TOP NEWS UTTRAKHAND; 14 AUGUST 2019

देहरादून 14 अगस्त, 2019(सू.ब्यूरो)  
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने रक्षाबंधन को विशेष रूप से भाई-बहन के आपसी प्रेम व सहयोग का पर्व बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख, समृद्धि व दीर्घायु की कामना करती हैं। रक्षा बन्धन का पर्व महिलाओं के सम्मान से जुड़ा पर्व भी है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी समृद्ध, सांस्कृतिक परम्पराओं से जुडे़ इस पर्व का ऐतिहासिक महत्व भी है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति हमारा प्रयास निरन्तर जारी है। महिलाओं को सशक्त किए बिना हम एक समृद्ध उत्तराखण्ड की कल्पना पूरी नहीं कर सकते।  
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिये रक्षाबंधन के अवसर पर उन्हें उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करने की भी सुविधा प्रदान की गई है। 

देहरादून 14 अगस्त, 2019(सू.ब्यूरो)

 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में आयोजित रक्षाबन्धन समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भावनाओं व पवित्रता का त्योहार है। उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि इस वर्ष रक्षा बन्धन का पावन पर्व व भारत का स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तीकरण से ही देश मजबूत हो सकता है। इस दिशा में अनेक प्रयास हुए हैं, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है।
इस अवसर पर विधायक श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री विनय गोयल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री धीरेन्द्र पंवार, श्रीमती बृजेश गुप्ता, साधवी प्राची व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
इससे पूर्व प्रजापिता ईश्वरी विश्व विद्यालय ब्र्रह्मा कुमारीज की वरिष्ठ राजयोगिनी बी.के ऊषा दीदी ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। उन्होंने कहा कि आगामी 06 अक्टूबर को देहरादून में व्यसन से मुक्ति के लिए प्रजापिता ईश्वरी विश्व विद्यालय ब्र्रह्मा कुमारीज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया है।
इस अवसर पर प्रजापिता ईश्वरी विश्व विद्यालय ब्र्रह्मा कुमारीज से बी.के नीलम, बी.के सोनिया, श्री सुशील कुमार, श्री रमेश कपूर, श्री राजकुमार जोशी, श्री गौरव कपूर आदि उपस्थित थे।
 इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भानियावाला स्थित वैडिंग प्वाइंट में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब महिलाएं सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत होंगी, तब ही देश तेजी से उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा। आज हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। केन्द्र व राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पिछले दो सालों में उत्तराखण्ड में प्रति हजार बालकों पर बेटियों की संख्या 908 से बढ़कर 938 हो गई है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार अनेक प्रयास कर रही है। राज्य सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों को बिना ब्याज के 05 लाख रूपये तक का ऋण दे रही है। महिला उद्यमियों के लिए बिना ब्याज के व्यक्तिगत रूप से एक लाख रूपये तक का लोन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत धात्री महिलाओं को 06 हजार रूपये का पोषण भत्ता दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की संसद ने तीन तलाक बिल को पास कर हमारी मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाया है। सामाजिक विषमता को समाप्त कर उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर कश्मीर के लोगों को समाज व देश की मुख्य धारा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 70 साल बाद वास्तव में अब देश एक हुआ है। अब कश्मीर के लाल चौक पर भारतीय झण्डा फहराया जायेगा। अब देश में एक निशान एक विधान लागू होगा। 

देहरादून 14 अगस्त, 2019(सू.ब्यूरो) 

 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सुभाष रोड़ स्थित गुरूनानक निवास में गुरूनानक देव के 550 प्रकाश वर्ष के उपलक्ष्य में ननकाना साहिब से प्रारम्भ हुई यात्रा का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने गुरूनानक जी को भारतीयता की पहचान दिलाने वाला महान संत बताते हुए कहा कि आधुनिक भारत के मध्य काल में मुगलों के शासन काल में अपने समाज व संस्कृति की रक्षा के लिये दिये गये उनके योगदान को हमारा समाज सदैव याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के पराधीनता के दौरान की विपरीत परिस्थितियों में देश को मार्गदर्शन देने का जो महान कार्य उन्होंने किया वह सदैव स्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूनानक देव जी ने हमें सीख दी है कि ईश्वर को प्राप्त करने का प्रमुख साधन आपसी प्रेम ही है। हम उनके विचारों को आत्मसात कर ही बेहतर समाज का निर्माण करने में सफल हो सकेंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, भाजपा नेता श्री अनिल गोयल, श्री बलजीत सोनी आदि उपस्थित थे

देहरादून 14 अगस्त, 2019(सू.ब्यूरो)

सम्मिलित प्रयासों से मिली बीसीसीआई से मान्यता: मुख्यमंत्री

 क्रिकेट जगत में उत्तराखण्ड को मिलेगी नई पहचान।

 पूर्व मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्ट एवं क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड (CAU) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया, मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

 उत्तराखण्ड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्ट एवं क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड (CAU) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी श्री बिष्ट व एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को बीसीसीआई की मान्यता मिलने से राज्य के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्रिकेट की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य हित सर्वोपरि होता है। खेल भावना यही कहती है कि सफलता के लिए टीम भावना से काम किया जाए। उत्तराखण्ड को बी.सी.सी.आई. से मान्यता दिलाने के लिए तमाम राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को परे रखकर सभी ने मिलकर कोशिश की। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। आगे भी हमें इसी भावना को बनाए रखना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के खिलाड़ी और खेल प्रेमी लम्बे समय से इसका इन्तजार कर रहे थे। इससे राज्य में क्रिकेट को नया मुकाम मिलेगा। अब हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इससे क्रिकेट जगत में उत्तराखण्ड को नई पहचान भी मिलेगी।
क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड (CAU) को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के लिए विशेष उपलब्धि बताते हुए कहा कि पिछले 19 वर्षों से किये जा रहे प्रयासों को अब सफलता मिली है। अब राज्य में  राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट की बड़ी प्रतिस्पर्धाएं होंगी। जिससे राज्य में पर्यटन एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य की इस उपलबिध के लिए सभी पदाधिकारियों को भी बधाई दी।

इस अवसर पर श्री पी.सी. वर्मा, श्री महिम वर्मा, श्री संजय गुंसाई, श्री अवनीश वर्मा, श्री धीरज खरे, श्री रोहित चैहान, श्री संजय रावत, श्री शिवपाल सिंह, श्री इन्द्रमोहन भाटिया, श्री मनोज अरोड़ा आदि उपस्थित थे।  

@@@

देहरादून 14 अगस्त, 2019(सू.ब्यूरो)

 
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि महिलाओं और बच्चों का सम्पूर्ण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण, कुपोषित बच्चों के कुपोषण से मुक्ति हेतु किये जा रहे कार्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को मिशन मोड में सम्पन्न किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग के अन्तर्गत संचालित केन्द्रपोषित योजनाओं में से आई0सी0डी0एस0 सर्विसेज के अन्तर्गत वेतन तथ मानदेय के प्रतिमाह भुगतान की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी भवन निर्माण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक 5000 आंगनवाड़ी केन्द्र तैयार किये जाने हैं। आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण को प्राथमिकता में लेते हुए वर्षवार प्लान तैयार कर योजना को पूर्ण किया जाए। भवनों को भूकम्परोधी तथा आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत निर्मित किए जाएं। आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण हेतु बाम्बू हाउस के विकल्प का भी अध्ययन कर लिया जाय।
मुख्य सचिव ने कहा कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की लगातार ट्रेकिंग की जाए। प्रदेश के ऐसे जनपदों का चयन किया जाय, जिनमें सबसे अधिक बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए हैं। इन जनपदों में कुपोषण मुक्ति के लिए किये गये प्रयासों का अध्यययन व विश्लेषण कर अन्य जिलों के लिए भी योजना बनाई जाय। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों द्वारा कुपोषण से मुक्ति के लिए की गयी सराहनीय पहलों का अध्ययन कर प्रदेश हेतु योजनाएं तैयार की जाएं। जिन राज्यों में एनिमिया से ग्रसित महिलाओं में कमी आयी है, उन राज्यों की पॉलिसी का अध्ययन कर प्रदेश के लिए भी एक पॉलिसी तैयार की जा सकती है।
सचिव श्री अमित नेगी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए शिशु गृह स्थापित करने एवं बच्चों की पूर्ण सुरक्षा हेतु व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष कम उपस्थिति के कारणों का अध्ययन कर बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के प्रयास किये जाएं।
इस अवसर पर निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री झरना कमठान एवं उप निदेशक श्रीमती सुजाता भी उपस्थित थीं। 

@@

देहरादून 14 अगस्त : देहरादून के वार्ड 12 किशन नगर में पार्षद नन्दनी शर्मा की अगुवाई में भाजपा श्रीदेव सुमन नगर मण्डल द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें 50 से अधिक लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी उपस्थित रहे। 
         भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पर्व के तहत सदस्यता अभियान कार्यक्रम को 20 अगस्त तक बढ़ाये जाने के बाद से पार्टी कार्यकर्ता अत्यधिक सक्रिय हो गये हैं। बुधवार को किशन नगर में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गणेश जोशी ने कहा कि युवाओं एवं महिलाओं को पार्टी में जोड़ने के लिए प्रदेश भाजपा लगातार प्रयास कर रही है। विधायक जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशहित एवं जनहित के कार्यो तथा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रभावित होकर देश का हर व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहता है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है जिसके पास अपने ग्यारह करोड़ से अधिक सदस्य हैं। 
           इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद नन्दनी शर्मा, सदस्यता प्रमुख एमपी सिंह, राकेश जोशी, अंकित जोशी, रईश, संदीप बिट्टू, अनुज रोहिला आदि उपस्थित रहे।

@@

‘जिलाधिकारी ने जांची 15 अगस्त 2019 की अन्तिम तैयारी’

देहरादून दिनांक 14 अगस्त 2019,  जिलाधिकारी सी रविशंकर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस को सुरक्षित, भव्य और व्यवस्थित तरीके से सम्पादित करवाने हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में की गयी सभी तरह की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को सभी तरह की तैयारी वर्षा के मद्देनजर रखते हुए वैकल्पिक प्लान को भी अमल में लाते हुए सम्पादित करने क निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा परेड ग्राउण्ड  में मंच सिटिंग, दर्शक दीर्घा, विभिन्न तरह के वर्गों के श्रेणीवार सिटिंग एैरेंजमेन्ट, प्रवेश व निवासी मार्ग, सेफ हाउस इत्यादि अस्थायी निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान सामने आयी थोड़ी बारीकियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने अलाउसमेंट एंकर  से लेकर पुरस्कृत किये जाने वाले खिलाड़ियों की सूची, जारी किये गये ई-पास  (इलैक्ट्रानिक पास), विभिन्न एन्ट्री प्वाइंटस पर परेड ग्राउण्ड मे प्रवेश के दौरान चैकिंग व्यवस्था, इस दौरान परेड ग्राउण्ड में समयानुसार तय किये गये कार्यक्रमों इत्यादि तैयारियों और व्यवस्थाओं को भी सम्बन्धित अधिकारियों से पूछा और सभी चीजों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने शेष रह चुके कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करते हुए फाइनल टच  दें, साथ ही उन्होंने नगर निगम को इस दौरान स्वतंत्रता  दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड के साथ ही संपूर्ण शहर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर-निगम को कार्यक्रम समाप्ति पश्चात परेड ग्राउण्ड में अस्थायी निर्माण कार्य के बिखरे कूड़ा-करकट को भी साफ करने के निर्देश दिये। 
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने भी पुलिस विभाग के सभी अधीनस्थ अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था , पार्किंग व्यवस्था, सिटिंग अरेन्जमैंट, प्रवेश और निकासी सहित कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और अव्यवस्था ना दिखाई दे। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्यक्रम के विभिन्न शिड्यूल की स्पष्ट सूची प्राप्त करते हुए तद्नुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व बीर सिंह बुदियाल और प्रशासन रामजी शरण शर्मा,  पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चैबे, नगर मजिस्टेªट अभिषेक रोहेला सहित लोक निर्माण विभाग, खेल विभाग, सूचना विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य सहित जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे। 

