Top News Uttrakhand: 25 August 2017
देहरादून दिनांक 25 अगस्त, 2017 हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो-
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कंात पाल ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बधाई दी है। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि ‘‘भगवान गणेश ज्ञान, सौभाग्य व समृद्धि के देवता हैं। किसी भी शुभ कार्य से पूर्व गणेश पूजा की परम्परा है। गणेश चतुर्थी का पावन पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में समृद्धि व खुशहाली लाए।’’
देहरादून 25 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो-
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को डोईवाला में एक स्थानीय वेडिग प्वाइंट में शहीद मेजर दुर्गामल्ल के 74वें बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि देहरादून से ऋषिकेश के लिए जाने वाली तथा हरिद्वार से देहरादून को आने वाली सभी रोडवेज बसे एम्स ऋषिकेश से होते हुए जाएगी, इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश में मरीजो के साथ आने वाले तीमारदारों के रहने हेतु 500 बेड की आवासीय व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि डोईवाला-खता रोड शहीद मेजर दुर्गामल्ल के नाम से जाना जाएगा। डोईवाला डिग्री काॅलेज में शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अब कोई भी जनसमस्या सम्बन्धित विभागीय मंत्रियो द्वारा एक निर्धारित दिन उनके कार्यालय में सुनी जाएगी। मंत्रियो द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित जन समस्या की सुनवाई तथा निपटान त्वरित तथा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जनता को जन सुनवाई हेतु मंत्री के कार्यालय में जाने हेतु किसी पब्लिक पास की आवश्यकता नही होगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने यह भी घोषणा की कि हाल ही में ऋषिकेश में हुई घटना में मृतक बालिकाओं के माता को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने राज्य भर के सभी डिग्री काॅलेज छात्र-छात्राओं से अपील की है कि प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्र्तगत डिग्री काॅलेज के छात्रों को 2 लाख तक की बीमा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का आवेदन पत्र भरे तथा योजना का लाभ उठाए।
शहीद मेजर दुर्गामल्ल को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि शहीद किसी जाति विशेष या समुदाय विशेष के नहीं होते बल्कि उनका बलिदान और त्याग सम्पूर्ण समाज या देश के लिए होता है। यह मात्र गोख्र्याली समुदाय का ही कार्यक्रम नही है बल्कि यह हर देशभक्त का कार्यक्रम है। हमारे शहीद देश के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देते है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे राज्य से अनेक ऐसे वीर है जिन्हें परमवीर चक्र, शौर्य चक्र जैसे तमाम सर्वोच्च पुरस्कार मिल चुके है। हम उन तमाम ज्ञात-अज्ञात वीरों को नमन करते है। उन्होंने कहा कि जिस देश में वीरो की पूजा बन्द हो जाती है वह देश समाप्त हो जाता है। यदि देश को जीवित तथा मजबूत रखना है तो हमें अपने वीरों को याद रखना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे वीर केशरी चन्द का मेला नागथात में भव्यता के साथ लगता है उसी प्रकार शहीद दुर्गामल्ल से सम्बन्धित उत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाये जाने चाहिए। इस कार्य हेतु एक कमेटी का गठन किया जाय। हमें ध्यान रखना होगा कि यह मात्र एक सरकारी कार्यक्रम बन कर न रह जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से हम इसे वृदह रूप देगे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने बताया कि गत दिवस नई दिल्ली में नेपाल के प्रधानमंत्री श्री शेर बहादुर देउबा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मध्य पंचेश्वर बांध, शारदा बैराज तथा धारचूला जैसे विशयों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने हाल ही में कारगिल में शहीद हुए बंजारावाला निवासी लांस नायक जीत बहादुर थापा की पत्नी श्रीमती रानी थापा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गोख्र्याली समाज द्वारा संसद भवन में शहीद दुर्गा मल्ल की प्रतिमा की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नगर पालिका परिसर डोईवाला में शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल तथा शहीद मेजर दुर्गामल्ल के भतीजे श्री राजेन्द्र मल्ल तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
देहरादून 25 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो-
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली दौर से लौटते ही लगभग 12 बजें अपने देहरादून आगमन पर जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से तुरन्त हिमालयन जौलीग्रान्ट हाॅस्पिटल पहुंचे तथा हाॅस्पिटल में भर्ती गत दिवस आसमानी बिजली से घायल पीड़िता श्रीमती बाला देवी पत्नी श्री जयपाल सिंह निवासी तमोलीगढ़, धारकोट, थानो का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने चिकित्सकों को उनके उचित उपचार व देखभाल के निर्देश दिए तथा
बेन्क्यू इंडिया के एक दिवसीय टैक्नो एक्सपो का फयदा उठायंे दूनवासी
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो-
देहरादून 26 अगस्त, 2017। बेन्क्यू इंडिया और राजश्री इन्फोसिस्टम देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय टैक्नो एक्सपो का अयोजन राजपुर रोड़ स्थित होटल अजंता में किया जा रहा है। जिसका उद्वघाटन उत्तराखण्ड शिव सेना प्रमुख श्री गौरव कुमार करेंगे।
एक्सपो में संपूर्ण रेंज मल्टीमिडिया प्रोजैक्टर, एजुकेशनल प्रोजैक्टर, इन्टरटेंलमेंट व होम थियेटर प्रोजैक्टर, बिजनेस काॅपोरेट और आॅफिस संबंधित प्रोजैक्टर, बोर्ड रूम, काॅन्फ्रेंन्स रूम व आॅडिटोरियम प्रोजैक्टर, लेजर प्रोजैक्टर, प्रोफैशनल डिस्प्ले एलईडी पैनल, एलईडी टच पैनल और माॅनिटर लगाये जायेगें।
देहरादून वासियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि एक्सपो में आकर बेन्क्यू इंडिया के प्रसिद्ध प्रोडैक्टों को देखंव और पसंद आने पर अपने घर ले जायें जो कि उचित दामों पर उपलब्ध हैं।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो-
देहरादून 25 अगस्त 2017, आतमा कृषि प्राधिकरण प्रबन्धक अभिकरण योजनान्तर्गत शासी निकाय तथ जिला स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी एस ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आतमा परियोजना के अन्तर्गत जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं। उनका लाभ कृषकों को मिले इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा, जिसके लिए कृषि के क्षेत्र में किसानों की नई तकनीकि की जानकारी मुहैया कराना तथा 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी को इस क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि भारत के किसानों का मुख्य यंत्र हल है, जिसके पीछे पूरी दुनिया को अन्न प्राप्त हो रहा है तथा किसानों को उन्नतशील बनाने के लिए उन्हे समय-2 पर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होने किसानों से भी अपेक्षा की है कि सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित तो हैं किन्तु उसमें उन्हे सम्पूर्ण सहयोग उपलब्ध नही हो पाता है इसके लिए उन्होने अपने स्तर से भी प्रयास करने होगें।
बैठक में परियोजना निदेशक आतमा मुख्य कृषि अधिकारी देहरादून श्री विजय देवराडी द्वारा अवगत कराया गया कि योजना में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मतस्य, रेशम आदि विभागों में कृषकों को नवीन तकनीक अपनाने हेतु फसल प्रदर्शन, प्रशिक्षण तथा भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है तथा विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाता है। मुख्य कृषि अधिकारी ने सदन को बताया कि वर्ष 2017-18 हेतु जनपद के लिए रू0 77 लाख की योजना तैयार की गयी है, जिसमें कृषि तथा सम्बन्धित विभागों हेतु विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तावित की गयी है, जिसे सदन द्वारा पारित किया गया। बैठक में कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि शोध तथा प्रचार-प्रसार के बारे में सदन को अवगत कराया गया
जिलाधिकारी द्वारा 4 कृषकों को जिला स्तरीय ‘किसान भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया जिसमें किसानों को प्रशस्ति पत्र तथा विकासखण्ड के 23 कृषकों को ‘किसान श्री’ पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ समूह पुरस्कार विकासनगर की मैत्री इन्वायरमेन्टल एण्ड सूरत डेवलपमैन्ट सोसाईटी को प्रदान करते हुए प्रशस्ति पत्र दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, नगर मजिस्टेªट सी.ए मंर्तोलिया, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए राजेन्द्र सिंह रावत सहित रेखीय विभाग के अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
–0–
देहरादून 25 अगस्त 2017, विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में आज खेल दिवस के शुभ अवसर पर 29 अगस्त 2017 को आयोजित होने वाली ‘‘रनफार उत्तराखण्ड’’ दौड़ के आयोजन सम्बन्धी बैठक ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि दौड़ का आयोजन प्रातः 9 बजे से गांधी पार्क से किया जायेगा। दौड़ के दृष्टिगत उन्होने आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से पूर्ण करके लिए अधिकारियों को निर्देष दिये कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ‘‘रन फार उत्तराखण्ड’’ दौड़ को झण्डी दिखाकर रवाना करेगें इस अवसर पर उनके साथ मंत्रीमण्डल के मंत्री एवं विधायकगण भी उपस्थित रहेगें। ‘‘ रन फार उत्तराखण्ड’’ दौड़ गांधी पार्क से एस्लेहाॅल, ग्लोब चैक, बहल चैक, क्रास रोड माॅल चैक, सचिवालय, पुलिस मुख्यालय, कनक चैक होते हुए पवेलियन ग्राउण्ड में दौड़ का समापन किया जायेगा। उन्होने दौड़ के समय पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल को निर्देश दिये, कि दौड़ बाधित न हो इसके लिए दौड़ के दौरान कुछ समय के लिए यातायात डाईवर्ट करना होगा जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे। उन्होने निर्देश दिये कि जहां से दौड़ गुजरेगी वहां साईनेज लगायें जाये। जिलाधिकारी ने यातायात सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस की मदद के लिए होमगार्ड को भी तैनात करने के निर्देश कमान्डेन्ट होमगार्ड को दिये। उन्होने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस अवसर पर चिकित्सकों टीम के साथ-2 108 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाये। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर निगम एवं गांधी पार्क एवं पवैलियन ग्राउण्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाये तथा चूने के साथ-2 फाॅगिंग कराने के भी निर्देश दिये। पवैलियन ग्राउण्ड में दौड़ सम्पन्न होगी वहां जगह-2 डेस्टबीन रखे जायें तथा मार्ग में पड़ रहे सुलभ शौचालय की विशेष साफ-सफाई रखी जाये तथा दौड़ वाले मार्गों पर मोबाईल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
बैठक में सिविल डिफेंस के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सिविल डिफेंस के सदस्यों को वेशभूषा में दौड़ वाले स्थानों पर जगह-2 ड्यूटी पर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने वन विभाग को पेड़ों की लोपिंग तथा विद्युत विभाग को दौड़ वाले मार्गों पर झूल रही विद्युत लाईनें ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि मंच की व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर समुचित पानी की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, नगर मजिस्टेªट सी.एस मर्तोलिया, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए आर एस रावत, सी.ओ यातायात जया बलूनी कमान्डेन्ट होमगार्ड राहुल सचान, जिला शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो-
ऋषिकेश 25 अगस्त (वि0स0 अध्यक्ष कैम्प कार्यालय)।
ऋषिकेश में प्रथम शूटिग एकेडमी गन एवं गन का आज उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल एवं पूर्व खेल मंत्री श्री नारायण सिंह राणा ने विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि निशानेबाजी के क्षेत्र में वैसे तो सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में एक से एक द्रोणाचार्य है परन्तु ऋषिकेश में शूटिंग रेंज की स्थापना होने से यहां के निशानेबाजों को प्रशिक्षण लेने में आसनी होगी।
अम्बेडकर चैक, रेलवे रोड, ऋषिकेश में स्थापित शूटिंग रेंज में एक साथ पाॅच लोग निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले सकेंगे। इस अवसर पर पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने कहा है कि निशानेबाजी के क्षेत्र में उत्तराखण्ड में अनेक खिलाड़ी हैं परन्तु आवश्यकता उन्हें तराशने की है।
उन्होंने कहा है कि अविनव बिंद्रा एवं जसपाल राणा की तरह यहां के खिलाड़ी अपना नाम कमा सकें इसलिए इस शूटिंग एकेडमी का भविष्य में महत्व साबित होगा।
इस अवसर पर ज्योति सजवाण, आरती गौड़, ज्योति सहगल, रमाकान्त अग्रवाल, निशानेबाज आनन्द रावत, संजय, हिमांशु कपरवाण, आर.एस. शर्मा, आशीष, रमन अग्रवाल, पारस, सुखदेव, जैसवाल, आस्था शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो-
देहरादून 25 अगस्त
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार द्वारा राज्य में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र रावत को पत्र लिखकर जनहित में जमीनों के सर्किल रेट न बढ़ाये जाने का सुझाव दिया है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को लिखे पत्र में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि रात्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में जमीनों के सार्किल रेट बढ़ाये जाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है जो कि जनहित में उचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में पहले से ही जमीनों के सर्किल रेट इतने अधिक हैं कि आम आदमी को अपना आशियाना बनाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा आवासीय भूखण्ड उसकी पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। पहले से सर्किल रेटों में अत्यधिक वृद्धि के कारण गरीब एवं आम आदमी को अपना आशियाना बनाने के लिए भूमि की रजिस्टरी में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा जमीनेां के सर्किल रेट अधिक होने से राजस्व की भी हानि हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाया जाना आम जनहित में न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है।
श्री प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सुझाव देते हुए कहा कि व्यापक जनहित एवं आम गरीब जनता के हित में निर्णय लिया जाना चाहिए।
देहरादून 25 अगस्त हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो-
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने ऋशिकेष महाविद्यालय में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनावों में कांग्रेस अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के अधिकृत उम्मीदवारों की भारी विजय पर उन्हें बधाई दी है।
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह कहा कि छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के पैनल की भारी विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजयी प्रत्याषियेां को बधाई देते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों में पार्टी के अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के प्रत्याषियों की विजय से पार्टी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों में अभी तक सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की विजय से साफ हो गया है कि अन्य दलों से युवा वर्ग का मोह भंग हो चुका है तथा युवा वर्ग झूठ की राजनीति से आजिज आ चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव ही युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करती आई है तथा युवा वर्ग के हित में कार्य करती आई है। इन चुनावों ने साबित कर दिया कि युवा वर्ग कांग्रेस पार्टी के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी की नीतियों में विष्वास करता है।
छात्र संघ चुनावों में मिली भारी विजय पर प्रदेष उपाध्यक्ष जोत ंिसह बिश्ट, महामंत्री विजय सारस्वत, डाॅ0 संजय पालीवाल, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द षर्मा, मुख्य समन्वयक राजेन्द्र षाह, पूर्व मंत्री अजय ंिसह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, सचिव गिरीष पुनेड़ा, संजय किषोर, नवीन पयाल, जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला, महन्त विनय सारस्वत, अमरजीत ंिसह, यषपाल सिंह चैहान आदि ने भी छात्र संगठन एनएसयूआई एवं विजयी छात्रों को बधाई दी है।
चमोली 25 अगस्त, 2017 (सू0वि0)
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो-
विकासखण्ड देवाल के दूरस्थ गांव रैन का भ्रमण कर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं एवं शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समयान्तर्गत समस्याओं का निस्तारण करने के निदेश दिये। प्राथमिक विद्यालय रैन में आयोजित जनता दरवार में फैटी, गरसू, पलबरा, रैन आदि गांवों के लोगों ने बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, पैदल मार्ग आदि से जुड़ी समस्याऐं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। इस अवसर जिलाधिकारी ने क्षेत्र में संचालित योजनाओं के साथ-साथ मनरेगा में कार्यरत श्रमिक, पेंशन, गठित महिला स्वयं सहायता समूहों आदिउ की जानकारी भी ली।
हाईस्कूल रैन के नवनिर्मित भवन में बिजली, पेयजल न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को विद्यालय भवन को टेकओवर करते हुए बिजली एवं पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन करने के निर्देश दिये। प्रा0वि0 रैन की क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जाॅच कर आपदा के मानकों के अनुरूप पाये जाने पर शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा।
पलबरा मोटर मार्ग पर किसानों/काश्तकारों की भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को शीघ्र मुआवजा वितरण की कार्यवाही सुनश्चित करने के निर्देश दिये। लोनिवि के अधिकारी ने बताया कि मुआवजा वितरण हेतु आंगणन शासन को भेजा गया है तथा धनराशि उपलब्ध होने पर मुआवजा वितरण की कार्यवाही सुनिश्चत की जायेगी। ग्रामीणों ने देवाल-मातमती मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण करने की मांग भी की। ग्रामीणों ने बताया कि देवाल-मातमती मोटर मार्ग तीन स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से डेंजर जोन बन गया है जिससे आवजाही में खासी परेशानी हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीमए को जाॅच कर पीएमजीएसवाई को एसपीआर के तहत आंगणन भेजने के निर्देश दिये। रैन-पलवरा मोटर मार्ग पर लोनिवि द्वारा एलांइन्मेंट चेंज करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जाॅच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। मातमती मोटर मार्ग पर पुस्ता टूटने के कारण राइका बूरागाड में पानी घुसने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को शीघ्र पुस्ता निर्माण करने एवं पानी की समुचित निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
गरसू गदेरे में क्षतिग्रस्त आरसीसी पुलिया का निर्माण राज्य सैक्टर से कराने के निर्देश दिये। बूरागाड में लोनिवि बल्र्ड बैंक द्वारा झूलापुल के धीमी गति से निर्माण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को झूलापुल के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये। क्षतिगस्त तूना-चैक पैदल मार्ग की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वन विभाग को कैम्पा के तहत मार्ग की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बरसात के दौरान सड़कों पर आये मलवे का उचित तरीके से निस्तारण करने के निर्देश भी लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई को दिये है।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि कतिपय परिवारों को बीपीएल एवं अंत्योदय राशनकार्ड न मिलने से जरूरतमन्दों को राशन उपलब्ध नही हो पा रहा है तथा कतिपय लोगों के बीपीएल कार्ड खो गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के बीपीएल कार्ड खो गये है वे अपने कार्ड का क्रंमाक के साथ अपना आवेदन ग्राम प्रधान के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। मनेरगा मजदूरी का भुगतान न मिलने की शिकायत पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि मनरेगा मजदूरी का भुगतान खातों में किया जा चुका हैं जिस पर जिलाधिकारी ने सभी मनरेगा श्रमिकों को अपने खातों को चैक कर अवगत कराने को कहा।
जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की जानकारी लेने पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि पूर्व में गठित स्वयं सहायता समूह निष्क्रिय है। जिस पर जिलाधिकारी ने समूहों को फिर से सक्रिय करने हेतु 07 सितंबर को न्याय पंचायत स्तर पर कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण देने के निर्देश एबीडीओ को दिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त करने को कहा ताकि वो अपने गांवों में महिला एसएचजी का गठन कर सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र दानू, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख हरिन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान रैन कुंवर राम, अमर राम, एसडीएम थराली सीएस डोभाल, तहसीलदार एम लाल सहित विभिन्न विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
इसके बाद जिलाधिकारी आशीष जोशी ने संगम खेल मैदान देवाल पहुॅचकर संकुल देवाल द्वारा आयोजित स्कूली बच्चों की शरद एवं शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए बच्चों का हौसला अफजाई भी की। उन्होंने संकुल द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के बारे में भी जानकारी ली। बताया गया कि यहाॅ पर संकुल द्वारा जूनियर वर्ग में कब्बडी, खो-खो, दौड, वैटमिंटन, अतांक्षरी आदि प्रतियोगिताऐं करायी जा रही है जिसमें संकुल स्तर की सभी निजि एवं सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे है।
रायवाला से भोगपुर तक स्टोन क्रशरों तथा पल्वराईजर संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो-
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने उत्तराखण्ड शासन के आदेशों के अनुपाल ने आज कार्रवाई करते हुए रायवाला से भोगपुर तक गंगा नदी के किनारे संचालित समस्त स्टोन क्रशरों तथा पल्वराईजर संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
उच्च न्यायलय नैनीताल तथा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्तन मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों के पालन में उक्त रोक लगायी गयी है। रायावाल से भोगपुर तक संचालित स्टोन क्रशरों व पल्वाराईजर जिलाधिकारी द्वारा सील कराने की कार्रवाई की गयी है।
प्रेस नोट-02
हरिद्वार। देवबंद-रूड़की न्यू रेल लाइन परियोजना के सम्बंध में जिलाधिकारी दीपक रावत एवं भारतीय रेल विभाग के अधिकारियों के बीच आज कलेक्ट्रेट में बैठक हुई।
अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए रेल परियोजना में राज्य सरकार की ओर से सहयोगी विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में बताया।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रूड़की से देवबंद तक कुल 51 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। अधिग्रहण की सीमा में क्षेत्र के कुल नौ गांव आ रहे हैं जिनमें से चार गांवों में भूमि अधीग्रहण किया जा चुका है। उन्होंने जिलाधिकारी से पिटकुल द्वारा रेल लाइन मार्ग में पड़ने वाली विद्युल लाइनों के स्ािानातंरण तथा उस पर होने वाले खर्च निर्धारण किये जाने, इरीगेशन विभाग द्वारा झबरेड़ा नाले पर बाॅक्स ब्रिज बनाने की एनओसी प्रदान करने, वन निगम से रेलवे ट्रैक में आ रहे पेड़ों के कटान तथा निलामी किये जाने, पीडब््ल्यूडी द्वारा रूड़की स्टेशन के नजदीक जंक्शन प्वांइट के अनुरूप् लेवल क्राॅसिंग तैयार करने आदि से सम्बधी बिन्दुओं पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने उक्त बिन्दुओं से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को तीव्रगति से कार्य करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिये।
हरिद्वार। सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल मंत्री धन सिंह रावत उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के गणपति पूजन तथा राष्ट्र ध्वज वंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उनके द्वारा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को राष्ट्र ध्वज लगाये जाने के निर्देशों के अनुपालन में 25 अगस्त (आज) उत्तराखण्ड संस्कृत विवि राष्ट्र ध्वज स्थापित किया। विवि प्रांगण में स्थापित राष्ट्र ध्वज का अनावरण उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विवि पहुंच किया। उन्होंने विवि परिसर में लगाये गये लगभग 50 फुट उंचे तिरेंगे आरोहण करते हुए मंत्री ने ध्वज का अनावरण किया।
इस अवसर पर जिला उपध्याक्ष बीजेपी हरिद्वार विकास तिवारी, विवि कुलपति पीयूष कांत दीक्षित, कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी, दिनेश चमोला, अरविंद नारायण मिश्र, उमेंश कुमार शुक्ल, बिंदुमति द्विवेदी, मिनाक्षी सिंह, आशुातोष दूबे सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र बड़ी संख्या में मौजूद थे।
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper. publish at Dehradun & Haridwar
Mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 9412932030
Availble: FB, Twitter & whatsup Groups & e-edition