उत्‍तराखण्‍ड की मुख्‍य खबरे- 15 फरवरी 2018

जनपद हरिद्वार के बाद अब नैनीताल में भी खनन विभाग को ई-नीलामी से उत्साहवर्द्धक परिणाम मिले।

नई दिल्ली/देहरादून 15 फरवरी, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में अपर यमुना रिव्यू कमेटी की बैठक में प्रतिभाग किया। यह बैठक केन्द्रीय जल संसाधन विकास मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने उत्तराखण्ड की लखवाड़ एवं किशाऊ बहुउदद्ेशीय जल विद्युत परियोजनाओं पर राज्य का पक्ष प्रबलता से रखा।

 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को जनपद चमोली के सिमलासू मोटर मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना में ऊर्जा उत्पादन का पूरा खर्च उत्तराखण्ड द्वारा वहन किया जा रहा है और इस परियोजना के सभी सामाजिक पर्यावरणीय प्रभाव भी उत्तराखण्ड द्वारा ही वहन किये जायेंगे। ऐसे में लखवाड़ परियोजना द्वारा उत्पादित कुल 300 मेगावाट बिजली पर उत्तराखण्ड का ही अधिकार बनता है। इस पर सभी राज्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई है। बैठक में यह तय हुआ कि लखवाड़ परियोजना के जल का वितरण वर्ष 1994 में हुए समझौते के आधार पर होगा। सभी सम्बन्धित राज्य इस समझौते पर अपनी सहमति शीघ्र जारी करेंगे। इसी प्रकार किशाऊ जल विद्युत परियोजना के सम्बंध में भी मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने बिजली और पानी का बंटवारा लखवाड़ के अनुसार ही करने की मांग रखी।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र द्वारा लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के संदर्भ में रखे गये राज्य के पक्ष के फलस्वरूप राजस्थान सरकार द्वारा परियोजना के क्रियान्वयन में की जा रही रूकावट को दूर किया गया। इसके साथ ही लखवाड़ परियोजना हेतु वित्तीय सहायता की आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी, भारत सरकार से त्वरित स्वीकृति प्रदान किये जाने का भी निर्णय लिया गया। इस निर्णय के उपरान्त परियोजना पर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ हो सकेगी तथा राज्य को 300 मेगावाॅट विद्युत प्राप्त हो सकेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र द्वारा किशाऊ बहुउदद्ेशीय परियोजना के सम्बन्ध में किए गये विशेष अनुरोध पर बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किशाऊ परियोजना में भी जल घटक (वाॅटर कम्पोनेन्ट) एवं ऊर्जा घटक (पाॅवर कम्पोनेन्ट) के बंटवारे का निर्णय लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के अनुसार किया जायेगा। उक्त निर्णय से परियोजना के ऊर्जा घटक की लागत कम होगी साथ ही राज्य सरकार पर परियोजना निर्माण हेतु वित्तीय भार कम होगा।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र एवं केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री द्वारा इन योजनाओं के संबंध में व्यापक चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि यमुना घाटी पर स्थित तीनों परियोजनायें क्रमशः किशाऊ बहुद्देशीय परियोजना, लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना एवं रेणुका बहुद्देशीय परियोजना से जल बंटवारे (वाटॅर शेयरिंग) हेतु 1994 में हुये समझौते पर सहभागी राज्यों की सहमति लम्बे समय से नही बन सकी थी। आज की बैठक के उपरान्त सभी राज्यों के द्वारा अविलम्ब समझौता प्रपत्र हस्ताक्षरित करने का निर्णय लिया गया।

देहरादून 15 फरवरी, 2018(सू.ब्यूरो)

जनपद हरिद्वार के बाद अब नैनीताल में भी खनन विभाग को ई-नीलामी से उत्साहवर्द्धक परिणाम मिले।

प्रदेश में पहली बार सरकारी कार्यों अथवा पट्टे आदि के आवंटन हेतु ई-आॅक्शन प्रक्रिया का क्रियान्वयन हुआ है। राज्य के विभिन्न जनपदों में चिन्हित उपखनिज लाॅटों के आवंटन हेतु सरकार द्वारा ई-निविदा सह ई-नीलामी की प्रक्रिया लागू की है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में ई-निविदा प्रक्रिया सम्पन्न होनी होती है तथा ई-निविदा के सफल घोषित निविदाकारों को ई-आॅक्शन में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान करते हुए आॅक्शन की प्रक्रिया आॅनलाइन संपन्न की जाने का प्रावधान है।
जनपद हरिद्वार के चार उपखनिज लाॅटों के लिए माह फरवरी के प्रथम सप्ताह में ई-नीलामी प्रक्रिया संपन्न की गयी, जिसमें आॅनलाइन बोली छः गुना से अधिक तक की गयी। इसी क्रम में आज जनपद नैनीताल के भोरसा उपखनिज लाॅट हेतु आॅनलाइन ई-नीलामी प्रक्रिया संपन्न करायी गयी, जिसमें प्रतिभागियों के मध्य जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखी। आॅनलाइन बोली के लिए प्रातः 10.00 बजे अपराह्न 01.00 बजे का समय निर्धारित था तथा 01.00 बजे से 05.00 मिनट पूर्व में यदि कोई बोली प्राप्त होने पर समय अन्य बोलीदाताओं हेतु 5 मिनट स्वतः अग्रेनीत हो जाने का प्राविधान रखा गया है। आॅनलाइन बोली अपराह्न 03.50 बजे तक बोली बढ़ती चली गई। अंततः ई-नीलामी में अधिकतम बोली रू 5,07,14,400 प्राप्त हुई है जो निर्धारित आधार मूल्य के लगभग 9 गुना है। निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रतिभागियों के मध्य जबरदस्त प्रतिस्पद्र्धा देखने को मिल रही है तथा सरकार को अधिकाधिक राजस्व प्राप्ति के साथ-साथ अवैध खनन पर नियंत्रण हो जाने की पूर्ण संभावना है।

देहरादून, 15 फरवरी 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आगामी नगर निकाय निर्वाचन को देखते हुए मतदाता सूची के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।
उन्होने नगर निकाय क्षेत्र में मतदाताओं के पंजीकरण, मतदाता सूची तैयार करने तथा उसके प्रकाषन के साथ-2 पोलिंग बूथ के चिन्हिकरण इत्यादि सम्बन्धित पूर्व तैयारी करने के निर्देष दिये। उन्होने निर्देष दिये कि डाटा को ठीक से फीड किया जाये और किसी भी प्रकार का करैक्षन होने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्य करें।
बैठक में नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदण्डे, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल सहित निकायों के अधिनस्थ कार्मिक उपस्थित थे।
—0—
देहरादून, 15 फरवरी 2018, जनपद में साहसिक पर्यटन प्रशिक्षण के अन्तर्गत रीवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय देहरादून के माध्यम से ‘‘ प्रथम आवत प्रथम पावत’’ के आधार पर चयनित किये गये 30 युवाओं को आज मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत द्वार हरी झण्डी दिखाकर प्रशिक्षण हेतु कौडियाला रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में साहसिक पर्यटन की आपार सम्भावनाएं है तथा पर्यटन विभाग द्वारा युवाओं को साहसिक खेलों का प्रशिक्षण देना एक सराहनीय कार्य है, जिससे युवाओं में शारीरिक, चारित्रिक, मानसिक विकास के साथ ही साहसिक भावना विकसित होने के साथ ही युवाओं को रोजगार प्राप्त भी होगा। उन्होने अधिक से अधिक युवाओं को साहसिक पर्यटन से जुड़ने की अपेक्षा की।
साहसिक खेल अधिकारी सीमा नौटियाल ने अवगत कराया कि जिला योजना वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत प्राप्त आवंटरन से चालू वित्तीय वर्ष मे प्रथम चरण में जनपद के चयनित किये गये युवाओं को रीवर राफ्टिंग के प्रशिक्षण हेतु कौडियाला भेजा गया है। उन्होने बताया कि रीवर राफ्टिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण 15 फरवरी से 20 फरवरी 2018 तक गढवाल मण्डल विकास निगम कौडियाला में करवाया जाना है। उन्होने प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी जारी किया जायेगा। उन्होने बताया कि अगले चरण में पैराग्लाइडिंग बेसिक कोर्स, एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स व बेसिक बाॅटर स्कीईंग कोर्स करवाया जाना प्रस्तावित है।
—0—
देहरादून, 15 फरवरी 2018, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर ंिसह बुदियाल ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन द्वारा जिला स्तर पर जन सामान्य की परेशानियों एवं समस्याओं के निराकरण एवं समाधान के लिए जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। जिसमें प्रत्येक सोमवार जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को तहसील दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में (रोस्टरवार) प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर, प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार विकासखण्ड दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकासखण्ड कार्यालय में (रोस्टर के अनुसार) तथा प्रत्येक बुधवार ब्लाक स्तर पर विकासखण्ड कार्यालय में समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित जन समस्या निवारण कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों की निस्तारण की समीक्षा मण्डलायुक्त द्वारा की जायेगी। उन्होने बताया कि शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक दिवस हेतु पंजिका (हार्ड कापी/साफ्ट कापी) रखी जाये तथा इस प्रकार की व्यवस्था विकसित की जाए कि शिकायतों का अनुश्रवण सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
–0–
देहरादून, 15 फरवरी 2018, निजी सचिव मा0 मंत्री, सिंचाई, लघु सिंचाई, पर्यटन, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन, बाढ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, उत्तराखण्ड सरकार श्री सतपाल महाराज का 16 फरवरी 2018 को गंगा रिजार्ट, ऋषिकेश में प्रातः 10ः30 बजे तथा 01ः00 बजे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की में International Conference on “ Sustainnle Technologies for intelligent Water Management” कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