@@@@@

बृहद स्तर पर किया जायेगा श्रीमद भागवत महापुराण रसवर्षा आयोजनः-आचार्य पंकज डोभाल

20 अगस्त 2019 से 26 अगस्त 2019 तक श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन

देहरादून : श्रीमद भागवत महापुराण रसवर्षा आयोजन मानस मन्दिर समिति द्वारा मानस मन्दिर बकरालवाला मन्दिर प्रगंण मेंदिनांक 20 अगस्त, 2019 से 26 अगस्त, 2019 तक किया जायेगा इस बात की जानकारी आचार्य पंकज डोभाल द्वारा दी गयी।

आचार्य पंकज डोभाल द्वारा बताया गया की मानस मन्दिर समिति द्वारा समय-समय पर इस तरह के अनेको धार्मिककार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं इस बार मानस मन्दिर समिति द्वारा श्रीमद भागवत महापुराण रसवर्षा आयोजन किया जारहा हैं जिसमे प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य सतीश जगूडी द्वारा कथा वाचन किया जायेगा। आचार्य पंकज डोभाल और जानकारीदेते हुये बताया कि भागवत महापुराण रसवर्षा में मंगल कलश यात्रा 20 अगस्त, 2019 को प्रातः 9ः00 बजे मानस मन्दिर सेप्रारम्भ होगी एवं प्रतिदिन गणेश मण्डपादि पूजन, कार्य प्रातः 9ः00 बजे से किया जायेगा और 23 अगस्त को कृष्ण जन्ममहोत्सव के शुभावसर पर विशेष भजन संध्या कार्य क्रम आर्कषण केन्द्र रहेगा, 26 अगस्त को  सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजेतक कथा प्रवचन एवं यज्ञ पूर्णाहुति, आरती होगी, एवं भोग प्रसाद (भण्डारा) 12ः30 से प्रारम्भ होगा, श्रीमद भागवत महापुराणको व्यापक बनाने के लिए समिति के कार्यकरताओं द्वारा तैयारी की जा रही है ।

@@@@

हरिद्वार, ऊँ आरोग्यम योग मंदिर एवं जीवन्तिका योग कुंज हरिद्वार ने स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सिडकुल स्थित एक होटल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा.ललित नारायण मिश्र अपर मेला अधिकारी, हरवीर सिंह एडीएम/अपर मेला अधिकारी, श्रीमति नुपुर वर्मा अपर नगर आयुक्त, श्री योगी रजनीश, श्री अभय सिंह सी.ओ.सिटी, अर्चना शर्मा, श्री मनोज गौतम आादि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
योगी रजनीश ने कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए शहर के तमाम गणमान्य व्यक्तियो का स्वागत करते हुए सम्पूर्ण देशवासियो को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अपने वीर जवानो के लिए कहा कि ‘‘वो ईश्क करते है कफन से, वरना कफन की क्या औकात, कि उनको अपने आगोश में ले सके‘‘। आगे ए.डी.एम. हरवीर सिंह एवं अपर नगर आयुक्त नुपुर वर्मा द्वारा काव्य पाठ किया गया जिससे वहां मौजूद सभी लोग देश भक्ति में ओत-प्रोत हो गये स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में किये गये इस कवि सम्मेलन में धारा 370 के हटने को लेकर कवियो ने काव्य पाठ के द्वारा अपनी बाात कही। साथ ही भारत देश की एकता और अखण्डता का गुण्गान किया।
इस अवसर पर प्रमुख कवियों के रूप में कवि रियाज़ अहमद रियाज़, डाॅ.मेनका त्रिपाठी, पूनम रज़ा, धर्मेन्द्र उनियाल, अमित गोड़ियाल, सोमेष बहुगुणा और संयुक्त आर्य रहे।
स्तन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्यिो को सामाजिक कार्यो में सहयोग के लिए सम्मानित भी किया गया, जिसमे मुख्य रूप से मनोज गौतम, विवके मिश्रा, डाॅ.विशाल गर्ग, अधीर कौशिक, आर.के.शर्मा, पराग सक्सेना, हरेन्द्र नाथ, अनुराग सक्सेना, प्रकाश राठौर, विजय अग्रवाल, बृजेश पाण्डे, अनुभव सक्सेना आदि रहे।
कार्यक्रम के अन्त में अपर मेला अधिकारी डाॅ.ललित नारायण मिश्र ने उपस्थित सभी अतिथियो को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आजादी हमें बड़ी मुश्किल से हमारे वीरो ने दिलायी है हमे इसकी कीमत समझनी होगी। आज हम यदि बडा योगदान न भी दे पाये किन्तु छोटे-छोटे योगदान जैसे वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण, जल का संरक्षण, आपस में प्यार-भाईचारे से रहना आदि योगदान इस स्वतन्त्र देश की स्वतन्त्रता बनाये रखने में दे सकते है।

@@@@ चमोली

चमोली 14 अगस्त,2019 (सू0वि0)


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सीमान्त क्षेत्र विकास योजना (बीएडीपी) के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थावार वित्तीय एवं भौतिक प्र्र्र्रगति समीक्षा एवं इण्डो चाइना बार्डर की कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को स्वीकृत कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा स्वीकृत कार्यो को पूरा कर लिया गया है, उन कार्यो के फोटो भी उपलब्ध कराई जाय। 


जिलाधिकारी ने योजना के तहत विकास खण्ड जोशीमठ की न्यून प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हें विकास खण्ड स्तर पर माॅनटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन विभाग को ग्राम नीति के शिवालय तक 03 किमी टैªक मार्ग एवं रैन सैल्टर के निर्माण कार्य को 15 सितम्बर तक शुरू करने के निर्देश भी दिये। वहीं कृषि विभाग को फरकिया कैलाशपुर में समूहों की आजीविका संबर्द्धन हेतु ओगल/फाफर ग्राइडिंग, क्लीनिंग, पैकेजिंग एवं लेबलिंग हेतु मशीनों की स्थापना यूनिट को 31 अगस्त तक स्थापित कर यूनिट की फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। राजकीय एलैपैथिक चिकित्सालय बद्रीनाथ में कार्डिक एम्बुलेंस क्रय में हो रही देरी पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि इसके लिये टेण्डर प्रकिया जारी है। इसके साथ ही बैठक में इण्डो चाइना बार्डर की कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में भी जिलाधिकारी ने प्राप्त कार्ययोजना पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें अपने स्तर पर कार्याे के प्रस्तावों का भली भांति चैक कर औचित्य सहित कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सांसद निधि की भी प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कार्यो की विकास खण्ड स्तर पर रिव्यू करने के निर्देश दिये। कहा कि जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में जेई को भेजकर एमबी तैयार करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को सांसद क्षेत्र विकास निधि के तहत विभागों को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा स्वीकृत योजनाओं के सापेक्ष लम्बित द्वितीय किस्त हेतु आगामी सोमवार तक प्रस्ताव प्रस्तुत करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि समय से कार्य पूर्ण किये जांय ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बैठक में पूरी तैयारी के साथ रहने के निर्देश दिये। 


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पाण्डे, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके डिमरी, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीएस रावत सहित जल संस्थान, उद्यान, कृषि, आईटीबीपी, पर्यटन व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद थे। 

Availble in FB & Twitter: HIMAAYA GAURAV UTTRAKHANDMail us; csjoshi_editor@yahoo.in &
himalayauk@gmail.com himalayagauravukhrd@gmail.com Mob. 9412932030

उत्‍तराखण्‍ड का  प्रथम न्‍यूजपोर्टल‘ 2005 से   निरंतर धार्मिक
आलेखो मेे अग्रणी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *