उत्तराखण्ड सरकार ने रोहित शेखर तिवाड़ी को बनाया- उपाध्यक्ष
TOP NEWS UTTRAKHAND; भूकम्प की पृष्ठभूमि में जनपदों में ऐसी स्थिति में तैयारियों के मध्यनजर सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में बैठक
मुनस्यारी में विभिन्न गांवों के देश की सेवा में सेवारत रहे पूर्व सैनिकांे एवं उनकी वीरागंनाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया
कैबिनेट सचिव भारत सरकार प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा मुद्रा विमुद्रीकरण से संबंधित समीक्षा बैठक समस्त राज्यों के मुख्य सचिवों से
‘‘पढ़ोगे लिखोगे के साथ ही खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब’’ की सोच लानी होगी – मुख्यमंत्री हरीश रावत
राज्य आन्दोलनकारी जगदीश नेगी के निधन पर गहरा दुःख
’’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण परिषद’’ का गठन
एनडी तिवारी जी के सुपुत्र रोहित शेखर तिवाड़ी को बनाया- उपाध्यक्ष
मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल 2016 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2016 तक 6 दिवस चलने वाले कार्यक्रम
उत्तराखण्ड दिव्यांग महोत्सव का निरीक्षण Presents by; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Hariwar;
देहरादून 02 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
जनपद पिथौरागढ़ के पूर्व दिशा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में गुरूवार रात्रि 10 बजकर 22 मिनट 48 सेकेंड पर 5.2 रियेक्टर के आये भूकम्प की पृष्ठभूमि में जनपदों में ऐसी स्थिति में तैयारियों के मध्यनजर सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
मुख्य सचिव श्री रामास्वामी ने समस्त जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भूकम्प की दृष्टि से उत्तराखण्ड संवेदनशील है। जिला प्रशासन को संभावित आपदा को देखते हुए टावरों हेतु डीजल उपलब्धता, मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक सम्पर्क मार्ग, पैदल जंगल रास्तों, संवेदनशील स्कूलों, पुलो का चिन्ह्ीकृत कर सूची हर समय तैयार रखनी चाहिए, ताकि सम्भावित भूकम्प में सभी सहयोगी विभाग, एसडीआरएफ, स्वयं सेवकों, एनडीआरएफ, एन.जी.ओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयं सेवक आदि को सक्रिय किया जा सकें। तथा प्रभावितों को तुरन्त राहत दिलाई जा सकें। उन्होंने अस्पतालों में अतिरिक्त बैड, दवाईयों की उपलब्धता पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव श्री.रामास्वामी ने कहा कि प्रत्येक जनपद आपदा रणनीति तैयार कर लें। उन्होंने आपदा से निपटने हेतु जनपदों में उपलब्ध उपकरणों, संचार माध्यमों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा सम्भावित आपदा में संचार माध्यमांे में एक्टिवेशन के लिए कार्ययोजना, यातायात व्यवस्था, आई.आर.एस. सिस्टम की स्थिति, नोडल अधिकारियों के नामित की प्रगति पर जानकारी प्राप्त की।
कमिश्नर गढ़वाल विनोद शर्मा ने कहा कि समस्त जिलाधिकारी सैद्धान्तिक एक्सरसाईज पूर्व से कर लें ताकि सम्भावित आपदा में मशीनरी को तुरन्त सक्रिय किया जा सकें।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह, सचिव आनन्द वर्द्धन, अमित नेगी, भूपिन्दर कौर औलख, आर.मीनाक्षी सुन्दरम, डी.एस.गब्र्याल, अपर सचिव सी.रविशंकर, नीरज खैरवाल आदि उपस्थित थे।
दिसम्बर ,2016 पिथौरागढ़।
प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को मुनस्यारी में विभिन्न गांवों के देश की सेवा में सेवारत रहे पूर्व सैनिकांे एवं उनकी वीरागंनाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया साथ ही उन्होंने सीमांत क्षेत्र के विकास हेतु विशेष कार्य कर रही महिला मंगल दलों की सदस्यों की भी सराहना करते हुए क्षेत्र के लगभग 20 महिला मंगल दलांें को सम्मानित करते हुए उनके साथ फोटो भी खीचीं।
मुनस्यारी महोत्सव में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्थानीय जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथ ही कनार गाॅव से आए ग्रामीणों द्वारा 75 किलों के ढोल नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री द्वारा कनार के ढोल को प्रणाम करते हुए ढोल बजाया साथ ही विभिन्न गाॅवों से आई महिला मंगल दलों द्वारा शौका समाज पारम्परिक वेशभूषा में माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया। साथ ही विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा मुख्यमंत्री जी के स्वागत में मंगल गीत गाये गये।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी द्वारा मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया एवं महोत्सव में उपस्थित जनता को संबोधित भी किया गया। विवेकानन्द मिशन इंटर काॅलेज मुनस्यारी के बैन्ड द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा मेला स्थल में सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए सरकारी स्टाॅलों के साथ ही स्थानीय हथकरघा उत्पादों आदि दुकानों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा महोत्सव में स्थानीय लोक कलाओं, वाद्य यंत्रों एवं कलाकारों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं स्थानीय संस्कृति की झलक एवं कार्यक्रमों का भी अवलोकन करने के साथ ही प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की तथा स्थानीय जनता का अभिवादन करते हुए उनसे मुलाकात की।
महोत्सव में उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी, उपनिदेशक एसएसबी हेम चन्द्र खर्कवाल, ब्लाक प्रमुख मुनस्यारी नरेन्द्र सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख धारचूला, जिलाधिकारी डा0 रंजीत सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अजय जोशी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चैहान, एसडीएम धारचूला एसके पाण्डेय, उत्तराखण्ड जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष कैलाश रावत, उत्तराखण्ड विद्युत सलाहाकार समिति के सदस्य सुन्दर सिंह बथियाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर टोलिया, विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल, जगत बर्थवाल, जगत सिंह महर, नरेश द्विवेदी, पूर्व ब्लाक सैनिक संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कन्याल समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश कोरंगा एवं लक्ष्मण सिंह पांगती द्वारा किया गया।
—
देहरादून 02 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
कैबिनेट सचिव भारत सरकार प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा मुद्रा विमुद्रीकरण से संबंधित समीक्षा बैठक समस्त राज्यों के मुख्य सचिवों से विडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से की गई।
मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड श्री रामास्वामी ने अवगत कराया कि समस्त जनपद के जिलाधिकारियों द्वारा जिला स्तरीय बैंकर्स समिति के माध्यम से 635 शिविर लगाकर 12,740 नये बैंक खाते खोले गये, ये खाते असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के खोले जा रहे है, ताकि किसी भी श्रमिक/मजदूर को कोई दिक्कत न आयेे। मुख्य सचिव ने बताया कि शिविर आयोजन का क्रम आगे भी चलता रहेगा, जब तक असंगठित क्षेत्र के शत-प्रतिशत श्रमिकों के खाते न खुल जायें।
मुख्य सचिव उत्तराखण्ड श्री रामास्वामी ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में 2215 बैंक शाखाएं है, जिनमें से 1108 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र, 670 अर्द्धसरकारी क्षेत्र तथा 437 शहरी क्षेत्र में स्थित है। उन्हांेने बताया कि इस संबंध में सभी बैंको को निर्देश दिये गये है, कि वे अपने बैंक में खुले खातों के संबंध में यह सुनिश्चित कर लें, कि यदि किसी खाते के लिए ए.टी.एम.(ATM) कार्ड जारी न किया गया हो, तो तत्काल जारी करा दें। उन्होंने कैबिनेट सचिव को बताया कि प्रदेश में खुले खातों के सापेक्ष 80 प्रतिशत खातों में पूर्व से डेबिट कार्ड जारी है। तथा शेष खातों में डेबिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया गतिमान है।
मुख्य सचिव श्री रामास्वामी ने बैंको में नकदी लेने की कतारों को कम करने के लिए रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया से अनुरोध किया गया है, कि प्रदेश में शीघ्रातिशीघ्र नेशनल पेमेन्ट्स काॅरपोरेशन आॅॅफ इंडिया, निजी कम्पनियों, जो कि मोबाईल वाॅलेट के माध्यम से पैसे का लेन-देन हेतु विशेषज्ञ है, को बुलाकर ताकि बैंक व मोबाईल वैलेट कम्पनी के सहयोग से भारतीय उद्योग संघ उत्तराखण्ड, सी.आई.आई.ए. चैप्टर उत्तराखण्ड व्यापार संघ किराना मर्चेन्ट के साथ समन्वय कर कैशलेश ट्रांजिक्शन आर्किटैªक्चर स्थापना में मदद कराये तथा जिससे कैशलेश ट्रंाजिक्शन की सुविधा प्रदेश की शत प्रतिशत जनता को दिलाई जा सके ।
मुख्य सचिव श्री रामास्वामी ने कहा, कि प्रदेश में 4000 सिटीजन सर्विस सेन्टर है, जिनके माध्यम से आगामी 10-15 दिन में जिला, विकास खण्ड स्तर में डिजीटल भुगतान व वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो ग्राम स्तरीय इन्टरपन्योर को प्रशिक्षित करेगी। उन्होने बताया प्रदेश के दूरस्थ पहाड़ी इलाको में नेटवर्क की समस्या है, जिसके लिए 914 वी.सेट लगाने के आदेश दियेे गये हैं, जो बैंको द्वारा स्थापित किये जाने है, जिनमें से एस.बी.आई द्वारा 18 लगा दिये गये है।
मुख्य सचिव श्री रामास्वामी ने बताया कि प्रदेश में नगदी लेन-देन हेतु बिजनेस करसपोन्डेन्ट की सुविधा उपलब्ध है, जहां किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड से नकदी मिल जाती है, लेकिन चैक से कैश सुविधा नही मिल पाती है। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति आर.बी.आई. के साथ संबंधित विषय में निरन्तर समीक्षा की जाती है। उन्होने भविष्य में कैशलैस ट्रांजिक्शन बढ़ाने हेतु अतिरिक्त पी.ओ.एस. की मांग की।
विडियों कांफ्रेन्सिंग में प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, सचिव आई.टी. दीपक गैरोला ,क्षेत्रीय निदेशक आर.बी.आई. सुब्रत राय, डीजीएम एस.बी.आई. सुबीर कुमार मुखर्जी, ए.जी.एम रमेश पंत आदि उपस्थित थे।
‘‘पढ़ोगे लिखोगे के साथ ही खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब’’ की सोच लानी होगी – मुख्यमंत्री हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि खेलों के प्रति हमें पुरानी धारणा में बदलाव लाना होगा। ‘‘पढ़ोगे लिखोगे के साथ ही खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब’’ की सोच लानी होगी। प्रदेश में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले दो वर्षों में काफी कुछ किया गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम आवास में आयोजित ‘खेल-छात्र संसद’ में छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि खेलों में ‘स्काई इज द लिमिट’ है। हम शिक्षा के साथ ही खेलों के स्तर में भी सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। आने वाले वर्षों में खेलों में बजट की राशि को बढ़ाया जाएगा। खेल संसद में दर्जनों स्कूलों के बच्चों ने अपने प्रश्न पूछने के साथ ही खेलों के विकास के लिए बहुत से सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने न केवल इन प्रश्नों व सुझावों को गौर से सुना बल्कि बहुत से सुझावों पर अमल के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
यह बताए जाने पर कि सरकार द्वारा आयोजित स्कूली खेलों में प्राईवेट स्कूलों की भागीदारी नहीं होती है, मुख्यमंत्री श्री रावत ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में प्राईवेट स्कूलों व केंद्रीय विद्यालयों को भी शामिल किया जाए। खेलों विशेष तौर पर मार्शल खेलों में लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल नीति में प्राविधान किये जाऐंगे।
राज्य में खेल सुविधाएं विकसित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में दो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम लगभग तैयार किए जा चुके हैं, 6 राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बन चुके हैं। पौड़ी के रांसी में हाई एल्टीट्यूड स्टेडियम बनाया जा चुका है, एक ऐसा ही स्टेडियम पिथौरागढ़ में बनाया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे पास 3890 खेल के मैदान हैं, जिनका उपयोग किया जा रहा है, वर्ष 2017 तक इनकी संख्या 5000 करने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण खिलाड़ियों को छात्रवृŸिा व भŸाा देने का प्रस्ताव तैयार किया जाए।
फुटबाल व हाॅकी को प्रोत्साहित करने के लिए कहे जाने पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने फुटबाल प्रशिक्षकों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए। बताया गया कि अंडर-14 में फुटबाल में उŸाराखण्ड की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। देहरादून व हरिद्वार में हाॅकी का एस्ट्रो टर्फ मैदान बनाया गया है।
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के एक छात्र द्वारा स्विमिंग पूल की मंाग किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने इसकी स्वीकृति देते हुए टोकन मनी के तौर पर 5 लाख रूपए दिए जाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने देहरादून के एक विश्व विद्यालय व अल्मोड़ा के प्रस्तावित आवासीय विश्व विद्यालय में फेकल्टी आॅफ स्पोर्ट्स प्रारम्भ किए जाने की बात भी कही।
खेलों में लड़कियों को प्रोत्साहन के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हल्द्वानी में गल्र्स स्पोर्ट्स कालेज जबकि पांच स्थानों पर गल्र्स हाॅस्टल कार्यरत हैं। हर जिले में एक गल्र्स हाॅस्टल स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उŸाराखण्ड को एडवेचर स्पोर्ट्स स्टेट बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अगले वर्ष औली व मुन्स्यारी के लिए स्कूली बच्चों के ट्रेकिंग अभियान आयेाजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जो व्यक्ति, संस्थाएं राज्य में खेल सुविधाएं विकसित करने में आगे आते हैं उन्हें राज्य सरकार 50 लाख रूपए तक की सहायता देती है। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का प्राविधान खेल नीति में किया गया है। परम्परागत खेलों को भी बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। निर्धन बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए योजना तैयार की जाएगी।
म्ुाख्यमंत्री श्री रावत ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि छात्र संसद में बच्चों द्वारा बहुत ही स्तरीय प्रश्न पूछे गए और उम्दा सुझाव दिए गए। इनके अनुसार खेल नीति में परिवर्तन किए जाएंगे। कार्यक्रम में खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक राजकुमार व खेल विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
राज्य आन्दोलनकारी जगदीश नेगी के निधन पर गहरा दुःख
देहरादून 02 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य आन्दोलनकारी जगदीश नेगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति और दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
शुक्रवार को नई दिल्ली में राज्य आन्दोलनकारी सम्मान परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि की ओर से स्व.नेगी की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि आर्पित की।
मुख्यमंत्री के सलाहकार हरपाल रावत एवं प्रेस प्रवक्ता कुशल जीना ने भी स्व.नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
’’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण परिषद’’ का गठन
एनडी तिवारी जी के सुपुत्र रोहित शेखर तिवाड़ी को बनाया- उपाध्यक्ष
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शासन द्वारा स्वीकृत सुविधायें सुगमत से सुलभ किये जाने हेतु राज्य स्तर पर एक ’’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण परिषद’’ का गठन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए सचिव गृह विनोद शर्मा ने बताया कि ’’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण परिषद’’ में मा.मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पदेन अध्यक्ष, मा.गृह मंत्री उत्तराखण्ड पदेन कार्यवाहक अध्यक्ष, राज्य सरकार द्वारा नामित 03 उपाध्यक्ष एवं 10 विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
सचिव गृह श्री शर्मा ने बताया कि ’’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण परिषद’’ के कार्यों के संपादन हेतु पृथक से निदेशाालय की स्थापना नही की जायेगी। सचिवालय स्तर पर ही गृह विभाग के संबंधित अनुभाग में यह कार्य कराये जायेंगे।
’’स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण परिषद’’ में ललित पंत, संतोष कुमार गोविल, रोहित शेखर तिवाड़ी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। परिषद में ललित वर्मा, आनन्द प्रकाश, बलवीर सिंह महर, भरत सिंह रावत, गोपाल सिंह बिष्ट, मदन शर्मा, हिमांशु उपाध्याय, मोहन चन्द्र शर्मा, भद्र सिंह नेगी व सुरेश कौशिक को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है।
मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल 2016 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक
देहरादून 02 दिसम्बर 2016, जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल 2016 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने व्यय की प्रतिपूर्ति व उपलब्धता, कार्निवाल के उद्घाटन के दौरान शोभा यात्रा एवं आयोजित होने वाले सांस्कृतिक, दैनिक कार्यक्रमों के निर्धारण, ईवेन्ट मैनेजमैन्ट प्रस्तावों पर विचार विमर्श तथा कार्निवाल के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में सभी उपस्थित अधिकारियों, प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने पर्यटन विभाग को ईवेन्टस के लिए आमंत्रित किये जाने वाले कलाकारों से सम्पर्क करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करनेे व उनके शुल्क एवं समय तय करने, प्रत्येक कार्यक्रम के लिए एक और विकल्प को उपस्थित रखने तथा विभिन्न विभागों से वित्तीय धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कलाकारों के अन्तिम चयन तथा आवश्यक सभी व्यवस्थाओं हेतु एक समिति गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने केे निर्देश दिये। उन्होने उद्घाटन समारोह में परेड आयोजन, सांस्कृतिक दलों के प्रदर्शन, बर्ड वाचिंग, साईकिलिंग व मेराथन के आयोजन तथा कार्निवाल के उचित प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये। उन्होने होटल ऐसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष आर एन माथुर को आमंत्रित कलाकारों के रहन-सहन तथा गढवाल मण्डल विकास निगम को उनके आवागमन हेतु ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
बैठक में तय किया गया कि 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2016 तक 6 दिवस चलने वाले कार्यक्रमों में के मुख्य ईवेन्टस में कार्यक्रम का शुभारम्भ व समापन लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी एवं प्रीतम भरतवाण में से, दूसरे दिवसों में बालीवुड कलाकार (जुबिन नौटियाल प्रथम विकल्प), कवि सम्मेलन, भारतीय नाट्य अकादमी नृत्य/संगीत, मैजिक शौ, राॅक बैण्ड तथा बीच-2 में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति को प्रदर्शित किया जायेगा।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी महनमोहन ंिसह मल्ल, अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह व वीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी मसूरी हरिगिरि, आई.टी.बी.पी मसूरी के डिप्टी कमान्डेन्ट तेजभान चन्द्र, क्षेत्राधिकारी मसूरी रामेश्वर डिमरी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
–0—
देहरादून 02 दिसम्बर 2016, जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने स्थानीय परेड ग्राउण्ड में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तथा गैर सरकारी संगठन ‘द हसं फाउण्डेशन’ द्वारा प्रायोजित 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर 2016 तक आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड दिव्यांग महोत्सव का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति, राजस्व, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा दिव्यांगजनों से सम्बन्धित विभागों को दिव्यांगों के कल्याण हेतु संचालित की जाने वाली केन्द्रीय व राज्य वित्त पोषित योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ प्रदान करने तथा लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये।
www.himalayauk.org (mob. 9412932030)
Mail; himalayauk@gmail.com & csjoshi_editor@yahoo.in