जय भारत सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार के पद से अवमुक्त करते हुए मुख्य नगर अधिकारी रूद्रपुर के पद पर तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख व्यक्त किया
देहरादून 10 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को जनपद पौड़ी में रिखणीखाल से मसमौली जाते समय स्थान गुनेरी के समीप हुई वाहन(बोलेरो संख्या यू.के-15.टी.ए.0121) दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए है कि मृतकों के परिजनों एवं घायलों को शीघ्र अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध करायी जाए।
मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने त्रिपक्षीय बैठक की
देहरादून 10 अगस्त, 2017(मी0से0)
प्रदेश के श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारी एवं शासन और निदेशालय के साथ त्रिपक्षीय बैठक की।
बैठक में विभागीय नियमावली को शीघ्र बनाने का निर्देश दिया गया। विभागीय नियमावली बनने से विभाग एक मानक रूप मंे कार्य करेगा। बैठक के दौरान यह भी किया गया जिन कर्मचारियों की प्रोबेशन अवधि निर्धारित 2 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें एक माह के भीतर स्थाई किया जाय। जिस कर्मचारी कि जिस दिन प्रोन्नति होनी है, उसे उसी दिन से प्रोन्नति दिया जाना सुनिश्चित किया जाय। इसमें किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए। बैठक में यह भी कहा कि विभाग में जिन रिक्त पदों पर नियुक्तियाॅं होनी हैं, उन पर अधियाचन लोक सेवा आयोग और अधिनस्थ सेवा चयन आयोग को तत्काल भेजा जाय।
कौशल विकास, प्रशिक्षण, सेवायोजना विभाग के एकीकरण कर के एक सचिव व एक निदेशक पद की तैनाती के संदर्भ में कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा गया। नियमित पदों पर आउटसोर्सिंग न किया जाय। यदि आउटसोर्सिंग की आवश्यकता पड़े सम्पूर्ण मानक का पालन किया जाय।
बैठक में कहा गया कि ऐसे आईटीआई जहाॅ अनुपयोगी ट्रेड हैं और छात्रों की संख्या कम है, इनके सम्बन्ध में प्रदेश के उद्योगों के सम्बन्ध में बैठक कर इस प्रकार के ट्रेड को सीखाने की व्यवस्था की जाय जहाॅ सीधे-सीधे रोजगार मिले। ऐसे लोगों को नये भवन में शिफ्ट किया जाय।
इस अवसर पर अपर सचिव श्रम सेवायोजन पंकज पाण्डेय, निदेशक श्रम सेवायोजन अशेक कुमार, अपर निदेशक प्रशिक्षण आर0पालीवाल, उपनिदेशक सेवायोजन चन्द्रकांता, कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह, महामंत्री शमशेर सिंह, कोषाध्यक्ष धीरज लोहानी इत्यादि मौजूद थे।
मातृ शक्ति की दिशा में उत्तराखण्ड ने अपनी विशेष पहचान बनायी ; मंत्री मदन कौशिक
देहरादून 10 अगस्त, 2017(मी0से0)
प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने प्रेस क्लब, देहरादून में मातृ शक्ति विषय पर स्नेहिल संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि मातृ शक्ति की दिशा में उत्तराखण्ड ने अपनी विशेष पहचान बनायी है। उत्तराखण्ड सहित सम्पूर्ण भारत में प्राचीन काल से आधुनिक काल तक मातृ शक्ति का चित्रण विशेष है। यह चित्रण विदेशियों द्वारा प्रस्तुत भारतीय संस्कृति को कमत्तर आंके जाने की प्रवृत्ति के विरूद्ध सकारात्मक उत्तर है। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम समाज में एक जागरूकता का संदेश देता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा स्त्री सशक्तिकरण की दिशा में इस प्रकार के कार्यक्रम सार्थक होंगे और महिलाओं के मार्ग में आने वाली चुनौतियों का सामाना करने में सक्षम होंगे। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए अनेक प्रकार के कानून हैं किन्तु कानून से अधिक जागरूकता और कानूनी अधिकार के विषय में जानकारी देना है। यह कार्य विशेष रूप से पिछड़े क्षेत्र में करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा प्राचीन काल से ही हमारी संस्कृति स्त्रियों के समानता के अधिकार का समर्थन करता रहा है।
पूर्व संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति सुधा पाण्डेय ने कहा मातृ शक्ति के लिए यह कार्यक्रम एक प्रकार की कला है। इसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ उपलब्धियाॅ को अर्जित करने वाली महीलाओं के चित्र एक प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आयेगा तथा कला के क्षेत्र में एक नया आयाम भी खुलेगा। इसे उन्होंने सत्यम, शिवम, सुन्दरम का नाम दिया। उन्हांेने कहा यह कार्य भारत को अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने में भी सहायक होगा।
इस अवसर पर मातृ शक्ति से सम्बन्धित अन्नता पुस्तक का लोकापर्ण किया गया। संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति के विषय पर प्रदर्शनी भी लगायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी असीम आत्मानन्द महाराज ने किया। कार्यक्रम संचालन स्नेहिल संस्था की अध्यक्ष ममता ने किया। इस अवसर पर स्नेहिल संस्था के हिमाशु दरमोड़ा, अंजली मेहरा, शशिबाल मिलन, डाॅ0 पुनीत सैनी, डाॅ0 अल्का मोहन, डाॅ0 सुनिता पंवार इत्यादि मौजूद थे।
######TOP NEWS;
बाबा रामदेव ‘वैदिक’ टीवी चैनल लॉन्च #क्षेत्रीय भाषाओं में जारी किए जाने वाले विज्ञापन अनिवार्य रूप से हिन्दी में भी जारी किए जाएंगे# नौ टीवी चैनलों को लाइसेंस जारी
योग और व्यापार की दुनिया में अपने नाम का डंका बजवाने के बाद बाबा रामदेव ने अब एक नए वेंचर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। योग गुरु रामदेव ने अब अपना टीवी चैनल लॉन्च कर दिया है। आध्यात्म पर आधारित इस चैनल का नाम ‘वैदिक’ रखा गया है।
बुधवार को बाबा रामदेव ने सोशल साइट ट्विटर के जरिए आध्यात्म चैनल लॉन्च करने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘वैदिक टीवी लॉन्च हो चुका है। यह टाटा स्काई के चैनल नंबर 1078 पर दिखाई देगा। इस चैनल को लॉन्च करने का उद्देश्य वेद, दर्शन, उपनिषद, रामायण, महाभारत और गीता को घर-घर तक पहुंचाना है।’
सरकार का कहना है कि विभिन्न मंत्रालय, विभाग और कार्यालयों द्वारा अंग्रेजी अथवा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में जारी किए जाने वाले विज्ञापन अनिवार्य रूप से हिन्दी में भी जारी किए जाएंगे।
संसद में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने यह जानकारी दी। दरअसल, इस बारे में सांसद बी विनोद कुमार ने पूछा था कि क्या सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को उनके द्वारा जारी किए जाने वाले सभी विज्ञापनों को हिन्दी में भी जारी करने के लिए कहा है। इससे पहले जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा चलाए जा रहे मल्टीमीडिया कैंपेन के तहत एक विडियो प्रतियोगिता की घोषणा की गई है। इसके साथ ही शिकायत निवारण तंत्र भी तैयार किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी को ‘कंज्यूमर अवेयरनेस’ थीम पर तैयार किया गया एक विडियो अपलोड करना होगा। इस विडियो की अवधि दो मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और यह हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में हो सकता है
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने जुलाई में नौ टीवी चैनलों को लाइसेंस जारी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने जुलाई में नौ टीवी चैनलों को लाइसेंस जारी किए हैं। अब देश में सरकार की अनुमति पाने वाले चैनलों की संख्या बढकर 890 हो गई है। इन चैनलों में आठ कंपनियों के सात नॉन न्यूज और दो न्यूज लाइसेंस शामिल हैं। इनमें से सात कंपनियों को एक-एक जबकि ‘वॉयकॉम 18’ (Viacom18) को दो लाइसेंस मिले हैं।
‘वॉयकॉम 18’ को ‘My Cam’ और ‘The Office’ नाम से नॉन न्यूज कैटेगरी में दो अपलिंकिंग लाइसेंस मिले हैं। ये दोनों लाइसेंस अंग्रेजी-हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं के लिए दिए गए हैं। ‘Lex Sportel Vision’ कंपनी को हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं के लिए ‘ATR’ के नाम से नॉन न्यूज कैटेगरी में एक अपलिंकिंग लाइसेंस मिला है। बता दें कि ‘डिश टीवी’ (Dish TV) के सीईओ आरसी वेंकटेश इस कंपनी के डायरेक्टर हैं।
इसके अलावा, ‘Paul E-Commerce’ कंपनी को सभी भारतीय भाषाओं के लिए ‘Pitaara’ के नाम से नॉन न्यूज का अपलिंकिंग लाइसेंस दिया गया है। वहीं, तेलुगु न्यूज चैनल ‘V6’ के स्वामित्व वाली कंपनी ‘VIL Media’ को नॉन न्यूज कैटेगरी में ‘V6 Ent’ नाम से नॉन न्यूज कैटेगरी का लाइसेंस मिला है।
गुजराती, हिन्दी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं के लिए ‘Media Worldwide’ कंपनी को ‘Travelxp’ नाम से नॉन न्यूज कैटेगरी का अपलिंकिंग लाइसेंस हासिल करने में कामयाबी मिली है।
इसके अलावा 25 अगस्त को लॉन्च होने वाले ‘Cauvery News’ को भी न्यूज कैटेगरी के तहत अपलिंकिंग का लाइसेंस दिया गया है। ‘Shopping Zone India TV’ को भी होम शॉपिंग चैनल लॉन्च करने के लिए ‘Shop 5’ के नाम से नॉन न्यूज कैटेगरी में अपलिंकिंग लाइसेंस दिया गया है। तेलुगु न्यूज चैनल ‘TV5 News’ और ‘Hindu Dharmam’ के नाम से चैनल चलाने वाली कंपनी ‘Shreya Broadcasting’ को ‘TV5 Kannada’ चैनल लॉन्च करने के लिए न्यूज कैटेगरी का लाइसेंस मिला है।
खास बात यह है कि इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा टीवी चैनलों को लाइसेंस दिए गए हैं। इससे पहले जून में छह टीवी चैनलों को एमआईबी की ओर से लाइसेंस दिए गए थे। इस साल 31 जुलाई तक मंत्रालय की ओर से 33 टीवी चैनलों को लाइसेंस दिए जा चुके हैं। इनमें जनवरी में सात, फरवरी में चार, मार्च में छह, मई में चार, जून में सात और जुलाई में नौ टीवी चैनलों को लाइसेंस दिए गए हैं। गौरतलब है कि अप्रैल में किसी भी टीवी चैनल को लाइसेंस नहीं दिया गया था। यदि 31 जुलाई तक की बात करें तो एमआईबी की ओर से 1087 प्राइवेट सैटेलाइट टीवी चैनलों को लाइसेंस दिए गए थे, इनमें से 197 लाइसेंस कैंसल कर दिए गए थे। इस प्रकार देश में सरकार की अनुमति वाले टीवी चैनलों के लाइसेंस की संख्या फिलहाल 890 है। इनमें 500 नॉन न्यूज और 390 न्यूज कैटेगरी के चैनल हैं।
वहीं, यदि हम मंत्रालय द्वारा कैंसल किए गए चैनलों की बात करें तो जुलाई में दो और टीवी चैनलों के लाइसेंस कैंसल किए गए हैं। ये दोनों लाइसेंस नॉन न्यूज डाउनलिंकिंग कैटेगरी में कैंसल किए गए हैं। जिन चैनलों के लाइसेंस कैंसल किए गए हैं, उनमें ‘Global Broadcasting’ कंपनी का ‘Food First’ के नाम से दिया गया लाइसेंस शामिल है। इसे 23 दिसंबर 2008 को जारी किया गया था। इसके अलावा ‘Travel Channel’ नाम से दिए गए ‘Travel Channel India’ के लाइसेंस को भी कैंसल किया गया है।