चमोली 15 फरवरी,2018 (सू0वि0)
पोखरी विकास खण्ड के अन्तर्गत पोखरी-हरि शंकर-रौता मोटर मार्ग पर गनियाला गांव के पास अपराह्न 1ः00 बजे के आसपास पोखरी से चैण्डी जा रहा मैक्स वाहन संख्या यू0के0-11टीए-2111 अनियन्त्रित होकर लगभग 70 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 4 व्यक्तियों की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी, जबकि अन्य 8 घायलों को जिला प्रशासन, राजस्व, पुलिस की मदद से दुर्घटना स्थल से रेस्क्यू कर 108 वाहन से सीएचसी पोखरी पहुॅचाया गया। जहाॅ घायलों का प्राथमिक उपचार के उपरान्त हायर सेंन्टर के लिए रेफर किया गया।

तहसील प्रशासन पोखरी से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में अषाडी देवी पत्नी चैतराम निवासी सेमतोप, धूम सिंह पुत्र माया सिंह निवासी थपलगांव, हरि सिंह पुत्र कतलू सिंह निवासी जौरासी तथा सावर सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी मज्याडी शामिल है। वाहन दुर्घटना में घायलों में वाहन चालक बसुदेव प्रसाद पुत्र सुरेशानन्द, बंशी देवी पत्नी जीत सिंह, निर्मला देवी पत्नी रमेश सिंह, मनोज पुत्र सुर्दशन, हेमा देवी पत्नी मनोज सिंह, विक्रम सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह, प्रिसं आयु 03 वर्ष पुत्र रमेश, खुशी आयु 05 वर्ष पुत्री नागेन्द्र सिंह शामिल है। ज्वांइट मजिस्टेªेट रोहित मीणा तथा थानाध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी ने पुलिस, राजस्व और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों एवं मृतकों को घटना स्थल से सीएचसी पोखरी पहुॅचाया।

चमोली 15 फरवरी,2018 (सू0वि0)
विकास खण्ड देवाल के अन्तर्गत मुन्दोली में जन समस्याओं के निराकरण एवं जन सुविधाऐं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में 17 फरवरी, शनिवार को प्रातः 11 बजे से बहुउदेशीय शिविर/जनता दरवार का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं, ताकि मौके पर ही जन समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। इसके साथ ही शिविर के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। उन्होंने शिविर में सभी अधिकारियों को अपना विभागीय स्टाॅल लगवाने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था से संबंधित पात्र लोगों के पेंशन प्रपत्र भी तैयार किये जायेगे। ग्राम्य विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण भी जारी किये जायेंगे। शिविर में कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा बीज एवं कृषि यन्त्र भी उपलब्ध कराये जायेंगे तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण की जायेगी। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाने को कहा है।

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने विद्युत विभाग के अधिषासी अभियन्ता वीएस तौमर के ड्राईवर संतोश को कलक्ट्रेट के मैन गेट की दीवार पर खुले में पेषाब करते हुए पकड़ा। जिलाधिकारी ने खुले में पेषाब करने पर ड्राईवर संतोश का रुपये 150 का चालान काटने के निर्देष हेड नाजिर षिव षंकर मिश्रा को दिये। साथ ही ड्राईवर संतोश को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि आईन्दा उसके द्वारा इस प्रकार की हरकतों से सरकारी सम्पत्ति को गन्दा न किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि कलक्ट्रेट परिसर में सुलभ षौचालय की व्यवस्था के साथ ही परिसर में स्थित विभिन्न सभागारों व कार्यालयों के समीप षौचालय बनाये गये हैं ताकि कलक्ट्रेट में आने वाले हर व्यक्ति द्वारा षौचालय का प्रयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में पान पीक से सरकारी ईमारतों व दीवारों को गन्दा करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले एवं पाॅलीथीन का प्रयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध भी इसी प्रकार दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाती रहेगी।
जिलाधिकारी ने जनपद की जनता से अपील की है कि खुले में षौच न किया जाय, न ही पान पीक से सरकारी ईमारतों का गन्दा किया जाय, न ही सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान किया जाय और न ही पाॅलीथीन का प्रयोग किया जाय। जनपद को स्वच्छ बनाने में सभी जनपदवासी अपना योगदान दे।

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

Available in FB, Twitter, whatsup & Social Media.  Mail; himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *