TOP NEWS; UTTRAKHAND ; 1 MAY 2018
1 MAY 2018 हिमालयायूके न्यूज पोर्टल #
High Lights; मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम के राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक #आगामी 04-05 मई, 2018 को स्टार्ट अप यात्रा का ग्रैंड फिनाले देहरादून में # पी.सी. पी.एन.डी.टी जिला सलाहकार समिति की बैठक #ग्राफिक एरा डीमड विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट फ़ैकल्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने शिरकत #बायो टॉयलेट का रिबन काटकर उद्घाटन #थराली विधानसभा उप निर्वाचन को शांन्तिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील
देहरादून 01 मई, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम के राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक हुई। बैठक में अरिहंत डेकोर इंडस्ट्रीज और हिमालयन रिट्रीट इंडिया आईएलपी के प्रस्ताव राज्य प्राधिकृत समिति में रखे गए। मुख्य सचिव ने सख्त निर्देश दिए कि एक हफ्ते के अंदर इन दोनों प्रस्तावों की स्वीकृति मिल जाय। पूंजी निवेश के मामले में किसी भी स्तर पर ढिलाई को बर्दाश्त नही किया जाएगा। बताया गया कि अरिहंत डेकोर इंडस्ट्रीज हरिद्वार के भगवानपुर में 115 करोड़ रुपये की लागत से इकाई स्थापित करना चाह रहे हैं। इससे 97 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। इसी तरह से हिमालयन रिट्रीट इंडिया एलआईपी देहरादून में 129 करोड़ रुपये की लागत से फाइव स्टार होटल बनाना चाहते हैं। इससे 461 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
04-05 मई, 2018 को स्टार्ट अप यात्रा का ग्रैंड फिनाले देहरादून में
देहरादून 01 मई, 2018(सू.ब्यूरो)
आगामी 04-05 मई, 2018 को स्टार्ट अप यात्रा का ग्रैंड फिनाले देहरादून में किया जाएगा। इसमें उद्यम कौशल बढ़ाने के लिए प्राप्त 116 विचारों को जूरी के सामने रखा जाएगा। इनमें से 10 सर्वोत्तम आइडियाज का चयन जूरी द्वारा किया जाएगा। चयनित 10 युवाओं को 50-50 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जायेंगे। इससे पहले स्टार्ट अप के बारे में युवाओं के विचार जानने के लिए 8 स्टार्ट अप यात्रा राज्य के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में की गई। 13 संस्थानों के 400 से अधिक छात्रों ने आईडिया चैलेंज में भाग लिया। यह जानकारी मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित स्टार्ट अप काउंसिल में दी गई।
काउंसिल ने आईआईटी रुड़की और ग्राफिक एरा को स्टार्ट अप की नोडल संस्था के रूप में मंजूरी दी। इसके अलावा स्टार्ट अप के लिए माहौल बनाने के मकसद से नवाचारी विचारों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए राज्य के मान्यता प्राप्त संस्थाओं से इनक्यूबेटर स्थापित करने के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए जायेंगे।
बताया गया कि स्टार्ट अप व्यवसाय शुरू करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और दिव्यांगजन को 10 हजार रुपये मासिक प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था है। आवस्यकता आधारित सहायता के रूप में 05 लाख रुपये तक देने का प्राविधान है। इसके अलावा उत्पाद, सेवा के मार्केटिंग के लिए 7.5 लाख रुपये तक कि मदद की जाएगी। भारतीय पेमेंट के लिए एक लाख रुपये तक और अंतर्राष्ट्रीय भुगतान के लिए 05 लाख रुपये तक पेमेंट व्यय प्रतिपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा राज्य माल एवं सेवाकर प्रतिपूर्ति, स्टाम्प शुल्क में छूट और इन्क्यूबेशन स्पेस की दरों में छूट की व्यवस्था उत्तराखण्ड स्टार्ट अप पालिसी में कई गई है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा इनक्यूबेटर को पूंजीगत व्यय पर 50 प्रतिशत, अधिकतम एक करोड़ रुपये तकद की सहायता दी जाती है। चालू व्यय के रूप में 02 लाख रुपये की मदद तीन साल तक दी जाती है। मैचिंग ग्रांट के रूप में 02 करोड़ रुपये तक देने की व्यवस्था है।
बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव आईटी श्री रविनाथ रमन, अपर सचिव श्री चंद्रेश कुमार, निदेशक उद्योग श्री सुधीर चंद्र नौटियाल सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
देहरादून, 01 मई 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में पी.सी. पी.एन.डी.टी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला निगरानी समिति को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर अल्ट्रासाउड केन्द्रो का औचक निरीक्षण करने तथा किसी व्यक्ति की गुप्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने समिति को निर्देश दिये है कि भारत सकार के बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त ऐसे संस्थानों/केन्दों जहां प्रसव कराये जाने की सुविधा उपलब्ध है, उनके यहंा किये जा रहे प्रसव की माहवार स्पष्ट जानकारी का विवरण अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करवाने तथा प्राप्त करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान नई मशीन क्रय करने के तीन मामले सामने आये जिन पर सहमति व्यक्त की गई। विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा तीन विभिन्न केन्द्रों पर कार्य करने की अनुमति के संदर्भ में समिति द्वारा तीनों डाक्टरों को उनकी योग्यता के आधार पर कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। दो अल्ट्रासाउड केन्दों के स्थानान्तर के आवेदनों पर टीम द्वारा पहले केन्दों का निरीक्षण करते हुए तत्स्सम्मत निर्णय लेने के निर्देश दिये। कम्बाइण्ड मेडिकल स्न्स्टीटय्ूट की दो मशीनों को कम्पनी को पुर्नविक्रय करने और नई मशीन क्रय करने की अनुमति दी गई तथा प्रसाद हास्पिटल ऋषिकेश की एक मशीन को पुर्नविक्रय करने तथा नई मशीन क्रय करने की समिति द्वारा स्वीकृति प्रादन की गई। बैठक में दून नर्सिगहोम निकट सी.एम.आई. की अज्ञात व्यक्ति द्वारा अधिनियम के उल्लंघन के शिकायत के सम्बन्ध में समिति द्वारा नोटिस निर्गत करने तथा आवश्यक कार्यवाही करने, एम्स ऋषिकेश में स्थापित पोर्टेबल मशीन के पंजीकरण की स्वीकृति से पूर्व स्थलीय निरीक्षण करने, हरीश भाटिया दून एम.आर.आई क्रास रोड के ओ0पी.डी. रजिस्टर में कमियंा पाये जाने पर अन्तिम चेतावनी नोटिस निर्गत करने तथा जैन वीडियो आन ब्हील्स की वैधता अवधि समाप्त होने के पश्चात नवीनीकरण न करने तथा रेडियो लौजिस्ट द्वारा त्याग पत्र दिये जाने पर मोबाईल वैन की पोटेबल मशीन को सील करने के निर्देश दिये गये। डा0 निशा गेरा नर्सिगहोम तथा रिचा कालरा आर्शीवाद हास्पिटल में पंजीकृत मशीनों को न्यू एरा कम्पनी को विक्रय करने की सहमति प्रदान की गई। समिति द्वारा 5 केन्दों में इन्स्टाॅल की गई मशीनों को पंजीेकरण में दर्ज करने के सम्बन्ध में तीन केन्दों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा 1 केन्द्र का टीम द्वारा निरीक्षण करने और इनमे से डा. संगीता महेश्वरी क्लीनिक इन्दर रोड के ओ.पी.डी. तथा ए.एन.सी. रजिस्टर ठीक से मैनटेन न करने के कारण अन्तिम चेतावनी निर्गत करते हुए आगे से कठोर कार्यवाही करने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाई.एस. थपलियाल, वरिष्ठ पैथोलोजिस्ट गांधी शताब्दी चिकित्सालय डा. एन.के. मिश्रा, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.एन.डी.टी. डा. संजीव दत्त, जिला शासकीय अधिवक्ता अपराध जे.पी. रतूडी., जिला समन्वयक पी.सी.पी.एन.डी.टी. ममता बहुगुणा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून, 01 मई 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में पी.सी. पी.एन.डी.टी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला निगरानी समिति को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर अल्ट्रासाउड केन्द्रो का औचक निरीक्षण करने तथा किसी व्यक्ति की गुप्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने समिति को निर्देश दिये है कि भारत सकार के बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त ऐसे संस्थानों/केन्दों जहां प्रसव कराये जाने की सुविधा उपलब्ध है, उनके यहंा किये जा रहे प्रसव की माहवार स्पष्ट जानकारी का विवरण अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करवाने तथा प्राप्त करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान नई मशीन क्रय करने के तीन मामले सामने आये जिन पर सहमति व्यक्त की गई। विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा तीन विभिन्न केन्द्रों पर कार्य करने की अनुमति के संदर्भ में समिति द्वारा तीनों डाक्टरों को उनकी योग्यता के आधार पर कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। दो अल्ट्रासाउड केन्दों के स्थानान्तर के आवेदनों पर टीम द्वारा पहले केन्दों का निरीक्षण करते हुए तत्स्सम्मत निर्णय लेने के निर्देश दिये। कम्बाइण्ड मेडिकल स्न्स्टीटय्ूट की दो मशीनों को कम्पनी को पुर्नविक्रय करने और नई मशीन क्रय करने की अनुमति दी गई तथा प्रसाद हास्पिटल ऋषिकेश की एक मशीन को पुर्नविक्रय करने तथा नई मशीन क्रय करने की समिति द्वारा स्वीकृति प्रादन की गई। बैठक में दून नर्सिगहोम निकट सी.एम.आई. की अज्ञात व्यक्ति द्वारा अधिनियम के उल्लंघन के शिकायत के सम्बन्ध में समिति द्वारा नोटिस निर्गत करने तथा आवश्यक कार्यवाही करने, एम्स ऋषिकेश में स्थापित पोर्टेबल मशीन के पंजीकरण की स्वीकृति से पूर्व स्थलीय निरीक्षण करने, हरीश भाटिया दून एम.आर.आई क्रास रोड के ओ0पी.डी. रजिस्टर में कमियंा पाये जाने पर अन्तिम चेतावनी नोटिस निर्गत करने तथा जैन वीडियो आन ब्हील्स की वैधता अवधि समाप्त होने के पश्चात नवीनीकरण न करने तथा रेडियो लौजिस्ट द्वारा त्याग पत्र दिये जाने पर मोबाईल वैन की पोटेबल मशीन को सील करने के निर्देश दिये गये। डा0 निशा गेरा नर्सिगहोम तथा रिचा कालरा आर्शीवाद हास्पिटल में पंजीकृत मशीनों को न्यू एरा कम्पनी को विक्रय करने की सहमति प्रदान की गई। समिति द्वारा 5 केन्दों में इन्स्टाॅल की गई मशीनों को पंजीेकरण में दर्ज करने के सम्बन्ध में तीन केन्दों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा 1 केन्द्र का टीम द्वारा निरीक्षण करने और इनमे से डा. संगीता महेश्वरी क्लीनिक इन्दर रोड के ओ.पी.डी. तथा ए.एन.सी. रजिस्टर ठीक से मैनटेन न करने के कारण अन्तिम चेतावनी निर्गत करते हुए आगे से कठोर कार्यवाही करने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाई.एस. थपलियाल, वरिष्ठ पैथोलोजिस्ट गांधी शताब्दी चिकित्सालय डा. एन.के. मिश्रा, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.एन.डी.टी. डा. संजीव दत्त, जिला शासकीय अधिवक्ता अपराध जे.पी. रतूडी., जिला समन्वयक पी.सी.पी.एन.डी.टी. ममता बहुगुणा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राफिक एरा डीमड विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट फ़ैकल्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने शिरकत
देहरादून 01मई – ग्राफिक एरा डीमड विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट फ़ैकल्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने शिरकत की।इस अवसर पर होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने पास्ता के 1500 डिश 2 घंटे से भी कम समय में एवं इसके साथ ही 2 घंटे से कम समय में ही 1500 मौकटेल ड्रिंकिंग जूस तैयार कर लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के उन सभी विद्यार्थियों एवं फ़ैकल्टी को बधाई एवं शुभकामनाए दी जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड एवं अन्य रिकॉर्डों में अपने विश्वविद्यालय का नाम दर्ज कर उत्तराखंड के नाम को भी रोशन किया है
श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि पास्ता के 1500 डिश 2 घंटे से भी कम समय में यहां के छात्रों ने बनाकर दिखाएं जो अपने आप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड है l इसके साथ ही 2 घंटे से कम समय में ही 1500 ड्रिंकिंग जूस तैयार कर विश्व विद्यालय के छात्रों द्वारा इतिहास रचा गया हैl
उन्होंने कहा किमुझे याद है वर्ष 2016 में 161 फीट लंबी बरफी तैयार कर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपना कीर्तिमान स्थापित किया था । इसके साथ ही 2017 में 501 प्रकार के सलाद मात्र 2 घंटे में तैयार कर फिर विश्व विद्यालय के छात्रों ने अपने नाम एक और कीर्तिमान स्थापित किया
विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड जहां वीर भूमि के नाम से विख्यात है वही शिक्षा के क्षेत्र में भी देहरादून का विशेष स्थान है अपने अतीत की इस परंपरा को कायम रखते हुए ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास पैदा करने का कार्य कर रहा है l उन्होंने कहा आप शिक्षा प्राप्त करने के बाद इस क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहिए जिससे आपकी इस डिग्री की सार्थकता सिद्ध हो सके । प्रामाणिकता के साथ अपना कार्य करें और जीवन में कहीं भी शॉर्टकट न अपनाएं।
विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से आह्वान है कि वे उनके ज्ञान का उपयोग राष्ट्र की समस्याओं के समाधान व मानवीय मूल्यों के निर्माण के लिए भी करें। देश के सामने चुनौतियों है उसका का सामना करने तथा मानवीय मूल्यों के निर्माण की सर्वाधिक जिम्मेदारी शिक्षित युवा वर्ग की है। व्यक्ति को संकल्पवान होना चाहिए। एक संकल्पवान व्यक्ति ही चुनौतियों का सामना करने के लिए खड़ा हो सकता है। ग्राफिक एरा जैसे शिक्षण संस्थाओं की भी जिम्मेदारी है कि वे उच्च मूल्यों व संस्कारों से युक्त मानवों का निर्माण करें ताकि सशक्त राष्ट्र बन सके। इस अवसर पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी उपकुलपति एल एम एस पालनी, प्रोफेसर नागराज , ताहिर सूफी, डॉक्टर पंकज राणा, डॉक्टर सुभाष गुप्ता, अमर डबराल, डॉक्टर गोरी लखेड़ा, आदि लोग उपस्थित थे ।
सी0एस0आर0 फण्ड से होने वाले कार्य के सम्बन्ध में नई दिल्ली, उत्तराखण्ड सदन में बैठक
प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार-ऋषिकेश सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में कारपोरेट सोशल रिस्पान्सबिलिटी, सी0एस0आर0 फण्ड से होने वाले कार्य के सम्बन्ध में नई दिल्ली, उत्तराखण्ड सदन में बैठक ली। इस सम्बन्ध में उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी/मेलाधिकारी को इस कार्य योजना को प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया। इस सम्बन्ध में उन्हेांने शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ अक्षरधाम मन्दिर का भ्रणम किया एवं अक्षरधाम के स्वामी जी से मुलाकात की।
मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुम्भ मेला के पूर्व इस कार्य योजना को अमल में लायी जाय। हरकी पौड़ी हरिद्वार के सौन्दर्यीकरण कार्य योजना में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए उन्होंने हरिद्वार एवं ऋषिकेश क्षेत्र में लाईट, डस्टविन और सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबन्ध करने का निर्देश दिया मेला व्यवस्था पूर्णतः हाईटैक और वाइफाई युक्त होगा। सी0सी0टी0 कैमरा और ड्रोन से सम्पूर्ण मेले की सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी ली जायेगी।
इस अवसर पर सचिव शहरी विकास आर0के0सुधाशु, जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत, उपाध्यक्ष हरिद्वार, रूड़की विकास प्राधिकरण नितिन भदौरिया, सचिव हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण वंशीधर तिवारी इत्यादि भी मौजूद थे।
चमोली 01 मई,2018 (सू.वि.)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली के तत्वाधान 01 मई, ’’श्रम दिवस’’ के अवसर पर प्रातः 11ः00 बजे से रा0इ0काॅ0 डुग्री मैकोट में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए सिविल जज (सी0डि0)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि प्रकाश ने बताया कि शिविर में विभिन्न श्रम कानूनों, महिला अधिकारों की जानकारी के साथ-साथ विधिक सेवा संस्थानों से जुड़कर जरूरतमंद व्यक्ति किस प्रकार लाभ ले सकता है, आदि के संबध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके साथ ही मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं यथा नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना तथा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में बताया गया कि जरूरमंद व्यक्ति को विधिक सेवाओं की आवश्यकता पडने पर क्षेत्र में कार्यरत पराविधिक कार्यकर्तागण के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है। शिविर में प्रधानाचार्य देवी प्रसाद खाली, गणजेश्वर जन विकास समिति कुजौं मैकोट के सचिव ताजवर सिंह, दीपा नेगी, रूद्र सिंह भण्डारी, जितेन्द्र लाल, मनीषा देवी, पराविधिक कार्यकर्तागण, छात्र-छात्राऐं आदि मौजूद थे।
Dehradun 01 May, 2018
Arihant Décor Industries and Himalayan Retreat India ILP proposals to be cleared within a week: CS
Under the headship of Uttarakhand Chief Secretary Utpal Kumar, a meeting of the State Authorised Committee for the Single Window System was held today. During the meeting, the proposals of the Arihant Décor Industries and Himalayan Retreat India ILP were tabled before the State Authorised Committee. Chief Secretary issued strict instructions that both the proposals should be granted approval within a week’s time. He told the officials that on matters of the capital investment, no laxity would be tolerated. During the meeting, it was informed in the meeting that Arihant Décor Industries want to set up an industry in Bhagwanpur, Haridwar, at a cost of Rs 115 crores. This would provide direct employment to 97 people. Likewise, Himalayan Retreat India ILP want to set up a five star hotel in Dehradun, at a cost of Rs 129 crores, which will provide employment to 461 persons. Besides other officers, Principal Secretary, Industries, Manisha Pawar was present in the meeting.
Chief Secretary visit Gaumukh, gives necessary directions for ‘Char Dham Yatra’
The Chief Secretary Utpal Kumar Singh and District Magistrate, Uttarkashi Dr. Ashish Chauhan on an inspection visit to Gaumukh reached Tapovan by foot where they enquired about the movements of the trekkers and the tourists on Monday. The Chief Secretary directed the forest officers concerned to take necessary steps to make the Gaumukh trek route conducive for trekking. He directed the officials to install a trolley for the trekkers and tourists from Bhojvasa to Tapovan. The Chief Secretary reached Gangotri late night and inspected the STP line and the bus stand area.
It is to be noted that the Chief Secretary is on four-day visit to review the arrangements for ‘Chardham Yatra’ in the district. The Chief Secretary reviewed the yatra route and reached Gangotri shrine and joined the daily prayers at the temple on Saturday. He also reviewed the progress being made in providing basic facilities to the tourists. Next day, on Sunday, he left on foot to inspect the route till Gaumukh and stayed overnight at Bhojvasa. On Monday, at around 8.00 am after inspection at Gaumukh, he reached Tapovan where he enquired about the trekkers movement and pilgrims from forest officials and directed them to do the needful. He said that the garbage should not be strewn in the area. He asked forest officials to ensure that there is no garbage enroute right from Gangotri shrine. He directed the forest officials to repair the damaged route for the convenience of the tourists.
The Chief Secretary directed the officials to construct an additional toilet and drinking water facility at Gaumukh. He asked the officials to install signage and milestones showing directions of the destinations on the trekking route. On reaching Gangotri shrine from Tapovan, the Chief Secretary inspected the sewage line and Bus stand and directed the officials to ensure that the vehicles are parked in a systematic way and hygiene and cleanliness is ensured. He also inspected the work going on at the second Bus stand and then went to Harsil for brief rest after which he left for Dehradun. Deputy Director Gangotri Natinal Park Sharavan Kumar, Disaster Management Coordination Officer Jai Prakash Panwar, Shiv Chand Negi, Forest department, SDRF Jawans and others were present on the occasion.
Kaushik convenes meeting over Haridwar-Rishikesh beautification project
Fool proof security arrangements to be there during Kumbh Mela
Uttarakhand Minister of Urban Development, Housing, Rajiv Gandhi Urban Housing, Census, Reorganization and Elections, Mr. Madan Kaushik today convened a meeting to discuss the Haridwar-Rishikesh beautification under the Corporate Social Responsibility (CSR) fund at Uttarakhand Sadan, New Delhi. Mr. Kaushik instructed Haridwar District Magistrate/Mela Adhikari to present a plan for the beatification project. In this regard, Kaushik, along with administrative officials, also visited Akshardham temple and met the Swami of Akshardham.
Mr. Kaushik further said that the said project would be completed before the Kumbh Mela. Stressing on the need for the cleanliness at the Har Ki Pauri under the Haridwar beautification project, Mr. Kaushik issued instructions for proper arrangements for lights, trash bins and sanitation at Haridwar and Rishikesh. He also said that Mela would be completely high-tech and Wi-Fi enabled, while adding that CCTV Cameras and Drones would be brought in use to ensure fool proof security arrangements at the Mela.
On this occasion, prominent among others present Urban Development Secretary RK Sudhashu, Haridwar DM Deepak Rawat, Vice-President and Secretary Haridwar Roorkee Development Authority (HRDA) Nitin Bhadauria and Banshidhar Tiwari respectively.
ENDS (DIPR)
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau: CS JOSHI- EDITOR